सूचना विभाग में विदाई कार्यक्रम

देहरादून 30 सितम्बर, 2016 (सू.ब्यूरो)

शुक्रवार को सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में एक विदाई कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सहायक निदेशक मलकेश्वर प्रसाद कैलखुरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चन्द्र पंत और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्य को सेवानिवृत्ति होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर विभाग के अपर निदेशक डाॅ. अनिल चन्दोला एवं अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को पृष्ष गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर निदेशक डाॅ. अनिल चन्दोला ने कहा कि आज जो अधिकारी सेवानिवृत्त हुए है, उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। उन्होंने विभाग के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों द्वारा बताये गये मार्गदर्शन का अनुपालन करेंगे। डाॅ. चन्दोला ने कहा कि सूचना विभाग का कार्य अति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्तमान समय की मांग के अनुरूप अपनी कार्य शैली के साथ आधुनिक सूचना तकनीक को भी जोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि नई तकनीक का उपयोग करते हुए हमें अपने दायित्वों और कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों को आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा भविष्य में भी उन्हें पूरा सहयोग दिया जायेगा।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए सहायक निदेशक मलकेश्वर प्रसाद कैलखुरी ने कहा कि आज वे 40 वर्ष से अधिक की सेवा सूचना विभाग में करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि सेवाकाल की अवधि में सूचना विभाग के साथ जो अनुभव रहा है, वह अस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि विभाग को भविष्य में भी यदि उनके किसी सहयोग अथवा अनुभव की आवश्यकता होगी, तो वे सदैव तत्पर है। सेवानिवृत्त हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चन्द्र पंत और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक निदेशक के.एस.चैहान ने कहा कि आज सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों का राज्य गठन के बाद विभाग की स्थापना करने में महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, उप निदेशक आशिष त्रिपाठी, सहायक निदेशक नितिन उपाध्याय, विशेषकार्याधिकारी श्रीमती हंसी बृजवासी, सूचना अधिकारी अजय मोहन सकलानी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *