मुख्यमंत्री के कैंडिडेट की घोषणा नहीं- उम्मीदवारों का ऐलान

मुलायम सिंह द्वारा मोदी की तारीफ तथा  325 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि 325 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, इस दौरान मुलायम ने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के कैंडिडेट की घोषणा नहीं होगी. इसके साथ ही नेताजी ने अखिलेश यादव के करीबी मंत्री अरविन्द सिंह गोप का टिकट काट दिया है. अखिलेश जहां से चाहेंगे, वहां से लड़ेंगे – सपा ने 176 विधायकों को फिर से टिकट दिया है। प्रत्‍याशी बनने के लिए 4200 से ज्‍यादा लोगों ने अप्‍लाई किया था। अब 78 सीटों पर प्रत्‍याशियों का नाम घोषित होना बाकी है। मुलायम ने कहा, ”जो यूपी जीतता है वो दिल्‍ली जीतता है। ये चुनाव आपका है और 28 फरवरी से पहले होगा।” एसपी महासचिव रामगोपाल यादव ने हर उम्मीदवार से अलग-अलग बात की और सर्वेक्षण कराया, जिसके बाद काफी सोच-समझकर जिताउ उम्मीदवारों की यह सूची तय की गयी है. अब इसमें कोई रद्दोबदल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जो इच्छुक लोग टिकट नहीं पा सके हैं, वे निराश ना हों. भविष्य में उन्हें कहीं ना कहीं ‘सम्मानित’ किया जाएगा.  # हिमालयायुूके न्‍यूज पोर्टल

अखिलेश यादव के करीबी मंत्री अरविन्द सिंह गोप का टिकट काट दिया है और उनकी जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट मिला है. इसके साथ ही अयोध्या से पवन पांडे का टिकट काट दिय़ा गया है.   उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये 325 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी. इस फेहरिस्त में जहां मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई करीबी मंत्रियों के टिकट काट दिये गये हैं, वहीं कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जिन पर अखिलेश को ऐतराज था.

मुलायम ने प्रेस कांफ्रेंस में एसपी के उम्मीदवारों की सूची घोषित की, जिसमें 176 वे सीटें हैं जिन पर मौजूदा समय में एसपी के विधायक हैं. 149 वे सीटें हैं जिन पर एसपी के विधायक नहीं हैं. बाकी 78 सीटों पर ‘सर्वे पूरा ना होने’ के कारण उम्मीदवार तय नहीं किये जा सके हैं. चार-पांच दिन में वे भी घोषित हो जाएंगे.

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। बुधवार (28 दिसंबर) को कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मुलायम सिंह ने कहा, ‘पीएम बहुत कष्ट झेलकर यहां तक आए हैं। साधारण परिवार से हैं। पर बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।’ इसके अलावा मीटिंग के दौरान 2017 विधानसभा चुनाव के 325 कैंडीडेट्स का भी ऐलान हुआ। मुलायम सिंह ने बताया कि बाकी 78 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा।

इसके अलावा ऐलान किया गया कि समाजवादी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी। यादव ने कहा कि प्रत्‍याशी बनने के लिए 4200 से ज्‍यादा लोगों ने अप्‍लाई किया था। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘जो यूपी जीतता है वो दिल्‍ली जीतता है। ये चुनाव आपका है और 28 फरवरी से पहले होगा।’

फिलहाल यह साफ नहीं है कि सीएम अखिलेश कहां से चुनाव लड़ेंगे। मुलायम ने कहा कि ‘अखिलेश जहां से चाहेंगे, वहां से लड़ेंगे। सपा ने 176 विधायकों को फिर से टिकट दिया है। मंत्री अरविंद सिंह गोप की जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट मिला है। वहीं मंत्री रामगोविंद चौधरी का टिकट काटकर नीरज सिंह गुड्डू को बासडीह से टिकट दिया गया है।

इससे पहले 23 नवंबर को मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि  मोदी घमंड में चूर हो गए हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘प्रधानमंत्री जी घमंड में ना चूर हों। आज हम उनको सावधान करना चाहते हैं कि वे अपनी नीतियों में संशोधन करें। लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती। प्रधानमंत्री मनमानी कर रहे हैं। यह नहीं चलेगी, हिन्दुस्तान की जनता अनपढ़, गरीब जरूर है लेकिन दुनिया की सबसे समझदार जनता है।’

इस सूची में अखिलेश के करीबी मंत्रियों रामगोविन्द चौधरी (बांसडीह), पवन पाण्डेय (अयोध्या) और अरविन्द सिंह गोप (रामनगर) के नाम नहीं हैं. हालांकि फेहरिस्त में माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला अंसारी के नाम शामिल हैं, जिन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सख्त ऐतराज था. सीतापुर के बिसवां से रामपाल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. अखिलेश ने प्रदेश अध्यक्ष रहते रामपाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था लेकिन प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने परसों उनका निष्कासन रद्द कर दिया.

यह मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिये झटका है, जिन्होंने पिछले दिनों एसपी मुखिया को 403 उम्मीदवारों की अपनी सूची दी थी. बताया जाता है कि उसमें अतीक अहमद, सिबगतउल्ला अंसारी, मंत्री गायत्री प्रजापति और बर्खास्त मंत्री नारद राय के नाम नहीं थी, मगर आज जारी सूची में इन सभी के नाम हैं. हालांकि, मुलायम ने दावा किया कि टिकट को लेकर पार्टी में कहीं कोई विवाद नहीं है.

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND 

world wide Web Media 

Lading Digital Newsportal & Daily Newspaper

publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR- 9412932030

mail; csjoshi_editor@yahoo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *