टीएचडीसी हाईस्कू्ल, ऋषिकेश में विभिन्न् विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन

टीएचडीसी हाईस्कू्ल, ऋषिकेश में विभिन्न् विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन

ऋषिकेश- 12.12.2017 : टीएचडीसी हाईस्कूंल, प्रगतिपुरम, ऋषिकेश में 12 दिसम्बसर, 2017 को विद्यालय प्रागंण में विभिन्नं विषयों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्यं अतिथि श्री एस.के. बिश्वारस, निदेशक (कार्मिक) टीएचडीसीआईएल ने दीप प्रज्व्त लित कर किया ।

सर्वांगीण विकास हेतु एक प्रेरणा का भी सूत्रपात – विभिन्नि विषयों के मॉडल एवं चार्ट जैसे ऊर्जा उत्पाणदन से संबंधित पावर हाउस, जल प्रदूषण, स्वंच्छ ता, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा से संबंधित प्रदर्शित किये गये।

इसमें विभिन्नि विषयों के मॉडल एवं चार्ट जैसे ऊर्जा उत्पाणदन से संबंधित पावर हाउस, जल प्रदूषण, स्वंच्छ ता, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा कम्यूत टर से संबंधित कीबोर्ड, प्रिंटर्स, एटीएम, विज्ञान से संबंधित मॉडल, गणित से संबंधित संख्यातओं, परिणामों के मॉडल, अंग्रेजी से संबंधित विलियम शेक्सऊपियर की कविताओं एवं रचनाओं का माडल, हिंदी वर्णमाला एवं व्यासकरण से संबंधित चार्ट, संगीत से संबंधित विभिन्नअ प्रकार की संस्कृति से परिचय कराने वाले माडल एवं चार्ट, कला से संबंधित मॉडल एवं चार्ट आदि अन्यं चार्ट व मॉडल छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शित किये गये।

उक्त प्रदर्शनी से सभी छात्र-छात्राओं को सर्वांगीण विकास हेतु एक प्रेरणा का भी सूत्रपात हुआ। इस पदर्शनी का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आर.के. श्रीवास्तहव जी के मार्ग निर्देशन में किया गया।

इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल के अधिशासी निदेशक (डिजाइन-सिविल) श्री आर.के. विश्नोेई, अपर महाप्रबन्धरक (मानव संसाधन विकास) श्री एच.वाधवा, अपर महाप्रबन्धिक ((सतर्कता) कुमार शरद, उप महाप्रबन्ध क (कार्मिक-आरएंडआईआर) श्री एन.के. प्रसाद तथा उपमहाप्रबन्धॉक (डिजाइन) श्री मंयक जैन सहित अनेक वरिष्ठर व कनिष्ठब अधिकारी व कर्मचारी, विद्यालय के छात्र/छात्राओं व उनके अभिभावक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण आदि उपस्थिात रहे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAHAND)  

Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar. 

Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media Groups; By; CS JOSH- EDITOR; mail;’ himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *