DDUN; देह व्यापार ‘‘स्कार्ट सर्विस’’ गैंग का भण्डाफोड़

UK(PHOTO NOT ACCORDING NEWS) Press Release वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड, देहरादून को विगत कुछ समय से गोपनीय रूप से सूचनायें प्राप्त हो रही थी कि नगर देहरादून क्षेत्र में कुछ लोग अन्य राज्य क्षेत्रों के दूर दराज इलाकों की भोली भाली लड़कियों को विभिन्न प्रकार से एक्सप्लाईड कर उन्हें कामर्शियल सैक्स एक्सप्लोयटेशन (सी0एस0सी0) जैसे समाज विरोधी कार्य में धकेल रहे है, और ‘‘स्कार्ट सर्विस’’ नाम से बेवसाईट बनाकर इंटरनैट के माध्यम से कस्टूमर्स से आॅन लाईन सम्पर्क स्थापित करते है। उक्त सूचना के सत्यापन आदि हेतु उप निरीक्षक श्री आशुतोष राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। www.himalayauik.org (UK Leading Digital Newsportal) Dehradun
सूचना के सत्यापन के उपरान्त दिनांक 04.07.2016 को थाना पटेलनगर क्षेत्र से इस कार्य में संलिप्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही हेतु देहरादून पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त कार्यवाही में एक अन्र्तराज्यीय गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए दो विक्टिम्स (पीड़िता) जो कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है को रैस्क्यू करते हुए तीन अभियुक्तों-(1) सन्दीप कुमार पुत्र सुन्दर लाल निवासी 24/10 तिलक गली, छज्जोपुर, शहादरा दिल्ली हाल किरायेदार मकान श्री संजय आर्य निवासी शिवालिक एन्क्लेव-2, पटेलनगर,देहरादून (2) दिनेश कुमार पुत्र सुन्दर लाल नि0 उपरोक्त व (3) राजीव कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम बाहरी, थाना थानेसर, जिला कुरूक्षेत्र, हरियाणा हाल किरायेदार श्री जोशी जी, निवासी सेवलाॅकला, देहरादून को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0- 210/2016 धारा 3/5/6 बी/8 अनैतिक देह व्यापार (प्रिवेन्शन) एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत कराया गया है।
अभियुक्तगणों नेे पूछताछ पर बताया है कि वे लगभग विगत दो-तीन माह से देहरादून नगर क्षेत्र में उक्त अवैध धन्धें में संलिप्त है, तथा इनके सम्बन्ध दिल्ली, चण्डीगढ़ आदि से लड़कियों की सप्लाई करने वाले अनेक सदस्यों से है, तथा वे प्रत्येक हफ्ते नयी-नयी युवतियों की मांग कर उन्हें देहरादून बुलवाकर उनकी सप्लाई नगर देहरादून के अतिरिक्त मसूरी, ऋशिकेष, विकासनगर, हरिद्वार आदि क्षेत्रों को भी करते है, तथा प्रत्येक युवती के 15 से 20 हजार तक की डिमाण्ड रखते है तथा और डिमाण्ड के आधार पर उनके इच्छित स्थानों/होटलों आदि पर सप्लाई करते है। अभियुक्तगणों से पूछताछ आदि के आधार पर इनके आगे के नैटवर्क पर गोपनीय रूप से कार्य किया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम –
1- सुश्री तृप्ति भट्ट, सहायक पुलिस अधीक्षक, देहरादून।
2- श्री आशुतोष राणा, उप निरीक्षक, एसटीएफ।
3- श्री सन्तोष कुमार शाह, उपनिरीक्षक एसटीएफ।
4- कानि0 सन्तोष कुमार, एसटीएफ।
5- कानि0.दीपक चन्दोला, एसटीएफ।
6- कानि0 वेदप्रकाश भट्ट, एसटीएफ।
7- कानि0 अरशद एस0ओ0जी0 देहरादून
8- थाना पटेलनगर व थाना क्लेमनटाऊन पुलिस कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *