राष्ट्रपति पद पर आसीन होकर ऐतिहासिक फैसले लेंगे रामनाथ ; सितारों की गणना

राष्ट्रपति पद पर आसीन होकर ऐतिहासिक फैसले लेंगे रामनाथ ; सितारों की गणना # HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Execlusive Report: 
ग्रह योगों के कारण कोविंद बनेंगे राष्ट्रपति #कानपुर कचहरी में स्टेनो का भी काम किया

PHOTO CAPTION; अपने भाई प्यारेलाल के साथ झींझक में उनके घर में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद

देश के राष्ट्रपति पद हेतु 17 जुलाई, 2017 को मतदान होगा तथा 20 जुलाई, 2017 को परिणाम घोषित होगा। कोविंद की कुंडली में राष्ट्रपति बनने के प्रबल योग हैं। मूल नक्षत्र के चतुर्थ चरण में जन्मे है कोविंद , मीन लग्न व धनु राशि की कुंडली में तृतीय स्थान का राहु व भाग्येश मंगल सप्तम स्थान में स्थित हो अप्रत्याशित राजयोग उत्पन्न करवा रहें हैं। बृहस्पति- शुक्र की युति इनमें सहज, सरल व विद्वान व्यक्तित्व बना रहे हैं। कोविंद की कुंडली में जनवरी, 1991 में उनकी राहु की महादशा प्रारंभ हुई, जिसमें राजनैतिक सफलता के संकेत हैं। सशक्त स्थान में स्वगृही सूर्य के साथ बुध की युति व अष्टम में बृहस्पति-शुक्र की युति वृहत्पराशर होरा शास्त्र के अनुसार प्रबल राजयोग बना रहे हैं। अगस्त, 2015 में बृहस्पति की महादशा में बुध की अंतर्दशा में उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया। वर्तमान में बृहस्पति महादशा में शुक्र अंतर्दशा में सूर्य की प्रत्यन्तर्दशा चल रही हैं, जो देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान कराएंगे। बृहस्पति लग्नेश व दशमग हैं। इस कारण अत्यंत शुभ परिणाम प्रदान करा रहे हैं। सितंबर, 2022 तक का समय बेहद अनुकूल है, इस दौरान देशहित में ऐतिहासिक फैसले लेंगे। देश का मान-सम्मान बढ़ाएंगे। ग्रहों की अनुकूलता के अनुसार कोविंद का राष्ट्रपति बनना तय हैं। मतदान के दिन सूर्य की अनुकूलता तथा परिणाम के दिन चंद्रमा की अनुकूलता उन्हें सर्वोच्च पद पर विराजमान कराएगी।

सूर्य अपनी किरणों से पृथ्वी को ही आलोकित नहीं करता बल्कि आपकी जन्म कुंडली में वह शुभ होकर बैठा हो तो आपके व्यक्तित्व में भी चार चांद लगा देता है। सूर्य के शुभ प्रभाव से प्रभावित जातक आत्मविश्वासी और समाज को एक नई दिशा देने वाला होता है। सूर्य अशुभ स्थिति में हो तो ऐसा जातक निराशा की गर्त में डूबा हुआ और हड्डी आदि के रोगों से ग्रस्त अपना संपूर्ण जीवन गुजारता है। जन्म कुंडली के बारह भावों में सूर्य अनुकूल फल न दे रहा हो तो प्रभावित जातक इन उपायों को करे तो उसके दुष्प्रभावों से बच कर सूर्य की कृपा दृष्टि प्राप्त कर सकता है। प्रथम भाव में बैठा सूर्य अगर जातक को परेशान कर रहा हो तो उसे जीवन में सत्य का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इसके अलावा अगर अपनी कमाई का एक हिस्सा वह दीन-दुखियों की सेवा में लगाए तो अपने जीवन में आए कष्टों को कम कर सकता है। द्वितीय भाव में विराजमान सूर्य जातक को झगड़ालू बना देता है और उसकी तीखी जबान ही उसके पतन का कारण बनती है। अत: सूर्य का शुभ फल प्राप्त करने के लिए जातक अपनी जीभ पर नियंत्रण करना सीखे, साथ ही धार्मिक स्थानों पर समय-समय पर दिया दान और सदाचार का पालन उसके जीवन को पटरी पर लाने में कारगर सिद्ध होगा। तृतीय भाव का सूर्य जातक की स्वयं की कमाई में ही वृद्धि करता है। अन्याय सहना या अन्याय देख कर चुप रहना जातक के सूर्य को कमजोर करता है। घर में बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद और तीर्थ यात्रा व्यक्ति की कुंडली में सूर्य को अनुकूल बनाती है। चतुर्थ भाव में सूर्य जन्म स्थान से दूर भाग्योदय करवाता है। ऐसा व्यक्ति पारिवारिक व्यवसाय से हट कर कार्य करता है। यहां बैठे सूर्य को अनुकूल बनाने के लिए जातक अंधे व्यक्तियों को 43 दिन तक भोजन कराए और तांबे का सिक्का गले में धारण करे तो सूर्य के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।

रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार बनाने में उत्तरप्रदेश की राजनीति की अहम भूमिका रही है। CM UP तो संन्यासी हैं। संन्यासी तो सबके होते हैं, उन्हें जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन उत्तरप्रदेश में वास्तविक धरातल पर संघर्ष तो हो रहा है और ये संघर्ष राजपूत बनाम दलितों का है
भारतीय जनता पार्टी की ओर से रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने का फैसला चौंकाने वाला है। जो नाम पिछले दो महीने से चल रहे थे, उसमें कहीं से भी रामनाथ कोविंद का नाम नहीं था। दक्षिण भारत की एक पत्रिका ने तो यह भी लिखा है कि नारायण मूर्ति और अज़ीम प्रेमजी इन दो नाम में से कोई एक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी के भीतर भी कई बड़े नेताओं के अपने अनुमान में रामनाथ का नाम नहीं थी। वैंकैया नायडू, सुषमा स्वराज और सुमित्रा महाजन का नाम होड़ से बाहर हो गया। राज्यपालों में जिनका नाम सबसे मज़बूती से उभरा था वो उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक थे। झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू. का नाम भी चला था, लेकिन इन नामों से बिलकुल अलग रामनाथ कोविंद का नाम आना अचरज़ भरा है, लेकिन  बेहतर नाम है।  

कानपुर कचहरी में स्टेनो का भी काम किया

चाचा के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर गदगद भतीजा दीपक कहते हैं, “चाचा शुरू से ही स्वावलंबी थे. उनके भाई उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे देने की बात करते थे लेकिन वे लेते नहीं थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए कानपुर कचहरी में स्टेनो का भी काम किया.  रामनाथ कोविंद की माता जी के निधन के बाद उन्होंने गांव छोड़ दिया था और अपने बहन स्व गोमती देवी के कानपुर स्थित आवास पर रहकर ही पूरी पढ़ाई की.  भांजे श्यामबाबू कहते हैं कि मामा को घर का बना खाना पसंद है. उन्हें खाने में मिर्च मसाला पसंद नहीं. वे आज भी जब कानपुर आते हैं तो फोन पर बोल देते हैं घर में ही खाना खाऊंगा

 

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; www.himalayauk.org

(Leading Newsportal & Daily Newspaper)

Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com
Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR

Availble in: FB, Twitter, whatsup Groups (Lic. by TRAI), & all News Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *