सरयूपारीण ब्राहमण- वर वधु परिचय सम्मलेन

BRIDGEGROOMसरयूपारीण ब्राहमण मंच का वर वधु परिचय सम्मलेन रविवार को (www.himalayauk.org) UK Leading Digital Newsportal

CS JOSHI- EDITOR, Mob. 9412932030 mail; csjoshi_editor@yahoo.in 

कल्याण(राजेश तिवारी) सरयूपारीण ब्राह्मण मंच का 7 वां विवाह इच्छुक वर वधू परिचय सम्मेलन 17 जुलाई रविवार को प्रातः 10 बजे से कल्याण पश्चिम के महाजन वाड़ी, रामदेव होटल के पास, आगरा रोड में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष रमेश दुबे (पूर्व मंत्री), प्रमुख अतिथि के रूप में हिन्दी दैनिक यशोभूमि के सम्पादक श्री आनंद राज्यवर्धन, विधायक संतोष पाण्डेय, भाजपा के राष्ट्रीयप्रवक्ता श्रीप्रेम शुक्ला, अभयनारायण त्रिपाठी, सचिव -महिला बाल संरक्षण व महिला आयोग, सहित योगेश दुबे, कुमारबिहारी पाण्डेय, मंजू शुक्ला, जगदम्बा प्रसाद तिवारी सहित आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि मंच द्वारा अब तक ६ सम्मेलन कल्याण, ठाणे (परमपूज्य स्वानन्द बाबा ट्रस्ट, प्रेम शुक्ल), नालासोपारा( प्रोफेसर सन्तोष तिवारी, मार्कण्डेय तिवारी, ओमकार पाठक व देवेश तिवारी), मालाड( डॉ अमर डी मिश्र), प्रभादेवी(संजय ओझा, राकेश पाण्डेय व डी डी त्रिपाठी) व नई मुम्बई(एड रमेश त्रिपाठी के सौजन्य से) में कराए जा चुके हैं तथा इन आयोजनों को कामयाबी भी मिली। मुख्य आयोजक विजय पंडित ने ऐसे सम्मेलन करने की आवश्यकता पर बताया कि आज के इस भाग दौड़ भरी जिन्दगी में हमारे बहुत से समाज के लोग सार्वजनिक जीवन में समय नहीं दे पाते जिसके फल स्वरुप जब बच्चों के शादी विवाह का समय आता है उस वक्त बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, आप ने भी सुना होगा बहुत लोगों को कहते हुए की कोई अच्छा रिश्ता हो तो बताइए? क्योंकि पूरा समय तो दाल-रोटी,घर बच्चों की पढ़ाई जिंदगी की जिम्मेदारियां निभाने में समय कब बीत जाता है पता ही नहीं चलता, समाज की इसी गंभीर समस्या से निजात दिलाने का यह एक सच्चा और निस्वार्थ प्रयास है।
सब से ख़ुशी की बात यह है कि इस समाजिक यज्ञ को पूरे समाज का बड़ा ही अप्रत्याशित समर्थन और साथ मिला, अपने समाज के अग्रज एवम् सम्मानित लोगों ने भी इसकी बड़ी प्रसंशा की और इस मुहिम से खुद को जोड़ लिया।
आयोजक दर्शन तिवारी तथा अमित तिवारी के अनुसार सरयूपारीण मंच द्वारा आयोजित होने वाले सम्मेलन, सरयूपारीण समाचार और वेबसाइट के माध्यम से निरंतर काफी बड़ी संख्या में समाज को विवाह योग्य रिश्तों की जानकारी प्राप्त करायी जाती है। किसी भी सामाजिक मुहिम की सफलता और विफलता का निर्णय पूरा समाज ही लेता है और इसे जैसा समर्थन पूरे समाज ने दिया है उसके वंदन में कोई शब्द नहीं है केवल पूरे समाज को नमन्। यह सम्मेलन 3 बजे तक चलेगा। संपूर्ण आयोजन पूर्णतया निःशुल्क है। आयोजको विजय पंडित, अमित तिवारी व दर्शन तिवारी ने इस सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा सजातीय समाज बन्धुओं से सपरिवार हिस्सा लेने की विनम्र अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *