हम प्रभु के पास छोटी-छोटी चीजें माँगने जाते हैं

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ;
प्रस्‍तुति- हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल
मालिक के लिए उपहार –

एक दिन एक वृद्ध महिला अमरीका के महान राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से मिलने गई। उस महिला ने राष्ट्रपति से मिलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था और उसे समय दे दिया गया। जब वह वहाँ पहुँची तो उसके साथ में एक से मिलने मेरे ऑफिस में आए, पर आप पहली हैं जोकि अपने लिए या किसी अन्य के लिए कुछ माँगने के लिए नहीं आई हो!“

यह एतिहासिक वृत्तांत प्रभु से और संतों-महात्माओं से हमारे संबंध को असानी से समझा सकता है। अगर हम प्रभु के स्थान पर बैठे होते तो हम देखते कि अधिकतर व्यक्ति प्रभु के पास तब आते हैं, जब उन्हें अपने लिए या किसी अन्य के लिए कुछ सहायता चाहिए होती है। लोग आमतौर से प्रभु से तब प्रार्थना करते हैं, जब वे मुसीबत में होते हैं और वे मदद चाहते हैं। लोग प्रभु के पास अक्सर तब आते हैं जब उन्हें कोई शारीरिक कष्ट होता है। जैसे कोई दुर्घटना या बीमारी होती है, आर्थिक कठिनाई होती है, संबंधों में समस्या होती है, विद्यालय में कम अंक आते हैं या नौकरी-पेशे में दिक्कत होती है। गिने-चुने लोग ही बिना प्रभु से कुछ माँगे, प्रभु के प्रति कृतज्ञता और प्रेम दिखाने के लिए उसकी याद में बैठते हैं। प्रभु को सर्वोत्तम भेंट हम यह दे सकते हैं कि हम प्रभु के प्रति प्रेम की खातिर प्रभु के पास जाएँ। हम यह नहीं समझते कि प्रभु एक प्यारे माता-पिता जैसे हैं। हम प्रभु से सिर्फ प्रभु को ही माँगें। तब हम देखेंगे कि हम उनसे इतना अधिक पाएँगे जितना हम उनसे मदद माँगने के बाद भी नहीं पाते। प्रभु हमें सभी प्रकार के आशीर्वाद देना चाहते हैं, पर हम प्रभु के पास छोटी-छोटी चीजें माँगने जाते हैं। जब प्रभु हमारी इच्छानुसार, हमारी एक समस्या सुलझाते हैं फिर भी हमारे पास अनेक अन्य समस्याएँ रह जाती हैं। अगले सप्ताह तक हम वह समस्या भूल जाते हैं और एक नई पैदा हो जाती है। अगर हम प्रभु के पास प्रेम की टोकरी लेकर जाएँ तो हमें प्रभु की दया प्रचुर मात्रा में मिलेगी। प्रभु के प्रेम, आनंद और खुशी से भरपूर होने पर हमें अनेक समस्याओं से गुजरने में मदद मिलेगी। जब हम यह जानेंगे कि प्रभु हमारे साथ हैं तो हमें जीव की कठिनाईयों का सामना करने के लिए धैर्य और साहस मिलेगा।

www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar. CS JOSHI- EDITOR , mob,. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *