उत्‍तराखण्‍ड मुख्‍य समाचार; 27अक्‍टूबर१८

# वीर सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित # # शिवसेना देहरादून ईकाई द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण के संकल्प 

देहरादून 27 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो/-हिमालयायूके- )
 जनपद पिथौरागढ़ के तहसील गंगोलीहाट के ग्राम बडेना(बुंगली) का वीर सैनिक राजेन्द्र सिंह बुंगला जो सेना के टीए जाट बटालियन जम्मू कश्मीर में तैनात थे, आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। स्व.श्री राजेन्द्र बुंगला का पार्थिव शरीर, शनिवार को सेना के विमान द्वारा पिथौरागढ़ सेना मुख्यालय लाया गया जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सेना एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सेना द्वारा शहीद को गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने शहीद स्व. श्री राजेन्द्र सिंह बुंगला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लिये शहीद हुुए वीर सपूत स्व.श्री राजेन्द्र सिंह बुंगला की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवारजनों के साथ है, हरसंभव मदद प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। देश की रक्षा करने के लिए हमारे जवान, हमारी सेना हरदम तैयार है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने शहीद स्व. श्री राजेन्द्र सिंह बुंगला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लिये शहीद हुुए वीर सपूत स्व.श्री राजेन्द्र सिंह बुंगला की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवारजनों के साथ है, हरसंभव मदद प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। देश की रक्षा करने के लिए हमारे जवान, हमारी सेना हरदम तैयार है।
शहीद के पार्थिव शरीर को जिलाधिकारी सी.रविशंकर, बिग्रेडियर रंजन मलिक सेना मेडल, बिग्रेडियर विनोद चंद, कर्नल एम.एस. वल्दिया, कर्नल ए.के.सिंह, कर्नल एस.सी.चैहान, अपर जिलाधिकारी आर.डी.पालिवाल आदि के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इससे पूर्व

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ निवासी वीर सैनिक राजेंद्र सिंह बुंगला की शहादत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने श्री राजेंद्र सिंह बुंगला की शहादत को सलाम करते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद की जायेगी।
ज्ञातव्य है कि गंगोलीहाट विकासखंड के बडेना (बुंगली) निवासी राजेंद्र सिंह बुंगला गुरूवार को जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे।
##########
देहरादून 27 अक्टूबर। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल लंदन में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की बैठक में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रतिभाग करने हेतु 5 नवम्बर से 9 नवम्बर तक पाँच दिवसीय प्रवासीय दौरे पर रहेंगे।
बता दें कि विगत माह में इंडिया रीज़न से सीपीए की कार्यकारी समिति में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को बतौर सदस्य नामित किया गया था।बता दें कि इंडिया रीज़न से अन्य दो क्षेत्रीय प्रतिनिधि सांसद वरुण गांधी, आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ भी सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य है।
बता दें कि विगत माह में इंडिया रीज़न से सीपीए की कार्यकारी समिति में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष को बतौर सदस्य नामित किया गया था।बता दें कि इंडिया रीज़न से अन्य दो क्षेत्रीय प्रतिनिधि सांसद वरुण गांधी, आसाम के विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ भी सीपीए कार्यकारी समिति के सदस्य है।
अवगत कराना है कि सीपीए की कार्यकारी समिति सीपीए के नियंत्रण एवं प्रबंधन, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों को कौन सा देश मेज़बानी करेगा उसका निर्धारण, सीपीए की सम्पत्ति का प्रबंधन, सीपीए सचिवालय के कर्मचारियों का अधिष्ठान संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों को करती है।
लंदन में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) की कार्यकारी समिति की बैठक में सीपीए की विगत वर्ष की रिपोर्ट के साथ-साथ सीपीए के आगामी बजट पर विचार विमर्श कर अनुमोदित किया जाना है। बैठक के दौरान लोकतंत्र के क्या मानक स्थापित होने चाहिए एवं संसोधित मानकों पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन किया जाएगा। कार्यकारी समिति बैठक के दौरान अगली बैठक के निर्धारण पर भी चर्चा की जाएगी।
#######
हरिद्वार। (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)  सिविल जज (एस.डी.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, शिवानी पसबोला ने बताया कि आम वादकारीगण को सस्ता, सुलभ एवं शीघ्र न्याय दिलाये जाने हेतु माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के निर्देशानुसार हरिद्वार, रूड़की एवं लक्सर दीवानी न्यायालय परिसर में आगामी 08 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार श्री विवेक भारती शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में लघु आपराधिक वाद, 138 एनआईएक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, दीवानी प्रकृति वाद, राजस्व वाद, श्रम वाद, विद्युत एवं जल एवं भूमि अधिग्रहण आदि प्रकृति के वादों को निस्तारण हेतु रखा जाएगा।
जो भी वादकारी अपना वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहता है, वह सम्बन्धित न्यायालय में जहाँ पर उसका वाद लंबित है, प्रार्थना पत्र देकर अपने वाद को निस्तारण हेतु नियत करा सकता है।
###########
देहरादून (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)
 लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कल्याणकारी योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा शुरू की गई है। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में वित्तीय और भौतिक प्रगति नहीं, आउटकम (परिणाम) पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए कार्य संस्कृति में बदलाव किया गया है। विभागों के परफॉरमेंस के आधार पर स्टार रेटिंग भी दी जा रही है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष (अचीविंग रिजल्ट्स इन ए सिस्टेमेटिक एंड होलिस्टिक वे) की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 नवंबर को 2018-19 के मासिक लक्ष्य फ्रीज कर दिए जाएंगे। जिससे कि जनपदों के परफॉर्मेन्स की रेटिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को दी जाने वाली सेवाओं को आवश्यक रूप से इसमें जोड़ा जाय। जिससे कि सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाया जा सके।
सचिव मा0 मुख्यमंत्री राधिका झा ने बताया कि 32 विभागों के 214 केपीआई तय किए गए हैं। 142 प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को रखा गया है। इसमें से 63 राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम भी हैं। इस ऑनलाइन एप्लीकेशन के 95 यूजर हैं। उन्होंने बताया कि इससे परिणाम के आधार पर केपीआई(की परफार्मिंग इंडीकेटर्स) तय किए गए हैं।
 बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ रणवीर सिंह, राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली, सचिव शिक्षा भूपेन्द्र कौर औलख, अपर सचिव मुख्यमंत्री आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

####################

शिवसेना देहरादून ईकाई द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण के संकल्प

देहरादून -हिमालयायूके- । शिवसेना देहरादून ईकाई द्वारा श्रीराम मंदिर के निर्माण के संकल्प को लेकर उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को प्रैस वार्ता का आयोजन किया गया।

अमित कर्णवाल शिवसेना जिला प्रमुख ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के साथ विदेशों में बसे करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर के निर्माण के संकल्प के साथ आगामी 28 अक्टूबर, 2018 से मनभावन पैलेस गुरूरोड देहरादून में 3 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पूज्य श्री संजय सलील जी मथुरा वृंदावन से अपनी टीम के साथ पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कथा व श्री राम मंदिर के निर्माण के संकल्प से दी जायेगीश्री बाला साहेब ठाकरे जी को श्रद्धाजंलि।

अमित कर्णवाल शिवसेना जिला प्रमुख ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के साथ विदेशों में बसे करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक श्रीराम मंदिर के निर्माण के संकल्प के साथ आगामी 28 अक्टूबर, 2018 से मनभावन पैलेस गुरूरोड देहरादून में 3 नवम्बर तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास पूज्य श्री संजय सलील जी मथुरा वृंदावन से अपनी टीम के साथ पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि कथा व श्री राम मंदिर के निर्माण के संकल्प से दी जायेगीश्री बाला साहेब ठाकरे जी को श्रद्धाजंलि।।

सतेन्द्र यादव जी ने कहा कि शिवसेना प्रमुख ब्रह्मलीन श्री बालासाहेब जी ठाकरे का सपना था कि शीघ्र ही अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हो। अब उनके सपने को साकार करने का समय आ गया है। जिसके काम में आगामी 25 नवम्बर को सम्पूर्ण उत्तराखण्ड के शिवसैनिक अयोध्या प्रस्थान कर रहे हैं। इससे पूर्व भी जब बाबरी मस्जिद ध्वस्त हुआ तोऔर जब सभी राजनैतिक पार्टियां किनारा कर गयीं तो पूज्य ठाकरे जी ने आगे आकर मस्जिद ध्वस्त की जिम्मेदारी सीना ठोक कर ली थी।

शिवसेना सतेन्द्र यादव जी कहा कि कथा में प्रख्यात संस्था नारायण सेवा संस्थान उदयपुर का भी सहयोग होगा। उनकी टीम यहां सहयोग देने पधार रही हैकथा का प्रतिदिन सीधा प्रसारण संस्कार टी0वी0 पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कथा के पश्चात् प्रतिदिन दोपहर को भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। कथा को भव्य बनाने के लिए शिवसैनिकों की टीम विगत् लगभग एक माह से भरसक प्रयास कर रही है।

उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान शिवसैनिकों में सर्वश्री सतेन्द्र यादव जीपंकज तायलमनोज सरीनसंजय गर्गहरी भाईमनोज बोहरारोहित बेदीसोन चौधरीशिवम गोयलनितिन शर्मानितिन कुमारबेनी राम उनियालविशाल बेदीइन्द्रेश गुप्तायोगेश गुप्ताआदेश जैन आदि मौजूद थे।

############

गवाॅंणी महोत्सव 2018 का शुभारंभ

पौड़ी /देहरादून (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके) 
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को पौड़ी जनपद के ब्लाक पोखडा केे गवाॅंणी में आयोजित गवाॅंणी महोत्सव 2018 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजनों से हमें अपनी संस्कृति एवं परम्पराओं से जुड़ने मे भी मदद मिलती है। आज वास्तव में गांवों में इस प्रकार के प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने महोत्सव परिसर में विभिन्न विभागों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा स्थानीय उत्पादों को ओर बेहतर गुणवत्ता के साथ तैयार करने को कहा। उन्होने यमकेश्वर ब्लाक के समूहों द्वारा हेम्प से बनी सामाग्री का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश के वनों में चीड के वृक्ष बहुपयोगी हो सकते हैं तथा इससे विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनायी जा सकती है। चीड़ का वृक्ष रोजगार के साथ-साथ राज्य की आय संबर्धन में भी सहायक हो सकता है। उन्होने गवांणी गांव के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत कम लोग होते है जो दूसरों के लिए कार्य करते है। यहां के ग्रामीण दूसरों की सेवा के लिए एक मिशाल के रूप में कार्य करते आ रहे है। उन्होने ग्रामीणों को अपने खेत एवं वनों की ओर लौटने को कहा। कहा कि वनों की उपज को आज कई लोगों ने रोजगार का जरिया बनाया है। तिमला, आंवला आदि की औषधि गुण वाले अचार की मांग बढती जा रही है। कई लोगों ने इसे अपना रोजगार का जरिया बनाकर अपनी आजिविका का संबर्धन किया है। उन्होने गुलाब की खेती पर विशेष ध्यान देने पर बल देते हुए कहा कि आज गुलाब का तेल 10 से 12 लाख रूपया प्रति किलो तक बिक रहा है।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जनपद में पर्यटन की अपार संभावना बताते हुए लोगों को स्वरोजगार की दिशा में कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय आवासीय योजना के तहत लोग अपने गांव के घरों को बैंकों के सहयोग से होमस्टे योजना से जोड़ सकते हैं। इससे आमदनी बढ़ने और क्षेत्र में लोगों की आवाजाही रहने से और अधिक लोगों को आजीविका के अवसर उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर मेला समिति के संरक्षक डाॅ. जयंत नवानी, डा0 सुनील नवानी, श्री लोकेश नवानी, प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी दीप्ति सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति, जन प्रतिनिधि व आम जनमानस उपस्थित थे।
###########
उत्तराखण्ड ई गवर्नेंस से जी गवर्नेन्स की ओर
देहरादून  (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)
 उत्तराखण्ड ई गवर्नेंस से जी गवर्नेन्स की ओर बढ़ रहा है। इसके लिए उत्तराखण्ड जिओ पोर्टल बनाया गया। यह सभी विभागों का एकीकृत डेटा पोर्टल है। स्टेट स्पेसियल (अंतरिक्ष संबंधी) डेटा इंटरफेस (एसडीआई) के तहत पोर्टल विकसित किया जा रहा है। सभी विभागों का डेटा जिओ पोर्टल पर एकत्र किया जा रहा है।
इस सिलसिले में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में राज्य एसडीआई स्टीयरिंग कमेटी बैठक की अध्यक्षता की।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पोर्टल इस तरह बनाया जाय कि विकास कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके। कोई भी डीपीआर बनाते समय बना बनाया जीपीएस मैप उपलब्ध हो सके। पूरे प्रदेश के विकास कार्यों को पोर्टल पर देखा जा सके।
बैठक में सचिव नियोजन रंजीत सिन्हा, डीजी यूकॉस्ट डॉ.राजेन्द्र डोभाल, निदेशक एनआरडीएम कुमाऊं विश्वविद्यालय, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ डीपी उनियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
###########
कल्याणकारी योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा
देहरादून  (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)
 लोगों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कल्याणकारी योजनाओं की ऑनलाइन समीक्षा शुरू की गई है। सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में वित्तीय और भौतिक प्रगति नहीं, आउटकम (परिणाम) पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए कार्य संस्कृति में बदलाव किया गया है। विभागों के परफॉरमेंस के आधार पर स्टार रेटिंग भी दी जा रही है।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में सीएम डैशबोर्ड उत्कर्ष (अचीविंग रिजल्ट्स इन ए सिस्टेमेटिक एंड होलिस्टिक वे) की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 नवंबर को 2018-19 के मासिक लक्ष्य फ्रीज कर दिए जाएंगे। जिससे कि जनपदों के परफॉर्मेन्स की रेटिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि जन सामान्य को दी जाने वाली सेवाओं को आवश्यक रूप से इसमें जोड़ा जाय। जिससे कि सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाया जा सके।
 मुख्यमंत्री राधिका झा ने बताया कि 32 विभागों के 214 केपीआई तय किए गए हैं। 142 प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को रखा गया है। इसमें से 63 राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम भी हैं। इस ऑनलाइन एप्लीकेशन के 95 यूजर हैं। उन्होंने बताया कि इससे परिणाम के आधार पर केपीआई(की परफार्मिंग इंडीकेटर्स) तय किए गए हैं।
 बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ रणवीर सिंह, राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, सचिव वित्त अमित नेगी, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली, सचिव शिक्षा भूपेन्द्र कौर औलख, अपर सचिव मुख्यमंत्री आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
##################
देहरादून, हिमालयायूके,  जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में एनआईसी परिसर में नागर निकाय निर्वाचन-2018 में ड्यूटी  पर तैनात  किये गये मतदान कार्मिकों का रैण्डमाईजेशन किया गया।
इस दौरान नगर निगम देहरादून में बूथों की कुल संख्या 670 व नगर निगम ऋषिकेश में 90, नगर पालिका मसूरी में 28, विकासनगर नगर में 22 व डोईवाला में 49, नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में 11 बूथों के लिए कार्मिकों का रैण्डमाइजेशन किया गया। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिशत् अर्थात 87 बूथों के लिए कार्मिकों को रिजर्व में रखा गया है। बूथ की 1 पार्टी में कुल 4 कार्मिक (1 पीठासीन अधिकारी व 3 मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय व मतदान अधिकारी तृतीय शामिल हैं। इस तरह से कुल कार्मिक रिजर्व सहित 3828 स्थानीय नगर निकाय निर्वाचन-2018 में बूथ स्थल ड्यूटी के लिए तैनात किये गये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह बुदियाल, सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक आर सी सेमवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.बी जोशी एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि वी.एस चैहान सहित सूचना वं विज्ञान अधिकारी चंचल गोयल उपस्थित थी।
–0–
देहरादून, हिमालयायूके,  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नागर निकाय निर्वाचन-2018 एवं आगामी निर्वाचनों हेतु प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये हैं जिनमें राष्ट्रीय दल भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) एवं मान्यता प्राप्त दल आम आदमी पार्टी हेतु भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आवंटित किये प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये हैं।  अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दल समाजवादी पार्टी को पंतग एवं उत्तराखण्ड क्रान्ति दल को कप और प्लेट प्रतीक चिन्ह आवंटित किये गये हैं।
आयोग द्वारा  नगर पंचायतों के अध्य क्ष/सदस्य नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष/सदस्य तथा नगर निगमों के नगर प्रमुख/सभासदों के निर्वाचन के लिए 47 प्रतीय चिन्हों की  घोषणा की गयी है, जिनमें आलमारी, ईंट, ऊन, कप और प्लेट, कंघा, कांच का गिलास, केतली, कैंची, कुल्हाड़ी, केला, कैमरा, कैरम बोर्ड, कोट, गाजर, गैस का चूल्हा, गैस सिलेन्डर, गुड़िया, गुब्बारा, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टार्च, टोकरी, टोप, डबल रोटी, डीजल पम्प, डोली, नारियल, पंतग, पुल, फ्राक, बंगला, बल्ला, बल्लेबाज, बस, बाल्टी, बिजली का खम्बा, बुरूश, बैंगन, ब्रीफकेश, ब्लेकबोर्ड, मोतियों की माला, मोमबत्ती, लिफाफा, वायुयान, हैंगर
—0—
देहरादून,  हिमालयायूके,  जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 शांति पूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर प्रमुख नगर निगम, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के ही पदों पर निर्चाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत नामांकन पत्रों के साथ सलंग्न किये गये शपथ-पत्रों (अनुलग्नक-1) के बिन्दु 4 व 6 की सूचनाओं को छोड़कर शेष सूचनाओं को आनलाईन किये जाने  हेतु निकायवार  Urban Local Bodies  Nomination & Result Transmission Team     हेतु सम्बन्धित निकाय रिटर्निंग अधिकारियों को नोडल बनाया गया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि सभी निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों के पास नामांकन से सम्बन्धित कार्य की अधिकता हो देखते हुए जनपद स्तर एवं निकायवार  Urban Local Bodies  Nomination & Result Transmission Team     हेतु नोडल अधिकारी नामित किये हैं, जिनमें बी.ए बौठियाल उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा संगठन (सिविल डिफेंस) देहरादून को निकायों से प्राप्त सम्बन्धित सूचनाओं के त्रुटिरहित एवं समयबद्ध सम्प्रेषण हेतु सूचनाएं संकलित कर राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। विजयदास सहायक नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून को नगर निगम देहरादून, उत्तम सिंह नेगी, सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश को नगर निगम ऋषिकेश, विजय सिंह चैहान अधिशासी अधिकारी डोईवाला को नगर पालिका परिषद डोईवाला , एमएल शाह अधिशसी अधिकारी मसूरी को  नगर पालिका परिषद मसूरी, भजन लाल आर्य, अधिशासी अधिकारी विकासनगर को  नगर पालिका परिषद विकासनगर, एवं एलम दास, अधिशासी अधिकारी हरबर्टपुर को नगर पालिका परिषद हरर्बटपुर को नामित किया है।   उन्होनें नामित किये गये नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने अधीनस्थ तीन कार्मिकों को नामित करते हुए दिये गये कार्य सम्पादित करेंगे तथा नामित किये गये कार्मिकों की सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे।
—0—
देहरादून, हिमालयायूके ,  नागर निकाय निर्वाचन-2018 के अन्तर्गत आज जनपद के नगर निकायों में प्राप्त मेयर/अध्यक्ष नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत तथा मसूरी नगर पंचायत के सभासद के नामांकन आवेदन के सापेक्ष उनकी जांच के उपरान्त स्वीकृत तथा निरस्त पाये आवेदन इस प्रकार से हैं-
नगर निगम देहरादून में मेयर पद के लिए प्राप्त कुल 15 आवेदनों की जाचं करने पर 13 आवेदन सही पाये गये  तथा  2 आवेदन में कमियां पाये जाने के कारण निरस्त किये गये। नगर निगम ऋषिकेश में प्राप्त 7 आवेदनों की जाचं करने पर सभी आवेदन सही पाये गये । नगर पालिका परिषद विकासनगर में अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त 3 आवेदन की जांच करने पर तीनों आवेदन सही पाये गये। नगर पालिका मसूरी में अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त 6 आवेदन की जांच करने पर सभी सही पाये गये। नगर पालिका परिषद डोईवाला में अध्यक्ष पद हेतु प्राप्त 11 आवेदन की जांच करने पर 10 आवेदन सही पाये गये तथा 1 आवेदन में कमिंया होने के कारण निरस्त किया गया। नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर में अध्यक्ष पर हेतु कुल 9 आवेदन प्राप्त हुए जांच के उपरान्त सभी सही पाये गये।
नगर पालिका परिषद मसूरी के सभी वार्डों में सभासद हेतु कुल 63 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी जांच के उपरान्त 62 आवेदन सही पाये गये तथा 1 आवेदन कमियां होने के कारण निरस्त किया गया।
####################

 देहरादून   (सू.ब्यूरो)

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की। गुरुवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। कहा कि क्वालिटी मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय। 250 से अधिक आबादी वाले बसावटों को सड़क मार्ग से जोड़ा जाय।

प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष प्रयासों से भारत सरकार ने 113 बसावटों को सड़क मार्ग से जोड़ने की मंजूरी दे दी है। इसकी डीपीआर बनाकर भारत सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि 146 बसावटों में से 132 बसावटों के संयोजन के लिए डीपीआर भारत सरकार को भेजी गई है।वर्ष 2018-19 में 12.63 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए, जिसमें 360 किलोमीटर के 54 कार्य पूर्ण कर लिए गए। इससे 20 गांव सड़क मार्ग से जुड़ गए। शेष 182 बसावटों को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण कार्य चल रहा है।

बैठक में अपर सचिव राम विलास यादव, सीईओ पीएमजीएसवाई उदयराज, अपर सचिव वन धीरज पांडेय, नोडल अधिकारी मनोज चंद्रन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

##################
चमोली (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)
हिमालयन उत्पादों के प्रमोटिग एवं विपणन के लिए जीएमवीएन कालेश्वर में शुक्रवार को दो दिवसीय हिमालयन कानक्लेव व्हेयर लाइवलीहुड मीट सस्टनेविलिटि का शानदार आगाज हो गया। सम्मेलन के पहले दिन बायर्स एण्ड सेलर मीट का आयोजन हुआ, जिसमें हिमालयी उत्पादों की खरीद के लिए देश की नामी बायर्स कम्पनियों ने जिले के उन्नतशील किसानों व काश्तकारांें के साथ कई एमओयू साइन किये। रैम्प पर इंजीनियरिंग काॅलेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने स्थानीय प्रोडेक्ट्स का शानदार प्रर्दशन कर पारम्परिक हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट की जानकारी बायर्स कम्पनियों को दी।
बायर्स एण्ड सेलर्स मीट के दौरान विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने 65.30 लाख के एमओयू साईन किये गये। जिसमें ट्राईफेड ने उद्योग विभाग के साथ हैण्डलूम उत्पादन में शाॅल, कोट, पट्टी के लिए 25 लाख का एमओयू किया। रूरल इण्डिया क्राफ्ट ने नैटलयान (बिच्छू घास धागा) खरीदने के लिए 16 लाख का एमओयू किया। मन्दाकिनी महिला बुनकर समिति गुप्तकाशी द्वारा ऊन खरीद के लिए 7 लाख तथा कल्प ऊल इडस्ट्री कालेश्वर द्वारा ऊन खरीद के लिए 10 लाख एमओयू हुआ। पूजा सिल्क हाॅउस ने नेटलयान धागा (बिच्छू घास का धागा) खरीदने के लिए 5.30 लाख, गोवर्धन स्टुडियो ने स्क्रैपर्स और टेबल रनर क्रय के लिए 2 लाख का एमओयू साईन किया। वही खादर कम्पनी, आरएस क्राफ्ट, पतंजलि, फ्रैंको इडिया ने हैण्डलूम तथा सेब नर्सरी के लिए उद्योग और उद्यान के साथ एमओयू किया।
हिमालयन कानक्लेव के मुख्य अतिथि/डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अल्मोडा नितिन भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। उन्होंने सम्मेलन में लगाये के प्रोडेक्ट्स की प्रर्दशनी का अवलोकन करते हुए स्थानीय काश्तकारों की जमकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि हिमालय जनपदों की जैव विविधता हमारे लिए अमूल्य संपत्ति है। यहाॅ के प्रोडेक्ट्स की अच्छी ब्राडिंग व पैकेजिंग करके ग्लोबल चैन से जोड़कर यहाॅ के किसानों को उचित मूल्य मिल सकता है। उन्होंने बायर्स एण्ड सेलर मीट के आयोजन के लिए चमोली जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि आने वाले समय में निश्चित रूप से इसका फायदा यहाॅ के किसानों को मिलेगा।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्य अतिथि तथा सभी बायर्स एण्ड सेलर्स का हिमालयन कानक्लेव में स्वागत करते हुए जिले के पर्यटक स्थलों, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, हिमालयन जड़ी बूटियों एवं स्थानीय उत्पादों की जानकारी दी। बायर्स कम्पनियों के प्रतिनिधियों को जिले के पर्यटक स्थलों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में पाॅचों बद्री धाम अवस्थित है। इसके अलावा पंचकेदारों में से दो केदारनाथ धाम तथा पंचप्रयागों में से तीन प्रमुख प्रयाग सहित अनेक पर्यटक स्थल एवं ट्रैकिंग रूट चमोली में है। यहाॅ के हैडलूम, हैण्डीक्राफ्ट, जड़ी-बूटियां व विभिन्न खाद्य उत्पाद अपनी अलग विशेषता और पहचान रखते है।
हिमालयन कानक्लेव में टेक्निकल एक्सपर्ट अनिल कुमार जोशी ने जैव विविधता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जैव संशाधनों के सरंक्षण पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे ने कहा कि जनपद आर्गेनिक खेती के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। किसानों/काश्तकारों को आर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव ने जिले के हाॅर्टिकल्चर उत्पादों तथा सहायक कृषि अधिकारी जीतेन्द्र भाष्कर ने कृषि उत्पादों के संबध में बायर्स कम्पनियों को विस्तार से जानकारी दी। वही महाप्रबन्धक जिला उद्योग डा. एमएस सजवाण ने हैण्डलूम एवं हैडक्राफ्ट प्रोडेक्ट में निवेश की सम्भावनाओं से बायर्स कम्पनियों को अवगत कराया। इस दौरान आयोजित पैनल डिस्कसन में विभिन्न प्रोडेक्ट्स पर भी चर्चा की गई।
हिमालयन कानक्लेव में विभिन्न कम्पनियों के बार्यस, सेलर्स, जिला स्तरीय अधिकारी, जनपद के उन्नतशील किसान, काश्तकार, स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाएं आदि उपस्थित थे।

::::::::::::::::::::::::
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
###########################################################

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *