सॉलिसिटर जनरल ने अपने पद से इस्तीफा दिया

भारत के सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.   रंजीत कुमार को जून 2014 में सॉलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया था. उससे पहले वह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील रह चुके हैं. उन्होंने मोहन परासरन का स्थान लिया था.  रंजीत कुमार ने कहा कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं. कुछ महीनों पहले ही अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.  कुमार को सांवैधानिक कानून, सेवा मामलों और टैक्स मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है. सॉलिसिटर जनरल नियुक्त होने से पहले वह गुजरात सरकार के वकील और कई मामलों में सुप्रीम कोर्ट में एमिकस क्युरी (न्यायमित्र) भी रह चुके हैं. उन्होंने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ जैसे मामलों में गुजरात सरकार का पक्ष रखा था

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Bureau 

खबर है कि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है.

सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार ने शुक्रवार को अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को शुक्रवार को ही रंजीत कुमार का इस्तीफा मिला। सोर्सेस ने न्यूज एजेंसी को बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े लॉ अफसर की पोस्ट से कुमार के इस्तीफा देने की वजह पर्सनल है। मोदी सरकार के वक्त रंजीत कुमार को जून 2014 में सॉलिसिटर जनरल अप्वाइंट किए गए थे। हाल ही में उनकी दूसरी टर्म भी रिन्यू की गई थी।
– कुछ महीने पहले ये चर्चा थी की सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर रंजीत कुमार के नाम पर विचार कर रहा है। इससे पहले मुकुल रोहतगी ने भी सरकार को लिखा था कि वो अटॉर्नी जनरल के तौर पर दूसरा टर्म नहीं चाहते हैं। इसके बाद सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल को नया अटॉर्नी जनरल अप्वाइंट किया गया था। 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मोहन पराशरन की जगह रंजीत कुमार को सॉलिसिटर जनरल बनाया गया था। कुमार को कॉन्स्टि्टूशनल लॉ, सर्विस मैटर्स और टेक्सेशन का एक्सपर्ट माना जाता है। कुमार ने सॉलिसिटर जनरल की पोस्ट संभालने से पहले गुजरात सरकार के वकील रहे और कई केसेस में एमीकस क्यूरी की जिम्मेदारी भी संभाली। उन्होंने सोहराबुद्दीन शेख फेक एनकाउंटर केस में SC में गुजरात सरकार को रिप्रेजेंट किया। इसके अलावा कुमार ने बेंगलुरू कोर्ट में तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता का बेनामी संपत्ति का केस भी लड़ा।

Available in FB, TWITTER, Whatsup Groups; HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *