गुरू राम राय में मेडिकल शिक्षा की मनमानी

SGRR कई गुना फीस वसूल रहे है ; मनमानी का एक और मामला

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper
श्री डी सेन्थिल पाण्डियन,
सचिव, उत्तराखंड सरकार
SGRR – मेडिकल शिक्षा की मनमानी फीस वसूले जाने विषय हेतु पत्र
महोदय,
श्री गुरू राम राय मेडिकल कॉलेज (SGRR) में शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्धारित मानकों के विपरीत कई गुना फीस वसूली जा रही है। यह आश्य कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से सामने आ चुका है।
हाल ही में मेरे संज्ञान में कॉलेज प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी का एक और मामला सामने आया है । इसके तहत श्री गुरूराम राय मेडिकल कॉलेज (SGRR) 2016/2017 में प्रवेश ले चुके छात्रों से तीन गुना फीस की मांग कर रहा है। जहां सरकार ने फीस 5 लाख रूपए प्रति वर्ष तय की है, इसके विपरित काॅलेज प्रशासन मेनेजमेंट कोटा के तहत 15 लाख फीस की मांग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि 2016/17 बैच के लिए गुरू राम राय में 150 एमबीबीएस (MBSS) छात्र है, जिसमें से 25 सरकारी कोटे से है और 125 छात्रों को मैनेजमेंट कोटे के तहत दाखिला दिया गया है।
आपको जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा सौंपी गई फीस का नोटिस पत्र के माध्यम से सौंप रहा हूँ । मैं आशा करता हूं कि इस विषय में आप सकारात्मक एंव त्वरित रूख अपनाते हुए कार्यवाही करेंगे।

धन्यवाद
अनूप नौटियाल
69, वसन्त विहार,
देहरादून-248006
उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *