सीएम ने सूचना विभाग को सोशल मीडिया पर सक्रिय होने की हिदायत दी

HIGH LIGHT सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने की हिदायत  #आवश्यकतानुसार वाट्सएप ग्रुप बनाए जाएं#  देश के अन्य महानगरों में भी प्रदेश के राज्य सूचना केन्द्र स्थापित करने के आदेश  # राज्यस्तर तथा जिलास्तर पर इन सोशल मीडिया ग्रुपों से लोगों को जोड़ा जाए #ट्विटर पर शासकीय जानकारी त्वरित रूप से पोस्ट की जाए #  जिला सूचना कार्यालयों का निर्माण जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीक कराया जाए # मण्डल मुख्यालय पर वरिष्ठ स्तर के अधिकारी को ही तैनात किया जाए#   # हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org 

# उत्‍तराखण्‍ड में सोशल मीडिया की उपेक्षा का यह आलम है कि मुख्‍यमंत्री की किसी भी प्रेस कांफ्रेस की सूचना तक सोशल मीडिया से जुडे पत्रकारो को नही दी जाती # उत्‍तराखण्‍ड में सोशल मीडिया की उपेक्षा का ही परिणाम है जो यदा कदा गुबार बनकर फुटता रहता है कुल मिला कर हालात अच्‍छे नही है,इसका दूरगामी असर पडना लाजिमी है# हिमालयायूके-

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला सूचना कार्यालयों को आधुनिक बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने की हिदायत देते हुए दिल्ली की तरह मुंबई सहित देश के अन्य महानगरों में भी प्रदेश के राज्य सूचना केन्द्र स्थापित करने के आदेश दिये।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला सूचना कार्यालयों को आधुनिक बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर और सक्रिय होने की हिदायत देते हुए सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सकारात्मक इस्तेमाल करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम सूचना विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए महकमे को उच्चीकृत करते हुए उपलब्ध तकनीक का सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सकारात्मक इस्तेमाल करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी मदद से सूचनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार वाट्सएप ग्रुप बनाए जाएं। राज्यस्तर तथा जिलास्तर पर इन सोशल मीडिया ग्रुपों से लोगों को जोड़ा जाए। ट्विटर पर शासकीय जानकारी त्वरित रूप से पोस्ट की जाए।
योगी ने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों का निर्माण जिलाधिकारी कार्यालय के नजदीक कराया जाए और मण्डल मुख्यालय पर वरिष्ठ स्तर के अधिकारी को ही तैनात किया जाए तथा जिला सूचना कार्यालयों का सुदृढ़ीकरण जल्द किया जाए।
मुख्यमंत्री ने राज्य सूचना केन्द्र नई दिल्ली के सुदृढ़ीकरण के भी निर्देश दिए और कहा कि मुम्बई सहित देश के अन्य महानगरों में भी उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केन्द्र स्थापित किए जाने चाहिए। योगी ने जिलास्तर पर सरकार से सम्बन्धित सभी सकारात्मक तथा नकारात्मक समाचारों का फीडबैक प्राप्त करने के भी निर्देश दिए।

उत्‍तराखण्‍ड में २००५ में सबसे पहले सोशल मीडिया का कार्य शुरू करने वाले चन्‍द्रशेखर जोशी सम्‍पादक  हिमालयायूके  www.himalayauk.org का कहना है कि हिमालयायूके न्‍यूजपोर्टल की शुरूआत वर्ष २005 में शुरू कर दी थी,तब से उनके द्वारा सूबे में जितने मुख्‍यमंत्री आये,उनसे सोशल मीडिया की पॉलिसी बनवाने के लिए गुहार लगाते रहे,अंत में हरीश रावत जब मुख्‍यमंत्री बने,उन्‍होने इसकी महत्‍ता समझ कर इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाया, उनके समय में उत्‍तराखण्‍ड में सोशल मीडिया परवान चढा, जो वर्तमान समय में मूरझा गया-  ऐसा क्‍यो- यह जानने की जरूरत कभी मुखिया या मुखिया की टीम ने नही की, चन्द्रशेखर जोशी ने कहा- डिजिटल मीडिया के इस युग मे आगामी लोकसभा महाभारत भी सोशल मीडिया के मंच पर लडा जाएगा, जीवन के हर क्षेत्र में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है,  ऐसे में   “नेशनल डिजिटल मीडिया जनर्लिस्ट यूनियन” का गठन राष्टीय स्तर पर करने की पहल शुरू की है,  इस राष्टीय यूनियन में   देशभर के डिजिटल, सोशल मीडिया को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास किया जा रहा है ; इसके लिए तैयारी जारी है जिसका स्‍लोगन है- सोशल साइट मै है सुचना का भंडार | सोशल साइट आपके लिए खोलती सुचना का द्वार || एवं
पूरे देश को जोड़ने वाली सोशल मीडिया: पलक झपकते ही “यहां, वहां, मत पूछो, कहा-कहा”;

चन्द्रशेखर जोशी इस फोरम को खडा करने के लिए मुख्य संयोजक “नेशनल डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट यूनियन” है- मीटिंग्स, व्हाट्सअप, ब्लॉगर, फेसबुक, ट्वीटर, सोशल मीडिया में सक्रिय भी होंगे सदस्य-

:::::::::::::::::::
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्‍तराखण्‍ड   www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्‍तराखण्‍ड का पहला वेब मीडिया-

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;

Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

Mob. 9412932030; ;

H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *