श्रीनगर ;क्या विमान को अगवा करने की कोशिश थी

सेना का ये जवान फ्लाइट के जरिए श्रीनगर से दिल्ली जाने की फिराक में था सेना का ये जवान ये ग्रेनेड दिल्ली में किसी को सौंपने की फिराक में था. ये विस्फोटक सेना के जवान के बैग में मिले. इस जवान की पहचान भूपल मुखिया के तौर पर की गई है और ये पश्चिम बंगाल के दार्जिंलिंग का रहने वाला है. इस जवान का संबंध जम्मू-कश्मीर राइफल्स से है और इसकी तैनाती उरी में थी.

अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज यहां एक सेना के जवान के पास से दो हथगोले मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.जेएके राइफल्स का भोपाल मुखिया उरी में तैनात है. हवाईअड्डे के मुख्य द्वार पर तलाशी के दौरान उसके पास से दो हथ गोले बरामद हुए जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.  बारामूला की एक सब जेल से कल 14 मोबाइल फोन बरामद होने पर राज्य के पुलिस बल के प्रमुख ने कहा कि यह सुरक्षा सेंध है. उन्होंने कहा कि तलाशी के बाद मोबाइल फोन बरामद हुए. यह सुरक्षा में सेंध है. हमने उन्हें जब्त कर लिया है और वे कार्रवाई का सामना करेंगे. 

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिले में LoC पर सेना की चौकियों पर गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागकर सीजफायर का उल्लंघन किया.  ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह साढ़े नौ बजे से छोटे हथियारों और मोर्टार गोलों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.’’ उन्होंने कहा कि चौकियों पर तैनात भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और गोलीबारी अभी जारी है.

#www.himalyauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar
श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान को गिरफ्तार में लिया गया है. दरअसल, चेकिंग के दौरान उसके सामान से दो ग्रेनेड मिले थे. जवान की पहचान गोपाल मुखिया के तौर पर हुई है. वह 17 JAK राइफल्स का जवान है और LOC के नजदीक उरी सेक्टर में तैनात था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ये दिल्ली के लिए फ्लाइट लेने जा रहा था तो उसके बैग से चेकिंग के दौरान दो ग्रेनेड मिले. इसके बाद जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उसका कहना है कि उसके अफसर ने ही ये ग्रेनेड दिए, लेकिन पुलिस को उसके बयान पर यकीन नहीं है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं. श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहते हैं. यह कई दौर की चेकिंग होती है. जवान ने एयरपोर्ट पर एंट्री कर ली क्योंकि प्रवेश के दौरान जवानों की चेकिंग नहीं होती. सूत्रों के मुताबिक- पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर जवान के पास ग्रेनेड कहां से आए. पुलिस ने बताया है कि गोपाल मुखिया दार्जिंलिंग से हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने एनडीटीवी को बताया कि इस जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है. उसका कहना है किसी अफसर के कहने पर ये ग्रेनेड लेकर जा रहा था. इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सेना के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर ने इस बारे में अभी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. बस इतना ही कहा कि जवान पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. वहीं बड़ा सवाल यह है कि कैसे जवान दो लाइव ग्रेनेड लेकर अपनी पलटन से घर के लिए निकल जाता है और पलटन को खबर तक नहीं लगती, क्योंकि पलटन में गोला-बारूद का हिसाब रखा जाता है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के दौर पर थे. उन्होंने यहां देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया जो हर मौसम में कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़े रखेगी और 31 किलोमीटर की दूरी कम करेगी. इस सबसे लंबी सुरंग में 124 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं इस टनल की लंबाई 9.2 किलोमीटर है.

पीएम के कार्यक्रम के कुछ घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौहट्टा में पुलिस और CRPF पर आतंकी हमला हुआ था. हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई जबकि 18 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा कहा है कि आतंकी ने थाने पर हैंड ग्रेनेड फेंके और कुछ देर तक गोलीबारी की. वहीं खबर ये भी हैं कि हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *