सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन;15 डिब्बे पटरी से उतरेे

रेल देश में लेट – नाम के आगे भी लेट यानी स्वर्गीय लगा रही# सियालदह अजमेर -दुर्घटना में 62 लोगों के घायल  #प्रोफेसर विरल आचार्य  नया डिप्टी गवर्नर चुना  #नए उपराज्यपाल के लिए अनिल बैजल  #आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर के नाम का ऐलान #शशिकला पुष्‍पा ने जयललिता की मौत की जांच सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग  # TOP NATIONAL NEWS# www.himalayauk.org (L eading Digital Newsportal) 

रेल देश में लेट है. और देश की आम जनता के नाम के आगे भी लेट यानी स्वर्गीय लगा रही है.  कानपुर देहात के रूरा रेलवे स्टेशन के नजदीक आज सुबह सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतर गये. इस दुर्घटना में 62 लोगों के घायल होने की खबर है और किसी भी मौत से इंकार किया है. हादसा कानपुर से करीब 50 किमी दूर रूरा इलाके में हुआ। सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा- “दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं रेक्स्यू के काम कर नजर रख रहा हूं

 कानपुर के मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में भर्ती एक छह साल की बच्ची श्रेया की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है जिसके सिर में गंभीर चोटें आई है. इस बीच इस दुर्घटना की जांच का जिम्मा रेल सुरक्षा आयुक्त (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) उत्तर परिमंडल शैलेश कुमार पाठक को सौंपा गया है जो जांच का काम 30 और 31 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर करेंगे.  रेलवे की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, हादसे के कारण अप और डाउन दोनों रास्ते अवरूद्ध हो गए हैं. बुलेटिन के अनुसार, कानपुर सेन्ट्रल-नयी दिल्ली शताब्दी 12033, 12034 (अप डाउन) दोनों ही रद्द कर दी गयी हैं. उसके अनुसार, कानपुर 22824 नयी दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. इसके अलावा नयी दिल्ली – लखनऊ शताब्दी 12004 का भी रास्ता बदल दिया गया है. ल मंत्रालय कहता है कि कोहरे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनें धीमी चलाई जाती हैं. लेकिन क्या फायदा जब धीमी रफ्तार पर भी रेल हादसे का शिकार हो जाए. बातें बुलेट ट्रेन की होती हैं लेकिन रोज लाखों लोग रेलवे की लेटलतीफी के जाल में फंस रहे हैं.

एक माह पहले 20 नवंबर को कानपुर देहात के पुखराया रेलवे स्टेशन के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये थे. इस दुर्घटना में 150 यात्रियों की मौत हो गयी थी तथा करीब 200 यात्री घायल हो गये थे.

पुलिस महानिरीक्षक ने पहले बताया था कि दो गंभीर घायलों की मौत हो गयी लेकिन उत्तर मध्य रेलवे के जीएम अरूण सक्सेना ने कहा कि उनकी मेडिकल टीम घटनास्थल पर है और उनके पास अभी तक किसी की भी मौत की कोई खबर नहीं है. कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामायण प्रसाद ने भी ट्रेन दुर्घटना में किसी की मौत से इंकार किया है. 42 घायलों का इलाज कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 20 गंभीर रूप से घायल कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल में भर्ती हैं.  उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि आज सुबह करीब 5.30 बजे सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच के 13 डिब्बे और जनरल क्लास के दो डिब्बे पटरी से उतर गये. इनमें से दो डिब्बे एक नहर में भी गिर गये हैं लेकिन चूंकि नहर में पानी बहुत कम था इसलिये कोई भी बड़ा हादसा नहीं हुआ. स्लीपर क्लास का एक डिब्बा नहर में गिर गया था जबकि एक डिब्बा पटरी से नीचे लटक रहा था. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. इंजन के बाद के छठे डिब्बे से 20वें डिब्बे तक के कोच पटरी से उतरे हैं.  देश में कुल 68 हजार किलोमीटर लंबी पटरी है. जिसमें उत्तर भारत की 10 हजार किमी पटरी पर ट्रेनें कोहरे में लेट होती हैं.रेल मंत्रालय खुद बताता है कि दिसंबर, जनवरी, फरवरी में 18 हजार यात्री ट्रेन लेट होती हैं. यानी रोज 4 लाख मुसाफिर ट्रेन लेट होने के कारण प्रभावित हो रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक ट्रेन लेट होने पर रेलवे को सालाना लगभग 1200 करोड़ का नुकसान सहना पड़ता है.

#$##आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर के नाम का ऐलान

आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर के नाम का ऐलान हो गया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर विरल आचार्य को मोदी सरकार ने नया डिप्टी गवर्नर चुना है. रिजर्व बैंक के 4 डिप्टी गवर्नरों में से एक पद खाली था क्योंकि उस पद पर मौजूद उर्जित पटेल को गवर्नर बना दिया गया था. विरल आचार्य, एनएस विश्वनाथन, एस एस मुंद्रा और रामा सुब्रमण्यम गांधी के साथ आरबीआई के चौथे डिप्टी गवर्नर होंगे. आचार्य को बैंकों और कॉर्पोरेट फाइनेंस का एक्सपर्ट माना जाता है.

विरल आचार्य 2008 से न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं. इससे पहले आचार्य लंदन बिजनेस स्कूल से प्राइवेट इक्विटी इंस्टीट्यूट के फाइनेंस एंड एकेडमी डायरेक्टर थे. 2014 में वह सेबी के तहत एकेडमिक काउंसिल ऑफ द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने 1995 में आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके अलावा विरल आचार्य के पास बैंक ऑफ इंग्लैंड में भी काम करने का अनुभव रहा है. 

बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक ने विरल आचार्य को 3 साल के लिए डिप्टी गवर्नर के पद के लिए चुना है. विरल आचार्य जीएसटी बिल के समर्थक हैं और अक्टूबर में उन्होंनें कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था सुधार की तरफ है. विरल आचार्य ने बैंकों, कॉर्पोरेट फाइनेंस, ऋण जोखिम और परिसंपत्ति मूल्य निर्धारण के विनियमन पर रिसर्च किया है और उनको हाल ही में राइजिंग स्टार इन फाइनेंस अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की तरह विरल आचार्य भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं.

#दिल्ली के नए उपराज्यपाल के लिए अनिल बैजल

नजीब जंग का इस्तीफा मंजूर होने के बाद राष्ट्रपति ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल के लिए अनिल बैजल के नाम पर मुहर लगा दी है. अनिल बैजल पूर्व गृह सचिव हैं. अनिल बैजल के नाम ऐलान के बाद विदेश मंत्री ने सुषमा स्वराज ने उन्हें बदाई देते हुए ट्वीट किया. सुषमा स्वराज ने लिखा, ”मैं दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर के तौर पर अनिल बैजल का स्वागत करती हूं.”  

नजीब जंग ने 22 दिसंबर को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद एलजी कार्यालय की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया था कि जंग वापस अपने पहले प्यार यानी एकेडेमिक्स में जाएंगे. नजीब जंग ने अपने इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के सीएम का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने दिल्ली की जनता को भी बधाई दी थी. गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल से उनकी तनातनी के किस्से लगातार सामने आते रहे.

1969 बैच के आईएएस रहे बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन के कार्यकारिणी समिति के सदस्य रह चुके हैं. इस संस्थान से पहले भी कई सदस्यों को सीनियर पदों पर लाया जा चुका है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पहले अजित डोवाल भी इसके सदस्य रह चुके हैं. इससे पहले बैजल के नाम तब सुर्खियों में आया था जब उन्हें जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाने की बात चली थी.

बैजल अटल बिहार वाजपेयी सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. अनिल बैजल दिल्ली विकास प्रधिकरण के उपसचिव पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं. साथ ही उन्होंने एयर इंडिया को सीएमडी और प्रसार भारती के सीइओ पद पर भी रह चुके हैं. 

######
जयललिता की मृत्‍यु के विषय पर जांच की मांग करने वाली अन्‍नाद्रमुक की निष्‍कासित नेता शशिकला पुष्‍पा के वकील पर पार्टी ऑफिस के बाहर हमला

जयललिता की मृत्‍यु के विषय पर जांच की मांग करने वाली अन्‍नाद्रमुक की निष्‍कासित नेता शशिकला पुष्‍पा के वकील पर पार्टी ऑफिस के बाहर हमला किया गया. यह हमला उस वक्‍त हुआ जब शशिकला पुष्‍पा पार्टी ऑफिस में जनरल सेक्रेट्री पद के लिए नामांकन भरने आई थीं. हमले के बाद  अन्‍नाद्रमुक ऑफिस के बाहर अफरा-तफरी का माहौल उत्‍पन्‍न हो गया.

उल्‍लेखनीय है कि शशिकला पुष्‍पा ने जयललिता की मौत की जांच सीबीआई या सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है. उन्‍होंने सरकार से भी जयललिता के मेडिकल कंडीशन और उपचार के विवरणों को सार्वजनिक करने की मांग की है. पुष्‍पा का कहना है कि जयललिता का निधन संदेहास्‍पद परिस्‍थतियों में हुआ है क्‍योंकि उनके बीमार होने से लेकर मृत्‍यु तक की सभी सूचनाओं को गोपनीय रखा गया. बीमारी के दौरान किसी को भी पास नहीं जाने दिया गया.

उल्‍लेखनीय है कि शशिकला पुष्‍पा ने संसद को कुछ समय पहले सूचित किया कि चेन्‍नई में एक अन्‍नाद्रमुक नेता ने उनको थप्‍पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद एक अगस्‍त को उनको पार्टी से निकाल दिया गया. हालांकि उसके बाद उन्‍होंने संसद सदस्‍यता से इस्‍तीफा देने से मना कर दिया था.

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

world wide Web Media

Lading Digital Newsportal & Daily Newspaper

publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR- 9412932030

mail; csjoshi_editor@yahoo.in

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

world wide Web Media

Lading Digital Newsportal & Daily Newspaper

publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR- 9412932030

mail; csjoshi_editor@yahoo.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *