शांतिकुंज के १०३ साधकों ने किया रक्तदान

DSC_4504N#१०३ यूनिट ब्लड एकत्र#हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के ब्लड बैंक में   #गायत्री परिवार के स्वयंसेवक तन, मन, धन से सेवा कार्य में #शांतिकुंज के पं श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन  #सेवा कार्यों में रक्तदान एक महत्त्वपूर्ण सेवा #कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया#पहले वे डरे हुए थे  #ब्लड देने के बाद उनके चेहरे पर खुशी  #पिछले कई वर्षों से शांतिकुंज के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर  #Coverage by ; www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspapers) publish at Dehradun & Haridwar; CS DSC_4519NJOSHI-EDITOR 

हरिद्वार २२ अगस्त।
शांतिकुंज के पं श्रीराम शर्मा आचार्य जन्मशताब्दी चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शांतिकुंज आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ द्वाराआयोजित इस शिविर में १०३ अंतःवासियों ने रक्तदान किया। संकलित रक्त को जनहितार्थ हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के ब्लड बैंक में जमा करायागया।

आयोजन समारोह के मुख्य अतिथि शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री गौरीशंकर शर्मा, चिकित्सालय प्रभारी डॉ गायत्री शर्मा, विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. मंजूचोपदार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि गायत्री परिवार पीड़ितों की सेवा करने के लिए सदैव तैयार रहता है। कठिनाइयों का सामना करते हुए गायत्री परिवार के स्वयंसेवक तन, मन, धन से सेवा कार्य में जुटे रहते हैं। अपने उद्बोधन में डॉ. गायत्री शर्मा ने कहा कि सेवा कार्यों में रक्तदान एक महत्त्वपूर्ण सेवाहै। कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, पहले वे डरे हुए थे। ब्लड देने के बाद उनके चेहरे पर खुशी झलकती दिखाई दी।
उल्ल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से शांतिकुंज के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें भारीसंख्या में लोगों ने उपस्थित होकर बड़ी मात्रा में पीड़ितों हेतु रक्तदान किया। आज १०३ यूनिट ब्लड एकत्र हुआ, इसे जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क प्रदानकरने हेतु हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के ब्लड बैंक में जमा कराया गया है।

शिविर संचालन हेतु शांतिकुंज चिकित्सालय व आपदा प्रबंधन शांतिकुंजके श्री राकेश जायसवाल एवं टीम एवं हिमालयन अस्पताल से डॉ. अनन्या, डॉ. आकृति सक्सेना, हिमालयन हॉस्पिटल के पीआरओ गौरव रावत एवंउनकी नौ सदस्यीय टीम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *