मुख्‍य समाचार- उत्‍तराखण्‍ड-28 नवम्‍बर 2018

देहरादून 28 नवम्बर, 2018 (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ कर्मचारी नेता श्री रवि पचौरी के असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सरस्वती विद्या मन्दिर के भाऊराव देवरस छात्रावास का शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मांडूवाला स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर के भाऊराव देवरस छात्रावास का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में विद्या भारती का प्रारम्भ बच्चों को सस्ती, बेहतर व सांस्कारिक शिक्षा देने के लिए किया गया। जिस पर विद्या भारती ने एक संस्था के तौर पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का कार्य किया है। यह स्वयं सेवी संस्था के रूप में समर्पण व त्याग के धेय को लेकर आगे बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में विद्या भारती का प्रारम्भ बच्चों को सस्ती, बेहतर व सांस्कारिक शिक्षा देने के लिए किया गया। जिस पर विद्या भारती ने एक संस्था के तौर पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का कार्य किया है। यह स्वयं सेवी संस्था के रूप में समर्पण व त्याग के धेय को लेकर आगे बढ़ी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में जो शिक्षण संस्थाएं कार्य कर रही हैं, उन पर शोध की आवश्यकता है। जिससे संस्थाओं की कार्य करने की क्षमता का पता चल सके।.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में जो शिक्षण संस्थाएं कार्य कर रही हैं, उन पर शोध की आवश्यकता है। जिससे संस्थाओं की कार्य करने की क्षमता का पता चल सके।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में विद्या मन्दिरों व शिशु मन्दिरों में पढ़ने वाले कई छात्र आज बड़े पदों पर कार्य कर रहे हैं। सामान्य परिवारों को अच्छी शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने का जो विद्या भारती का उद्देश्य था, उसमें विद्या भारती सराहनीय कार्य कर रही है।
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, विधायक श्री सहदेव सिंह पुण्डीर, श्री ब्रह्मदेव शर्मा, श्री अशोक विन्डलास आदि उपस्थित थे।
#####################

उत्तराखण्ड की पहचान आज देश-विदेश में एक पर्यटन प्रदेश के रूप में बन रही है-सतपाल महाराज
पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से की भेंट
देहरादून 28 नवम्बर, 2018। पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को विधान सभा में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से भेंट की। इस अवसर पी.आर.एस.आई. के अध्यक्ष विमल डबराल एवं अन्य पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर पर्यटन मंत्री को आगामी 8 से 10 दिसम्बर, 2018 तक देहरादून में आयोजित होने वाली 40वीं अखिल भारतीय जनसंपर्क सम्मेलन में आमंत्रित किया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड की पहचान आज देश-विदेश में एक पर्यटन प्रदेश के रूप में बन रही है। राज्य सरकार का प्रयास है कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाय। हमारे प्रदेश मे देश-विदेश से अधिक से अधिक पर्यटक आये, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन एक अच्छा अवसर है, जिसमें हम देशभर से प्रतिनिधियों के मध्य राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति का प्रदर्शित कर सकते है।
इस अवसर पर पी.आर.एस.आई. के अध्यक्ष विमल डबराल, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सह सचिव अमित पोखरियाल, राकेश डोभाल, दिनेश उपमन्यु हेम प्रकाश, विकास कुमार, रोहित नौटियाल, महेश खंखरियाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
###################
राजपुर पार्क में लाईट एण्ड साउण्ड शो में दिखेगा गढ़भूमि का गैरवशाली इतिहास 5.50 करोड़ की लागत से बनेगा थीम पार्क : गणेश जोशी
फोटोः एम0डी0डी0ए0 उपाध्यक्ष के साथ राजपुर पार्क का निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

28 नवम्बर 2018 : कल मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ हुई बैठक के निर्णयों के अनुपालन के क्रम में आज प्रातः मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा वी0सी0, एम0डी0डी0ए0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क राजपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बताया किश्यामाप्रसाद मुखर्जी पार्क का सौदर्यीकरण 5.50 करोड की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही पार्क में लाईट एण्ड साउण्ड शो में वीरों की भूमि गढ़भूमि का गौरवशाली इतिहास दिखाया जाएगा। इस कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर शीघ्र ही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जनता के लिए उद्घाटित किया जाएगा।
इस अवसर पर दीपक पुण्डीर, अल्का कुल्हान, विशाल कुल्हान, समीर डोभाल नवनिर्वाचित पार्षद चुन्नीलाल एवं कमल थापा इत्यादि उपस्थित रहे।

#############

राममंदिर निर्माण  विरोधी मेरे सामने लाओ- स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज

हंसदेवाचार्य ने कहा कि सरकार अपना काम करेगी और संत अपना। आज राममंदिर निर्माण के विरोध में कोई नहीं है और अगर है तो उसे मेरे सामने लाओ।  इसके बावजूद राम मंदिर नहीं बनता तो जनता का विश्वास बीजेपी से उठ जाएगा

संतों के एक कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव से लेकर अखाड़ों के महामंडलेश्वर तक ने राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार को दो टूक कह दिया है कि यदि अब भव्य राम मंदिर का निर्माण नहीं होता तो संत 6 दिसंबर के बाद  अयोध्या कूच करेंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार के सुर में सुर मिलाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के सुर राम मंदिर निर्माण को लेकर तल्ख हो गए हैं. योग गुरु ने साफ कह दिया है कि यूपी और केंद्र में योगी और मोदी  की सरकार है इसके बावजूद राम मंदिर नहीं बनता तो जनता का विश्वास बीजेपी से उठ जाएगा

अग्नि अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने दो टूक कहा कि 6 दिसंबर तक अगर भारत सरकार राम मंदिर निर्माण के लिए कोई निर्णय ले लेती है तो ठीक है वरना देश का साधु संत कोई अंतिम निर्णय लेने के लिए मजबूर होगा और तमाम संत समाज के साथ कोई बड़ा निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर के बाद स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी भी राम मंदिर निर्माण को लेकर अनशन करने की बात केंद्र सरकार को बता चुके हैं.

ऋषिकेश से शुरू हुर्इ स्पर्श गंगा साइक्लोथॉन हरिद्वार में खत्म हुर्इ। इस दौरान स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर अवश्य बनेगा। नौ दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के संत जुटेंगे, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर घोषणा की जाएगी। हंसदेवाचार्य ने कहा कि सरकार अपना काम करेगी और संत अपना। आज राममंदिर निर्माण के विरोध में कोई नहीं है और अगर है तो उसे मेरे सामने लाओ।

ऋषिकेश से चली स्पर्श गंगा साइकिल रैली अभियान का वीआइपी घाट पर समापन हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज आदि ने सभी 462 प्रतिभागियों का स्वागत कर अभिनंदन किया। स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा सबके मन में गंगा को लेकर आस्था और सम्मान है। आज गंगा की पीड़ा सभी की प्रेरणा बन गई है।

स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की उपस्थिति में स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने गंगा की रक्षा और स्वच्छता के लिए सभी को शपथ और संकल्प दिलाया। स्पर्श गंगा टीम से जुड़ी दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा गोयल को भी अतिथियों ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने कहा स्पर्श गंगा महा जनजागरण अभियान बन गया है। उन्होने कहा कि गंगा के उद्गम स्थल से लेकर ढाई हजार किलोमीटर तक के प्रवाह में जहां भी गंगा गंदगी और मैली हुई है उसके लिए हम सभी दोषी है। पीएम मोदी के नेतृत्व की सरकारउन्होने कहा कि नमामि गंगे अभियान को प्रदेश सरकार पूरी ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, महापौर अनीता ममगार्इं, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने स्पर्श गंगा साइक्लोथॉन में शामिल प्रतिभागियों को त्रिवेणी घाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्पर्श गंगा अभियान की राष्ट्रीय संयोजक आरुषी निशंक ने कहा कि गंगा की स्वच्छता को लेकर भारत सरकार ने नमामि गंगे योजना संचालित की है। गंगा की स्वच्छता के प्रति आम नागरिक की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्पर्श गंगा के द्वारा यह जन जागरण अभियान चला गया है।

############################

28 नवम्बर 2018 : मुम्बई हमले के शहीद हवलदार गजेन्द्र सिंह की दसवीं पुण्यतिथि आयोजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर एन0एस0जी0 कमाण्डो एवं शहीद गजेन्द्र की अपूर्णीय तथा महान शहादत को याद किया। ज्ञात हो कि विधायक जोशी पूर्व में ही शहीद की यादगार के तौर पर शहीद के नाम पर द्वार का निर्माण करवा चुके हैं।

देहरादून, 28 नवम्बर 2018,(हिमालयायूके) जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि 27 नवम्बर 2018 को राज्य निर्वाचन आयोग की त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही जनपद के सम्बन्धित क्षेत्रों में जिनमें सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन कराये जा रहे हैं, में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से प्रभावी होकर मतगणना समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि अधिसूचना जारी होने की तिथि 27 नवम्बर 2018 तक ऐसे पद/स्थान, जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों, पर आयोग द्वारा विनिर्दिष्ट समय-सारणी के अनुसार उप निवार्चन सम्पन्न कराये जायेंगे। विकासखण्ड रायपुर के ग्राम भोपालपानी वार्ड न0 3 में सदस्य ग्राम पंचायत, विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम बडोवाला वार्ड न0 8 में सदस्य ग्राम पंचायत एवं ग्राम रैनापुर में प्रधान ग्राम पंचायत, विकासखण्ड विकासनगर के ग्राम मटोगी वार्ड न0 4 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम जीवनगढ वार्ड न0 2 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम बैरागीवाला वार्ड न0 1 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम बादामावाला वार्ड न0 2 में सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत, विकासखण्ड सहसपुर के ग्राम पुडकुल गांव वार्ड न0 5 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम गंगोल पंडिवाड़ी वार्ड न0 7 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम हरियावाला कला वार्ड न0 6 में सदस्य ग्राम पंचायत, विकासखण्ड कालसी के ग्राम क्वाराना वार्ड न0 3 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम दिलउ वार्ड न0 7 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम घ्वैरा वार्ड न0 7 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम कहानेहरा पुनाह वार्ड न0 5 एवं 6 में सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम खमरौली में सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पद पर निर्वाचन सम्पन्न कराया जाना है।
नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की तिथि 1 दिसम्बर से 3 दिसम्बर 2018 समय पूर्वान्हः 10 बजे से अपरान्ह 5ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच का दिनांक व समय 4 दिसम्बर 2018 समय पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी हेतु तिथि व समय 5 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि व समय 05 दिसम्बर 2018 को अपरान्ह 01ः30 बजे से कार्य समाप्ति तक, मतदान की तिथि व समय 13 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, मतगणना की तिथि व समय 15 दिसम्बर 2018 को पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक।
उन्होंने अवगत कराया है कि इन निर्वाचनों में वही निर्वाचन-प्रक्रिया अपनाई जायेगी जो आयोग द्वारा निर्धारित एवं निर्देशित है। इन पदों/स्थानों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक चिन्ह आंवटित करने का कार्य, मतों की गणना एवं परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय (विकासखण्ड स्तर) पर की जायेगी।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा उक्त त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिनमें विकासखण्ड कालसी के लिए रिटर्निंग अधिकारी बैजन्ती प्रसाद खण्डूरी खण्ड विकास अधिकारी कालसी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मिठ्ठनलाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड विकासनगर के लिए रिर्टर्निंग अधिकारी बी.एस झिक्वाण खण्ड विकास अधिकारी विकासखण्ड विकासनगर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पूजा पाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड सहसपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी शकुन्तला शाह खण्ड विकास अधिकारी सहसपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी आंचल देववाल सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड रायपुर के लिए रिटर्निंग अधिकारी जी.एस रावत खण्ड विकास अधिकारी रायपुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मीनाक्षी उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, विकासखण्ड डोईवाला के लिए रिटर्निंग अधिकारी वीर सिंह राणा खण्ड विकास अधिकारी डोईवाला एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी महेश प्रताप सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण को नियुक्त किया है।
उन्होंने अवगत कराया है कि नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री, जमा, जांच, नाम वापसी तथा प्रतीक चिन्ह आंवटन की कार्यवाही सम्बन्धित विकासखण्ड मुख्यालय, पर की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी अधिसूचना जारी होने की तिथि से नामांकन पत्रों की बिक्री सम्बन्धित विकासखण्ड कार्यालय में करना सुनिश्चित करेंगे।

###############
29-30 नवम्बर किसानों की दिल्ली महारैली में राज्य से सैकड़ों की संख्या में  ऑल इण्डिया किसान सभा(ए.आई.के.एस) के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे ।
देहरादून,
पिछले आम चुनाव में भाजपा ने ‘अच्छे दिन’ आने व ‘सब का साथ सबका विकास’के नारे के कारण जो बहुमत हासिल किया था ग्रामीण जनता को उम्मीद थी कि उनकी खुशहाली लौट आएगी चुनाव के वक्त भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का जो वादा किया था वह वायदा भी झूठा साबित हुआ । मोदी सरकार कि वादा खिलाफी के कारण अब तक देश मे हज़ारो किसान आत्महत्या कर चुके है साथ ही किसानों की स्थिति पहले से बत्तर हुई है ।
इसी संधर्भ में अखिल भारतीय आन्दोलन के तहत देश के किसानों द्वारा  आगामी 29-30 नवम्बर को दिल्ली के रामलीला मैदान से विशाल महारैली का आयोजन किया गया है ताकि मोदी सरकार पर दबाव बनाया जा सके कि वह विशेष सत्र का आयोजन कर किसानों की कर्जमाफी, फसलों के लाभकारी मूल्य तथा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए जल्द से जल्द कानून बनाये ।
रैली की तैयारी के लिए राज्य सहित देहरादून में अनेक सभओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राज्य भर से सैकड़ों की संख्या में किसान जनता हिस्सा लेंगी । उक्क्त जानकारी किसान सभा के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सजवाण तथा देहरादून के जिलामंत्री कंमरुदीन ने प्रेस को दी ।
कंमरुदीन
जिला मंत्री, किसान सभा

#############################
HARDWAR NEWS
हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), हरिद्वार श्री दीपक रावत ने अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड, देहरादून की अधिसूचना के क्रम में जनपद हरिद्वार में के विकासखण्डों के अंतर्गत सदस्य ग्राम पंचायत/सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित नहीं हैं, पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी अनुसार उप निर्वाचन कराये जायेंगे।
समय सारिणी अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का दिनांक 01.12.2018 एवं 03.12.2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से सांय 5ः00 बजे तक, दिनांक 04.12.2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच, दिनांक 05.12.2018 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे तक नाम वापसी, दिनांक 05.12.2018 को अपराह्न 1ः30 बजे से निर्वाचन प्रतीक का आवंटन किया जाएगा। दिनांक 13.12.2018 को पूर्वान्ह 8ः00 बजे से अपराह्न 5ः00 बजे तक मतदान तथा दिनांक 15.12.2018 को पूर्वान्ह 8ः00 बजे से मतगणना की जाएगी।
सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी(पं0)/रिटर्निंग अधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित ग्राम पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना नामांकन के प्रथम दिनांक 01.12.2018 से पूर्व निर्गत करने तथा उसकी प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को तत्काल प्रेषित करने के निर्देश जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0), हरिद्वार ने दिये।
सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों/स्थानों के विषय में नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच नाम वापसी तथा निर्वाचन प्रतीक आवंटित करने का कार्य, मतांे की गणना एवं परिणाम की घोषणा क्षेत्र पंचायत के मुख्यालय पर की जाएगी।
रिक्त पदों हेतु नाम निर्देशन पत्रांे की बिक्री अधिसूचना जारी होने की तिथि से संबंधित विकासखण्ड/क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी तथा अवकाश दिवसों में भी कार्यालय यथावत खुले रहेंगे।
############

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद हरिद्वार में रिक्त पदों/स्थानों के उपनिर्वाचन-2018 को विधिवत सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न अधिकारियों को ग्राम पंचायत सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु प्रभारी अधिकारी/नोडल अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रभारी अधिकारी (दैनिक सूचना) का दायित्व दिया गया है, जोकि विकासखण्ड़ों में तैनात निर्वाचन अधिकारियों से ससमय सूचना प्राप्त कर आयोग को प्रेषित करंेगे। इसी प्रकारी ए0आर0टी0ओ0(प्रशासन) को प्रभारी अधिकारी परिवहन का दायित्व दिया गया है। उनका कार्य पंचास्थानि चुनावालय की मांग के अनुरूप भारी वाहन उपलब्ध कराना होगा। समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने खण्ड से संबंधित नोडल अधिकारी का दायित्व दिया गया है, जिनका कार्य निर्वाचन के दौरान विकासखण्ड में आवश्यक व्यवस्था करना तथा अपने विकासखण्ड में मतदान स्थलवार एवं मतगणना स्थलवार कार्मिकों की तैनाती करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त करना है।
समस्त उपजिलाधिकारियों को प्रभारी अधिकारी आचार संहिता का दायित्व सौंपा गया है, जिनका कार्य अपनी तहसील से संबंधित ग्राम पंचायत जिन पर निर्वाचन कराये जा रहे हैं, आचार संहिता का पालन करवाना है।
विकासखण्ड लक्सर में स0ग्रा0पं0 एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु खण्ड विकास अधिकारी, लक्सर श्री चन्दनलाल राही (9311743106) को निर्वाचन अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी स0 कल्याण श्री विनोद कुमार नैथानी को सहा0 निर्वा0 अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड रूड़की में स0ग्रा0पं0 पंचायत पद हेतु खण्ड विकास अधिकारी, रूड़की मनविन्दर कौर (9456593487) को निर्वाचन अधिकारी एवं सहा0खण्ड विकास अधिकारी रूड़की श्री मुनेश कुमार त्यागी को सहा0 निर्वा0 अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड बहादराबाद में स0ग्राम0 पंचायत पद हेतु खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद श्री एस0एस0धमन्दा (9760938432) को निर्वाचन अधिकारी एवं श्री टिकाराम मलेठा सहा0 विकास अधिकारी स0 कल्याण वि.ख. बहादराबाद को सहा0 निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड नारसन में स0ग्रा0पं0 पद हेतु खण्ड विकास अधिकारी नारसन श्री शिवकुमार गुप्ता (9456318656) को निर्वाचन अधिकारी एवं सहा0 खण्ड विकास अधिकारी नारसन श्री मदनपाल सैनी को सहा0 निर्वा0 अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार भगवानपुर विकासखण्ड में स0ग्रा0पं0 पद हेतु खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर श्रीमती शिवरानी चैहान (9897176730) को निर्वाचन अधिकारी तथा सहा0खण्ड विकास अधिकारी श्री सोमप्रकाश को सहा0 निर्वा0 अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद हरिद्वार के समस्त विकासखण्डों (विकासखण्ड खानपुर को छोड़कर) के अंतर्गत सदस्य ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर जो किसी न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हों, ऐसे रिक्त पदों/स्थानांे के उप निर्वाचन से संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में अधिसूचना जारी होने की तिथि से दिनांक 15.12.2018 (मतगणना की समाप्ति) तक आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू की गयी है।

#############
  हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक सीसीआर सभागार में आयोजित की गयी। पूर्व सैनिकों की समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार तथा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ए0 के0 चैधरी ने बैठक आयोजन कर पूर्व सैनिकों की समस्यायें सुनी। जिलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार जनपद में निवासरत पूर्व सैनिकों की समस्याओं को विशेष रूप से सुनने हेतु प्रत्येक छः माह में इस बैठक का आयोजन किया जायेगा, जिसमें केवल सैनिकों की समस्याओं और उनके अपेक्षित कल्याण कार्यो के लिए समाधान निकाले जायेंगे। सैनिकों के प्रति हमारा व्यवहार व पूर्व सैनिकों की सामाजिक स्थिति युवाओं को सैनिक के तौर अपना करियर चुनने के लिए प्रेरणा का कार्य करती है। इसलिए प्रशासनिक स्तर पर हर एक सैनिक भाई की समस्या को अपने कार्यालयों में अधिकारीगम्भीरता से हल करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं तथा आश्रितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजनायें विशेष रूप से आर्थिक लाभ की योजनायें संचालित की जा रही हैं। परन्तु तैनाती काल के दौरान लम्बे समय तक प्रशासनिक व्यवस्थाओं से दूर होने के कारण स्वयं सैनिक भी इन योजनओं के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते और इनका लाभ नही ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी प्रत्येक छः माह में सभी सैनिक भाईयों को एक मंच पर एकत्र कर उन सभी की समस्याओ से जिला स्तरीय/विभागीय अधिकारियों को अवगत करायें जिससे सम्बंधित अधिकारी को बैठक मे ही समाधान हेतु निर्देशित किया जा सके। 
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री ए0 के0 चैधरी ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी सहयोग करते हुए पूर्व सैनिकों के हितार्थ अपने कार्यालयों में सम्मानजनक माहौल में इनकी समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करें। सेना में रहते हुए सैनिकों को प्रशासनिक स्तर पर कार्य कराने के दौरान कई बार धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ता है ऐसे में प्रशासन और समाज की जिम्मेदारी है कि अपनी युवा आयु का महत्वपूर्ण समय सेना में देने के बाद सैनिकों के प्रति हमारे व्यवहार में नैतिकता व सम्मान की भावना का समावेश हो।
बैठक में आये पूर्व सैनिकों ने अपनी जमीनी विवाद, तहसील, लाइसेंस सम्बंधी अनके समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय अधिकारियों को सैनिकों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में उपजिलाधिकारी हरिद्वार श्री मनीष कुमार सिंह, ले0 कर्नल एच0एस0 शर्मा (अ0प्रा0) उपाध्यक्ष जि0सैनिक कल्याण परिषद हरिद्वार, एस.पी.सिटी श्रीमती ममता बोरा, उपप्रभागीय वनाधिकारी श्री प्रेम चन्द शर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, ले0जनरल जगमोहन सिंह रावत, पूर्व सार्जेन्टह बी.डी. बहुगुणा, कर्नल लोकेश शर्मा (अ0प्रा0), कर्नल बी.एस. रावत (अ0प्रा0), आॅ0 कैप्टेन ओम प्रकाश शर्मा (अ0प्रा0), आॅ0 सूबेदार दिनेश चन्द्र सकलानी आदि उपस्थित थे।

######################################

चमोली 28 नवम्बर 2018 (सू.ब्यूरो/हिमालयायूके)
गौचर औद्योगिक विकास मेले में उद्योग विभाग के सौजन्य से लगाये गये स्टाॅलों पर खूब खरीदारी हो रही है। इस बार उद्योग विभाग के माध्यम से मेले में 40 स्टाॅल लगाये गये है। सभी स्टाॅलों पर मेले के दौरान जमकर खरीददारी हो रही है, जिससे उद्यमी खासे उत्साहित है। महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र डा0 एमएस सजवाण ने बताया कि अभी तक सभी स्टाॅलों पर ऊनी वस्तों की 45 लाख से अधिक की बिक्री हो चुकी है। इन स्टाॅलों पर ट्वीट शाॅल, स्टोल, पंखी, मफलर, ऊनी कुर्ती, काशीपुर की प्रिंटेड चादर आदि वस्तुऐं लोगों को खूब पंसद आ रही है, जिनकी जमकर खरीददारी हो रही है।

चमोली 28 नवम्बर 2018 (सू0वि0)
गौचर मेले की पांचवी सांस्कृतिक संध्या दुनियां के मशहूर जादूगर एनसी सरकार तथा वाइस आफ इडियां के विजेता पवनदीप राजन के नाम रही। एनसी सरकार ने अपने जादू के अनेक करतव दिखाकर सभी दर्शकों को अचंभित किया, वही पवन दीप ने गढवाली-कुमाऊॅनी व हिन्दी गीतों ने दर्शकों को देर रात तक थिरकने को मजबूर किया। पांचवी संध्या के मुख्य अतिथि अल्मोडा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की पहल पर पहली बार गौचर मेले में जादू शो का आयोजन हुआ, जो दर्शकों को खूब भाया। जादू शो में दुनियां के प्रख्यात जादूगर एनसी सरकार ने अपने अजब-गजब हैरत अंगेज जादू दिखाकर सबको अंचभित किया। प्रख्यात जादूगर एनसी सरकार ने अपने जाूद-शो की शुरूवात सांई वंन्दना से की। इसके बाद उन्होंने अंचभित करने वाले कई जादू दिखाकर दर्शकों का खूब मनोरजंन किया। एनसी सरकार ने तलवार की नोक पर बच्ची को हवा में लटकाना, बन्द बाॅक्स में इन्सान के शरीर को तीन हिस्सों में पाटना, कबूतर की तस्वीर में से कबूतर को उडाना, खाली डिब्बे में न्यूज पेपर को जलाकर फूल मालाऐं निकलने सहित कई अजब गजब जादू दिखाये। दर्शक देर रात तक टक टकी लगाकर एनसी सरकार के जादू का आनंद उठाते रहे। एनसी सरकार के जादू ने तब सबको आश्चर्य चकित कर दिया जब उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर पंडाल के चारों ओर वाइक राइडिंग की। एनसी सरकार के आंखों पर पट्टी बांधकर किसी भी भाषा में लिखे शब्दों को पहचानना व उसके हू-बहू लिखना व किसी भी भाषा में खिले गये अक्षर से शानदार चित्रकारी करना दर्शको को खूब भाया। दुनियां के प्रख्यात जादूगर एनसी सरकार ने जादू के अनेक करतब दिखाकर दर्शकों की खूब तालियां लूटी।
वही सांस्कृतिक संध्या पर वाइस आॅफ इण्डिया के विजेता पवनदीप राजन ने अपनी जादुई आवाज में कई गाने गाकर देर रात तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने गढवाली, कुमाऊॅनी व हिन्दी भाषा में कई गीत गाये। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति व हजारों की सख्ंया में दर्शक मौजूद थे।

######################

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *