समाजवादी पार्टी ;23 प्रत्याशियों की सूची जारी

Presents by www.himalayauk.org (Newsportal) 

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आज 23 प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस सूची में एक ओर सपा सरकार के काबीना मंत्री आजम खां के बेटे का नाम प्रत्याशी के रूप में है तो दूसरी ओर माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई का नाम भी है.

प्रदेश सपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सूची का ऐलान करते हुए बताया कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से सलाह मशविरे के बाद 23 प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया है.

सपा ने स्वार विधानसभा सीट से आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम को प्रत्याशी बनाया है. सात सीटों के प्रत्याशी बदल दिये गये हैं, जिनमें कानपुर कैण्ट से हाजी परवेज के स्थान पर सांसद रह चुके अतीक अहमद को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

मोहम्मदाबाद सीट से मुख्तार के भाई सिबगततुल्ला अंसारी को टिकट दिया गया है तो बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के वांछित अतीक अहमद को भी कानपुर कैण्ट से टिकट मिला है.

उल्लेखनीय है कि मुख्तार और अफजाल अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का हाल ही में सपा में दोबारा विलय हुआ है. पूर्व में भी विलय किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विरोध के कारण इसे रद्द कर दिया गया था.

सपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती के नजदीकी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के भाई हसनुद्दीन सिद्दीकी को बांदा से उम्मीदवार बनाया है.

इन कुल 23 प्रत्याशियों में बुढ़ाना से कमर हसन , चार्थवाल से अब्दुल्ला राणा , मुज़फ़्फ़रनगर , गौरव स्वरूप ,संदिला अब्दुल मन्नान , मीरगंज- शराफ़तयार खान , बरेली शहर – राजेश अग्रवाल , कानपुर कैंट – अतीक अहमद (माफ़िया ) ,बन्दा शहर – हसनुद्दीन सिद्दकी जैसे लोगों के शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *