उत्‍तराखण्‍ड के प्रमुख समाचार- 5 JUNE 2018

देहरादून 05 जून, 2018(सू.ब्यूरो) हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल  

मुख्यमंत्री करेंगे पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स का शुभारम्भ
• मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उत्तराखण्ड में पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन।
• 6 जून से 10 जून तक आयोजित होगी पांच दिवसीय कार्यशाला।
• कार्यशाला में युवाओं को एफ.टी.आई. पुणे से आये विशेषज्ञों द्वारा फिल्म विधा से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जायेगी।
• एफ.टी.आई. व उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत बुधवार को पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स का शुभारम्भ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र की पहल पर उत्तराखण्ड में पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। एफ.टी.आई. पुणे व उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 6 से 10 जून तक सूचना भवन, रिंग रोड़ में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में युवाओं को एफ.टी.आई. पुणे से आये विशेषज्ञों द्वारा फिल्म विधा से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जायेगी।
गौरतलब है कि विगत में देवभूमि डायलाॅग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा था कि राज्य सरकार युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों को उत्तराखण्ड में आमंत्रित किया जायेगा। इसी क्रम में एफ.टी.आई. पुणे(भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान) द्वारा इसकी कार्ययोजना बनाकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के युवाओं के हित में इसकी स्वीकृति प्रदान करने के बाद 6 जून से 10 जून कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। पांच दिवसीय इस कोर्स में युवाओं को एफ.टी.आई. पुणे से आये विशेषज्ञों द्वारा फिल्म विधा से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जायेगी। इसके बाद अल्मोड़ा और टिहरी में भी ऐसे कोर्स कराये जायेंगे। इसके अलावा देहरादून में जुलाई, 2018 में पटकथा लेखन कोर्स भी कराया जायेगा। साथ ही अभिनय, डिजीटल छायांकन, डिजीटल फिल्म प्रोडक्शन, टी.वी. धारावाहिक के लिए काल्पनिक लेखन, स्टिल फोटोग्राफी कोर्स के साथ ही छोटे बच्चों के लिए भी फिल्म मेकिंग और अभिनय संबंधी कोर्स भी तैयार किये गये है। फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स के प्रति युवाओं में काफी उत्साह है। पहली बार आयोजित इस कार्यशाला में प्रतिभाग के लिए कुल 116 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

मार्केट की मांग के अनुसार हस्तशिल्प के उत्पाद तैयार कराएं: मुख्यमंत्री
भीमल के रेशों का हस्तशिल्प में उपयोग पर विशेष ध्यान दें।
वास्तविक शिल्पकारों तक लाभ पहुंचे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, हथकरघा व हस्तशिल्प विकास परिषद के शासी निकाय की आठवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मार्केट की मांग के अनुसार हस्तशिल्प के उत्पाद तैयार कराए जाने चाहिए। आवश्यकता होने पर इसके लिए योग्य डिजायनरों की सेवाएं ली जाएं। वास्तविक शिल्पकारों को लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री हथकरघा व हस्तशिल्प विकास परिषद के शासी निकाय की आठवीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्तशिल्प में उपयोग किए जाने वाले कच्चे माल विशेष तौर पर रिंगाल व बांस की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। भीमल के रेशे के उपयोग पर भी काम किया जा सकता है।
बैठक में बताया गया कि भारत सरकार की एकीकृत हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना के तहत 15 सामान्य सुविधा केंद्र स्थापित किए गए हैं। चयनित विकासखण्डों में 7700 टूल किट, शिल्पियांे को वितरित किए जा चुके हैं। उत्तरकाशी के नाकुरी व पिथौरागढ़ के मुन्स्यारी व धारचूला में ऊनी शिल्प पर जबकि काशीपुर व श्रीनगर में काष्ठ शिल्प के तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे किए जा चुके हैं। प्रदेश के शिल्प उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाए जाने के लिए विभिन्न मेला प्रदर्शनियों के साथ ही परिषद को गर्वन्मेंट ई-मार्केट (GeM) पोर्टल पर पंजीकृत कराया जा चुका है। नाबार्ड के सहयोग से देहरादून, काशीपुर, चमोली व पिथौरागढ़ में ग्रामीण हाट विकसित किए जा रहे हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सिडकुल की एमडी श्रीमती सौजन्या, निदेशक उद्योग श्री सुधीर चंद्र नौटियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पाॅलीथीन मुक्त राज्य एवं पर्यावरण संरक्षण के अन्य कार्यों लिए बनाई जायेगी ईको टाॅस्क फोर्स
• पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक आन्दोलन बनाना जरूरी: सीएम
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओएनजीसी के एएनएम आॅडिटोरियम में उत्तराखण्ड वन विभाग तथा उत्तराखण्ड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट एवं देहरादून जू के ब्रोसर का अनावरण किया। पर्यावरण दिवस की थीम ‘‘बीट प्लाॅस्टिक पोल्यूशन’ प्लास्टिक कचरे का निस्तारण कैसे करें विषय पर आॅनलाइन डिजिटल निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पाॅलीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों और भारत के कई राज्यों में पाॅलीथीन पर प्रभावी नियंत्रण के अच्छे प्रयास किये हैं। उत्तराखण्ड में नैनीताल, गोपेश्वर, श्रीनगर, पौड़ी में भी जन-जागरूकता से पाॅलीथीन पर प्रभावी अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि पाॅलीथीन के प्रयोग का पर्यावरण व वन्य जीवों पर दुष्प्रभाव पड़ता है। पाॅलीथीन प्रतिबन्ध के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना होगा। स्कूलों में बच्चों को पाॅलीथीन के दुष्प्रभावों पर जागरूक करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को सामाजिक आन्दोलन बनाना जरूरी है। पाॅलीथीन मुक्त उत्तराखण्ड एवं पर्यावरण संरक्षण के अन्य कार्यों के लिए राज्य, जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर ईको टाॅस्क फोर्स बनाई जायेगी। इसमें प्रशासन के अधिकारी, वन विभाग के अधिकारी, पर्यावरण से जुड़े एवं गैर सरकारी संगठनों के लोगों को शामिल किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी अभियान में यदि राजनैतिक इच्छाशक्ति, प्रशासन की ताकत एवं सामाजिक शक्ति जुड़ती है, तो वह अभियान अवश्य सफल होता है। जल संरक्षण की दिशा में हमें विशेष कदम उठाने होंगे। जल के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए वर्षा जल का संरक्षण करना जरूरी है। इसके लिए सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। सरकारी आवासों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा गंगा बेसिन भारत की 45 प्रतिशत लोगों को खाद्यान उपलब्ध कराती है। गंगा की निर्मलता और अविरलता को बनाये रखने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नमामि गंगे अभियान में हम सबको सहयोग देना होगा।
इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक श्री जयराज, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री एस.पी. सुबुद्धि, गति फाउण्डेशन के संस्थापक श्री अनूप नौटियाल, सचिव सचिव श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, पर्यावरण विशेषज्ञ श्री विपिन कुमार, श्री सनत कुमार, देहरादून जू के निदेशक श्री पी.के पात्रो एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

बैंकिंग सुविधाओं का लाभ कमजोर तबकों तक पहुंचे: मुख्यमंत्री
1. किसानों की आय दोगुनी करने में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका।
2. ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
3. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 65 वीं बैठक में दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सूदूरवर्ती क्षेत्रों व कमजोर तबकों तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए बैंकों को मिशन के तौर पर काम करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन व वित्तीय साक्षरता पर फोकस करें। मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 65 वीं बैठक में सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने सहित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं में बैंकों का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है। किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि की सहायक गतिविधियों जैसे कि डेयरी, बकरी पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन के लिए बैंक ऋण आसानी से उपलब्ध कराए जाने चाहिए। जोतदार (टीनेंट फार्मर) किसानों को कैसे लाभ दिया जा सकता है, इस सम्भावना का भी अध्ययन कर लिया जाए। बैंक टारगेटेड व टाईमबाउंड तरीके से काम करें।
बैठक में बताया गया कि 31 मार्च 2018 को समाप्त त्रैमास पर राज्य का ऋण जमा अनुपात 57 प्रतिशत रहा है जो कि 31 मार्च 2017 के सापेक्ष 2 प्रतिशत अधिक है। 2017-18 की समाप्ति पर निर्धारित वार्षिक ऋण योजना में 16581.90 करोड़ रूपए की उपलब्धि रही। जो कि लक्ष्य का 90 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 17,82,842 व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 4,83,334 व्यक्तियों को पंजीकृत किया गया है। किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के लक्ष्य के तहत बैंकों द्वारा कृषि की सहायक गतिविधियों में 2,399 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए गए हैं। बैंकों द्वारा वर्ष 2017-18 में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन कर विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं, डिजीटल ट्रांजेक्शन आदि के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।
बैठक में वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत, मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, प्रमुख सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री अमित नेगी, आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक श्री सुब्रत दास, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री अविनाश चंद्र सहित शासन के आला अधिकारी व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

चमोली 05 जून,2018 (सू0वि0)
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बाल भवन, गोपेश्वर के बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण के लिये आम लोगों की भागीदारी पर जोर दिया। बाल भवन के बच्चों ने पर्यावरण के संरक्षण तथा संबर्द्धन के लिये बाल भवन से बस स्टेशन, मंदिर मार्ग, पुलिस लाइन, डिग्री कालेज होते हुए वापस बाल भवन तक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान बच्चों के द्वारा आम लोगों से पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिये जाने की अपील की। इसके बाद बाल भवन में गोष्ठी व चित्र कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को बाल भवन द्वारा पुरूस्कार भी दिये गये।
चमोली 05 जून,2018 (सू0वि0)
उत्तराखण्ड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिये आगामी 01 जुलाई,2018 से शुरू होने वाले छमाही निःशुल्क टंकण प्रशि़क्षण के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश प्रसाद रयाल ने बताया कि टंकण प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय, गोपेश्वर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जून,2018 तक स्वयं या डाक द्वारा जमा किये जा सकते हैं तथा काउंसलिंग 30 जून,2018 को होगी। जिसके लिये अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को इण्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थी का अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछडा वर्ग अभ्यर्थी होने का प्रमाण पत्र तथा उम्र 18 से 32 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षिक, जाति एवं स्थाई निवास प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति संलग्न करनी होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवश्यक जानकारी के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01372-252146 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

DEHRADUN दिनाँक 05 मई 18 को प्राउड पहाड़ी सोसाइटी ने पर्यावरण दिवस पर ‘ जलते जंगल और धहकते पहाड़’ शीर्षक पर गांधी पार्क तथा डी.ए.वी कॉलेज में नुकड़-नाटक के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर प्राउड पहाड़ी सोसाइटी के संस्थापक गणेश धामी ने नुकड़-नाटक के बाद कहा कि आज पर्यावरण को मनुष्यो ने विलासीनता का माध्यम बना लिया है आज हम पर्यावरण से सिर्फ कुछ न कुछ ले रहे है किंतु वापसी के नाम पर हम पर्यावरण को कुछ देने के बजाय पर्यावरण को दूषित व खत्म कर रहे है। जंगल हमारे आँग से धधक रहे है, हर काम मे हम पॉलीथिन का इस्तेमाल कर पर्यावरण को नुकशान पहुचा रहे है ,कई नदियों हमारी आज सूखती जा रही है अगर इसी प्रकार हम पर्यावरण के प्रति गम्भीर नही हुए तो आखिर हम अपने आने वाली पीढ़ी को किस प्रकार का समाज देने जा रहे है। इसपर हमें सोचने की जरूरत है तथा पर्यावरण को बचाने के लिए जिस प्रकार गौरा देवी ने संघर्ष किया था उसी प्रकार आज हमे लोगों को जागरूक कर पर्यावरण को बचाने के लिए जन-आंदोलन करने की जरूरत है ।
इस अवसर पर गौरव बिष्ट, विनोद बगियाल, प्रेमा, आस्था, आशीष, हिर्देश, हिमांशु चौहान, सुसमीता,शैलेन्द्र परमार भावना, पंकज, प्रेरणा, सुमन, पंकज, अजय, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे

HARDWAR NEWS
हरिद्वार। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह भारत वर्ष के समस्त राज्यों में वीडियों काॅफे्रसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया। वीडियों काॅफेसिंग में लाभार्थियों ने अपने विचार भी प्रधानमंत्री के साथ साझा किये। श्री मोदी ने जानकारी ली कि योजना का लाभ मिलने के बाद वह अपने जीवन में क्या बदलाव अनुभव करते हैं, खुद का आवास होने के परिवार की कठिनाईयांे में क्या कमी आयी है। क्या योजना का लाभ प्राप्त करने में नागरिकों को किसी स्तर पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस योजना में कोई सुधार चाहते हैं, तो सभी अपने सुझाव दर्ज करायें। 06 जून बुधवार को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पुनः स्टार्ट अप इण्डिया के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करेंगे।

प्रधानंमत्री के पूछे जाने पर देश के विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों ने बताया कि गरीब व्यक्ति के लिए घर बनाना बहुत कठिन कार्य है। जमीन और मकान गरीब और बीपीएल की पहुंच से दूर हो चुका है। ऐसे में भारत सरकार की ’प्रधानमंत्री आवास योजना’ ने देश के बेघरों को सबल बनाने का कार्य किया है। अब वह भी आंधी, वर्षा, तुफान में रात को बिना जागे सुकून से सो रहे हैं। मकान मलिकों से बचने वाले किराये को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करते हैं। सभी ने प्रधानमंत्री को आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2022 तक प्रत्येक आवास विहीन को खुद का आवास मुहैया कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि गरीबी को राजनेता नहीं गरीब ही दूर करता है। कोई गरीब तब तक है जब तक वह गरीबी से लड़ने की क्षमता नहीं रखता, इसलिए गरीबों को स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, के माध्यम सक्षम बनाया जा रहा है। बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को मुद्रा योजना के माध्यम से लघु उद्यमी बनाकर अन्य व्यक्ति को रोजगार मुहैया कराने योग्य बनाया जा रहा है ।
वीडियों काॅफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में हरिद्वार के बहादराबाद ब्लाॅक से महावीरी, रीनू, फिरोजा, नारसन से कौशल, अमृता, शाहिस्ता, राजेश्वरी, बबली, नाहिद, रूड़की से खातून, संजीदा, मीना, इमराना, रूखसाना आदि कलेक्ट्रेट सभागार पहुंच प्रधानमंत्री के संवाद में शामिल हुए।

हरिद्वार। अन्तराष्ट्रीय योग महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी द्वारा शहर वासियों को योग प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु चिन्हित स्थलों पर आज प्रथम दिन प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दिया गया। भल्ला स्टेडियम हरिद्वार में नागरिक योग प्रशिक्षण प्रातः 6 बजे स्टेडियम पहुंचे, यहां योगी रजनीश ने इन सभी को योग प्राॅटोकाॅल का अभ्यास कराया। दिनांक 05 और 06 जून को प्रधानमंत्री के वीडियो काॅंफ्रेसिंग की व्यवस्तता के चलते जिलाधिकारी श्री दीपक रावत प्रशिक्षण में नहीं पहुंच सके, लेकिन आगामी किसी दिवस जिलाधिकारी प्रशिक्षण में वह स्वंय प्रतिभाग करेंगे।
21 जून को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ योग महोत्वस में प्रतिभाग करने के इच्छुक नागरिक चयनित स्थलों पर पहुंच प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। जिन्हे प्रशासन की ओर से एफआईआर में होने वाले योगाभ्यास में शामिल किया जायेगा।

चमोली 05 जून,2018 (सू0वि0)
वनाग्नि व मानसून अवधि में दैवीय आपदा से होने वाली क्षति को कम करने तथा रेस्क्यू आॅपरेशन को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से 07 जून,2018 को जिला स्तर पर माॅक अभ्यास किया जायेगा है। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि वनों में आग के कारण प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान के चलते एवं मानसून अवधि में दैवीय आपदा से होने वाली क्षति के दृष्टिगत जिला स्तर पर माॅक अभ्यास किया जायेगा। उन्होंने आईआरएस से संबंधित सभी जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों को माॅक अभ्यास के दौरान इंसीडेट रिस्पोंस सिस्टम के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने माॅक अभ्यास में आईटीबीपी गौचर, जोशीमठ, गढ़वाल स्काउट व एसएसबी ग्वालदम को भी माॅक अभ्यास में प्रतिभाग करने को कहा है।

चमोली 05 जून,2018(सू0वि0)
मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे की अध्यक्षता में तहसील थराली सभागार में जिला स्तरीय तहससील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों को जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समयान्तर्गत समाधान करने तथा कृत कार्यवाही से संबधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिये गये। तहसील दिवस में फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा दीवार, अतिक्रमण आदि से जुड़ी 17 विभिन्न शिकायतें दर्ज करायी। जिसमें से 10 शिकायतों का मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया तथा शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये। तहसील दिवस में लोनिवि तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के उपस्थित न रहने पर कडी नारजगी जाहिर करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने संबधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

तहसील दिवस में सुया निवासी बलवंत सिंह बिष्ट ने स्वीकृत ल्वाणी-सुया-तिमला मोटर मार्ग के कटिंग का कार्य पूरा न होने की शिकायत दर्ज की। उन्होंने कहा कि 6.5 किमी. स्वीकृत सड़क में से पीएमजीएसवाई ने केवल 6 किमी. ही सड़क कटिंग का कार्य पूरा किया है। जबकि शासन द्वारा पूरी धनराशि विभाग को अवमुक्त की जा चुकी है। उन्होंने स्वीकृत मोटर मार्ग निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करते हुए अंतिम तोक तिमला को सड़क से जोड़ने की बात कही। पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने थराली-देवाल-मुन्दोली-वाण मोटर मार्ग को राज्यमार्ग घोषित कर मोटर मार्ग का चैडीकरण, सुधारीकरण व हाॅटमिक्स कराने की फरियाद की। उन्होंने कहा कि यह मार्ग राजजात यात्रा का प्रमुख मार्ग होने के साथ-साथ पर्यटक गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ है। बज्वाड़ निवासी भोपाल सिंह गुसाई ने लोल्टी माल-बज्वाड मोटर मार्ग के किमी.5 से स्वीकृत मलिथाल मंन्दिर-वागाखेत मोटर मार्ग के निर्माण न होने के शिकायत दर्ज करायी। जिस पर आरईएस के अभियंता ने बताया कि संबधित मोटर मार्ग की डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है तथा धनराशि आवंटित होने पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जायेगा।

एडवोकेट हरेन्द्र सिंह नेगी ने आर्दश रा0इ0का0 थराली में अध्यापकों की तैनाती न किये जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि लम्बे समय से विद्यालय में रसायन विज्ञान व गणित के अध्यापक न होने के कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को अध्यापकों की नियमित तैनाती होने तक विद्यालय में शीघ्र कोई वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत तुंगेश्वर के अन्तर्गत अनुसूचित जाति बस्ती में पेयजल की समस्या पर सीडीओ ने जल संस्थान को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। पालछी निवासी राजेन्द्र सिंह द्वारा खेल मैदान निर्माण कार्य का भुगतान न होने की शिकायत पर युवा कल्याण अधिकारी को शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिये। पास्तोली निवासी प्रेमराम द्वारा अपनी निजी भूमि का पट्टा न दिये जाने की शिकायत पर संबधित क्षेत्र के पटवारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। डुंगाखोली निवासी बलवंत सिंह द्वारा अपने नये भवन में विद्युत कनेक्शन नही दिये जाने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

सुया वन पंचायत की सरपंच यशोदा देवी एवं सभी सदस्यों ने सुया वन पंचायत क्षेत्र में धुरा मोटर मार्ग पर बल्दियाखेत तोक में भजन सिंह द्वारा अवैध खनन एवं वन क्षेत्र में अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। पैनगढ निवासी गोपाल दत्त व उमेश चन्द्र पुरोहित ने देवसारी सतलुज जल विद्युत परियोजना के तहत प्रभावित भूमि व भवन का उचित मुआवजा दिलाने तथा अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित कराने की गुहार लगाई। बैनोली निवासी सुरेन्द्र कुमार, आन्नद कुमार, हरेन्द्र कुमार, गुड्डी देवी आदि ने बैनोली झूला पुल से गांव तक पैदल रास्ते का सुधारीकरण तथा गांव के किनारे पिण्डर नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराने की गुहार लगायी। उन्होंने बताया कि वर्षात के समय सभी गांव वाले डर के साये में रातभर सो नही पाते है।

तहसील दिवस में सेवानिवृत्त राजस्व उप निरीक्षक जयवीर सिंह बिष्ट ने अपने देयकों का भुगतान न होने, पीआरडी स्वयं सेवक रजनी दानू ने पुर्न नियुक्ति न होने तथा कुलसारी निवासी बदरी राम ने उनके निजि मकान पर अवैध ढंग से कब्जा करने की शिकायत दर्ज करायी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्निया, तहसीलदार माणिक लाल, जीएमडीआईसी एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, सीएचओ नरेन्द्र यादव, डीएसडब्लूओ सुरेन्द्र लाल सहित पीएमजीएसवाई, आरईएस, जल संस्थान, जल निगम, कृषि, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून, 05 जून 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन , अपर सचिव गृह अजय रौतेला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 21 जून को मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशाल योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम स्थल एफआरआई (वन अनुसंधान संस्थान अकादमी) में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजन स्थल पर सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन, साफ-सफाई, सिटिंग, अरेंजमैन्ट विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए आगमन तथा निकासी मार्ग, ब्लाक निर्धारण इत्यादि पर बीरीकी से मंथन किया। इसके पश्चात विभिन्न व्यवस्थाओं को संपादित करने हेतु सम्बन्धित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली व्यापक व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, देहात सरिता डोभाल व इन्टैलीजेंस बलींदर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, निदेशक आयुष डाॅ अरूण कुमार त्रिपाटी, एफआरआई के वाॅच एण्ड वार्ड अधिकारी डाॅ अरविन्द कुमार सहित लो.नि.वि विभाग व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती के नेतृत्व में सम्बन्धित अधिकारियों की टीम 7 जून को ओएनजीसी के अम्बेडकर ग्राउण्ड में प्री0 योगा दिवस के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने नगर निगम को समय रहते अनावश्यक घास की सफाई करने तथा कार्यक्रम के दिन मोबाईल टाॅयलेट रखने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने लो.नि.वि के अधिकारियों को मंच निर्माण, टैंट व मैट इत्यादि व्यवस्थाएं मौसम के हालातों के अनुसार करने तथा पुलिस अधीक्षक यातायात लोकेश्वर सिंह को यातायात प्रबन्धन के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, निदेशक आयुष डाॅ अरूण त्रिपाटी, लो.नि.वि के अधीशासी अभियन्ता ए.एस भण्डारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
—-0—-
देहरादून, 05 जून 2018, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग /मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में पुरानी तहसील परिसर में आज से एम-2 ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य प्रारम्भ किया गया है जो कार्य की समाप्ति तक चलेगा। उन्होने समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिवों को एम-2 ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य के दौरान स्वंय उपस्थित होने अथवा अधिकृत प्रतिनिधि को भेजने का अनुरोध किया गया है।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND) 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *