विजय दिवस; अमर शहीद सैनिकों को श्रृद्धांंजलि & Top News 16 Dec 19

HIGH LIGHT #Himalayauk Bureau # दून हाट में दूनवासियों की पहली पसंद अंगूरा के बने उत्पाद # विधायक निधि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा # मंत्री अपनी विधानसभा तक सीमित   # हरिद्वार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन # अध्यक्ष जिला पंचायत के उप निर्वाचन # गणेश जोशी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्व स्मारक में अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि # मुख्यमंत्री ने कार्यालयों का निरीक्षण किया #चमोली ; विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 16 दिसंबर को आलेख्य प्रकाशन #मुख्यमंत्रीने सचिवालय में स्थापित सोलर पैनल का लोकार्पण किया# मुख्यमंत्री ने विजय दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी # विजय दिवस; अमर शहीद सैनिकों को श्रृद्धाजंली # जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने 29वां दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

दून हाट में सरकारी विभागों व लघु उद्यमियों के स्टाॅल लगातार उपलब्ध रहेंगे # दूनवासियों के लिए दून हाट निरंतर जारी रहेगा

देहरादून 16 दिसंबर, 2019। आईटी पार्क में नवनिर्मित दून हाट जो हथकरघा और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए नावार्ड योजना के अन्तर्गत बनाया गया है। दून हाट का शुभारंभ 12 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा किया गया था। इसके साथ ही पांच दिवसीय उत्तराखण्ड हथकरघा और हस्तशिल्प के उत्पादों के स्टाॅलों का भी शुभारंभ किया गया। दून हाट में दूनवासियों के लिए  यह प्रदर्शनी निरंतर जारी रहेगी। जिसमें सरकारी विभागों के स्टाॅल व लघु उद्यमियों के स्टाॅल लगातार उपलब्ध रहेंगे।

बांस प्रजाति रिंगाल हिमालय के ऊंचाई वाले भागों में पायी जाती हैं रिंगाल स्थानीय दस्तकारी के लिए महत्वपूर्ण है। रिंगाल से बने सामान पैकेजिंग हेतु टोकरियां, पूजा की टोकरियां तथा सजावटी वस्तुओं आदि की मांग बनी रहती है। जिसमें रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं अतः दून हाट में अब आपको बांस के उत्पाद उपलब्ध रहेंगे।

दून हाट में लगे कुटीर उद्योग कल्याण समिति की ऊषा नकोटी ने बताया कि अंगूरा के बने स्वेटर, टोपी, शौल, पंखी, मफ्लर एवं ऊलन उत्पादों की बहुत मांग रही। उन्होंने बताया कि चंबा, प्रताप नगर, थथूर ब्लाॅक के 500 महिलाऐं कुटीर उद्योग कल्याण समिति से लांभान्वित हो रही हैं। ऊषा नकोटी को इस उपलब्धि के लिए दून हाट में मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न पुरस्कार भी दिया गया है। इसके अलावा उन्हें टिहरी जिले का हैण्डलूम अवार्ड भी मिल चुका है।

विधायक निधि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा # मंत्री अपनी विधानसभा तक सीमित  

देहरादून  16  दिसम्बर,  2019(मी0से0)   प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा, उद्यान एवं फलोद्योग एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा सभागार में नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा विधायक निधि से क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यों को त्वरित गति से सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं यह सुनिश्चित किये जाने की अपेक्षा की गई कि इससे ग्रामीणों को शत-प्रतिशत लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त योजना एवं कार्यांे के चयन में पारदर्शिता बरते जाने के भी निर्देश दिये गये। उन्होंनेे कार्यदायी संस्थाओं से परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए स्वीकृत कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग एवं रेन्डम चैंकिंग के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी अभिषेक रोहिल्ला, विधायक प्रतिनिधि देवप्रयाग एवं फकोट महेन्द्र गुसांई, खण्ड विकास अधिकारी देवप्रयाग व चम्बा भी मौजूद थे।

हरिद्वार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन

  हरिद्वार। हरिद्वार। विजय दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्ण्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कमाण्डर आमोद कुमार चैधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा वीर नारियों, विकलांग पूर्व सैनिकों तथा वीरता पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

समारोह में जनपद हरिद्वार में निवासित सेना से सेनानिवृत्त अधिकारियों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, पूर्व सैनिक आश्रितों, स्कूली बच्चों तथा एन सी सी के कैडेट्स ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। 1971 युद्ध के साक्षी नायब सूबेदार नारायण सिंह बिष्ट तथा नायक कुंवर सिंह नेगी भी समारोह में उपस्थित थे। सभी उपस्थित गणों ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के वीर शहीदों के बलिदान को याद किया तथा 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी।

31 उत्तराखण्ड बटालियन एन सीसी के कैडेट्स द्वारा संस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कुमारी दिव्या धीमान ने मनमोहक नृत्य, वयोवृृद्ध पूर्व सैनिक कैलाश चन्द्र शर्मा तथा श्रीमती मिथलेश शर्मा ने अपने ओजस्वी गीतों से कार्यक्रम में समां बाधा। ले0 कर्नल स्व0 रंजीत सिंह पंवार, सेना मैडल के पिता श्री बहादुर सिंह पंवार जी द्वारा रू0 51000/-का चेक सैनिक कल्याण विभाग को भेंट किया गया।

इस अवसर पर कमाण्डर आमोद कुमार चैधरी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिये चलाई जा रही विभिन्न कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही सभी पूर्व सैनिकों से आव्हान किया कि सभी पूर्व सैनिकों को जाति, वर्ग के समूहों से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में राष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।

हरिद्वार। जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष जिला पंचायत के उप निर्वाचन 2019 हेतु आज हुए मतदान में मतगणना उपरांत प्रत्याशी श्री सुभाष वर्मा को विजयी घोषित किया गया। श्री सुभाष वर्मा को कुल 25 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहे श्री वीरेन्द्र सिंह को 20 मत प्राप्त हुए।

गणेश जोशी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्व स्मारक में अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि

देहरादून 16 दिसम्बर : भारत-पाक युद्व 1971 की याद में मनाये जाने वाले विजय दिवस के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्व स्मारक में अमर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।

फोटो : विजय दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्व स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

         उन्होनें कहा कि आज ही के दिन 1971 के भारत पाक युद्व के दौरान 567 वीर सपूतों ने अपनी जान निछावर की, जिसमें से लगभग आधे वीर जवान उत्तराखण्ड की वीरभूमि से थे। इस युद्व में शहीद हुऐ 265 उत्तराखण्डी वीरों में से 55 को वीरता पुरस्कार से नवाजा गया। वह समाज हमेशा तरक्की करता है जो अपने शहीदों की यादों को आने वाली पीढ़ियों के लिए संजोता है।

मुख्यमंत्री ने कार्यालयों का निरीक्षण किया

देहरादून (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय के चतुर्थ तल स्थित कार्यालयों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाय। इस अवसर पर उन्होंने पत्रावलियों का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि समय-समय पर सचिवालय के अन्य अनुभागों का निरीक्षण भी किया जायेगा।  

चमोली ; विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 16 दिसंबर को आलेख्य प्रकाशन

चमोली 16 दिसंबर, 2019 (सू.वि.)
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का 16 दिसंबर को आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि मतदाता सूची समस्त मतदेय स्थलों, तहसील कार्यालयों, जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जिलाधिकारी कार्यालय के सूचनापट पर मतदाताओं के अवलोकनार्थ उपलब्ध है। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में भंलीभांति जाॅच करने तथा किसी भी त्रुटि या संशोधन के लिए 15 जनवरी तक अपना आवेदन करने को कहा है, ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा सके।

मुख्यमंत्रीने सचिवालय में स्थापित सोलर पैनल का लोकार्पण किया

देहरादून 16 दिसम्बर, 2019(सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को इंटीग्रेटेड पाॅवर डेवलपमेंट स्कीम के तहत सचिवालय में स्थापित सोलर पैनल का लोकार्पण किया। सचिवालय परिसर में 10.40 लाख की लागत से कुल 20 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफ टाॅप विद्युत स्थापित किया गया है। एकीकृत विद्युत विकास योजना के अन्तर्गत देहरादून तथा हरिद्वार के सरकारी भवनों पर 2765 किलोवाट की क्षमता के सोलर रूफ टाॅप स्थापित किये जा रहे हैं। इस परियोजना की कुल लागत 17.90 करोड़ रूपये है।
सचिवालय परिसर में ग्रिड से विद्युत आपूर्ति हेतु 05 विद्युत संयोजन स्थापित हैं, जिनका कुल विद्युत भार 890 किलोवाट है एवं औसतन डेढ़ लाख यूनिट प्रतिमाह का उपभोग हो रहा है। इस संयंत्र से दो माह में लगभग 04 हजार यूनिट का उत्पादन हुआ है, जिससे विद्युत मूल्य में लगभग 20 हजार रूपये की बचत हुई है। इस संयंत्र की लागत लगभग आठ वर्षों में वसूल हो जायेगी तथा अगले 17 वर्षों में इससे लगभग 20 लाख रूपये की बचत होगी। सचिवालय परिसर स्थित अब्दुल कलाम भवन की क्षत पर स्थापित 09 किलोवाट का सोलर संयत्र भवन के कुल विद्युत उपभोग का लगभग 04 प्रतिशत विद्युत आपूर्ति करेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा एवं उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि. के अधिकारी उपस्थित थे।  

मुख्यमंत्री ने विजय दिवस के अवसर पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी

देहरादून 16 दिसम्बर, 2019(सू.ब्यूरो)  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की तीनों सेनाओं के आपसी सामंजस्य से 95 हजार पाकिस्तानी सेना को 13 दिन के युद्ध के बाद घुटने टेकने को विवश कर दिया। इस युद्ध में उत्तराखण्ड के 248 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी, जबकि 78 सैनिक घायल हुए थे। उत्तराखण्ड के 74 रणबांकुरों को वीरता पदक से नवाजा गया। देश की आजादी के बाद देश की एकता और अखण्डता के लिए जो भी युद्ध हुए, उसमें उत्तराखण्ड की अहम भूमिका रही है। राष्ट्रवाद एवं पर्यावरण के प्रति उत्तराखण्ड के लोग काफी जागरूक हैं। अब तक एक परमवीर चक्र, 06 अशोक चक्र, 100 वीर चक्र एवं 1262 वीरता पदक उत्तराखण्ड के हिस्से में आये हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सैनिकों एवं उनके आश्रितों को हर सम्भव मदद दी जाय। राज्य सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों की पेंशन चार हजार से बढ़ाकर आठ हजार रूपये की। किसी अभियान में शहादत देने वाले सेना और अर्द्धसेना जवानों को उनकी योग्यता के अनुरूप राज्याधीन सेवाओं में नियुक्ति दी जा रही है। शहीद जवानों के आश्रितों को योग्यतानुसार राज्याधीन सेवाओं में नियुक्ति देने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। सैनिक परिवारों को गृह कर में पूरी छूट दी गई है। 25 लाख तक की सम्पति पर स्टाम्प ड्यूटी में 25 फीसदी की छूट दी गई है। लैंसडाउन केंट के लिए पेयजल के समाधान के लिए 33 करोड़ रूपये की स्वीकृति देकर पानी पहुंचाया गया। रानीखेत मेें भी सेंटर में पेयजल के लिए स्वीकृति दी जा रही है। शहीद सैनिकों के बच्चों को कक्षा एक से आठ तक 06 हजार एवं 09वीं कक्षा से पोस्ट ग्रेजुएशन तक 10 हजार रूपये की छात्रवृत्ति राज्य सरकार दे रही है।
इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास, वाइस एडमिरल एच.सी.एस बिष्ट, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर के.बी.चन्द एवं पूर्व सैन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।      

मारूति जिप्सी वाहन की नीलामी

चमोली 16 दिसंबर, 2019 (सू.वि.) जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि राजकीय वाहन संख्या यू0ए0-11-0200, मारूति जिप्सी माॅडल-2003 की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए वाहन की नीलामी हेतु न्यूनतम मूल्य रु0 25 हजार निर्धारित किया गया है। वाहन की नीलामी 24 दिसंबर को प्रातः 11ः00 बजे जिला कार्यालय चमोली के नजारत अधिष्ठान कक्ष संख्या-01 में की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता को एक हजार रुपये की धनराशि वाहन की धरोहर राशि के रूप में जमा करना अनिवार्य है। नीलामी के पश्चात जिस बोलीदाता के नाम नीलामी छूटेगी उसकी धनराशि को छोडकर सभी की धनराशि वापस की जाएगी। वाहन जहाॅ है जैसा है की स्थिति में नीलाम होगा। सर्वोच्च बोलीदाता को नीलामी की अन्तिम बोली की सम्मपूर्ण धनराशि 18 प्रतिशत जीएसटी सहित तत्काल जमा करनी होगी। समिति को किसी भी दशा में नीलामी को निरस्त करने का अधिकार होगा तथा नीलामी के संबध में सर्वाधिकार जिलाधिकारी चमोली के पास सुरक्षित रहेंगे। 

विजय दिवस; अमर शहीद सैनिकों को श्रृद्धाजंली

चमोली 16 दिसंबर, 2019 (सू.वि.) जिले में विजय दिवस बडे धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के आन-बान और शान की रक्षा करने वाले अमर शहीद सैनिकों को श्रृद्धाजंली दी गयी तथा 1971 भारत-पाक युद्ध में शामिल पूर्व सैनिको व सैनिक विधवाओं को सम्मानित किया गया। पुलिस द्वारा अमर शहीदों को गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। स्कूली बच्चों ने गोपश्वर नगर क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालकर अमर शहीदों को नमन किया। विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध में शामिल जिले के शहीद सिपाही स्व0 बिशन सिंह तोपवाल की पत्नी सोबती देवी तथा इस युद्व में शामिल हुए पूर्व सैनिक अब्बल सिंह, रोजन्द्र सिंह, भोला सिंह, मातवर सिंह भण्डारी, शिवराज सिंह एवं वीर नारी कमला देवी व ओखा देवी को शाॅल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति, देश प्रेम, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। 

जिला पंचायत सभागार, गोपेश्वर में आयोजित विजय दिवस समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ हंसादत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल सहित गणमान्य नागरिकों एवं पूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को श्रृद्वांजलि देते हुए उन्हें नमन किया तथा सभी देश वासियों को विजय दिवस की हार्दिक बधाई दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन हमें शहीदों के अदम्य साहस एवं बलिदान को स्मरण कराते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। बताया कि वे स्वयं भी बचपन में सेना में डाॅक्टर बनकर देश सेवा करना चाहते थे, परन्तु किसी कारण से उनका ये सपना अधूरा रह गया। उन्होंने स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं समस्त नागरिकों को अपने-अपने क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान देकर देश सेवा में अपना अहम योगदान देने की बात कही। पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी जो भी समस्याऐं व कठिनाइयां है, उनकों दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में उनके गांव क्षेत्रों में किए जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं, सड़कों एवं स्कूलों का नाम शहीद सैनिकों की स्मृति में रखने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी जनपदवासियों को विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनांए दी।

मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल एवं उपस्थित गणमान्य नागरिकों व पूर्वसैनिकों ने भी विजय दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए अमर शहीदों के अदम्य साहस व बलिदान को नमन किया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए समर्पित सेना के प्रत्येक जवान और शहीदों पर राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को गर्व है।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ले0 कर्नल बीएस रावत (अ0प्रा0) ने बताया कि 1971 भारत-पाक युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मन देश के 93 हजार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था। 14 दिनों तक चले इस भीषण युद्ध में भारतीय सेना के 3 हजार 9 सौ के लगभग सैनिक शहीद तथा ढाई हजार के लगभग सैनिक घायल हुए थे। इस युद्ध में मिली ऐतिहासिक विजय को हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध के परिणाम स्वरूप ही विश्व में एक नये देश बांग्लादेश का उदय हुआ। उन्होंने बताया कि इस युद्व में जिले के 44 सैनिक शहीद हुए जबकि 19 सैनिक घायल हुए थे तथा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले जिले के 08 सैनिकों को गैलेन्टरी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी।

विजय दिवस पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति, देश प्रेम व राष्ट्रीय एकता अखण्डता से संबधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक योगेश धसमाना द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बुशरा अंसारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, डीपी पुरोहित, दिनेश तिवारी, रघुवीर सिंह वत्र्वाल, फकीर सिंह रावत सहित शहीद सैनिकों के परिजन, भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूली छात्र-छात्राऐं मौजूद रहे।

जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने29वां दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

देहरादून, 16 दिसंबर, 2019 – पिछले 30 वर्षों से फैशन डिजाइन एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ने भारतीय इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में 2019 के स्नातक बैच के लिए अपना 29वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया। समारोह में 300 से अधिक विद्यार्थियों को डिग्री दी गई।

समारोह में ग्रैजुएट हो चुके छात्रों ने अपने उपलब्धियों का जश्न मनाया, जिनमें से 80 प्रतिशत को सफलतापूर्वक भारत में कुछ शीर्ष फैशन और खुदरा ब्रांडों में प्लेसमेंट दिलाया गया है। इस कार्यक्रम का समापन श् करियर ग्रोथ श् पर पैनल डिस्कशन के साथ हुआ, जिसमें बीके तनूजा (अध्यक्ष, आईआईएफडी),गौरव जय गुप्ता (फैशन डिजाइनर), सुश्री प्रिया राणा और जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की निदेशक सुश्री अक्षरा दलाल जैसे उद्योग विशेषज्ञों ने उद्यमशीलता, संरचना और छात्रों के पेशेवर विकास में योगदान करने के तरीके पर चर्चा की।

इस अवसर पर जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की कार्यकारी निदेशक सुश्री रूपल दलाल ने कहा,सभी ग्रैजुएट होने वाले छात्रों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई । हमारे छात्रों ने हमें प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर हमारा नाम रौशन किया हैं और हम उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *