रामनगर- मेडिकल तथा समूह ग की परीक्षा लीक करने वाले दलाल अरेस्‍ट

1फोटो परिचय १- पुलिस द्वारा दबोचे गये आरोपी। रामनगर जनपद नैनीताल से बडी खबर-

सनसनी- बडी खबर- #मेडिकल तथा समूह ग की परीक्षा लीक करने वाले दलाल अरेस्‍ट#सुनील कोठारी की रामनगर से एक्‍सक्‍लूसिव बडी खबर#आरोपियों ने बताया कि परीक्षा में पास होने का पूरा ठेका लिया जाता था #जिसकी कुल रकम बीस से तीस लाख रूपये होती थी #शिक्षा के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में

#बिहार से ३०० परीक्षार्थी ने हल्द्वानी को अपना सेंटर चुना था    उनको परीक्षा से दो दिन पूर्व परीक्षा पत्र को समझने के लिये बुलाया गया 

#शिक्षा के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में  ऑल इंडिया प्री मेडिकल टैस्ट की परीक्षा को लीक करवाने वाले पाँच दलाल को गिरफ्तार  #2 लाख प्रति परीक्षार्थी लेते थे#नीट टू की परीक्षा को पहुँचे थे दलाल #रामनगर व हलद्वानी समूह ’’ग‘‘ के परचे भी हुये थे लीक  #जनपद की एसएसी स्वीटी अग्रवाल ने जानकारी # 

इसके अलावा- रामनगर की अन्‍य बडी खबरे- भाजापा के चरित्र व सरकार के उपलब्धियों का लेगी कांगेस सहारा  www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar;  All News; In Face Book & Twiter:  “HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND”   ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR 
रामनगर(नैनतीाल)।ऑल इंडिया प्री मेडिकल टैस्ट की परीक्षा से एन पहले पुलिस ने रामनगर व हल्द्वानी से परीक्षा लीक करने वाले पाँच दलालों को गिरफ्तार किया है। दलाल ने प्रत्येक परीक्षार्थियों से २५ से ३० लाख में पेपर आऊट करने का सौदा किया था। इस मामले में पुलिस ने रामनगर के रिसोर्ट से तीन और हल्द्वानी के एक होटल से दो दलालो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार दलालो ने परीक्षार्थियों से परीक्षा से पहले दो लाख रूपये लेने का तय किया था।


समूह ’’ग‘‘ के परेचे भी हुये थे लीक
कुछ माह पूर्व प्रदेश मे समपन्न हुयी समूह ग के पर्चे के लीक होने का मामला भी रामनगर मे पकडा गया तथा यह मामला प्रदेश भर मे हाई लाईट हुआ था मगर इस मामले की जॉच मे हाई प्रोफाइल लोगो के शामिल होने के कारण इस मामले की जॉच को दफन करके प्रदेश के हजारो बेरोजगारो के हितो के साथ कुठाराघात किया गया। नीट परीक्षा दे रहे प्रदेश के परीक्षार्थियो व उनके अभिभावको का मानना है कि इसी तरह इस घोटाले को भी दबा दिया जायेंगा।


पुलिस के अनुसार रात्री एक बजें उन्होने रिर्सोट के लॉबी में तीन व्यक्तियों द्वारा परीक्षा से सम्बन्धित छात्र-छात्राओं के प्रवेष पत्रों को चैक कर उनकी फोटो अपने मोबाईल में खीच कर पूरे सत्यापन के बाद छात्र-छात्राओं को डायनिंग हॉल में बैठाया। इस दौरान कुछ छात्र-छात्रओं के अभिभावक भी उपस्थित थे जो डायनिंग हॉल से बाहर बैठे थे। तभी पुलिस टीम ने उपस्थित अभिभावकों से पूछताछ की तो पता चला की उनके बच्चें रविवार को होने वाली परीक्षा के लिये यहाँ आये है तथा दलालो न परीक्षा में पास करने हेतु ४० से ५० लाख रूपये का ठैक लिया है। इसमें से कुछ अभिभावक द्वारा दलालों को १० -२० लाख के चैक एडवांस दे चुके थे। बाकी बची धनराषि परीक्षा में पास होने के बाद देने का तय किया गया था।
पूरी तरह आष्वस्त होने के बाद सीओं रामनगर के नेतृत्व में तैयारी की गई पुलिस फोर्स ने रात्री दो बजे डानिंग हॉल में दबिष डाली जहाँ पर तीन दलालों के द्वारा ४४ छात्र-छात्राओं को प्रष्न पत्र हल कर के बताया जा रहा थे पकडे गये दलालो में संजय कुमार प्रभात पुत्र रामलखन प्रसाद निवासी शेखुपुरा बाजार जिल षेखपुर बिहार, निषांत अहमद नियाजी पुत्र नियाज अहमद निवासी षाहजनाबाद, न्यू दिल्ली, अजय कुमार सिन्हा पुत्र रामाश्रम सिन्हा निवासी मौडीहा थाना नौखा जिला राहेताष बिहार षामिल है। पुलिस ने बताया कि संजय कुमार द्वारा अपने मोबाईल फोन से वट्सऐप्प के माध्यम से ऑल इंडिया प्री मेडिकल के पेपर को मंगवा कर छात्र-छात्राअें को सॉल्व करवा रहा था। दलालों द्वारा बिहार, छत्त्तीसगढ, झारखंड, लखनऊ, दिल्ली, आजमगढ समेंत विभिन्न स्थानों से यहाँ परीक्षा देने के लिये बुलाया गया था।
पुलिस की पूछताछ के दौरान मौजूद छात्र-छात्रओं द्वारा बताया गया की इन लागों ने पिछले छः माह से लगातार यह कर सम्फ किया जाता रहा की उन्हे मेडिकल परीक्षा में पास करवाया जा सकता है जिसके लिये उन्होने हमारे अभिभावको से लाखो का ठेक किया था। और आज वह रविवार को होने वाले प्रषन पत्र को सॉल्व करवा रहे थे। वही पकडे गये दलालों ने हल्द्वानी में भी अपने साथियों के होने की बात कही, उनके बताया अनुसार पुलिस ने सिंधी चौक मोती टॉवर होटल से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे पुलिस के पूछताछ में एक ने अपना नाम दिनेष प्रसाद पुत्र रामस्वरूप प्रसाद निवासी भगवत नगर, पटना और विकास कुमार सिंह पुत्र राम नरेष सिंह चरीहाता, मसरा छपरा बिहार बताया है। पुलिस ने दोनों के पास से दो दो मोबाईल बरामद किये है, जिसमें से एक में परीक्षा पत्र के सॉल्व उत्तर मिले है।
पुलिस ने बताया कि उन्हे आषंका है की यह नीट टू की परीक्षा पत्र की आंसरसीट है। जाँच के दौरान यह भी पाया गया की गिरोह ने जीन परीक्षार्थियों से परीक्षा पास कराना का ठेक लिया है। उनकों यह आंनसर सीट वट्सएप्प के द्वारा पहुँचानी थी। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि उनका रैकेट करीब तीन-चार सालों से यह कार्य किया जा रहा है। इस रैकटे के द्वारा अन्य परीक्षाओं जैसे रेलवे, बैक पीओं, एसएससी आदि में इस प्रकार छात्र छात्राओं को परीक्षा पत्र सॉल्व करवा कर लाखों के वारे नये करते आ रहे है। पुलिस ने अभियुक्तगणों से १०,२० तथा ३० लाख के एडवांस चैक भी बरामद किये वहीं ९० हजार की नकद धनराषी भी बरामद की है।

समूह ’’ग‘‘ के परेचे भी हुये थे लीक
कुछ माह पूर्व प्रदेश मे समपन्न हुयी समूह ग के पर्चे के लीक होने का मामला भी रामनगर मे पकडा गया तथा यह मामला प्रदेश भर मे हाई लाईट हुआ था मगर इस मामले की जॉच मे हाई प्रोफाइल लोगो के शामिल होने के कारण इस मामले की जॉच को दफन करके प्रदेश के हजारो बेरोजगारो के हितो के साथ कुठाराघात किया गया। नीट परीक्षा दे रहे प्रदेश के परीक्षार्थियो व उनके अभिभावको का मानना है कि इसी तरह इस घोटाले को भी दबा दिया जायेंगा।
बाक्स में
’’घटनाक्रम के खुलासे में हिरासत में लिये आरोपियों ने बताया कि परीक्षा में पास होने का पूरा ठेका लिया जाता था जिसकी कुल रकम बीस से तीस लाख रूपये होती थी। जिसके एवज में दो या तीन लाख रूपये एडवांस लिया जाता था।बाकी काम के पश्चात देने की बात में एडवांस चैक ले लिये जाते थे। ‘‘
बाक्स में
’’सबसे रोचक घटना यह थी कि इस पूरे मामले में प्रतिक्षा रिसोर्ट में परिक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावाकों को भी प्रवेश दिया था और सारे लेन देन की बात उनके सामने हो रही थी। इस प्रकार इस पूरे प्रकरण में परिक्षार्थियों के अभिभावक भी इस मामले में पूरी तरह से दोषी थे।‘‘

’’मामले की सच्चाई व गहराई को भांपने के लिये पुलिस सादी वर्दी में परिक्षार्थियों के अभिाभावक बनने का नाटक कर उन वास्तविक अभिभावकों से पूछताछ की जहां किसी अभिभावक ने बताया कि उनकी डील तीस लाख में हुई तो किसी ने इस डील के बीस लाख रूपये बताये। मामले की सत्यता को भांपते ही पुलिस ने उन्हे दबोच लिया।‘‘
………………………….रामनगर से दूसरी बडी खबर- सुनील कोठारी की रिपोर्ट ……………………………
जन पंचायत लगा उपपा ने अपरारोध पर अंकुष के मांग की
रामनगर(नैनीताल)। उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी द्वारा पीरूमदारा पुलिस चौकी के सामने आयोजित जन पंचायत में एक स्वर से पुलिस को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने ,संवेदनषील व जबाबदेही बनने तथा बढते अपराधों पर अंकुष लगाने की मांग करते हुये पीरूमदारा चौकी को थाना बनाने की मांग की ।वहीं पुलिस द्वारा क्षेत्र में हाल के दिनों में हुयी अपराधिक घटनाओं में अधिकांष घटनाओं का खुलासा करने पर पुलिस की सराहना करते हुये सभी मामलों का खुलासा करने की मांग की।
प्रगतिषील महिला एकता केन्द्र की अध्यक्ष षीला षर्मा की अघ्यक्षता व उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी के संचालन में आयोजित जनपंचायत में बडी सख्यां में लोगों ने भागेदारी की तथा पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोस जताया।जनपंचायत में अपनी बात रखते हुये एक दर्जन से ज्यादा वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में बढते अपराध, चोरी, अवैध नषे के कारोबार के लिये सरकार तथा पुलिस प्रषासन जिम्मेदार है । अवैध कार्य करने वालों तथा अपराधिक लोगों को सत्ता का संरक्षण होने के कारण पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पाती है। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में जुआं, षराब , महिलाओं के साथ छेडखानी आदि की घटनाओं पर सूचना देने पर पुलिस कार्यवाही करने के वजाय अपराध करने वालों के साथ मिल जाती है। आम नागरिकों की सुरक्षा के नाम पर गठित पुलिस चौकियों में आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता है । बिना सिफारिस के तहरीर रिसीव *तथा एफआईआर दर्ज नहीं होती है। वही अवैध कार्यों व दलाली में लगे लोगों को इज्जत दी जाती है। जनपंचायत में पुलिस पर बढता राजनैतिक दबाब भी अपराधों को बढावा देना का प्रमुख कारण बताते हुये पुलिस को स्वायत्त बनाने की मांग उठी।जनपंचायत में निर्णय लिया गया कि षीघ्र ही जनपंचायत में उठी पीरूमदारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक षिश्टमंडल सीओ रामनगर से मिलेगा तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुये उनके समाधान की मांग करेगा। जनपंचायत में क्षेत्र पंचायत सदस्य चन्द्रपाल सिंह,कैसर राना, प्रमोद गुरूजी,ललिता रावत, हरीष चन्द्र जोषी, जीवन सिंह नेगी,दुर्गाप्रसाद पांथरी, कुंवर पाल सिंह, मुन्नी देवी,गीता रावत, षेखर पपनै,मनमोहन अग्रवाल, भारत सिंह नेगी,किरन आर्य, गोपाल असनोडा, लालमणि , मुनीष कुमार ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर सुरजीत सिंह, कमल,चन्दूलाल मैदोलिया, राजेन्द्र सिंह रावत,हंसा दत्त जोषी,प्रेम सिंह विश्ट,हेमा राणा,सुषीला, दिवयन्ती, नारायण दत्त,चन्दो देवी, मालती देवी, जयतो देवी,गोमती देवी सहित बडी सख्यां में लोग उपस्थित थे।
………………………………………………………………………………………
भाजापा के चरित्र व सरकार के उपलब्धियों का लेगी कांगेस सहारा
रामनगर(नैनतीाल)। २०१७ के विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओ की रामनगर विधानसभा की प्रभारी अलका पाल ने कार्यकर्ताओ को सम्बोंधित करते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव मे उनकी पार्टी जनता के बीच भाजपा के दोहरे चरित्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियो को लेकर जाऐंगी। उन्होने कार्यकर्ताओ से विधानसभा चुनाव मे आपसी मनमुटाव भुलाकर संगठन के हित मे कार्य करने की अपील की है। वहीं पूर संासद सतपाल महाराज व पूर्व विधायक अमृता रावत के खिलाफ भी जमकर पार्टी नेताओ ने प्रहार करते हुये दोनो नेताओ को दगाबाज कहा वहीं मालधन व पीपलपडाव के दर्जनो लोगो ने भाजपा को छोडते हुये कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
नगरपालिका सामुदायिक भवन मे रामनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुये विधानसभा प्रभारी अलका पाल ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा उन्हे एक माह का लक्ष्य दिया गया है जिसके क्रम मे वह पूरी विधानसभा मे भ्रमण कर कार्यकर्ताओ के रायसुमारी करेंगी। उन्होने कहा कि संगठन व कार्यकर्ताओ के बीच बेहतर तालमेल बनाना भी उनकी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि उनका लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव में रामनगर से पार्टी प्रत्याशी की जीत हो इसके लिये सभी को एकजुट होना जरूरी है। उन्हने कहा कि वह विधानसभा के गली-गली व गांव-गांव जाकर भाजपा के दोहरे चरित्र व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियो व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियो से भी जनता को अवगत करायेंगी। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि वह विधानसभा मे जाकर कार्यकर्ताओ से सम्वाद कायम करेगे तथा ४ साल मे प्रदेश सरकार द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का चार्ट बनाकर २०१७ के चुनाव मे जनता के बीच ले जायेंगे। साथ ही विधानसभा स्तर की सभी समस्याओ को भी तैयार कर उनका निराकरण किया जायेगा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, पालिकाध्यक्ष हाजी मौ अकरम, सिचांई सलाहकार समिति उपाध्यक्ष पुष्कर दुर्गापाल, महिला आयोग उपाध्यक्ष अमिता लोहनी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशा बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी, हाजी अब्दुल करीम, महिपाल सिंह डंगवाल, दिनेश लोहनी, सुरेश डंगवाल, हरिप्रिया सती, अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।
………………………………………………………………………………………
पैर फिसलने से यवुक नहर में गिरा, राहगीरों ने बचाया
रामनगर(नैनतीाल)। पैर फिसलने से नहर मे गिरे एक किशोर को राहगीरो ने नहर मे कूदकर उसकी जान बचाई। मौहल्ला बम्बाघेर बाल्मीकि बस्ती निवासी मनोज का ४ वर्षिय पुत्र वंश आज दोपहर अपने घर से अपनी मौसी के घर जा रहा था इसी बीच उसके घर के समीप भवानीगंज मे बह रही नहर मे अचानक वंश गिर गया। वंश को नहर मे गिरता देख वहा से गुजर रहे कुछ राहगिरो ने नहर मे कूद पर कुछ दूरी पर जाकर वंश को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया। ज्ञात रहे कि जिस नहर मे वंश गिरा था उस नहर मे कबरिंग का कार्य कुछ समय पहले शुरू किया गया था लेकिन पिछले कुछ दिनो से यह कार्य बंद पडा है। तथा पूर्व में नहर पर बनाई गई सुरक्षा रेलिंग भी ना होने के कारण हमेशा यहा पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है लेकिन विभाग द्वारा इस मामले मे कोई कार्यवाही ना किये जाने से क्षेत्र के लोगो मे रोष बढता जा रहा है।
………………………………………………………………………………………
४० पाउच के साथ एक को धरा
४ रामनगर। पीरूमदारा चौकी पुलिस ने गस्त के दौरान एक आरोपी को दबोच कर तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से ४० पाउच कच्ची शराब बरामद की। चौकी के एचसीपी आरके रतूडी व कास्ंटेविल ललित आर्य ने गस्त के दौरान कठियापुल के समीप धरमवीर पुत्र धरमपाल निवासी ग्राम कालूसिद्ध को दबोचकर तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से ४० पाउच कच्ची शराब बरामद कर उसका आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया।
………………………………………………………………………………………
नकापोष बदमाषों ने हथियारों के बल पर डाली डकैती
डकैती के दौरान बदमाषों ने युवती का किया बलात्कार
रामनगर(नैनतीाल)। दर्जन भर नकाबपोष बदमाषों ने बीती रात मालधन के एक घर में हथियारों के बल पर डकैती डालते हुये घर की दो युवतियों से बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। पीडत परिवार ने पुलिस को इस घटना से अवगत कराया तो पुलिस ने पीडतो मेडिकल कराकर चौकी पर आने की बात करते हुये उन्हें वहां से टरका दिया। बाद में पीडत परिवार ने रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ ने मौके का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार मालधन के षिवनाथपुर नई बस्ती क्षेत्र में जयवंती देवी पत्नी जयप्रकाष के घर में बीती रात दो बजे करीब दर्जन भर नकाबपोष लोग घुस आये। लाठी-डन्डों व तमंचों से लैस इन लोगों ने घर में घुसते ही परिवार के लोगों के साथ मारपीट करनी षुरु कर दी। जिसमें पूरा परिवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। पीडत परिवार का कहना है कि घर में घुसे डकैतों ने उनके परिवार की दो युवतियों से बलात्कार भी किया। बलात्कार के बाद डकैत उनके घर से ३५ लीटर मैंथा तेल, सोने की ज्वैलरी, दस हजार की नगदी व एक मोबाइल फोन लूटकर ले गये। पीडत परिवार सुबह मालधन पुलिस चौकी घटना की रिपोर्ट कराने पहुंचा तो वहां से चौकी प्रभारी ष्वेता नेगी ने पीडतों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिये भिजवा दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीओ स्वतंत्र कुमार ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। कोतवाल बीएस भाकुनी ने बताया कि घटना की बाबत पीडत परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पीडत परिवार के साथ लूट व मारपीट की घटना प्रथमदृश्टया सही है। युवतियों से बलात्कार का भी आरोप है, जिसकी जांच की जा रही है।
………………………………………………………………………………………
वन परिसर में किय गया फ्ैलग मार्च
रामनगर(नैनतीाल)। कॉर्बेट टाइगर रिर्जव व रामनगर वन प्रभाग से सटे जंगलो मे आज संदिग्धो की धरपकड व वन्य जीवो की सुरक्षा को लेकर कॉर्बेट टाइगर रिर्जव रामनगर एवं रामनगर वन प्रभाग द्वारा अन्तरवृत्तीय गस्त ऑपरेशन मानसून के तहत गर्जिया वन परिसर से मोहान तक गस्त व फ्लेग मार्च किया गया। जिसमे पार्क वार्डन शिवराज चंद्र, रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार, शेखर तिवारी के अलावा कई वन कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *