हरिद्वार पहुंचे लालू प्रसाद के बड़े बेटे Top News Uttrakhand; 9 Nov. 2018

हरिद्वार: लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राष्ट्रीय जनता दल (आरेजेडी) के अंदर चल रहे खींचतान और पत्नी एश्वर्या से तलाक को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर गुंडे-मवाली भरे पड़े हैं. इस कारण पार्टी का नाम बदनाम हो रहा है. घर लौटने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के सामने सभी बातें रखी हैं. आज उनके छोटे भाई तेजस्वी का जन्मदिन है इस कारण माना जा रहा था कि वह घर लौट कर अपने छोटे भाई को आशीर्वाद दे सकते हैं.

पत्नी एश्वर्या राय से तलाक की अर्जी देने के बाद अचानक चर्चा में आए तेज प्रताप ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, ”हमको गलत जगह बांधा गया. बहुत कुछ झेल रहे थे. जिस तरह से वह लड़ाई करती थी मैं सहम जाता था. हमारे पास इसका प्रूफ है जो हम कोर्ट में रखना चाहते हैं.”

तेज प्रताप ने आगे कहा, ”मैंने साफ कह दिया कि समझौता नहीं होगा, तलाक की अर्जी दायर करेंगे. वो (एश्वर्या) अलग जिंदगी जिए मैं अलग जिउंगा.” एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ तो ऐश्वर्या की मम्मी कहती थी इससे अच्छा अलग हो जाओ. पूरे परिवार के सामने मुझे अपशब्द बोलती थी. घर वापस लौटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल है घर वापस लौटना मुश्किल है. जबतक माहौल ठीक नहीं हो जाता मैं घर वापस नहीं लौटूंगा. तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर कहा कि मैं उसे शुभकानाएं देता हूं कि वह मुख्यमंत्री बने. हम साथ हैं. मैं उसका सारथी हूं और वो मेरा अर्जुन है.

###########

देहरादून 9 नवम्बर। डबल ट्री हिल्टन, लंदन वेस्टमिंस्टर
मैं आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन की कार्यकारी समिति की बैठक के समापन दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों को भारत के साथ- साथ उत्तराखंड आने का न्यौता भी दिया।
सीपीए की प्लानिंग एंड रिव्यू उपसमिति के सदस्य चयनित होने पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने उपसमिति के बारे में बताया है कि यह उपसमिति सीपीए की सभी वर्तमान तथा प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विचार करती है तथा उनकी प्राथमिकता तय करती है।श्री अग्रवाल ने बताया है कि उप समिति द्वारा सीपीए सचिवालय द्वारा पूर्ण किए गए तथा चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की जाती है।श्री अग्रवाल ने बताया कि इस उसमिति में इंडिया रीज़न से सांसद श्री फ़िरोज़ वरुण गांधी भी सदस्य के तौर पर है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया है कि कार्यकारी समिति ने श्रीलंका के विषय में एक वक्तव्य जारी किया है जिसमें कार्यकारी समिति का मत है कि श्रीलंका की वर्तमान संवैधानिक परिस्थति का समाधान संसदीय एवं संवैधानिक मर्यादाओं के अंतर्गत किया जाए साथ ही जिससे लोकतांत्रिक मूल्यों को ऊँचा रखा जा सके। बता दें कि श्रीलंका सीपीए का एक सदस्य देश हैं।
बैठक के दौरान सीपीए की कोऑर्डिनेटिंग कमेटी की मीटिंग की रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण एवं उस पर विचार किया गया जिसमें प्लानिंग एंड रिव्यू उपसमिति, वित् उप समिति एवं परफॉर्मेंस एन रिव्यू उपसमिति के कार्यों के समन्वय की रिपोर्ट कार्यकारी समिति को सौंपी गई।
बैठक के दौरान फ़्रेंकोफोनी की संसदीय विधानसभा(एपीएफ) के अध्यक्ष जेक्स शैनी द्वारा एपीएफ के ढांचे, संवैधानिक व्यवस्था तथा गतिविधियों पर प्रस्तुतिकरण किया गया।बता दें कि फ़्रेंकोफोनी उन देशों का समूह है जिनमें फ्रैंच भाषा बोली जाती है एवं इन देशों के मध्य संबंधों को बेहतर करने के उद्देश्य से फ़्रेंकोफोनी को स्थापित किया गया है।
कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान यू0के0 में सीपीए के स्टेटस पर कार्यकारी समूह की रिपोर्ट पर चर्चा की गई साथ ही सीपीए के जनवरी से जून 2018 के अर्ध वार्षिक रिपोर्ट पर भी विचार किया गया।बैठक में सीपीए से संबंधित भविष्य की बैठकों के स्थान पर भी चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया।
#######################
चमोली 09 नवम्बर,2018 (सू0वि0)
राज्य स्तरीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुक्रवार को ब्राउसर एवं वीडियो लाॅच की गयी। निकाय चुनावों के कारण इस बार गौचर मेले का आयोजन 23 से 29 नवंबर तक किया जायेगा। क्लेक्ट्रेट सभागार में गौचर मेले का ब्राउसर लाॅच करते हुए जिलाधिकारी/मेला अध्यक्ष स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि सभी के सहयोग से मेले को भव्य स्वरूप दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, एसडीएम/मेलाधिकारी जीआर बिनवाल, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जानकारी देते हुए कहा कि राज्य की संस्कृति को बढावा देने के लिए इस बार हर आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। कहा कि इस बार मेले में फन गेम्स, मैजिक सो, रोबोटिक डांस, तंदूरा डांस, सेडो डांस, पुराने पहाड़ी गेम्स सहित वन टाइम एक्टिविटी वाले गेम्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही फिल्म फेस्टिवल, मास्टरशिप प्रतियोगिता, एडवेंचर स्पोर्टस एक्टिविटी तथा राज्य स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों को भी मेले में अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा अवसर दिया जायेगा।
############################
चमोली 09 नवंबर,2018(सू0वि0)
जिला योजना, राज्य सैक्टर, वाह्य सहायतित, बीस सूत्रीय कार्यक्रम तथा दैवीय आपदा के अन्तर्गत क्षतिग्रस्त विभागीय परिसम्पत्तियों की मरम्मत कार्यो की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने प्रस्तावित कार्यो को तय समय के भीतर गुणवत्ता के साथ शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विकास कार्यो में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने प्रस्तावित विकास कार्यो में तेजी लाते हुए पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ शतप्रतिशत वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य हासिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। दैवीय आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त परिसम्मपत्तियों की मरम्मत कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए दिसंबर तक सभी स्वीकृत कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश विभागों को दिये है। आपदा में क्षतिग्रस्त सम्मपत्तियों की मरम्मत के लिए धनराशि अवमुक्त होने के बावजूद भी कतिपय विभागों द्वारा कार्य शुरू न किये जाने पर जिलाधिकारी ने ऐसे विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही जो कार्य पूरे हो चुके है, उसकी रिपोर्ट संबधित क्षेत्र के पटवारी व एसडीएम से लेने के निर्देश डीडीएमओ को दिये, ताकि कार्यो का भौतिक सत्यापन हो सके। जिलाधिकारी ने विभागों को अगली बैठक में सभी कार्यो की यूसी, एमबी तथा फोटो सहित रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

जिला योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को योजनावार प्रगति विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि योजनाओं की प्रगति की वास्तविक जानकारी मिल सके। उन्होंने आचार संहित समाप्त होने के तुरंत बाद प्रस्तावित योजनाओं के टैण्डर प्रक्रिया को पूरा करने तथा विकास कार्यो में तेजी लाते हुए फरवरी तक सभी कार्य पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कहा कि जिन विभागों ने अवमुक्त धनराशि व्यय नही की गई है उनको अगली किश्त जारी नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी योजनाऐं जो कम समय में पूरा हो सकती है, उनको प्राथमिकता पर रखते हुए एक साथ धनराशि की डिमांड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

बीस सूत्रीय कार्यक्रम के तहत एनआरएलएम, पीएम आवास, अनुसूचित जनजाति के परिवारों आर्थिक सहायता आदि कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने संबधित विभागों को समय से लक्ष्य पूरा करते हुए हर हाल में जिले को ‘ए‘ श्रेणी में लाने के निर्देश दिये। विधायक एवं सांसद निधि के तहत प्रस्तावित कार्यो मंे तेजी लाते हुए समय से धनराशि व्यय करने को कहा।

बैठक में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जिला योजना के अन्तर्गत अनुमोदित 4085.00 लाख धनराशि के सापेक्ष 1789.35 लाख की धनराशि विभागों को अवमुक्त की गई है, जिसमें से 49.81 प्रतिशत धनराशि विभागों द्वारा व्यय की जा चुकी है। राज्य सैक्टर में अवमुक्त धनराशि 9684.07 लाख के सापेक्ष 62.34 प्रतिशत, केन्द्र पोषित में अवमुक्त धनराशि 11470.03 लाख के सापेक्ष 74.16 प्रतिशत तथा बाह्य सहायतित योजना में अवमुक्त 117.27 लाख के सापेक्ष 61.89 प्रतिशत विभागों द्वारा व्यय किया गया है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, डीएफओ सुरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम जीआर बिनवाल, डीडीओ एसके राॅय, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा, जीएमडीआईसी डा0 एमएस सजवाण, सीईओ एमएम चमोला सहित कृषि, उद्यान, डेयरी, मत्स्य, रेशम, समाज कल्याण, जल निगम, जल संस्थान, लोनिवि आदि सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
####################
चमोली 09 नवंबर,2018(सू0वि0)
जिले में ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन प्रस्तावों का परीक्षण के उपरान्त प्रस्तावित पुनर्गठन प्रस्तावों की अनन्तिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि अनन्तिम पुर्नगठन पर प्रस्तावों पर 12 से 13 नवंबर तक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय व जिला कार्यालय में आपत्तियां आमंत्रित की जाती है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन व परिसीमन के तहत क्षेत्र पंचायत घाट के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पडेरगांव से तोगंला व पडेरगांव नई ग्राम पंचायत प्रस्तावित है। क्षेत्र पंचाय देवाल के अन्तर्गत चोटिंग ग्राम पंचायत से नई ग्राम पंचायत उदयपुर व चोटिंग प्रस्तावित की गई है। इस प्रकार ग्राम तोगंला व उदयपुर दो नई ग्राम पंचायतें प्रस्तावित की गई है।

##################
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकार श्री दीपक रावत के प्रतिनिधि के रूप में नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर ने निर्वाचन कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में प्रभारी अधिकारी मतगणना/टैण्ट बैरीकेटिंग/विद्युत मतगणना कक्ष एवं स्ट्रांग रूम के ले आउट एवं बैरीकेटिंग एस्टीमेट/विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गयी। सीडीओ ने निवार्चन प्रक्रिया के तहत निर्धारित मानक के अंतर्गत ही कार्य कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि िमानक से अधिक व्यय पर औचित्यपूर्ण प्रस्ताव जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को पूर्व में ही प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करे।
समस्त आर.ओ. को दिनांक 12 नवम्बर 2018 को मतगणना केन्द्र/स्ट्रांग रूम में बैठने हेतु निर्देशित किया। वहाँ पर मतपत्रों की बण्डलिंग 10 के गुणांक में /पेपर सील/मतपेटी (दो प्रति) पोलिंग बूथ वाईज तैयार करेंगे तथा मतदाता सूची की 03 चिन्हित प्रति पेालिंग बूथ वाईज सुरक्षित रखी गयी ब्रास सील एवं अमिट स्याही किट बैग की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रभारी अधिकारी (मतपत्र) आर.ओ. द्वारा पूर्व में प्रेषित मांग के अनुसार 100 के गुणांक में पोलिंग बूथ वाईज उपलब्ध करायेंगे तथा दिनांक 12 नवम्बर तक आर.ओ. द्वारा डाक मतपत्र हेतु पे्रेषित मांग के सापेक्ष दिनांक 13 नवम्बर को मतपत्र उपलब्ध करायेंगे, जो कुल मतपत्रों में शामिल होंगे।
प्रभारी अधिकारी परिवहन मतदान कार्मिकों, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट हेतु वाहनों की आवश्यकता का आंकलन कर अधिग्रहित करते हुए उपलब्ध करायेंगे। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट हेतु वाहन 15 नवम्बर की सायं तक उपलब्ध करायेंगे ताकि समस्त मजिस्ट्रेट दिनांक 16 नवम्बर को अपने-अपने जोन/सेक्टर का भ्रमण कर आवश्यक तैयारियों की जांच कर सकें।
सीडीओ ने जिला सूचना अधिकारी/प्रभारी अधिकारी वीडियोग्राफी, को निवार्चन हेतु नामित प्रेक्षकों, जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ वीडीओग्राफी व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। प्रेक्षकों की सम्भावित आगमन तिथि 15 नवम्बर है। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी कैमरा प्रदान किये जायेंगे।
प्रभारी अधिकारी लाईजनिंग को मा0 प्रेक्षक महोदय के आवास एवं भोजन व्यवस्था, स्टेनोग्राफर, टेलीफोन, इण्टरनेट इत्यादि व्यवस्था सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से समन्वय करते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
समस्त उपजिलाधिकारी/नोडल अधिकारी (रिजल्ट ट्रांसमिशन टीम) आर0ओ0 द्वारा प्रेषित परिशिष्ट-14 की सूचना की आॅनलाइन फीडिग की समीक्षा, मतगणना केन्द्रों पर इण्टरनेट की व्यवस्था, मतगणना तिथि को रिजल्ट के आॅनलाइन फीडिग की व्यवस्था तथा जिला विकास अधिकारी/जिला स्तरीय नोडल अधिकारी भी समस्त निकायों की सूचना का पर्यवेक्षण करेंगे।
समस्त उपजिलाधिकारी, अधीनस्थ लेखपालों के माध्यम से मतदान स्थलों का निर्माण दिनांक 16 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से करायेंगे एवं सूचना से भी अवगत करायेंगे। उक्त कार्य हेतु समयान्तर्गत लेखपालांे की तैनाती कर ली जाए। साथ ही निर्देश दिये कि समस्त उपजिलाधिकारी अपने तहसील स्टाफ की तैनाती मतदान सामग्री को मतदान दलों को देने एवं मतदान पश्चात् वापस लेने हेतु तैनात करेंगे। इस कार्य हेतु पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था कर ली जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री बीके मिश्र, अपर जिलाधिकारी श्री ललित नारायण मिश्र, एसडीएम हरिद्वार श्री मनीष सिंह, एसडीएम रूड़की श्री अरविंद सिंह, एसडीएम भगवानपुर श्री दीपेन्द्र नेगी सहित अनेक अधिकारीगण उपस्थित थे।
##########################
देहरादून, 09 नवम्बर 2018, एम.एम घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में आज से 12 नवम्बर 2018 तक स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन 2018 में नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय का दो पालियों में 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों में कुल 84 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनमें 16 पीठासीन अधिकारी, 13 प्रथम मतदान अधिकारी, 31 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 24 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.जफर खान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा विभिन्न प्रकार के दायित्वों के निर्वहन के लिए नियुक्त किये गये कार्मिकों को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति से लेकर हैण्डल करने मतदान स्थल पर किये जाने वाले कार्यों और मतदान के पश्चात विभिन्न औपचारिकताओं के प्रबन्धन और निर्वाचन सामग्री के सकुशल वितरण केन्द्र पर वापसी करने तक के दौरान अपनायी जाने वाली औपचारिकताओं और सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को विभिन्न प्रारूपों को भरने, लिफाफों को सील करना व जरूरी प्रारूपों को चैक करने इत्यादि से सम्बन्धित बिन्दुओं की और विशेष ध्यान दिलाते हुए कार्मिकों द्वारा उठाये जाने वाले प्रश्नों एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत ने निर्वाचन सामग्री को व्यवस्थित तरीके से प्राप्त करने व जमा करने, पोस्टल बैलेट पेपर, विभिन्न प्रारूपों में जरूरी हस्ताक्षर इत्यादि की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अपनी निर्वाचन सम्बन्धित सभी प्रकार की शंका का समाधान कर लें और सभी लोग आपसी तालमेल, मेलजोल व आपसी समन्वय से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए हरहाल में निर्वाचन की गोपनीयता, निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाये रखें। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने चेतावनी दी है कि जो कार्मिक बिना पूर्व सूचना व बिना वाजिब कारण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे उनके विरूद्ध निर्वाचन नियमावली के तह्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी साथ ही शेष प्रशिक्षण दिवस में सभी कार्मिक प्रशिक्षण में अनिवार्यतः शामिल होंगे। उन्होंने ऐसे कार्मिकों को जो निर्वाचन सम्पादन हेतु रिजर्व में रखे गये हैं को निर्देशित किया कि वे भी प्रशिक्षण में अनिवार्यतः प्रतिभाग करें तथा निर्वाचन कार्यों के लिए तैयार रहें उन्हें भी 16 नवम्बर से पूर्व कभी भी ड्यूटी पर लगाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेªनरों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को डेमो के माध्यम से भी मतपत्रों की प्रक्रिया को समझाया।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर ंिसह बुदियाल सहित सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, सहायक प्रभारी कार्मिक पी.एस सेमवाल सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।

###############################
देहरादून, 09 नवम्बर 2018, एम.एम घोष आॅडिटोरियम ओएनजीसी में आज से 12 नवम्बर 2018 तक स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन 2018 में नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय का दो पालियों में 4 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन दोनों पालियों में कुल 84 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनमें 16 पीठासीन अधिकारी, 13 प्रथम मतदान अधिकारी, 31 द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 24 मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.जफर खान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चन्द्र गोस्वामी द्वारा विभिन्न प्रकार के दायित्वों के निर्वहन के लिए नियुक्त किये गये कार्मिकों को निर्वाचन सामग्री प्राप्ति से लेकर हैण्डल करने मतदान स्थल पर किये जाने वाले कार्यों और मतदान के पश्चात विभिन्न औपचारिकताओं के प्रबन्धन और निर्वाचन सामग्री के सकुशल वितरण केन्द्र पर वापसी करने तक के दौरान अपनायी जाने वाली औपचारिकताओं और सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को विभिन्न प्रारूपों को भरने, लिफाफों को सील करना व जरूरी प्रारूपों को चैक करने इत्यादि से सम्बन्धित बिन्दुओं की और विशेष ध्यान दिलाते हुए कार्मिकों द्वारा उठाये जाने वाले प्रश्नों एवं उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक जी.एस रावत ने निर्वाचन सामग्री को व्यवस्थित तरीके से प्राप्त करने व जमा करने, पोस्टल बैलेट पेपर, विभिन्न प्रारूपों में जरूरी हस्ताक्षर इत्यादि की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अपनी निर्वाचन सम्बन्धित सभी प्रकार की शंका का समाधान कर लें और सभी लोग आपसी तालमेल, मेलजोल व आपसी समन्वय से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए हरहाल में निर्वाचन की गोपनीयता, निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाये रखें। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे कार्मिकों को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने चेतावनी दी है कि जो कार्मिक बिना पूर्व सूचना व बिना वाजिब कारण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे उनके विरूद्ध निर्वाचन नियमावली के तह्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी साथ ही शेष प्रशिक्षण दिवस में सभी कार्मिक प्रशिक्षण में अनिवार्यतः शामिल होंगे। उन्होंने ऐसे कार्मिकों को जो निर्वाचन सम्पादन हेतु रिजर्व में रखे गये हैं को निर्देशित किया कि वे भी प्रशिक्षण में अनिवार्यतः प्रतिभाग करें तथा निर्वाचन कार्यों के लिए तैयार रहें उन्हें भी 16 नवम्बर से पूर्व कभी भी ड्यूटी पर लगाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टेªनरों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को डेमो के माध्यम से भी मतपत्रों की प्रक्रिया को समझाया।
इस अवसर पर नगर मजिस्टेªट मनुज गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर ंिसह बुदियाल सहित सम्बन्धित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी, सहायक प्रभारी कार्मिक पी.एस सेमवाल सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।
—0—
देहरादून, 09 नवम्बर 2018, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने अवगत कराया है कि स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन-2018 में ड्यूटी हेतु नियुक्त किये गये ऐसे कार्मिक जो नागर निकाय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत निवास करते हैं तथा निकाय निर्वाचन में वोटर भी है तथा जिन्होंने डाक मतपत्रों की मांग की थी ऐसे समस्त कार्मिक आज 9 नवम्बर से 12 नवम्बर तक दो पालियों में चलने वाले पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान ओएनजीसी आॅडिटोरियम सभागार से प्रारूप-9 प्राप्त कर सकते हैं। उनकी सहायता के लिए प्रशिक्षण स्थल पर ही सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी के काउन्टर बनाये गये हैं जहां से अपने निर्वाचन से सम्बन्धित जरूरी सूचना प्राप्त की जा सकती है और पोस्टल बैलेट के लिए बूथ भी बनाये गये हैं।

देहरादून, 09 नवम्बर 2018, स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन-2018 को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पादित करने के लिए मतगणना कार्य के लिए तैनात किये गये कार्मिकों को 13 एवं 14 नवम्बर 2018 को प्रशिक्षण दिया जाना है, जिस हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन द्वारा उक्त तिथियों में एम.एम घोष आॅडिटोरियम कौलागढ को आरक्षित रखने हेतु अधिशासी अधिकारी ओएनजीसी को पत्र प्रेषित किया गया है।
—0—
देहरादून, 09 नवम्बर 2018, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन-2018 को सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग अधिकारियों के नियुक्ति हेतु पूर्व में किये गये आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 1-14 तक के लिए राजेन्द्र पाल अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, एवं वार्ड संख्या 28-40 तक के लिए जी.डी जोशी संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग को रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
#####################
फोटो : पार्षद प्रत्याशी नंदनी शर्मा के साथ राजेन्द्र नगर में जनसंपर्क करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

देहरादून 09 नवम्बर : मसूरी विधायक गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून के वार्ड 12 किशननगर से पार्षद प्रत्याशी नन्दनी शर्मा के समर्थन में सिरमौर मार्ग, राजेन्द्र नगर एवं कौलागढ़ मुख्य मार्ग में जनसंपर्क कर आगामी 18 नवम्बर को मतदान करने की अपील की। उन्होनें कहा कि भाजपा स्वच्छ दून सुन्दर दून की परिकल्पना को साकार करने का कार्य करेगी और अपनी पहली बोर्ड बैठक में मलीन बस्तियों के लिए मालिकाना हक दिये जाने की अनुशंसा करेगी।
###############
देहरादून,
वार्ड नम्बर 43 द्रोणपुरी सभासद प्रत्याशी इंदु नौडियाल के समर्थन में जनसंपर्क रैली का आयोजन किया गया । रैली चंद्रशेखर से होते हुए न्यू पटेलनगर, सत्तोवाली घाटी, न्यू गांधी ग्राम से होते हुए संगम विहार जी.एम.एस रोड, द्रोणपुरी से मिलन विहार से होते हुए न्यू पटेल नगर पहुची। इस अवसर पर प्रत्याशी इंदु नौडियाल ने उनको मिल रहे भारी समर्थन के लिए इंदु नौडियाल ने क्षेत्र के लोंगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 18 नवंबर को हसिया,हथौड़ा, सितारा पर मोहर लगा कर क्षेत्र के विकास के लिए परिवर्तन की नींव रखेगे ।

########################################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
##########################################################

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *