तांग सू डो स्पोर्ट्स खिलाडियों को एक मंच प्रदान ;गौर

क्या है टांग सू डो # पाँचवी दिल्ली स्टेट तांग सू डो एक दिवसीय चैम्पियनशिप आयोजित

“Shashidhar Shukla” <shukla.shashidhar@gmail.com> www.himalayauk.org 
नई दिल्ली – दिल्ली स्टेट तांग सू डो चैम्पियनशिप का आयोजन रोहिणी के तितिक्षा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया, इस चैम्पियनशिप में दिल्ली के 50 स्कूलों के 730 बच्चों ने भाग लिया, भारत की उभरती हुयी तांग सू डो की खिलाडी हर्षिता ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। हर्षिता की तरह कई बच्चे है जिन्हे लगातार मास्टर देवेंद्र गौर और मास्टर हरमिंदर गौर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
चैंपियनशिप में पटेल नगर मार्शल आर्ट सेंटर को प्रथम, लॉयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्शल आर्ट को द्वितीय तथा तितिक्षा मार्शल आर्ट अकादमी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। टांग सू डो नवोदित श्रेणी में तितिक्षा पब्लिक स्कूल को प्रथम, लॉयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मार्शल आर्ट को द्वितीय तथा एस डी पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

क्या है टांग सू डो
मार्शल आर्ट की विविध कलाओ में एक टांग सू डो कोरियन कराटे के नाम से जाता है । यह कराटे आत्म रक्षा, फिजिकल फिटनेस व एक खेल के तौर पर भी खेला जाता है। 

Tang Soo Dos a Korean martial art incorporating fighting principles from subak (as described in the Kwon Bup Chong Do), as well as northern Chinese kung fu.The techniques of what is commonly known as Tang Soo Do combine elements of shotokan karate, subak, taekkyon, and kung fu.

 

चैंपियनशिप की आयोजक
तांग सू डो स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्रमुख देवेन्द्र गौर ने बताया की फेडरेशन की लगातार कोशिश है कि इसको पूरे देश में लोकप्रिय बनाया जाये और प्रतिभावान खिलाडियों को एक मंच प्रदान किया जाये और उनको उच्च प्रशिक्षित किया जाये ।
इस अवसर पर हरमिन्दर गौर ने कार्यक्रम में बताया की पूरे भारत वर्ष के लगभग 25 राज्यों में आत्म रक्षा के शिविर फेडरेशन द्वारा लगाये जा रहे है तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं ।इन प्रतियोगिताओ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों कों राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मोका दिया जाता है ।आज तेंग सू डो स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की टीम मिलकर नारी शक्तिकरण के लिए प्रयासरत है इसी सोच और हौसले के 4साथ हमारी फेडरेशन आत्मरक्षा के गुर सिखाकर महिलाओ को सक्षम व सबल बनाने के लिये पर्यासरत है।

www.himalayauk.org  (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Web & Print Media : publish at Dehradun & Haridwar; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030. We Are Availble in FB, Twitter, Major Web Sites, Whartsup Groups etc. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *