उत्‍तराखण्‍ड की प्रमुख खबरे- 13 मार्च 2018

भराड़ीसैण(गैरसैंण) में दिनांक 20 मार्च, 2018 से आहुत किये उत्तराखण्ड विधान सभा का, वर्ष 2018 का बजट सत्र # उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने आज हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रान्ट में भर्ती श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी के स्वास्थ्य के बारे में जाना। बता दें कि श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के पिता है। एवं वर्तमान में बिष्ट जी पौड़ी गढ़वाल में पचुर गांव में रहते है। विधान सभा अध्यक्ष ने बताया है कि श्री आनन्द सिंह बिष्ट जी बिमारी के चलते अस्पताल में भर्ती है उन्होने बताया कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। विधान सभा अध्यक्ष ने उनके जल्द स्वस्थ होने की भगवान से कामना की है # www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

(NEWS 1) 

देहरादून 13 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा में भतरोज खान रामनगर मोटर मार्ग पर कालीधार-मुहाना के समीप हुई बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अल्मोड़ा और नैनीताल के जिलाधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि राहत एवं बचाव कार्यों में कोई भी कोताही बर्दाश्त नही की जायेगी। घायलों का हर संभव उपचार सुनिश्चित किया जाय। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना हेतु अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश भी दिये है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 108 एम्बुलेंस सेवा, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम तथा एसडीआरएफ मौके पर भेज दी गई है। आपदा प्रबन्धन के प्रशिक्षित स्वयं सेवकों द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। सल्ट, भिकियासैंण और भतरोज खान से डाॅक्टरों की टीम भेजी गई है। अभी तक 13 घायलों को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(NEWS 2) 

देहरादून 13 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने चारधाम यात्रा के तैयारियों की समीक्षा की। मंगलवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारधाम यात्रा मार्ग के जिलाधिकारियों से फीड बैक भी लिया। निर्देश दिए कि मार्ग चैड़ीकरण कार्य से आवागमन में कोई दिक्कत न हो। सर्वे कर अप्रैल के पहले हफ्ते में रिपोर्ट दें कि सड़कें गड्डा मुक्त हो गई हैं। टैªफिक मूवमेंट सुचारू ढंग से चलने के लायक है। सभी डीएम संबंधित विभागों की टीम बनाकर स्ट्रेच वाइज निगरानी करेंगे।
बैठक में बताया गया कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे स्थानों पर हमेशा मशीनें खड़ी रहेंगी। परिवहन विभाग 1500 बसों का इंतजाम करेगा। गाड़ियों की टेस्टिंग कर ग्रीन कार्ड जारी करेगा। दूरसंचार विभाग के 270 टाॅवर कार्यरत रहेंगे। चिकित्सा विभाग ने भी अपनी कार्य योजना बना ली है। जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के अलावा डॉक्टरों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी। 108 की नई एम्बुलेंस यात्रा मार्ग पर लगाई जायेगी। खाद्य विभाग सभी होटलों पर रेट लिस्ट, मिट्टी के तेल, पेट्रोल, राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। शहरी विकास विभाग सभी 26 नगर निकायों में सफाई व्यवस्था करेगा। पुलिस विभाग पर्यटन पुलिस की अतिरिक्त तैनाती करेगा। मौसम, सड़क ब्लॉक होने की जानकारी यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से देगा। सुलभ के 127 सार्वजनिक शौचालय और पर्यटन विभाग के 165 शौचालय भी संचालित होंगे। पर्यटन विभाग यात्रियों का पंजीकरण ऋषिकेश और अन्य स्थानों पर करेगा। इस बार ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था की जा रही है। श्री केदारनाथ यात्रा के दौरान मोबाइल ऐप के जरिए सभी प्रमुख स्थानों के बारे में यात्री सुन सकेंगे। रोड ब्लॉक और मौसम की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।
बैठक में प्रमुख सचिव खाद्य श्री आनंद बर्द्धन, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, सचिव पेयजल श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, एडीजी श्री अशोक कुमार, डीआईजी श्री पुष्पक ज्योति, अपर सचिव शहरी विकास श्री विनोद सुमन, अपर सचिव स्वास्थ्य श्री अरुणेंद्र सिंह चैहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(NEWS 3) 

देहरादून 13 मार्च

देहरादून में कारगी चौक पर स्थित ब्लेसिंग फ़ार्म में ड्रीमस संस्था के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ड्रीमस संस्था की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को हीरा अवार्ड से नवाजा । सम्मान प्राप्त करने वालों में सीएमआई के डायरेक्टर श्री विमल नौटियाल को स्वास्थ्य के क्षेत्र में ,डॉक्टर राजेंद्र डोभाल महानिदेशक यूकासट,को विज्ञान के क्षेत्र में, श्री नरेश बंसल प्रदेश महामंत्री भाजपा को राजनीतिक क्षेत्र में , श्री रमेश देशवाल रीजनल हेड आई एन एस एस स्किल के क्षेत्र में , श्रीमती शिल्पा बहुगुणा को स्वरोजगार के क्षेत्र में, श्री डी एस कंडारी को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में, डॉ योगेश धसमना, समन्वयक नेहरू युवा केंद्र ,गोपेश्वर को युवा कल्याण के क्षेत्र में ,श्री अवधेश भट्ट को पर्यटन के क्षेत्र में, अभिनव थापा को अभिनय के क्षेत्र में ,श्री प्रीतम भरतवाण जागर सम्राट को उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक जागर के प्रचार-प्रसार हेतु, श्री नितिन उपाध्याय उप निदेशक सूचना विभाग को जनसंपर्क के क्षेत्र में , श्री राजेंद्र टोडरिया को मरणोपरांत पत्रकारिता के क्षेत्र में हीरा अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक कलाकार को दो -दो हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं हीरा अवॉर्ड प्राप्त करने वाले सभी लोगों को शुभकामना देता हूं और उनसे अपेक्षा करता हूं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में और भी अधिक उत्कृष्ट कार्य करके नए आयामों को प्राप्त करें ।

विधानसभा अध्यक्ष ने ड्रीमस संस्था को इस आयोजन पर बधाई देते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा सम्मानित किए जाने वाले आयोजन एक नई पहचान और नई दिशा लेकर आएगा।

इस अवसर पर ड्रीम संस्था के सचिव दीपक नौटियाल ,संस्था के अध्यक्ष गंभीर जी, उपाध्यक्ष रामचंद्र भट्ट ,रमेश पटवाल ,विमल डबराल ,अनिल सती ,सरवन कुमार ,सतीश जी एवं अन्य लोग उपस्थित थे

(NEWS 4) 

ईमानदारी का,विश्वास का,विकास का*
देहरादून दिनांक 13 मार्च ,
*भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यालय में एक बैठक महानगर अध्यक्ष विनय गोयल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने कहा कि पिछले 1 वर्षों में उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में चल रही सरकार ने इमानदारी विश्वास और विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और आज प्रदेश की जनता को डबल इंजन की ताकत साफ महसूस की है वही विपक्षी दल हताशा में डूबने को मजबूर हुए हैं और आगामी नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनाव उनके लिए करारा प्रहार साबित होंगे ।*
*इस अवसर पर 18 मार्च के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के सहकारिता मंत्री और देहरादून महानगर हेतु नगर निगम चुनाव प्रभारी बनाए गए पूर्व संगठन मंत्री श्री धन सिंह रावत जी ने कहा कि इस दिन पूरे प्रदेश भर के विकास की एक बड़ी झांकी परेड ग्राउंड में देखने को मिलेगी । हजारों की संख्या में लाभार्थियों को ई-रिक्शा , विभिन्न योजनाओं के चेक्स और अन्य सुविधाएं बांटी जाएंगी जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सबका साथ सबका विकास और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय योजना को फलीभूत करेंगे।*।नगरनिगम चुनाव की दृष्टि से देहरादून नगर निगम के प्रभारी महामंत्री श्री नरेश बंसल जी ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वह इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें व सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही लोक-कल्याणकारी योजनाएं के बारे में जनता को अवगत कराएं तथा सही पात्र तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाएं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने कहा कि कुछ लोग हार के डर से नगर निगम चुनाव को टलवाने का प्रयास कर जनता के हितों पर कुठाराघात कर रहे हैं और वह अपने हितों को जनता के हितों से ऊपर मानते हैं किंतु अंत में जीत जनता और लोकतंत्र की ही होगी ।
महानगर देहरादून निगम चुनाव में उन्हीं प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगा जो सबसे पहले देशहित उसके बाद पार्टी संगठन हित और अन्त अपने हित की चिंता करेगा ।
बैठक में विधायक हरवंश कपूर ,गणेश जोशी , माननीय विधायक आईजी मैन, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नीलम सहगल , श्रीमती विनोद उनियाल प्रदेश मंत्री सुनील उनियाल गामा, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री उमेश अग्रवाल ,श्री अनिल गोयल, श्री रविंद्र कटारिया सभी मंडल अध्यक्ष महानगर के सभी पदाधिकारी पार्षदगण मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में देहरादून महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री श्याम पंत और उनकी पूरी टीम की ओर से प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट जी को सफलतापूर्वक सरकार का 1 साल पूरे होने पर तलवार भेंट की गई।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री बृजेश संत ने भेंट की। प्रबन्ध निदेशक श्री संत ने मुख्यमंत्री को बताया कि 27 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली में आयोजित ’’एसोसिएशन आॅफ रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग’’ कार्यक्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम को सर्वाधिक चार पुरस्कार प्राप्त हुए है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवंेद्र ने प्रबंध निदेशक, परिवहन श्री संत को परिवहन निगम को मिले पुरस्कार के लिये बधाई दी है।
प्रबन्ध निदेशक श्री बृजेश संत ने बताया कि इस कार्यक्रम में 27 राज्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें परिवहन से संबंधित 18 क्षेत्रों में पुरस्कार दिये गये। उत्तराखण्ड को उच्चतम वाहन उत्पादकता, उच्चतम ईंधन दक्षता, उच्चतम टायर परफाॅर्मेंस एवं मिनिमम आॅपरेशनल काॅस्ट के लिए पुरस्कृत किया गया है।

(NEWS 5) 

देहरादून 13 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)
चमोली के सीमान्त गांव घेस और हिमनी के बच्चों के चेहरे उस समय खुशी से खिल उठे जब उन्होंने अपनी कक्षाओं में प्रोजेक्टर स्क्रीन पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को खुद से बात करते हुए पाया। घेस और हिमनी में इन्टरनेट पहुंचने के बाद कुछ ही दिन के भीतर मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने मुख्यमंत्री आवास से वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चमोली के राजकीय इन्टर काॅलेज घेस और जूनियर हाई स्कूल हिमनी के बच्चों से बात की।

तीन महीने के भीतर बहाल कर दी जायेगी बिजली आपूर्ति- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों से उनके गांव की समस्याओं के बारे में पूछा। एक बच्चे ने बताया कि बिजली न होने के कारण वे घर पर अपना होम वर्क नही कर पाते हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन महीने के भीतर इस सीमान्त गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिये ऊर्जा विभााग को निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि 2013 की आपदा में इस गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी।
बच्चों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने उनसे इन्टरनेट की खुबियों और इसके सकारात्मक उपयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे इसकी सहायता से अपने गांव में किसानों की मदद कर सकते है। मुख्यमंत्री के प्रयासों से घेस गांव को मटर की उन्नत खेती के लिये जाना जाने लगा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गांव में शहद उत्पादन की भी प्रचुर सम्भावनाएं है और शीघ्र ही सरकार द्वारा यहां शहद उत्पादन और विपणन के लिये विशेषज्ञ सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।

सीमान्त गांवों के स्कूलों में शुरू हुई स्मार्ट क्लासेस
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र की पहल पर घेस और हिमनी के स्कूलों में के-यान पोर्टेबल मल्टीफंक्शनल(बहुउद्देशीय) डिवाईस भेजी गई है। यह डिवाईस इन्टरनेट से कनेक्ट होकर वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान करती है। इसके माध्यम से बाहरी केन्द्रों से शिक्षक घेस और हिमनी के बच्चों को पढ़ा सकते है। इस डिवाईस में एनसीईआरटी द्वारा पहले से तैयार की हुई रिकाॅर्डेड शिक्षण सामग्री भी मौजूद है, जिसे कक्षाओं के समय या कक्षाओं के बाद आवश्यकतानुसार बच्चों को दिखाया जा सकता है। अवकाश के दिनों में इस डिवाईस और इन्टरनेट के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक मनोरंजन भी प्रदान किया जायेगा। के-यान डिवाईस क्लास रूम की दीवार को ही प्रोजेक्टर स्क्रीन के रूप मेें तब्दील कर देती है। इस डिवाईस के माध्यम से दो अलग-अलग गांवों के बच्चे आपस में वीडियो चैट कर सकते हैं। विदेशों से कोई डाॅक्टर, शिक्षक या अप्रवासी उत्तराखण्डी अपने गांव को, अपने स्कूल को सम्बोधित कर सकते हैं, उनके उन्नयन में अपना योगदान दे सकते है।

सोलर पैनल के माध्यम से दी गई बिजली
घेस और हिमनी दोनों ही गांव के इन स्कूलों में सोलर पैनल के माध्यक से बिजली उपलब्ध करायी जा रही है। इसी बिजली से के-यान पोर्टेबल डिवाईस और अन्य आवश्यक उपकरण चार्ज़ भी हो रहे हैं।

इन्टरनेट से शुरू हुआ काॅमन सर्विस सेन्टर – ई-मेडिसन और ई-पशु सेवा भी प्रारम्भ
घेस गांव जिसके बारे में कहा जाता है कि घेस के आगे नही देश। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर यहां इन्टरनेट कनेक्शन पहुंच गया है। एक सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री ने आईटी विभाग की समीक्षा बैठक में घेस गांव को आईटी इनेबल्ड(सक्षम) गांव बनाने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में गांव में इन्टरनेट पहुंचाया गया। इन्टरनेट पहुंचने के साथ ही गांव में काॅमन सर्विस सेन्टर भी खुल गया है। इन्टरनेट माध्यम से ग्रामीण विभिन्न क्षेत्रों में सूचना प्रोद्यौगिकी की मदद से अपना जीवन स्तर सुधार सकते है। वीडियों कांफ्रेंसिंग में काॅमन सर्विस सेन्टर के संचालक द्वारा बताया गया कि चार ग्रामीणों ने ई-मेडिसन सेवा के तहत सीधे दिल्ली के अपोलो अस्पताल के डाॅक्टरों से बात कर चिकित्सकीय परामर्श लिया है। इसी प्रकार कुछ पशुपालकों ने ई-पशु सेवा का लाभ उठाते हुए विशेषज्ञों का परामर्श लिया है। काॅमन सर्विस सेन्टर के लिये लैपटाॅप और प्रिन्टर सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। यहां से ग्रामीणों को आवश्यक प्रमाण-पत्र, टिकट बुकिंग आदि सुविधा भी प्राप्त होगी।
इस अवसर पर आईटीडीए के निदेशक श्री अमित सिन्हा तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रमेश भट्ट भी उपस्थित थे
##

(NEWS 6) 
चमोली 13 मार्च,2018(सू0वि0)
जिले में देवाल ब्लाक के सीमांत गांव घेस, हिमनी में डिजिटल सेवा की शुरूवात हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को देहरादून से वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजकीय इन्टर काॅलेज घेस व जूनियर हाई स्कूल हिमनी के बच्चों से सीधे बात कर इंटरनेट सेवा का शुभांरभ किया। इंटरनेट सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोग खासे उत्साहित व खुश है। विगत वर्ष अक्टूबर माह में सीमांत गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की मांग पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घेस, हिमनी, बलाण गांव को डिजिटल गांव बनाने एवं क्षेत्र में बैलून टावर लगाने का वादा किया था।

मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकीय इण्टर काॅलेज घेस व जूनियर हाई स्कूल हिमनी के बच्चों से सीधे वार्ता की। उन्होंने कहा कि घेस, हिमनी व बलाण क्षेत्र इंटरनेट सेवा से जुड़ने पर क्षेत्र के लोगों को इंटरनेट बैंकिग सुविधा का लाभ मिलेगा। इंटरनेट के माध्यम से जहाॅ स्कूली बच्चों को पढाई की सुविधा मिलेगी वही ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाऐं, उन्नत कृषि तकनीकी के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने बच्चों को इंटरनेट के माध्यम से गांव के किसानों की मदद करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क एवं इंटरनेट सुविधा से जुडने के बाद घेस, हिमनी व बलाण क्षेत्र में आने वाले तीन माह के भीतर विद्युत आपूर्ति भी बहाल कर दी जायेगी। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से क्षेत्र के विकास के लिए मन लगाकर पढाई करने तथा ग्रामीणों को उन्नत किस्म की मटर की खेती व शहद उत्पादन को बढावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शहद उत्पादन की भी प्रचुर सम्भावनाऐं है और आने वाले समय में शहद की सफाई, पैंकिग व मार्केटिंग की भी व्यवस्था करायी जायेगी, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में राइका घेस व जू0हा0 हिमनी के छात्रों ने इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कक्षा 7 की छात्रा ललिता दानू ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी तथा क्षेत्र में बिजली न होने के कारण पढाई में खासी परेशानियों को सामना करना पडता है।

उल्लेखनीय है कि देवाल ब्लाक की घेस घाटी मटर व जड़ी बूटी उत्पादन के लिए मशहूर है। पिछले दो वर्षो से यहाॅ के काश्तकारों ने मटर की खेती कर अच्छी आमदनी अर्जित करते हुए अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाया है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विगत अक्टूबर माह में घेस गांव का भ्रमण कर यहाॅ के किसानों का हौसला बढाते हुए उन्हें जड़ी बूटी उत्पादन के साथ-साथ मटर की खेती करने व शहद उत्पादन को बढावा देने के लिए प्रोत्साहित किया था। मुख्यमंत्री की पहल पर घेस और हिमनी के स्कूलों में के-यान पोर्टेबल मल्टीफंक्शनल डिवाईस भेजी गयी है। यह डिवाईस इंटरनेट से कनेक्ट होकर वीडियो कांफ्रेन्सिंग की सुविधा प्रदान करती है। इसके माध्यम से बाहरी केन्द्रों से शिक्षक बच्चों को पढा सकते है तथा रिर्काडेड शिक्षण सामग्री भी दिखा सकते है। घेस और हिमनी गांवों के इन स्कूलों में अभी सोलर पैनल के माध्यम से बिजली उपलब्ध करायी जा रही है।

वीडियो काॅन्फ्रेसिंग में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि घेस में 156 परिवार में कुल जनसंख्या 794 है। वही हिमनी में 116 परिवारों में 550, मुन्दोली में 126 परिवारों में 972 तथा वाण में 259 परिवार में 1371 जनसंख्या निवासरत है। वर्तमान में यहाॅ बीपीएल श्रेणी के परिवारों की संख्या 102 है। घेस गंाव में कृषि के अन्तर्गत 76.675 है0, औद्यानिक के अन्तर्गत 40.00 है0, उद्यान के अन्तर्गत 26.00 है0, सब्जी के अन्तर्गत 14.00 है0 क्षेत्रफल है।

वीसी में मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी इला गिरि, सीवीओ डा0 लोकेश कुमार, सीएमओ नरेन्द्र यादव सहित शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(NEWS 7) 

#######
देहरादून 13, मार्च

भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में दिनांक 20 मार्च से आहुत होने वाले बजट सत्र हेतु विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने विधानसभा परिसर में विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक आहुत की। बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हिदयेश एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रकाश पंत उपस्थित थे।

दलीय नेताओं की बैठक के दौरान विपक्ष ने सदन को सुचारु रुप से सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सदन के कार्य संचालन के संबंध में भी चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक के दौरान कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त किए जाने के लिए घोषणा की गई है। इसी क्रम में 63वेंं सीपीए सम्मेलन, ढाका में 10 अक्टूबर 2017 को इस बात पर बल दिया गया कि भारतीय परिपेक्ष में भी राज्यों की विधान सभाओं मैं सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विधानसभा के सत्रों में समुचित अवसर निर्धारित करते हुए उस पर व्यापक चर्चा सुनिश्चित की जानी है।

इसी दौरान कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी आयोजित की गयी। जिसमें 20 मार्च से 24 मार्च तक सदन में होने वाले कार्यकलापों पर चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 20 मार्च को माननीय राज्यपाल जी का अभिभाषण होगा, 21 मार्च को सदन के समक्ष रखे जाने वाले पत्रादि को पटल पर रखा जाएगा, 22 मार्च को माननीय राज्यपाल जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा एवं पारण किया जाएगा एवं 23 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा की जायेगी। इस अवसर श्री अग्रवाल ने कहा कि अभी तक विधान सभा को 980 ताराकिंत/अताराकिंत प्रश्न एवं 50 अल्पसूचित प्रश्न के साथ 100 से अधिक याचिकायें प्राप्त हो चुकी है।

कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रकाश पंत ने कहा कि शनिवार 24 मार्च को भी सदन चलेगा जिसमें सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा की जाएगी। साथ ही श्री पंत ने कहा की 24 मार्च से आगे सदन में हाने वाली कार्यवाही की कार्यसूची के लिए भराणीसैंण में ही कार्यमंत्रणा समिति की बैठक आहुत की जायेगी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के दौरान श्री गोविंद सिंह कुंजवाल जी एवं प्रीतम सिंह जी उपस्थित थे।

दोनों ही बैठक के अवसर पर विधानसभा सचिव श्री जगदीश चंद, प्रमुख सचिव विधायी श्री आलोक कुमार वर्मा, उपसचिव मदन राम, अनुसचिव नरेंद्र रावत, अनुभाग अधिकारी दीनदयाल बिष्ट, विधान सभा सुरक्षाधिकारी प्रदीप गुणवन्त, अनुभाग अधिकारी उनियाल जी, देवेन्द्र सिंह, एवं अन्य विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) 

Leading Digital Newsportal & Print Media ; Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *