वह देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे- किसने कहा- किसके लिए ?

राहुल मेरा बेटा है, उसकी तारीफ करना मुझे अच्छा नहीं लगता। राजनीति में उसने एक ऐसे व्यक्ति का हमला झेला है, जिसने उसे एक निडर इंसान बनाया है। मुझे विश्वास है कि वे पार्टी का नेतृत्व पूरे धैर्य और जिम्मेदारी के साथ करेंगे- सोनिया  गांधी

कांग्रेस की कमान मिलने के बाद राहुल गांधी ने आज पार्टी मुख्यालय में अपने संबोधन में भाजपा पर हमला तो बोला ही, लेकिन साथ ही अपने विपक्षी दल को ‘भाई और बहन’ के समान बताया. राहुल ने अपने भाषण में कहा, हम भाजपा को अपने भाइयों और बहनों के रूप में देखते हैं, लेकिन हम उनके साथ सहमत नहीं हैं. राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। पार्टी के चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने उन्हें यहां पार्टी मुख्यालय में एक समारोह में अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाणपत्र दिया। राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग पूरे देश में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वो लोग आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं। 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा अन्य राज्यों के प्रमुख लीडर और कार्यकर्ता शामिल हुए।

सोनिया ने कहा- 20 साल पहले जब आपने मुझे अध्यक्ष पद के लिए चुना और मैं इसी तरह संबोधित करने के लिए खड़ी थी। मुझे घबराहट थी कि कैसे इस संगठन को संभालूंगी। तब मेरे सामने एक कठिन कर्तव्य था। तब तक मेरा राजनीति से बहुत वास्ता नहीं पड़ा था।’ मैं जिस परिवार में शादी होकर आई, वह क्रांतिकारी परिवार था। उस परिवार का एक-एक सदस्य जेल जा सकता था। देश ही उनका जीवन था। इंदिराजी से मैंने काफी कुछ सीखा। इंदिराजी की मौत के बाद मुझे लगा कि मेरी मां मुझसे छिन गईं। मैं अपने बच्चों को राजनीति से दूर रखना चाहती थी। इंदिराजी के बाद मेरे पति राजीव ने जिम्मेदारी को समझा, प्रधानमंत्री पद संभाला। पूरे देश की समस्याओं को जाना। इंदिराजी की हत्या के 7 साल बाद राजीवजी को भी मार दिया गया। देश के प्रति अपने कर्तव्य को समझते हुए मैं राजनीति में आई। उस वक्त 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकारें थीं। केंद्र से भी हम काफी दूर थे। आप सबके सहयोग से हमने बेमिसाल कामयाबी हासिल की।

 

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) WEB & PRINT MEDIA 

भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने कांग्रेस की कमान संभालने वाले राहुल गांधी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत को राहुल जैसे नेता की जरूरत है और वह देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर उनको बधाई देते हुए कुलकर्णी ने ट्वीट किया, ‘आज मैं अधिक आश्वस्त हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे और उन्हें बनना भी चाहिए. एक नए नेता का उदय हुआ है. भारत को ऐसे नेता की जरूरत है.’ उन्होंने राहुल गांधी की सराहना करते हुए उन्हें ‘वास्तव में गांधीवादी राजनीतिक विचार’ रखने वाला व्यक्ति बताया. कुलकर्णी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की भी प्रशंसा की और उन्हें साहसी महिला बताया. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा, इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए राहुल जी को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं. आप के प्रवक्ता आशुतोष ने भी राहुल को कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी. उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मर्यादित तरीके से पार्टी का नेतृत्व करने के लिए उनकी प्रशंसा भी की. आशुतोष ने ट्वीट कर कहा, ‘तमाम राजनीतिक मतभेदों के बावजूद मैं कह सकता हूं कि सोनिया गांधी ने बेहद मर्यादित आचरण के साथ पार्टी का नेतृत्व किया. मैं उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं.’ दिग्गज फिल्म कलाकार कमल हासन ने भी राहुल गांधी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘शुभकामनाएं श्रीमान राहुल जी. आपका पद आपको परिभाषित नहीं करता, बल्कि आप अपने पद को परिभाषित कर सकते हैं. मैं आपके बुजुर्गों का प्रशंसक रहा हूं. मुझे विश्वास है कि आप काम करेंगे और मेरी प्रशंसा पाएंगे.’

दरअसल, पार्टी मुख्यालय 24 अकबर रोड पर हुए समारोह में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन द्वारा निर्वाचन प्रमाणपत्र राहुल को सौंपने के बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी की प्रक्रिया पूरी हुई. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल ने मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इससे पहले सोनिया गांधी ने भावुक भाषण दिया.
राहुल ने कहा–हम बीजेपी को हमारे भाइयों और बहनों के रूप में देखते हैं, लेकिन हम उनके साथ सहमत नहीं हैं. वे (बीजेपी) आवाजों को दबाते हैं, लेकिन उन्हें बोलने की अनुमति देते हैं. वे बदनाम करते हैं, हम सम्मान और बचाव करते हैं.
-राजनीति जनता के लिए होती है, लेकिन आज राजनीति का इस्तेमाल जनता के लिए नहीं किया जा रहा है. राजनीति का इस्तेमाल लोगों के उत्थान के लिए नहीं बल्कि उन्हें कुचलने के लिए हो रहा है.
-देश के कई लोगों का हमारे समय की राजनीति से मोहभंग हो गया है, क्योंकि आज राजनीति में करुणा और सच्चाई का अभाव है.
-भारत को कांग्रेस 21वीं सदी में लेकर गई, लेकिन आज प्रधानमंत्री इसे मध्ययुगीन काल में वापस ले जा रहे हैं.
-राजनीति लोगों की सेवा के लिए होती है किंतु आज इसका इस्तेमाल लोगों को कुचलने के लिए किया जा रहा है, उनके उत्थान के लिए नहीं.
-जब मैं 13 साल पहले राजनीति में आया था तो मैं उस जागरूकता का अंग बनना चाहता था जो भारत में बदलाव ला सके और जो लोगों को गरिमा प्रदान कर सके.
-राहुल ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को आश्वासन दिया कि वह पार्टी को हिंदुस्तान की ‘ग्रैंड ओल्ड एंड यंग पार्टी’ बनाने जा रहे हैं.
-कांग्रेस क्रोध और गुस्से के राजनीति से लड़ेगी और उसे हराएगी.
-हमारी प्रतिबद्धता है कि हम प्रत्येक भारतीय की आवाज की रक्षा करेंगे. हम लोकतांत्रिक मूल्यों और अपने लोगों की इच्छाओं… को कभी शांत नहीं होने देंगे.
-आज भारत में जो लोग सत्ता में हैं वे उस तंत्र के माध्यम से बने हैं जो भारत को गरीब रखता है.

शनिवार को राहुल गांधी की बतौर कांग्रेस अध्यकक्ष ताजपोशी के दौरान सोनिया गांधी पार्टी मुख्या लय में भाषण देते वक्त अचानक बीच में ही रुक गईं. इस दौरान वह नाराज़ नजर आईं और करीब एक मिनट तक भाषण रूका रहा. दरअसल, इसकी वजह थी कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे जलाया जाना. उनका भाषण काफी देर तक रुके रहने के चलते राहुल गांधी को बीच में खड़ा होना पड़ा और आतिशबाजी रुकवाने के लिए कहना पड़ा.

सोनिया ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के लाखों कार्यकर्ता मेरे साथ इस सफर के साथी रहे हैं। आपने हमेशा मेरा साथ दिया है। इसकी तुलना नहीं हो सकती। मैंने शुरुआती दौर में एकजुट रखने की कोशिश की थी। 2004 से 2014 तक हमने अन्य पार्टियों के साथ मिलकर देश को एक प्रगतिशील सरकार दी। इस जिम्मेदारी को डॉ. मनमोहन सिंह ने बड़ी जिम्मेदारी के साथ संभाला। इस दौरान हमने जो कानून बनाए, वो करोड़ों लोगों के फायदे के लिए थे। 2014 से हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं।”
– “अाज जो चुनौती है, वो कभी नहीं रही। हम कई चुनाव हार चुके हैं। संवैधानिक मूल्यों पर हमला किया जा रहा है। लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे।” देश और मूल्यों की रक्षा करना आपका मकसद है। हम सब जानते हैं कि मूल्यों पर किस तरह हमला किया जा रहा है। हर तरह से भय-संदेह का माहौल बनाया जा रहा है। कांग्रेस को भी अपने अंदर झांककर देखना होगा। अगर हम अपने मूल्यों पर खरे नहीं उतरेंगे तो बेहतर काम नहीं कर पाएंगे।’

निवार को राहुल गांधी को औपचारिक तौर पर अध्य.क्ष बनाए जाने के दौरान कांग्रेस मुख्या लय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत में राहुल को पार्टी अध्य्क्ष होने का पत्र सौंपा गया. इसके बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपना भाषण दिया. सिंह के बाद पार्टी की पूर्व अध्याक्ष सोनिया गांधी ने संबोधन शुरू किया. वह भाषण के दौरान काफी भावुक नज़र आईं. उनके संबोधन के दौरान अचानक पार्टी मुख्याबलय के बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाने शुरू कर दिए. आतिशबाजी की आवाज बेहद तेज थी, जिससे सानिया गांधी नाराज हो गईं और उन्होंरने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. पटाखों के शोर के चलते उन्हों ने कहा, ‘मैं नहीं बोल सकती’.
पटाखों की आवाज काफी देर तक नहीं रुकने से वह नाराज नजर आईं और कहा कि पटाखों के शोर में बोल नहीं पाऊंगी. इसके बाद मंच पर बैठे राहुल गांधी अपनी सीट से खड़े हुए और इसे बंद कराने के लिए कहा. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाना बंद किया और सोनिया गांधी ने अपना भाषण दोबारा शुरू किया.
राहुल गांधी के पदभार संभालने के लिए पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पार्टी मुख्यलय 24 अकबर रोड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता पहुंचे। सीमित लोगों के लिए जगह होने के कारण सभी कार्यकर्ता समारोह स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। इस वजह से कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। इनमें कुछ लोग आदिवासी वेशभूषा में नाच गाकर जश्न मना रहे हैं तो कुछ लोग भोले शंकर और हनुमान जी का भेष धारण कर खुशियां मना रहे हैं।

www.himalayauk.org (HIMALYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)  Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *