निर्दलीय विधायक काेे गले लगाया- पीसीसी चीफ किशोर दरकिनार


कांग्रेस संगठन में उबाल# हरीश रावत और पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने संयुक्त रूप से टिहरी झील साहसिक महोत्सव का शुभारंभ #
 किशोर उपाध्‍याय के होम सिटी मे उनकी उपेक्षा- कांग्रेेस सरकार ने दरकिनार कर उपेक्षित किया अपने संगठन के प्रदेश मुखिया को- -टिहरी में निर्दलीय विधायक काेे गले लगाया- पीसीसी चीफ किशोर दरकिनार  # दो दिवसीय साहसिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ –  भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए सहयोग

देहरादून/नई टिहरी 15 अक्टूबर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी में आयोजित दो दिवसीय साहसिक खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए कहा कि टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढाना है ताकि यहाॅ के लोगो की आजीविका में बढोतरी हो सके। उन्होने कहा कि आने वाले भविष्य में टिहरी साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा और धीरे-धीरे झील के आसपास के गाॅवों में पर्यटन से सम्बधित योजनाओं को संचालित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न देश एवं विदेश से आये साहसिक खेल प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर खेल का शुभारम्भ किया।

:::

तीसरी बार टिहरी झील साहसिक महोत्सव का मुख्यमंत्री हरीश रावत और पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया. इस मौके पर टिहरी झील में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्याकिंग, कैनोइंग, जेट स्की, राफ्टिंग, रोइंग, एयर शो और पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सिक्किम, हिमाचल, महाराष्ट्र, राजस्थान, चंडीगढ़, रुड़की, देहरादून, नैनीताल, बीएसएफ, एयर फोर्स की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसे देखने दूर दराज से पर्यटकों और स्थानीय लोग पहुंचे. राज्य सरकार के इस प्रयास से जहां वर्षों से सूनी पड़ी टिहरी झील को पहचान मिल रही है और पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी हैं वहीं स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के नए आयाम खुले हैं. वहीं स्थानीय युवा भी अब वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस से जुड़ी गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपना करियर बना रहे हैं.  उत्तराखंड में टिहरी झील को विश्व मानचित्र पर पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान दिलाने और गोवा की तर्ज वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बनाने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत टिहरी झील साहसिक महोत्सव का आयोजन किया गया और वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया. वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस के शौकीनों के लिए अब भविष्य में टिहरी झील एक हब बनने जा रही है. जी हां राज्य सरकार द्वारा टिहरी झील को वॉटर एडवेंचर स्पोर्टस में बढ़ावा देने के लिए जहां राजीव गांधी साहसिक खेल अकादमी की शुरूआत की गई है. 

:: ::

इस अवसर पर उन्होने कहा कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए सहयोग किया है उससे यहाॅ के नये पर्यटक स्थलों को विकसित करने में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने लगभग 73 करोड की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जिसमें 16 करोड 25 लाख रू0 की योजनाओं का उदघाटन किया जिनमें पर्यटन स्वदेश दर्शन एवं मेगा प्रोजेक्ट के अन्तर्गत साहसिक खेल छात्रावास 4 करोड, फ्लोटिंग लाॅग हटस 8.50 करोड तथा ईको लाॅग हट परिसर 3.75 करोड रु0 के शामिल है जबकि 56.75 करोड की लागत से अन्य जनपदों की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी-धनोल्टी मार्ग का चैडीकरण किया जायेगा उन्होने ग्रामीण पर्यटन के प्रोत्साहन हेतु परम्परागत शैली के मकानों के निर्माण पर जोर दिया। उन्होने कहा कि वर्ष के अन्त तक सभी हाईस्कूल व इण्टरकालेज, आईटीआई व पाॅलीटेक्निक कालेजों में प्रधानाचायों की नियुक्ति की जायेगी तथा रिक्त चिकित्सकों के पदों को भी भरा जायेगा। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र उत्पाद के केन्द्र बनेंगे और यहाॅ का उत्पाद देश के अन्य क्षेत्रों मे भेजा जायेगा। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि बार्ज बोट को प्रतापनगर क्षेत्र के लिए आधे किराये पर संचालित किया जाए साथ ही बांध प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को बोटिंग लाईसेन्स भी आधे शुल्क पर निर्गत किये जाय। इस अवसर पर उन्होने पौखाल डिग्री कालेज में एम0ए0 की कक्षायें शुरु करने तथा माजफ से औणेश्वर तक सडक निर्माण किये जाने की घोषणा की वही उन्होने चिन्यालीसौड हवाई पट्टी को शीघ्र चालू करने की बात कही।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश ने विकास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये है साथ ही इस जनपद में भी नयी-नयी योजनाऐं संचालित हुई है जिससे लोगो को रोजगार के नये अवसर प्राप्त हुए है उन्होने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष कांणाताल में जडी बूटी केन्द्र, जाखडीधार में 20 बैैड का चिकित्सालय, चम्बा लोनिवि निरीक्षण भवन का पुर्ननिर्माण, जडीपानी में शीतगृह की स्थापना किये जाने की माॅग की। उन्होने कहा कि टिहरी में साहसिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयास किये जाते रहेंगे। महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर विधायक प्रतापनगर विक्रम नेगी ने झील को जोडने वाली 11 सडकों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर करने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। इस दो दिवसीय साहसिक खेल प्रतियोगिता में देश-विदेश से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भागीदारी की।
इस अवसर पर भागीरथी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह नेगी, पूर्व विधायक मसूरी जोत सिंह गुनसोला, गढवाल मण्डल विकास निगम के उपाध्यक्ष फारुख शेक, ब्लाॅक प्रमुख चम्बा आनन्दी नेगी, जीटीएम ग्रुप के अध्यक्ष तुषार कुमार, सचिव पर्यटन शैलेश बगोली, जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एनएस नपलच्याल, जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खण्डवाल, आनन्द रावत सहित यूटीडीपी एवं टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्रधिकरण के अधिकारी व भारी संख्या मंे स्थानीय लोग व अधिकारी उपस्थित थे।

किशोर उपाध्‍याय को दरकिनार करने में जुटे मंत्री तथा कांग्रेस विधायक 

जनचर्चा के अनुसार- सरकार की शह पर पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय के कहने के बावजूद कई विधायकों ने विधानसभा टिकट पाने के लिए आवेदन नहीं किया है. किशोर की बात को अधिकतर विधायकों ने तवज्जों नहीं दी है. एक तरफ विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में चुनावी जड़े मजबूत करने में जुटी है तो दूसरी ओर कांग्रेस संगठन ने टिकटों के बंटवारे का राग छेड़ रखा है. संगठन द्वारा तय की गई 12 अक्टूबर की देर रात तक वैसे तो कई आवेदन आए, लेकिन 18 विधायकों ने इस आवेदन प्रक्रिया में इंट्रेस्ट ही नहीं दिखाया.  वैसे तो इसे अलग अलग नजरिए से देखा जा रहा है, लेकिन जानकार मानते हैं कि संगठन में आवेदन कर टिकट प्राप्त करने का कोई मतलब नही. क्योंकि टिकट देना या न देना ये तो आलाकमान को तय करना है. अकेले देहरादून की दस विधानसभाओं के लिए 104 आवेदन किए गए हैं. जिसमें दो मंत्री नवप्रभात और प्रीतम सिंह भी शामिल हैं.देहरादून के ही तीन विधायकों राजकुमार, हीरा सिंह बिष्ट और दिनेश अग्रवाल ने टिकट प्राप्ति के लिए आवेदन नही किया गया. माना जा रहा है संगठन द्वारा ये प्रक्रिया काफी पहले शुरू कर दी गई . जबकि कांग्रेस का चुनावी अभियान अभी भाजपा की तुलना में फीकी नजर आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *