भाजपा के लिए मुश्‍किल होगा इस बार गुजरात फतह

Sardar Vallabhbhai Patel Party's Gujarat State President Jigarkumar Kothia, Gujarat state media Chief Dilipbhai Patel at Mumbai#2017 में गुजरात विधानसभा के चुनाव#गुजरात में अमित शाह को शिकस्‍त देने की तैयारी शुरू #अब गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे विकल्प के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी को मौका मिल #  सरकार आम जनता के बारे में नहीं सोच रही #सभी चीजों के दाम बढ़ते जा रहा है#आम जनता को दो टाइम भोजन मुश्किल #गुजरात में ऐसे आदिवासी गाव है,जहाँ पर ठीक से पीने का पानी भी नहीं #हमलोग पुरे गुजरात के लोगों के लिए कुछ करना चाहते है।जिससे आम जनता आराम से जी सके और उनको कमसे कम पानी,रोटी, कपड़ा और मकान नसीब हो सके#गुजरात में अगस्त से ‘जनता दरबार’ लगायेंगे सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी के लोग# एक्‍सक्‍लुूसिव रिपोर्ट- www.himalayauk.org (Newsportal) 
अहमदाबाद।गुजरात के विधानसभा-२०१७ के चुनाव को देखते हुए,सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी की गुजरात प्रदेश कार्यकारणी काफी जोरदार मेहनत कर रही है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दशरथभाई पारेख,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्पेशभाई पारेख,गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जिगरकुमार कोठिया,गुजरात राज्य संगठन महामंत्री रविन्द्रभाई सोंडागर,रमेशभाई रादडिया,गुजरात राज्य मीडिया चीफ दिलीपभाई पटेल और पार्टी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी लोग दिन रात एक कर रहे है। अभी हाल में गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जिगरकुमार कोठिया और गुजरात राज्य मीडिया प्रभारी दिलीपभाई पटेल मुंबई आये थे और उन्होंने बताया कि अगस्त से पुरे गुजरात में हर शहर, हर गली-मुहल्ले में ‘जनता दरबार’ लगायेंगे और जनसम्पर्क अभियान शुरू करेंगे।वैसे,हमेशा सुनने में आता है कि काफी नेता,मंत्री और मुख्यमंत्री का दरबार उनके घर या कार्यालय में लगता है। लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी के लोग और पदाधिकारी हर शहर, हर गली-मुहल्ले में जनता के पास जाकर उनके बीच जाकर ‘जनता दरबार’ लगाएंगे और लोगों की तकलीफे और सुझाव सुनेंगे और उनका निवारण करने की कोशिश करेंगे। लगता है कि अब गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बाद तीसरे विकल्प के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी को मौका मिल सकता है।
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष जिगरकुमार कोठिया कहते है,” हम ‘जनता दरबार’ के जरिये लोगों की शिकायतें सुनेंगे, उनकी जितनी तकलीफ हम दूर कर सकते है।उतनी जरूर दूर करेंगे। और इसके साथ साथ एक सर्वे करेंगे और उनके द्वारा पसंद किये गए जन प्रतिनिधि को हम चुनाव में टिकट देंगे। हम सभी लोग जनता के साथ मिलकर एक शक्तिशाली भारत का निर्माण करना चाहते है।जो भी अच्छे,साफ़ सुथरी छवि के लोग है और समाज में उनकी पकड़ अच्छी है और देश की सेवा करना चाहते है। वे पार्टी से जुड़े और हम लोग उनको पार्टी टिकट देंगे। हम जाति और धर्म से ऊपर उठकर इंसानियत को बढ़ावा देंगे।”
गुजरात राज्य मीडिया चीफ दिलीपभाई पटेल ने कहा, “हम लोग लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारधारा द्वारा समाज में एक नया परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहे है। और जनता के साथ मिलकर एक शक्तिशाली गुजरात का और अखंड भारत का निर्माण करना चाहते है।सरकार आम जनता के बारे में नहीं सोच रही है। सभी चीजों के दाम बढ़ते जा रहा है, आम जनता को दो टाइम भोजन मुश्किल होते जा रहा है। आज भी गुजरात में ऐसे आदिवासी गाव है,जहाँ पर ठीक से पीने का पानी भी नहीं मिलता है।हमलोग पुरे गुजरात के लोगों के लिए कुछ करना चाहते है।जिससे आम जनता आराम से जी सके और उनको कमसे कम पानी,रोटी, कपड़ा और मकान नसीब हो सके।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *