TOP NEWS UTTRAKHAND 17 DEC. 2018

देहरादून 17 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/ HIMALAYAUK)
सोमवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग व जल संसाधन मंत्री श्री नितिन गड़करी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हरबर्टपुर से बड़कोट (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-123) व कोटद्वार से श्रीनगर (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-119) मार्ग को आॅल वेदर रोड़ से जोड़ते हुए चारधाम सड़क परियोजना के अनुरूप करने का आग्रह किया। साथ ही हरिद्वार में वर्ष 2021 में होने वाले कुम्भ मेले को देखते हुए गंगा नदी पर कनखल से नीचे जगजीतपुर के निकट 2.5 किमी (2 किमी 500 मीटर) लम्बाई के 4-लेन सेतु व हरिद्वार में ही 47 किमी लम्बाई की रिंग रोड़ (अनुमानित लागत 1566 करोड़ रूपए) के निर्माण की स्वीकृति देने का भी अनुरोध किया। वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 284 करोड़ 11 लाख रूपए के 25 प्रस्तावों की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति भी अपेक्षित है।  
 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी को बताया कि केंद्रीय जल आयोग की 123 वीं टीएससी में प्रदेश की अनेक बाढ़ सुरक्षा योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इनमें सुसवा नदी के किनारे 98 करोड़ रूपए लागत के बाढ़ सुरक्षा कार्य, जाखन नदी पर 33 करोड़ 95 लाख रूपए के बाढ़ सुरक्षा कार्य, सौंग नदी व इसकी सहायिकाओं पर 34 करोड़ 25 लाख रूपए लागत के बाढ़ सुरक्षा कार्य व बिंदाल नदी के 46 करोड़ 42 लाख रूपए के बाढ़ सुरक्षा कार्य शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उक्त कार्यों की भारत सरकार से जल्द वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में इस वर्ष रिकार्ड संख्या में श्रद्धालु उत्तराखण्ड आए। चारधाम यात्रा भारत सरकार की प्राथमिकता में भी है। यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए आॅल वेदर रोड़ पर तेजी से काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली से बड़ी संख्या मे आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा 111 किमी लम्बाई के हरबर्टपुर से बड़कोट (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 123) मार्ग व 137 किमी लम्बाई के कोटद्वार से श्रीनगर (राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119) मार्ग का उपयोग किया जाता है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उक्त दोनों मार्गों को आॅल वेदर रोड़ से जोड़ते हुए चारधाम सड़क परियोजना के अनुरूप किए जाने की आवश्यकता है। 
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सड़क निधि के तहत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पूर्व में प्रेषित प्रस्तावों में से प्राथमिकता निर्धारित करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 284 करोड़ 11 लाख रूपए के 25 प्रस्ताव, वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजे गए हैं। इनमें सड़क सुरक्षा से संबंधित 25 करोड़ रूपए लागत के 09 कार्य और 258 करोड रूपए लागत के सेतु व सड़क मार्गों के 16 प्रस्ताव, शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने समुचित कार्यवाही किए जाने के प्रति आश्वस्त किया। 

 केदारनाथ में गतिमान पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा

देहरादून 17 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/ HIMALAYAUK)

 मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा केदारनाथ में गतिमान पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया गया। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार ने डीडीएमए को गौरीकुण्ड से केदारनाथ मंदिर तक पर्याप्त संख्या में स्थाई शौचालय निर्मित करने, जिंदल गु्रप द्वारा को सरस्वती नदी पर सुरक्षा व घाट निर्माण का कार्य सौंपा गया है जिस संबंध मंे निरीक्षण के दौरान सुरक्षा कार्यों में धीमी प्रगति, पर्याप्त संख्या में लेबरों के मौके पर मौजूद न होने पर मुख्य सचिव ने असंतोष व्यक्त करते हए लेबरों की संख्या बढाने व गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आगामी निरीक्षण तक कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

केदारनाथ मंदिर के पश्चिमी द्वार के समीप बनी रेप्लिका से मंदाकिनी नदी (आस्था पथ) पर सिंचाई विभाग को रास्ते के ऊपर शेड बनाने जिससे यात्रियों की बारिश, ओलावृष्टि में सुरक्षा बनी रहे, डीडीएमए द्वारा गरूडचट्टी को जोडने के लिए मंदाकिनी नदी पर प्रस्तावित 60 मीटर पुल कार्य को अतिशीघ्र प्रारम्भ करने, आॅफ सीजन के दौरान चबूतरे के चैड़ीकरण व 50 फुट रास्ते के लिए तोडे गए 05 भवनों को यात्रा से पूर्व डीडीएमए को भवनों को निर्मित करने, शंकराचार्य समाधि स्थल के कार्य में तेजी लाने जिससे यात्रा समाप्ति तक कार्य पूर्ण हो सके, डीडीएमए द्वारा तीर्थ पुरोहितो के लगभग 70 भवनों मे निर्माण कार्य किया जाना है जिसमें प्रगति लाने, मंदाकिनी नदी में डीडीएमए द्वारा किए गए सुरक्षा कार्य के संबंध में आवश्यकतानुसार सर्फेस की मरम्मत करने के निर्दे्र्रश मुख्य सचिव ने दिए।

डीडीएमए को केदारनाथ में अवस्थित 05 सरकारी भवनो की मरम्मत कर सेन्ट्रल प्लाजा के 09 मकान के प्रभावितों को सरकारी आवास को हैंडओवर करने ताकि तीर्थ पुरोहितों को पुर्नवासित किया जा सके, मंदाकिनी नदी पर सुरक्षा दीवार बनने के उपरान्त प्राप्त हुई जमीन पर तीर्थ पुरोहितो हेतु आवासीय भवन व दुकान का प्लाॅन बनाने के निर्देश मुख्य सचिव ने दिए। इस मौके एसडीएम ऊखीमठ गोपाल सिंह, केदारनाथ अभियंता सिंचाई डीपीएमयू सुनील कुमार, डीडीएमए प्रवीन कर्णवाल, सहित जे.एस.डब्लू. ग्रुप के सीईओ संदीप गोखले, वास्तुविद निकुल शाह, अनिल एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

स्पर्श गंगा दिवस पर नितिन गडकरी ने दी बधाई- HIMALAYAUK

17 दिसंबर स्पर्श गंगा स्थापना दिवस पर देश भर के स्पर्श गंगा स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने स्पर्श गंगा को शुभकामनाएं और बधाई संदेश दिया ।
अभियान के प्रेणता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ” मां गंगा की स्वच्छता अविरलता और निर्मलता के लिए समर्पित स्पर्श गंगा अभियान हमें सभी प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रेरित करता हैl यह हर्ष की बात है कि स्पर्श गंगा अभियान ने देश और दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है। मैं  आह्वान करना चाहता हूं कि हम पूरी शक्ति से माँ गंगा और पर्यावरण की रक्षा के लिए समर्पित हों।”

वर्ष 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी द्वारा स्थापित स्पर्श गंगा अभियान एक महा अभियान का रूप ले चुका है । आज गंगा स्वच्छता हेतु पश्चिम बंगाल की अगस्त बायोटेक कंपनी से मंगवाई ट्रस्ट बुक द्वारा त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर  सफाई अभियान चलाया गया । स्ट्रेसकॉम की मदद से स्पर्श गंगा के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने गंगा नदी में कचरा फूल कपड़े इत्यादि का आधुनिक तकनीक से निस्तारण कर के अद्भुत प्रदर्शन किया । अतिथि महापौर नगर निगम ऋषिकेश श्रीमती अनीता मंगाई जी ने भी प्रतिभाग किया । माननीय महापौर द्वारा स्पर्श गंगा स्वच्छता कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा उन्होंने कहा कि वे स्वयं स्पर्श गंगा से जुड़ी हुई है तथा उन्होंने अधिक से अधिक नगर वासियों से निस्वार्थ रूप से इस माध्यम से जुड़ने का आह्वान किया । बताते चलें कि टीम स्पर्श गंगा द्वारा हाल में ही एक विशाल साइक्लोट्रॉन का भव्य आयोजन किया गया था । हरिद्वार, रुद्रप्रयाग रुड़की आदि उत्तराखण्ड के कई जिलों में स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर गंगा स्वच्छता की शपत ली । उत्तराखण्ड में विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर स्पर्श गंगा दिवस मनाया गया।  इसी कार्यक्रम में स्थापना दिवस कार्यक्रमों की धूम पूरे प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश के विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली तथा भूटान म्यानमार जापान जैसे देशों में भी स्पर्श गंगा स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता नुक्कड़ नाटक वाद विवाद प्रतियोगिता, रैली इत्यादि के द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया ।  स्पर्श गंगा द्वारा 49500 स्पर्श गंगा प्रभारी हस्ताक्षर अभियान का विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया गया था जिसके लिए केंद्र मंत्री श्री नितिन गडकरी जी द्वारा डॉ निशंक को सम्मानित भी किया गया था । 

 देहरादून 17 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/HIMALAYAUK)

 सोमवार को सचिवालय सभागार में शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक सम्पन हुई। शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने एनसीआरटी की पुस्तकों के टेण्डर में कम से कम से कम 50 लाख की संख्या में पुस्तक प्रकाशन की शर्त को शामिल करने के निर्देश दिये। ताकि प्रदेश में अध्ययनरत छात्रों को एनसीआरटी की पुस्तकों की कमी न हो। उन्होंने निजी स्कूलों द्वारा मा. उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन की अद्यतन रिपोर्ट पर भी विस्तार जानकारी प्राप्त की। 

शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में एक ही स्थान मेें चल रहे प्राथमिक विद्यालयों, जूनियर हाई स्कूलों एवं हाईस्कूलों को संविलियन किये जाने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा पर जूनियर हाईस्कूल को छात्र संख्या की कमी पर हाईस्कूल में संविलियन करने का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उनका कहना था कि इससे दूर क्षेत्रों में पढने वाले बच्चों को हाईस्कूल तक शिक्षा अध्ययन के लिये दूर नही जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि जहां छात्र संख्या काफी न्यूनतम हो, ऐसे जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों को ही वहीं संचालित हाईस्कूल विद्यालय में संविलियन किया जाये।  

शिक्षा मंत्री ने राज्य सरकार के अधीनस्थ संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों को काॅनवेंट के समकक्ष बनाने हेतु सचिव शिक्षा को निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचरों को अवकाश के दिनों में भी आवश्यकतानुसार पढाने का कार्य में लगाने के निर्देश दिये। 

शिक्षा मंत्री ने चारधाम के आस-पास अवस्थित संस्कृत विद्यालयों में चारवेद की शिक्षा छात्रों को दिलाने पर चर्चा की तथा इस कार्य में निःशुल्क प्रशिक्षण में ऋषिकेश परमार्थ निकेतन द्वारा आवश्यक सहयोग प्राप्त होने की जानकारी दी। उन्होंने स्वामी चिदानन्द द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत वैज्ञानिकों द्वारा जल संरक्षण में भी सहयोग दिये जाने की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा सचिव को परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजन में सहयोग देने के निर्देश दिये जिनमें राज्य सरकार के अधीनस्थ 95 खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्दर्भ अधिकारी के रूप में प्रतिभाग करेगे तथा प्राप्त प्रशिक्षण से अपने-अपने विकासखण्ड के विद्यालयों में जनजागरूकता करेंगे। उन्होंने बताया कि परमार्थ निकेतन द्वारा कार्यशाला में निःशुल्क जल संरक्षण, प्रशिक्षण तथा इस अवधि में निःशुल्क रहने तथा भोजन की व्यवस्था की जायेगी। 

इस अवसर पर सचिव शिक्षा भूपेन्द्र कौर औलख, सचिव (प्रभारी)संस्कृत इंदूधर बौडाई, महानिदेशक शिक्षा सुश्री ज्योति यादव, अपर निदेशक महानिदेशालय वंदना गब्र्याल, अपर निदेशक बेसिक वीरेन्द्र सिंह रावत, अपर निदेशक माध्यमिक रामकृष्ण उनियाल, अपर निदेशक सीमैट शशि बाला चैधरी, अजय नौडियाल, संयुक्त निदेशक माध्यमिक भूपेन्द्र नेगी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 

 

हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता ‘‘खेल महाकुंभ 2018’’ का आयोजन राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवा एवं आम जन का खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ाने हेतु किये जा रहे। खेल महाकुम्भ में खेलों के प्रति रूचि रखने वाले सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के साथ-साथ दिव्यांग खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किये जाने हेतु राज्य में खेलों का माहौल सृजित करने एवं युवाओं को (ई-कल्चर से पी-कल्चर) इलेक्ट्रोनिक्स संस्कृति से प्ले ग्राउण्ड संस्कृति की ओर आकर्षित करने के लिए होने वाले खेल महाकुम्भ को लेकर  जिलाधिकारी दीपक रावत ने  कलेक्टेªट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक ली। 

खेल महाकुंभ 2018 में युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 खेल विधाओं (कबड्डी, एथलेटिक्स, खो-खो, वाॅलीबाल, बैडमिंटन, फुटबाॅल, टेबिल-टेनिस, वाईक्वांड़ों, बाॅक्सिंग, कुश्ती, जूड़ो, हैण्डबाॅल) का निर्धारिण विभिन्न स्तरों पर विभिन्न आयु-वर्गों में किया गया है। 

जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया कि अंडर -14 आयु वर्ग में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी का का जन्म 01 जनवरी 2005 के पश्चात्, अंडर -17 आयु में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी का का जन्म 01 जनवरी 2002 पश्चात् तथा अंडर -19 आयु वर्ग में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी का का जन्म 01 जनवरी 2000 पश्चात्,

19-25 (महिला वर्ग) में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी का का जन्म 01 जनवरी 1994 के पश्चात हुआ हो। 

दिव्यांग वर्ग -प्रतिभागी हेतु 1. ब्लांइड (टी-11 पूर्णदृष्टिहीन हेतु एवं टी-13 (03 से 06 मीटर की दृष्टिबाधिता हेतु), 2. मूक बधिर 3. आर्थो (लोअर लिम्ब, अपर लिम्ब तथा व्हील चेयर/स्पाइनल)।

अंडर 14, 17 एवं 19 के खिलाडी निम्न आयु वर्ग से उच्च आयु वर्ग में प्रतिभाग कर सकते हैं, परन्तु किसी आयु वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी किसी अन्य आयु वर्ग में प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं।

न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा नामित नगर पंचायत कार्यालय, राजकीय इंटर काॅलेज, जूनियर हा0 स्कूल, उच्चतर माध्यमिक वि0, प्राथमिक वि0 के प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षक, महिला संगठिका, हल्का सरदार/ब्लाॅक कमाण्डर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य आदि के माध्यम से पंजीकरण फार्म वितरण एवं प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। एक खिलाडी को केवल एक ही आयु-वर्ग में पंजीकृत किया जाएगा।

विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी कार्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय के राजकीय इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य, पब्लिक स्कूल के व्यायाम शिक्षक व प्रधानाचार्य, सूचना विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, महिला संगठिका, ब्लाॅक कमाण्डर आदि के माध्यम से पंजीकरण फार्म वितरण एवं प्राप्त करने के कार्य किया जाएगा।

जनपद स्तर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण, उप क्रीडाधिकारी, खेल प्रशिक्षक, जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य, पब्लिक स्कूल के व्यायाम शिक्षक व प्रधानाचार्य के माध्यम से पंजीकरण फार्म वितरण एवं प्राप्त करने के कार्य किया जाएगा।

 

हरिद्वार HIMALAYAUK। प्रत्येक सोमवार लगने वाले जनता मिलन के माध्यम से आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। कुल 65 जन शिकायतें जनता मिलन में दर्ज हुईं, जिनमे से अधिकांश का सम्बधित अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण कराया गया। 

महेंद्र सिंह निवासी मसाहि ने शिकायत की कि सीमांकन के बाद भी चक पर कब्जा नहीं दिलाया गया है। डीएम ने अवैध कब्जाधारकों की एफआईआर करने के लिए कहा। खलील गाड़ोवाली ने विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्युत चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज किये जाने की शिकायत की। डीएम ने विभागीय अधिकारियों से मामले की जांच कर तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ताहिरा निवासी शाहपुर ने आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। जिलाधिकारी ने व्यकितगत आधार पर निजि चिकित्सक का पता व नम्बर महिला को देते हुए पूरा इलाज कराने में सहयोग किया।

सुमननगर निवासी एसके मुखर्जी ने टीएचडीसी काॅलोनी में निवासियों के लिए मूलभूम सुविधाओं का अभाव होने पर सड़क निर्माण की मांग की। डीएम ने पंचायतीराज अधिकारी को सड़क निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये। सच्चिदानंद निवासी सुखदेवपुर रूड़की ने सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत की। लीलावती रावली महदूद ने 2008 से पानी का कनेक्शन लेने के बाद से नल में पानी न आने तथा विभाग द्वारा बिल दिये जाने की शिकायत की, जबकि उसके द्वारा उक्त कनेक्शन को काट दिये जाने का प्रार्थना पत्र भी विभाग को दिया गया। किन्तु कनेक्शन भी नहीं काटा गया। डीएम ने पेयजल निगम को मामले की जांच कर किस आधार पर बिल आया बताये जाने के निर्देश दिये। ब्रहम्दत्त गिरि निवासी दौलतपुर ने खेत से मिट्टी का अवैध खनन की शिकायत की डीएम ने सत्य पाये जाने पर चालान किये जाने के निर्देश दिये।  लक्सर निवासी रूपचंद्र ने कोर्ट के स्टे के बाद भी दबंगो द्वारा उसके खेत से फसल काट दिये जाने की शिकायत की। डीएम ने कोर्ट का अवमानना से सम्बंधित कोर्ट को अवगत कराये जाने की बात कही। नंदन सिंह रावत ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जाने वाले शौचालयों, किरण हेतमपुर ने पीएम आवास योजना, संगीता जोशी ने भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय हरकी पौड़ी से पति द्वारा जमा की गयी धरोहर राशि वापस दिलाये जाने सम्बंधि शिकायत की। 

 

देहरादून, 17 दिसम्बर 2018 HIMALAYAUK, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के निर्धन वर्ग (बी.पी.एल. कार्ड धारी/आर्थिक, सामाजिक जातिगत जनगणना-2011 में वंचित वर्ग के परिवार के सदस्य) को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून के अधीन शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र में 18 से 25 वर्ष आयुसीमा के युवाओं को बैंक/एस.एस.सी एवं अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 15 दिसम्बर 2018 से 15 मार्च 2019 तक निःशुल्क कोचिंग कक्षाएंे आरम्भ हो गयी है। उक्त प्रशिक्षण नेशनल बैंकिंग एकडेमी (एन.बी.ए) 86 करनपुर देहरादून द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जिसमें अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों पुरूष 6 महिला 3, अनुसूचित जनजाति हेतु  1 पुरूष, निशक्तजन हेतु 1 पुरूष, सामान्य हेतु 21 पुरूष एवं 8 महिला अभ्यर्थियों के पद रिक्त हैं। 

            उक्त प्रशिक्षण के  इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र, देहरादून से निःशुल्क प्राप्त तत्काल भरकर शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, सेवायोजना कार्यालय का पंजीयन कार्ड की छायाप्रति, बीपीएल कार्ड धारी/आर्थिक, सामाजिक जातिगत जनगणना-2011 में वंचित वर्ग के परिवार के सदस्य सम्बन्धी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति सहित सेवायोजन कार्यालय देहरादून में जमा करें।

 

चमोली 17 दिसम्बर,2018(सू0वि0/ HIMALAYAUK)  

राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस कडी में कलेक्टेªट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं एएलएमटी (एसेम्बली लेबिल मास्टर टेªनर) को डीएलएमटी (डिस्टिक लेबिल मास्टर टेªेनर) द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। 

सोमवार को प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पाण्डे द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष 2019 में लोकसभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं तकनीकी तौर पर त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराये जाने हैं। निर्वाचन को सफलतापूर्व सम्पन्न कराने के लिये प्रकिया का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण लेना जरूरी है। कहा कि ईवीएम और वीवीपैट का जो प्रशिक्षण मास्टर टेªनरों द्वारा दिया जा रहा है, वह आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रतिभागितयों से कहा कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के संचालन का विधिवत ज्ञान हासिल कर लें। कहा कि प्रशिक्षण के बाद सभी मास्टर टेªनरों द्वारा मशीनों के संचालन की जानकारी आम मतदाताओं को न्याय पंचायत तक दी जायेगी तथा मतदाताओं की जो भी शंकाएं एवं समस्याएं होंगी उनका मौके पर मास्टर टेªनरों द्वारा निस्तारण किया जाना है। उन्होंने कहा कि इन मशीनों के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक पहुओं पर पूरी जानकारी हासिल कर लें। 

 

प्रशिक्षण में मास्टर टेªनर एपी डिमरी एवं नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक योगेश धस्माना ने कहा कि वीवीपैट के जरिए मतदाओं को 7 सेकेंड तक अपने द्वारा प्रत्याशी को डाले गये वोट का पता चल जाएगा, इसके लिये पूरी तरह प्रशिक्षित किया जा रहा है। कहा कि वोटर वेरिफायबल आॅडिट पेपर टेªल (वीवीपैट) मशीन मतदाता को यह सुनिश्चित कराना है कि उसका वोट उसके द्वारा चुने गये प्रत्याशी को डल चुका है। यह बैलेट स्लिप स्क्रीन पर 7 सेकेंड के लिये दिखेगी। इसके बाद यह प्रिन्टर के ड्राप बाक्स में गिर जायेगी और एक बीप की घ्वनि भी मतदाता को सुनाई देगी। उन्होंने वीयू, सीयू और वीवीपैट की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से प्रतिभागियों को समझाया। 

प्रशिक्षण के दौरान ईसीआईएल हैदराबाद से आये इंजीनियर अमित राजोरा, दिलीप कुमार सिसोदिया ने भी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली को अच्छी तरह से प्रतिभागियों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को समझाया तथा शंकाओं का समाधान भी किया। इसके बाद भी प्रतिभागियों द्वारा बारी-बारी से मशीनों के संचालन का अभ्यास भी किया। 

प्रशिक्षण में कांग्रेस पार्टी के रवीन्द्र नेगी, भाजपा के नीलम सिंह, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्चाचन अधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम जोशीमठ योगेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर बुशरा अंसारी, तहसीलदार चमोली सोहरन ंिसह रांगण, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियन्ता, एई, जेई तथा पाॅलिटैक्निक के अनुदेशक (एएलएमटी) उपस्थित थे। 

देहरादून दिनांकः 17 दिसम्बर HIMALAYAUK, 2018 राठ जन विकास समिति उत्तराखण्ड की बैठक मनोरंजन सदन द्वितीय, यमुना कालोनी में श्रीमती दर्शन रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महासचिव कुलानन्द घनशाला द्वारा किया गया। 

            राठ जन विकास समिति विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25 दिसम्बर, 2018 को अपना 18 वाॅं स्थापना दिवस मनाने जा रही है। स्थापना दिवस समारोह नगर निगम प्रेक्षागृह, देहरादून में अयोजित किया जायेगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि डाॅ0 धन सिंह रावत मा0 राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उत्तराखण्ड शासन होंगे। साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी सादर आमंत्रित किया गया है। 

            समिति के मीडिया प्रभारी हीरामणी भट्ट ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि समिति की लोक प्रिय पत्रिका ‘‘राठ बयार स्मारिका-2018’’ का विमोचन, राठ शौर्य सम्मान और राठ क्षेत्र के अन्तर्गत विकासखण्ड पाबौ और थलीसैण के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जिन 12 छात्र/छात्राओं ने सर्वोच्च अंक प्राप्त कर राठ क्षेत्र का गौराव बढ़ाया उनको प्रथम स्थान के लिए रू0 5000, द्वितीय स्थान के लिए रू0 3000, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 2000 की नगद धन राशि एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जायेगा। 

            सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कुलानन्द घनशाला द्वारा लिखित एवं निर्देशित गढवाली नाटक ‘‘भाग जोग’’ का मंचन किया जायेगा।

            बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखरानन्द रतूड़ी, कोषाध्यक्ष एम.एस गुसांई, एम.एन बनख्वाल, पुरूषोत्तम ममंगाई, प्रेम बल्लभ गोदियाल, राकेश मोहन खंकरियाल, अशोक रावत, धन सिंह गुसांई, रामप्रकाश खंकरियाल, श्रीमती तारेश्वरी भण्डारी, राकेश भट्ट, मातवर सिंह कण्डारी, महेश खंकरियाल, दयाल सिंह चैहान, प्रेम सिंह कण्डारी, कृपाल सिंह टम्टा, कमल रतूड़ी आदि लोग मौजूद रहे। 

देहरादून 17 दिसम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/HIMALAYAUK)

सोमवार को सचिवालय सभागार में खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में खेल विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन हुई। खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि परेड ग्राउण्ड के किराये से प्राप्त होने वाली आय को जिला स्तर से खर्च न कर निदेशालय खेल विभाग के स्तर से खेलों के प्रोत्साहन आदि में उपयोग किया जाय। 

उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एकीकरण के संबंध में लिये गये कैबिनेट निर्णय का शीघ्र क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये। 

उन्होंने खेल महाकुम्भ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये तथा  युवा खिलाडियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिये तैयार करने के लिये फुटबाॅल, एथेलेटिक्स एकेडमी बनाने पर भी विचार-विमर्श किया। 

शिक्षा मंत्री ने पी.आर.डी. स्वयं सेवकों का ईपीएफ, ईएसआई एवं जनरल इन्श्योरेन्स करवाये जाने, पीआरडी स्वयं सेवकों को उपनल की भांति अवकाश (वेतन सहित) प्रदान करने, महिला पीआरडी जवानों को मातृत्व अवकाश दिये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये। 

निदेशक खेल प्रताप शाह ने बताया कि ऊधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में खेल विभाग के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 08 जनवरी, 2019 एथलेटिक्स (बालक-बालिका) अण्डर-14, 17, 19 आयु वर्ग, महिला ओपन (19-25), दिव्यांग वर्ग में निर्धारित किया गया है। उन्होंने प्रतियोगिता स्थल, आवास स्थल, भोजन की व्यवस्था, किट, खेल उपकरण आदि के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि खण्ड विकास एवं जिला स्तरीय युवा महोत्सव संचालित किये जा रहे है। तथा इनसे चयनित खिलाडियों के मध्य राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तिथि 29, 30, 31, दिसम्बर, 2018 आयोजित होगी।  

बैठक में खेल महाकुंभ 2018 के आयोजन पर चर्चा हुई। जिसके वृहद प्रचार-प्रसार के खेल मंत्री ने निर्देश दिये।  बैठक में खेल सचिव भूपेन्द्र कौर औलख एवं खेल अधिकारी उपस्थित थे। 

 हरिद्वार HIMALAYAUK। आज दिनांक 17 दिसम्बर 2018 को जनपद हरिद्वार के तीन ब्लाक (हरिद्वार/खानपुर/लक्सर) में पुनर्रीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद को वर्ष 2024 तक टी0बी0 मुक्त करने हेतु एक्टिव केस फाईडिंग (ए0सी0एफ0) राष्ट्रीय अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डा0 प्रेमलाल, डा0 राजेश गुप्ता अधीक्षक राजकीय मेला चिकित्सालय हरिद्वार एवं डा0 अजय कुमार वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से टीमों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। ब्लाक लक्सर में डा0 वीरेन्द्र नौटियाल, ब्लाक खानपुर में डा0 कोमल एवं नगरीय ज्वालापुर में डा0 हेमन्त आर्या द्वारा हरी झण्डी दिखाकर टीमों को रवाना व शुभारम्भ किया गया।

डा0 अजय कुमार वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी हरिद्वार द्वारा बताया गया कि एक्टिव केस फाईडिंग (ए0सी0एफ0) राष्ट्रीय अभियान जनपद हरिद्वार के उपरोक्त तीन ब्लाकों के संवेदनशील क्षेत्रों (अति दूरस्थ, स्लम, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों आदि) में दिनांक 17.12.2018 से दिनांक 27.12.2018 तक चलाया जायेगा। उक्त एक्टिव केस फाईडिंग (ए0सी0एफ0) अभियान में 20 टीमों का गठन ब्लाकानुसार (नगरीय हरिद्वार में 12 टीम, ब्लाक लक्सर में 06 टीम तथा ब्लाक खानपुर में 02 टीमों) किया गया है। एक्टिव केस फाईडिंग के अन्तर्गत टीमों द्वारा उपरोक्त तीनों ब्लाकों की कुल 88553 जनसंख्या की स्क्रीनिंग की जायेगी। प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगें जिसमें आर0एन0टी0सी0पी0 कार्यक्रम से एक सदस्य व एक सदस्य आॅगनबाडी/आशा/स्वयंसेवी से होगें। प्रत्येक टीम सम्बन्धित क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण कर टी0बी0 के लक्षण जैसे दो सप्ताह से अधिक खाॅसी, बलगम में खून आना, वजन कम होना, सायं के समय बुखार, रात में पसीना आना व छाती में दर्द हेाना की जानकारी प्रदान करेगी तथा सम्भावित लक्षणों वाले व्यक्ति के बलगम के सैंम्पल को जाॅच हेतु नजदीकी माईक्रोस्कोपी केन्द्रों में ले जायेगी। जिसकी जाॅच माईक्रोस्कोपी केन्द्रों पर उच्च तकनीकी (एल0ई0डी0 एवं ब्ठ.छ।।ज्द्ध माध्यम से निःशुल्क की जायेगी। जाॅच के उपरान्त टी0बी0 रोगी पाये जाने पर टी0बी0 का उपचार डाट्स पद्वति से निःशुल्क किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक टी0बी0 मरीज को पोषण भत्ता हेतु रू0 500/- प्रतिमाह की धनराशि से उपचार पूर्ण होने तक मरीज को लाभान्वित किया जायेगा। 

टीमों का पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण ब्लाक प्रभारी एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक (डी0पी0एम0) द्वारा प्रत्येक दिन किया जायेगा जिसकी रिपोर्ट प्रत्येक दिन जनपद स्तर एवं राज्य स्तर पर करेंगें। इस अभियान में जीत प्रोजैक्ट के कर्मचारियों द्वारा भी मैडिकल स्टोर/प्राईवेट चिकित्सालय/क्लीनिक/लैबोरेट्री आदि में भ्रमण कर टी0बी0 के सम्भावित मरीजों को खोजने का कार्य करेंगें तथा खोजे गये टी0बी0 मरीजों को निक्षय पोर्टल में नोटिफाई किया जायेगा। 

 


##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *