मुख्‍य समाचार- उत्‍तराखण्‍ड- 22 मई 2018

HIGH LIGHTS#थराली विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 28 मई को सार्वजनिक अवकाश #उत्‍तराखण्‍ड में सन्नी लियोनी द्वारा अभिनीत सीरियल शूटिंग की अनुमति #श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्था की समीक्षा #पंजीकृत डाक से डाक मतपत्र भेजे गये एकम्स ग्रुप द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेन्टर ईवीएम जागरूकता रथ #सेना के शहीद जवान नायक श्री दीपक नैनवाल के आवास पर गये मुख्यमंत्री #उत्‍तराखण्‍ड में सन्नी लियोनी द्वारा अभिनीत सीरियल शूटिंग की अनुमति यू आर माय पारले जी कैंपेन# DEHRADUN , HARIDWAR & CHAMOLI NEWS #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल

देहरादून 22 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान ने बताया है कि परिषद द्वारा प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग सिंगल विंडो के माध्यम से प्रदान की जा रही है। आज परिषद द्वारा टी.वी. सीरियल MTV Splitsvilla Season 11 की शूटिंग की अनुमति प्रदान की गई है। इस टी.वी. सीरियल में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सन्नी लियोनी द्वारा अभिनय किया जा रहा है। इस टी.वी. सीरियल की विगत वर्ष भी उत्तराखण्ड में शूटिंग हुई थी। इस वर्ष पुनः इस टी.वी. सीरियल की शूटिंग जून व जुलाई 2018 में उत्तराखण्ड के कुमांयू क्षेत्र में होनी है। ज्ञातव्य है कि यह टी.वी. सीरियल Colosceum Media Pvt. Ltd., Mumbai द्वारा तैयार किया जा रहा है। श्री चैहान ने बताया कि राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य से आकर्षित होकर देश-विदेश के फिल्म निर्माता फिल्मों की शूटिंग हेतु उत्तराखण्ड आ रहे है।

पंजीकृत डाक से डाक मतपत्र भेजे गये
चमोली 22 मई,2018 (सू0वि0)
चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस, होमागार्ड एवं पीआरडी के 90 जवानों को उनके द्वारा दिये गये पते पर पंजीकृत डाक से डाक मतपत्र भेजे गये है। यह जानकारी देते हुए डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी नरेन्द्र यादव ने बताया कि डाक मतपत्र प्रेषित करने की निर्धारित तिथि तक कुल 90 मतपत्र ड्यूटी पर तैनात जवानों को भेजे जा चुके है। उन्होंने बताया कि यह सभी मतदाता अपने मत पत्रों का प्रयोग करते हुए फार्म 13क (घोषणा पत्र) को किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करवाकर निर्धारित लिफाफों में बन्द करके 05-थराली (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन के रिर्टनिंग आॅफिसर के कार्यालय में रखे मतपत्र पेटी में स्वयं अथवा डाक द्वारा 31 मई 2018 की सुबह 7ः59 बजे तक पहुॅचा सकते है।

वही दूसरी ओर उन्होंने यह भी बताया कि नोडल अधिकारी कार्मिक द्वारा थराली विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्मिक मतदाताओं को चुनाव ड्यूटी से पृथक रखे जाने के कारण किसी भी कार्मिक को ईडीसी जारी नही किया गया है। इस वजह से 18 व 19 मई को राइका गोपेश्वर में बनाये गये फेसिलिटेशन सेन्टर पर किसी भी कार्मिक द्वारा मतदान नही किया गया। चुनाव ड्यूटी के लिए अधिग्रहित वाहनों के ऐसे ड्राइवर, क्लीनर तथा अनुसेवक जो थराली विधानसभा के मतदाता है, के किसी भी मतदाता द्वारा 22 मई की निर्धारित तिथि तक फार्म-12 (डाक मतपत्र मांग) प्राप्त नही हुई है, जिस कारण उन्हें डाक मतपत्र जारी नही किये जा सके।

श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्था की समीक्षा

देहरादून 22 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम श्री केदारनाथ यात्रा व्यवस्था की समीक्षा की। कहा कि चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाय। खासतौर पर गौरीकुंड से श्री केदारनाथ तक यात्रा मार्ग में सभी स्थानों पर फर्स्ट रिसासिटेशन(पुनर्जीवन) किट उपलब्ध रहे। किसी यात्री की बीमारी की सूचना पर उसे तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाय।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग से घोलतीर के बीच में 23 एम.आर.पी.(मेडिकल रिलीफ पोस्ट), चिकित्सा इकाई स्थापित की गई है। 40 ऑक्सीजन सिलेंडर और 15 ऑक्सीजन जनरेटर की व्यवस्था की गई है। डाक्टरों के अलावा 46 पैरा मेडिकल स्टाॅफ की तैनाती की गई है। सिग्मा के सहयोग से दो हृदय रोग विशेषज्ञ तैनात किए गए हैं। 26 मई से 02 और डॉक्टर आ जाएंगे। चिकित्सा इकाइयों में ईसीजी, पल्स आॅक्सीमीटर, नेबुलाइजर, एक्स-रे मशीन आदि जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा 04 एम्बुलेंस तैनात हैं। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि, चिकित्सा इकाई भीरी, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गुप्तकाशी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाटा, एमआरपी सीतापुर, चिकित्सा इकाई सोनप्रयाग, एमआरपी त्रियुगीनारायण, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय गौरीकुंड, एमआरपी छौड़ी, चिकित्सा इकाई जंगलचट्टी, एमआरपी भीमबली, चिकित्सा इकाई रामबाडा पुल, एमआरपी छोटी लिंचैली, चिकित्सा इकाई बड़ी लिंचैली, एमआरपी कैंची भैरव, एमआरपी रुद्रा प्वाइंट, एमआरपी बेस कैम्प श्री केदारनाथ मंदिर के पास, चिकित्सा इकाई श्री केदारनाथ के अलावा ऊखीमठ, चोपता, तुंगनाथ, गौंण्डार, मद्महेश्वर और घोलतीर में चिकित्सा इकाई स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा तैनात किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे यात्रा मार्ग पर निगरानी रखते हैं। पैदल मार्ग पर किसी यात्री के बीमार होने की सूचना पर उन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर चिकित्सा इकाई तक पहुंचाया जाता है।
जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि गौरीकुंड से श्री केदारनाथ तक हर 25 मीटर पर एलईडी बल्ब लगाए गए हैं। पानी, शौचालय, सफाई व्यवस्था पर नियमित निगरानी रखी जा रही है। पूरे मार्ग को वाई-फाई कर दिया गया है। श्री केदारनाथ धाम और आस-पास के तीर्थ स्थलों की जानकारी देने के लिये ’केदारगााथा’ एप का इस्तेमाल यात्रियों द्वारा किया जा रहा है।

सेना के शहीद जवान नायक श्री दीपक नैनवाल के आवास पर गये मुख्यमंत्री
देहरादून 22 मई, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सेना के शहीद जवान नायक श्री दीपक नैनवाल के हर्रावाला, सिद्धपुरम देहरादून स्थित आवास पर गये, उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर स्व.नैनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शहीद दीपक नैनवाल के परिवार के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती रितु खण्डूड़ी, विधायक श्री मुन्ना सिंह चैहान ने भी शहीद दीपक नैनवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
ज्ञातव्य है कि मूल रूप से चमोली निवासी भारतीय सेना के जवान नायक दीपक नैनवाल कश्मीर के कुलगाम जिले में 10 अप्रैल 2018 की रात सेना की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुये थे। जिनका इलाज पुणे में चल रहा था।
विगत 17 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के के दौरान गंभीर रूप से घायल महार रेजिमेंट के जवान दीपक नैन वाल का पुणे में निधन हो गया था । दीपक नैनवाल देहरादून के हर्रावाला के रहने वाले थे .आज राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत श्री नैन वाल की अन्तेय्ष्टि खडखड़ी शमशान घाट पर सेना की मातमी धुन के साथ शस्त्र सलामी के बीच की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने शहीद के पार्थिव शारीर पर पुष्पचक्र समर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की व शहीद के पिता चक्रधर नैनवाल व भाई प्रदीप नैनवाल से मिल शोक संवेदना व्यक्त की। शहीद को उनके 03 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर कार्यवाहक एस एस पी वरिंदर जीत सिंह ,एस पी सिटी श्रीमती ममता वोहरा ,सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह ,और सेना के वरिष्ठ अधिकारीयों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

देहरादून 22 मई, 2018(मी0से0)
प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता/शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने आज बद्रीनाथ में बद्रीविशाल जी का दर्शन कर पूूजा अर्चना की। दर्शन पूजा अर्चना के पश्चात मन्दिर समिति के पदाधिकारियों से जन सामान्य के लिए होने वाले व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द महाराज के कथा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। अपने संदेश में शासकीय प्रवक्ता/मंत्री मदन कौशिक ने कहा चारधाम यात्रा सफल, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से चलाई जा रही है। यात्रा में यात्रियों के पेयजल, चिकित्सा इत्यादि सुविधाओं की उचित व्यवस्था की गई है।

ऋषिकेश 22 मई

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से सौभाग्य योजना के अंतर्गत रायवाला क्षेत्र में एक कार्यक्रम के तहत बिजली के कनेक्शन बाँटे गए ।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने 32 बीपीएल परिवार सहित 100 परिवारों को योजना के अंतर्गत बिजली के कनेक्शन बाँटे।इस मौक़े पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ है. योजना के तहत 31 मार्च 2019 तक हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सौभाग्य योजना की मुख्य बातें बताते हुए कहा कि इससे सभी घरों को आसानी से बिजली उपलब्ध होगी, मिट्टी के तेल का विकल्प अब बिजली होगी एवं जीवन स्तर में सुधार होगा, खासकर महिलाओं को रोज के कामों में सहूलियत मिलेगी।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि रायवाला क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति संबंधित 13 लाख की योजना स्वीकृत हैं जिसमें70% कार्य हो चुका है बाक़ी कार्य जल्द ही पूरा होगा।उन्होंने कहा कि रायवाला क्षेत्र में पाँच करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण जल्द ही होगा एवं 13 करोड़ की लागत से पेयजल योजना द्वारा पानी की समस्याओं को दुरस्त किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के बारे में भी लोगों को अवगत कराया।

इस अवसर पर उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिशासी अभियंता श्री डी0पी सिंह ने प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना का लाभ सामाजिक और आर्थिक जनगणना में शामिल लोगों को मिलेगा।एपीएल परिवार को बिजली कनेक्शन के लिए 500 रुपए देने होंगे. ये 500 रुपए आप 10 किस्तों में भी दे सकते हैं।उन्होंने बताया कि दूरदराज के गांवों में बिना बिजली वाले घरों के लिए सरकार बैट्री बैंक, सोलर पावर बैंक देगी. इस योजना के तहत बिना बिजली वाले घरों को सरकार पांच एलईडी बल्ब, सोलर प्लग भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी ,ग्राम प्रधान गोहरी माफ़ी श्रीमती सरिता रतूड़ी ,श्रीमती शोभा रावत ,सतपाल सैनी ,मेहरबान सिंह ,उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह ,राजकीय इंटर कॉलेज रायवाला प्रधानाचार्य श्री यादव जी ,सुदेश कंडवाल ,राजेश जुगरान ,गणेश रावत ,अनिल कुमार ,कमल कुमार, अनीता पांचाल ,राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,शिवानी भट्ट ,उमा दत्त नौटियाल ,कैलाश भट्ट ,दीवान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे

एकम्स ग्रुप द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेन्टर हेतु अनुदान एवं आयरन, फोलिक एसिड टेबलेट्स का वितरण:
हरिद्वार। एकम्स गु्रप की जनरल सेकेटरी श्रीमति अर्चना जैन द्वारा अपनी कम्पनी की काॅर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवत्ती महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतु आयरन फाॅलिक एसिड दवा की लगभग 4,80,400 टेबलेटस के 61 बाॅक्स तथा आर्थिक रूप से पिछडे विद्यार्थियों के लिए संचालित प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर के संचालन हेतु 2.5 लाख रू0 चैक मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती स्वाति एस0 भदौरिया को सौपी गया। इस अवसर पर श्रीमती अर्चना जैन द्वारा वताया गया कि हम सामाज एवं मानव सेवा के प्रति सदैव कार्य करते रहे है और आगे भी इस तरह के जन कल्याण के कार्यों में भी हमारे संगठन की भूमिका हमेशा अग्रणी रहेगी। पूर्व में भी एकम्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण, हेल्थ एण्ड एजुकेशन, हरित पटिटका का निर्माण, निर्धन स्कूली बच्चों हेतु ड्रेस वितरण, स्कूल में शौचालयों का निर्माण आदि कार्य किये गये है।
उल्लेखनीय है कि निति आयोग द्वारा जनपद हरिद्वार को देश के 115 अति पिछड़े जनपदों में शामिल किया गया है। जनपद के पिछड़ेपन में बच्चों एवं गर्भवत्ती महिलाओं में कुपोषण भी एक कारण है। जिला प्रशासन को कुपोषण से लड़ने में मदद के लिए एकम्स फार्मा0 लि0 द्वारा आयरन फाॅलिक एसिड की गोलियाॅ उपलब्ध करायी गयी। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंटर एवं कौशल विकास केन्द्र की गतिविधियों को संचालित करने में सहयोग के लिए रू0 2.50 लााख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मती स्वाति एस0 भदौरिया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एकम्स फार्मा द्वारा सी0एस0आर0 के अन्र्तगत किये गये उक्त कार्यो की प्रशंसा करते हुए जनपद में कार्यरत अन्य औद्योगिक प्रतिष्ठानों का आवाहृन किया गया कि वह भी काॅर्पोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने के तहत ऐसे कार्यों को ले सकते हैं जहाॅ सरकारी विभागीय बजट की उपलब्धता पर्याप्त नहीं हैं। जैसे स्कूलों में फर्नीचर, स्कूलों के लिए ई-लर्निग कक्षाओं हेतु सामग्री उपलब्ध कराना आदि। इस अवसर पर अपर जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री सुभाष सिंह शाक्य, एकम्स के सहायक महाप्रबन्धक श्री के0डी0 शर्मा, श्री जे0वी0 कार्णपाल, श्री समन्दर सिंह, डाॅ0 अरविन्द भारद्वाज आदि उपस्थित रहेे।

हरिद्वार। हरिद्वार नगर के क्षेत्रान्तर्गत मां गंगा एवं गंगा नदी घाटों की स्वच्छता के लिए जिलाधिकारी श्री दीपक रावत द्वारा नई पहल का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसके तहत अब जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी गंगा एवं गंगा नदी घाटों की साफ-सफाई करेगें। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को गंगा नदी घाट क्षेत्र आंवटित करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गंगा एवं गंगा नदी घाटों की सफाई के आदेश दिये हैं। विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में अवकाश के दिनों मेंें या फिर अपनी सुविधानुसार चयनित दिनों में गंगा एवं गंगाघाटों की साफ-सफाई करेगें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि उनकी चरित्र प्रविष्टी में भी गंगा एवं गंगा नदी घाटों के स्वच्छता कार्य का अंकन किया जायेगा। इसके अलावा स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले विभाग को उच्च स्तर से सम्मान पत्र दिलाये जाने की संस्तुति की जायेगी। उन्होंने कहा है कि गंगा स्वच्छता के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों का योगदान आमजन के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। जिससे प्रेरित होकर हरिद्वार नगरवासी और हरिद्वार आने वाले तीर्थयात्री भी मां गंगा की स्वच्छता का ख्याल रखेगें। उन्होंने स्वच्छता कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों की मांग पूरी करने का आश्वासन विभागीय अधिकारियों को दिया हैं।
गंगा घाटों के स्वच्छता कार्य के लिए जिलाधिकारी श्री रावत द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय एवं कलक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीसीआर टावर से सब्जी मण्डी पुल तक का क्षेत्र आवंटित किया गया है जिसके प्रभारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) होगें। इसी प्रकार विकास विभाग में उपलब्ध सभी कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को खड़खड़ी शमशान घाट से जनाना घाट हरकी पैड़ी से पूर्व तक डाउन स्ट्रीम तक का क्षेत्र जिसके प्रभारी जिला विकास अधिकारी, नगर निगम हरिद्वार के अधिकारियों/कर्मचारियों को हरकी पैड़ी, सुभाष घाट व रामघाट का सम्पूर्ण क्षेत्र(नगर निगम की नियमित व्यवस्था के अलावा) जिसके प्रभारी सहायक नगर अधिकारी, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा के अधिकारियों/कर्मचारियों को सब्जी मण्डी पुल से ललताराव पुल तक नदी के दोनों तरफ तक का क्षेत्र जिसके प्रभारी अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को ललताराव पुल से गणेशघाट से डामकोठी न0-3 तक का क्षेत्र जिसके प्रभारी अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड हरिद्वार, पर्यटन विभाग एवं होटल अलकनन्दा के अधिकारियों/कर्मचारियों को ललताराव पुल से होटल अलकनन्दा तक का क्षेत्र जिसके प्रभारी जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं प्रबन्धक होटल अलकनन्दा, सिंचाई विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को डामकोठी न0-3 से प्रेमनगर आश्रम पुल तक सिंचाई विभाग कालोनी की तरफ का सम्पूर्ण क्षेत्र जिसके प्रभारी अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, उत्तरी खण्ड गंगा नहर सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों/कर्मचारियों को डामकोठी न0-1 से प्रेमनगर आश्रम पुल तक राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ का सम्पूर्ण मार्ग एवं होटल अलकनन्दा से बैरागी कैम्प विद्युत विभाग के कार्यालय तक का सम्पूर्ण क्षेत्र जिसके प्रभारी सहायक अभिन्ता उत्तरी खण्ड गंगा नहर, विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को बैरागी कैम्प स्थित पुलिया से गंगा नदी स्थित घाट का 250 मीटर क्षेत्र(विद्युत विभाग के कार्यालय के पीछे का पूर्ण क्षेत्र) जिसके प्रभारी अधिशासी अभिन्ता विद्युत हरिद्वार, जिला पंचायत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को बैरागी कैम्प स्थित पुलिया से 50 मीटर आगे से घाट का सम्पूर्ण क्षेत्र जिसके प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जल निगम हरिद्वार के अधिकारियों/कर्मचारियों को कनखल स्थित तिनल भांडेश्वर शिवमन्दिर सती घाट से शमशान घाट तक के दोनों तरफ का सम्पूर्ण क्षेत्र जिसके प्रभारी अधिशासी अभियन्ता जल निगम, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों को शमशानघाट कनखल से श्रीयंत्र मन्दिर तक दक्ष मन्दिर के सामने वाला सम्पूर्ण घाट जिसके प्रभारी सचिव हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण, शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को शमशानघाट कनखल से श्रीयंत्र मन्दिर, सती मन्दिर की तरफ वाला सम्पूर्ण घाट क्षेत्र जिसके प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, निर्माण एवं अनुरक्षण ईकाई (गंगा) पेयजल निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों को रामदेव की पुलिया से कनखल स्थित चोर गली पुलिया तक स्थित शिव मन्दिर तक के नहर के दोनों तरफ का क्षेत्र जिसके प्रभारी परियोजना प्रबन्धक निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई(गंगा) व जल संस्थान सीवर के अधिकारियों/कर्मचारियों को चोर गली कनखल में स्थित पुलिया शिव मन्दिर से डाउन स्ट्रीम में दक्ष मन्दिर को जाने वाली पुलिया तक नहर के दोनों तरफ का सम्पूर्ण क्षेत्र आवंटित किया गया है जिसके प्रभारी अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान होगें।

ईवीएम जागरूकता रथ
चमोली 22 मई,2018 (सू0वि0)
सुव्यवस्थित मतदात शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी देने तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु ईवीएम जागरूकता रथ मंगलवार को थराली, देवाल,, ग्वालदम, हरमनी, नारायबगड आदि जगहों पर पहुॅचे। जहां पर लोगों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम एवं वीवीपैट के माध्यम से वोटिंग की जानकारी दी गई और मतदान के प्रति जागरूक किया गया। लोगों ने ईवीएम एवं वीवीपैट वोट करने की पूरी जानकारी लेते हुए वोट भी डाले। मतदान को लोकतंत्र का पर्व समझते हुए इसमें उत्साह पूर्वक भागीदारी कर शत प्रतिशत मतदान पर जोर दिया गया।

विदित हो कि सोमवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने जिला मुख्यालय से ईवीएम व वीवीपैट जागरूकता रथों को थराली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर लोगों जागरूक करने के लिए रवाना किये थे।

थराली विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 28 मई को सार्वजनिक अवकाश
चमोली 22 मई,2018 (सू0वि0)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने थराली विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत थराली विधानसभा क्षेत्र से संबधित अर्ह मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग के लिए सोमवार, 28 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। समस्त अविरल प्रक्रिया संस्थानों (उद्योगों) तथा समस्त शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों, शैक्षिणिक संस्थाओं, अद्र्व निकायों, कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत कार्यरत कारीगरों, मजदूरों, वाणिज्य प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत मजदूरों के लिए मतदाधिकार के प्रयोग हेतु अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी बैंक, कोषागार व उप कोषागार भी बन्द रहेंगे।

पारले प्रोडक्ट्स ने इस आईपीएल सीजन में लाॅन्च किया यू आर माय पारले जी कैंपेन
देहरादून 22 मई, 2018। भारत में बिस्कुट और कन्फेक्शनरी की अग्रणी निर्माता पारले प्रोडक्ट्स ने हाल ही में एक दिल को छू लेने वाला अभियान यू आर माय पारले जी शुरू किया। इस कैंपेन का उद्देश्य पारले जी बिस्कुट्स और उन मजबूत लेकिन सूक्ष्म भावनाओं के बीच एक समान जुड़ाव को दर्शाना है, जिन्हें हम रोजमर्रा की जिंदगी में अहमियत नहीं देते, लेकिन बाद में उन्हें याद करते रहते हैं।

यह अभियान हर किसी के जीवन में पारले जी के अर्थ और महत्व को दोबारा स्थापित करने का एक ईमानदार प्रयास है, जो सालों तक रहा है। पूरे भारत में यह अभियान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 सीजन के दौरान लॉन्च किया गया था। गौरतलब है कि पारले प्रोडक्ट्स भी इसकी एक सहयोगी प्रायोजक है।
अभियान के बारे में बताते हुए, पारले प्रोडक्ट्स के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा, ‘‘पारले-जी को विगत वर्षों से मुख्य रूप से एक कड़ी के तौर पर स्थापित किया गया है, क्योंकि यह स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ा है। हालांकि, हमारे द्वारा हाल ही में किए गए एक कंज्यूमर रिसर्च से पता चला है कि पारले जी अब लोगों के लिये एक जुड़ाव या आदत ही नहीं है, बल्कि इससे आगे चला गया है। अब यह एक इमोशन बन गया है। इस कैंपेन के जरिए, हम पारले जी के साथ उपभोक्ताओं के उस भावनात्मक जुड़ाव का जश्न मनाना चाहते हैं। हम इसके माध्यम से यह दिखाना चाहते हैं कि हमारे जीवन में ऐसे कई संबंध होते हैं, जिन्हें कभी स्वीकार नहीं किया जाता, लेकिन हम जो आज हैं, उसे बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।‘‘
टैप्रूट डेंट्सु की संकल्पना से तैयार किये गये इस कैंपेन में पांच टेलीविजन विज्ञापन होंगे। इन फिल्मों में भारतीयों और उनके द्वारा अहमियत न पाने वाले लोगों के जीवन के सुंदर और भावनात्मक पहलुओं को लिया गया है। उदाहरण के लिये, एक रूममेट अपने पुराने रूम पार्टनर को याद कर रहा है, एक स्टूडेंट अपने टीचर की अहमियत को समझ रहा है, एक इंटर्न अपने सीनियर का आभार जता रहा है, विदेश में रहने वाला एक युवा अपने घरेलू नौकर की अहमियत महसूस कर रहा है और एक बूढ़ा पड़ोसी पास ही रहने वाले उस शरारती बच्चे को याद करता है, जो अब बड़ा हो गया है। पारले जी के लिये किसी को नजरअंदाज करने की भावना का रूपक के तौर पर उपयोग किया गया है।
पल्लवी चक्रवर्ती, एग्जिक्यूटिव क्रिएटिव डायरेक्टर, टैप्रूट डेंट्सु, मुंबई ने कहा, ‘‘पारले जी उस एक व्यक्ति की तरह है, जो हर किसी के जीवन में है, जो हमेशा वहां रहा है, हालांकि उसकी अहमियत नहीं समझी गई। यह कैंपेन उन रिश्तों का जश्न मना रहा है, जो हम शायद ही कभी स्वीकार करते हैं, लेकिन उनके बिना जीवन उस तरह नहीं होता। यह एक संदेश है,

Dehradun 22 May, 2018
 
Permission for shooting of films in state being granted through the Single Window: UFDC
Nodal Officer of the Uttarakhand Film Development Council (UFDC) K.S.Chauhan has said that permission for the shooting of films in the state is being granted by the Council through the Single Window. Permission for the shooting of the TV Serial MTV Splitsvilla Season 11 was granted today. In this TV Serial, renowned actress Sunny Leone will be acting. Last year also, shooting of this TV Serial was held in Uttarakhand. This year again, the shooting of this TV Serial would be held in the months of June and July in Kumaon region. Notably, here that this TV Serial is being made by Colosceum Media Pvt. Ltd., Mumbai. Chauhan said that attracted towards the scenic beauty of the state, film producers from India and abroad are coming to Uttarakhand for film shooting.

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *