चीन में ‘दंगल’ ; रिकार्ड तोडे

TOP NEW FILM DUNIYA; (www.himalayauk.org) Web & Print Media
टीवी की बहूएं और बेटियां भले ही‍ टीवी धारावाहिकों को पारंपरिक परिधानों और देसी लुक में नजर आती हों, लेकिन सिल्वर स्क्रीन से इतन अपनी निजी जिंदगी में वे काफी मॉडर्न होती हैं. टीवी की बहू और जमाई राजा जैसे धारावाहिक में सादे और सुबर लुक में भी अपने अभिनय का कमाल दिखा चुकी निया शर्मा तो एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी वुमन बन चुकी है. अब एक और टीवी एक्ट्रेस रिशीना कंधारी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे हॉट अवतार में नजर आ रही हैं. रिशीना ने टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ और ‘नागार्जुन एक योद्धा’ में अभिनय किया है. इसी शो की एक और अदाकारा कुछ समय पहले खबरों में आई थीं. इस शो में अपने दमदार किरदार और अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से अदाकारा दीपिका ने सुर्ख़ियों बंटोरी थी.

अब रिशीना ने अपनी बिकनी बॉडी शो की है. इंस्टाग्राम पर रिशीना ने जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें उन्होंने बिकनी पहली है. पति के साथ पूल में एंजॉय करती रिशीना की ये तस्वीर वायरल हो रही है.
####
बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ दुनियाभर में पैसा और नाम कमाने के बाद अब भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में रिलीज की गई है. चीन में रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने रिकॉर्ड 15 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.
चीन में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का नाम ‘Shuaijiao Baba’ रखा गया है. आपको बता दें कि फिल्म को वहां करीब 9 हज़ार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
चीन में भारतीय फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है. इससे पहले आमिर की फिल्म ‘पीके’ भी चीन में रिलीज हो चुकी है. ‘पीके’ ने अपने ओपनिंग डे पर 7.7 करोड़ रुपए का कारोबार किया था और फिल्म ने चीनी सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपए का ग्रॉस कारोबार किया था.
माना जा रहा है कि ‘दंगल’ आमिर की पिछली रिलीज ‘पीके’ के 100 करोड़ के कारोबार को आसानी से पछाड़ देगी. आमिर की ‘दंगल’ भारत में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है.
दंगल’ आमिर की दूसरी और भारत की चौथी फिल्म है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया है. इस लिस्ट में ‘पीके’ और ‘दंगल’ के अलावा सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ का भी नाम शामिल है. बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की खेल पर आधारित फिल्म ‘दंगल’ की कमाई भारत में बाक्स ऑफिस पर 385 करोड़ के पार पहुंच गई. आमिर ने फिल्म की आपार सफलता पर खुशी जाहिर की है. गौरतलब है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘दंगल’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. वेबसाइट koimoi के मुताबिक फिल्म वर्ल्डवाइड 741.08 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म दंगल ने अपने छठे सप्ताह के अंत में 1.19 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 385.06 करोड़ रुपये पहुंच गई. यह जानकारी निर्माताओं ने एक बयान में दी.
फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी. आमिर ने एक बयान में कहा, “हमारे फिल्म को मिले प्यार से हम अभिभूत हैं. दंगल को मिल रही प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है.”
उन्होंने कहा, “एक रचनात्मक व्यक्ति के रूप में मैं उत्साह से भरा हुआ हूं. इस तरह का समर्थन और प्यार मुझे हर दम अपने रचनात्मक प्रवृत्ति के अनुसरण के लिए मजबूती देता है.”
########
बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इसके साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ भी अच्छी कमाई कर रही है.
‘रईस’ ने पहले वीकेंड में कमाए 93.24 करोड़ रुपये
शाहरूख और माहिरा स्टारर ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 13.11 करोड़, चौथे दिन 15.61 करोड़ औप पांचवे दिन 93.24 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने पांच दिन के पहले वीकेंड पर 93.24 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी है.
इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम हैं क्योंकि शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘दिलवाले’ और ‘फैन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये शाहरुख खान की पहली पूरी एक्शन फिल्म है. शाहरुख खान के अभिनय की तारीफ करनी पड़ेगी. गैंगस्टर की भूमिका को उन्होंने इतनी बखूबी से निभाया है. अभिनय के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में बराबर खड़े दिखते हैं.
‘काबिल’ ने पहले वीकेंड में कमाए 67.46 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर ‘काबिल’ ने पांच दिनों में 67.46 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन 10.43 करोड़, दूसरे दिन 18.67 करोड़, तीसरे दिन 9.77 करोड़, चौथे दिन 13.34 करोड़ और पांचवे दिन 15.05 करोड़ की कमाई की है.
ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है.

######
जब बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के जीवन पर फिल्म बनने की बात सामने आई थी तब इस बात की संभावना थी कि दीपिका पादुकोण इस किरदार को निभाएंगी. लेकिन, इस किरदार के लिए श्रद्धा कपूर को चुना गया. अब एक अन्य बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु पर फिल्म बन रही है, लेकिन इस भूमिका को निभाने के लिए भी दीपिका से संपर्क नहीं साधा गया है. दीपिका का यह कहना है कि उनके पास आज तक किसी भी बायोपिक में काम करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया. प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण की बेटी दीपिका पादुकोण खुद भी अच्छा बैडमिंटन खेल लेती हैं. उन्होंने मुंबई से आईएएनएस से कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास किसी भी बायोपिक का प्रस्ताव कभी नहीं आया. हालांकि, मेरी पृष्ठभूमि बैडमिंटन की है लेकिन किसी भी बायोपिक के लिए मुझसे संपर्क नहीं किया गया.”
अभिनेत्री ने मॉडलिंग और फिल्मों में कदम रखने से पहले कुछ सालों तक बैडमिंटन खेला था.
श्रद्धा कपूर को सायना का किरदार निभाने का मौका मिला है. इस फिल्म को अमोल गुप्ते द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
सिंधु पर आधारित फिल्म के लिए सोनू सूद द्वारा फिल्म की केंद्रीय भूमिका के लिए किसी अभिनेत्री के चयन संबंधी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस फिल्म को सोनू सूद प्रोड्यूस कर रहे हैं.
दीपिका का फिलहाल फिल्म ‘पद्मावती’ पर ध्यान है और वह प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए कान्स के दौरे को देख रही हैं. वहां वह कास्मेटिक कंपनी लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर जाएंगी. अभिनेत्री को हाल ही में इस कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है.
दीपिका के अलावा भारत की ओर से ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर कान्स में रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.

########
लंच बॉक्स’ और ‘एयरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों और अमेरिकन टीवी सीरिज ‘होमलैंड’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री निम्रत कौर फिलहाल एकता कपूर के वेब सीरिज ‘द टेस्ट केस’ में दिखाई दे रही हैं. इस शो का पहला एपिसोड 25 अप्रैल से आना शुरू हो चुका है.
वेब सीरिज के निर्देशक हैं नागेश कुकूनूर
इस सीरिज में वह पहली बार महिला आर्मी ऑफिसर का रोल कर रही हैं. आर्मी ऑफिसस के इस रोल में निम्रत कॉम्बैटन्ट की ट्रेनिंग लेती हैं और जमीनी स्तर पर लडा़ई लड़ने का माद्दा दिखाते हुए इसकी तैयारी करती हैं. इस दौरान उन्हें ना सिर्फ कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि कदम कदम अपने मर्द साथियों से कई तरह के ताने भी सुनने पड़ते हैं. इस वेब सीरिज का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक नागेश कुकूनूर ने किया है.
आर्मी ऑफिसर बनने का ख्वाब देखा करती थी निम्रत
निम्रत ने एबीपी न्यूज को दिए खास इंटरव्यू में रोल करने में आई तमाम तरह की परेशानियों की बात की. उन्होंने बताया कि कैसे आर्मी बैक ग्राउंड से ताल्लुक होने के नाते वह भी कभी आर्मी ऑफिसर बनने का ख्वाब देखा करती थीं. निम्रत ने अपने आर्मी ऑफिसर पिता के कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान अपहरण और फिर हत्या का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत-पाक के बीच आए दिन उत्पन्न होनेवाले तनाव पर भी अपनी राय रखी.
: ‘बाहुबली 2’ की ‘सुनामी’ में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो गए हैं. हिंदी समेत दूसरे भारतीय भाषाओं में भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में एस.एस. राजामौली की इस फिल्म ने एक हफ्ते में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्मी वेबसाइट koimoi के मुताबिक ‘बाहुबली-2 : द कॉनक्लूजन’ की वर्ल्डवाइड कमाई तकरीबन 860 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिर्फ भारत में बाहुबली 2 की नेट कमाई 534 करोड़ रुपये है. हिंदी वर्जन में फिल्म अबतक 247 करोड़ की कमाई कर चुकी है. पहले हफ्ते की कमाई के मामले में सलमान, आमिर की फिल्में ‘बाहुबली 2’ के आगे कहीं नहीं टिकती हैं. ‘सुल्तान’ ने जहां पहले हफ्ते 197.54 करोड़ का कारोबार किया था वहीं ‘दंगल’ ने 229.16 करोड़ की कमाई की थी. दोनों फिल्मों के मुकाबले ‘बाहुबली 2’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन में पहले हफ्ते 247 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है.
फिल्म कमाई के मामले में जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है ऐसा लगता है कि जल्द ही यह 1000 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लेगी. बता दें कि ‘दंगल’ और ‘पीके’ की वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड को ‘बाहुबली 2 : द कनक्लूजन’ पहले ही तोड़ चुकी है. ‘पीके’ की अबतक की वर्ल्डवाइड कमाई 792 करोड़ है वहीं ‘दंगल’ की वर्ल्डवाइड कमाई 742 करोड़ है. फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के मुताबिक ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. शरुआती चार दिनों में ही फिल्म ने 65.65 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि ‘बाहुबली-2 : द कनक्लूजन’ भारत की पहली ऐसी फिल्म है जिसने अमेरिका में महज 4 दिनों में 65.65 करोड़ रुपए की कमाई की है. गौरतलब है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है और हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबत्ती, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म बहुत ही भव्य है और इसकी कहानी बहुत ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ती है. समीक्षकों ने इस फिल्म को रेटिंग तो अच्छी दी है और दर्शक भी इसे खूब सराह रहे हैं. आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इसके अलावा भी इस फिल्म में बहुत कुछ है. आपका सालों का इंतजार बिल्कुल भी जाया नहीं जाएगा क्योंकि डायरेक्टर राजामौली ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *