टिहरी झील में कैबिनेट एक बड़ा मकसद ; मुख्यमंत्री & TOP UK NEWS 16 MAY 18

कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय # बिहार विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायतीराज समिति के सदस्यों ने आज उत्तराखंड विधानसभा का भ्रमण # ‘‘ग्लोबल एग्जीबिशन आॅन सर्विसेज’’ का उद्घाटन# चमोली NEWS #हरिद्वार  NEWS;  #हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आज शहर में गंदे नालों, सीवरेज आदि की शिकायत मिलने पर ऋषिकुल एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org 

नई टिहरी/देहरादून 16 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को नई टिहरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को उत्तराखण्ड में रोजगार सृजन के बड़े माध्यम के रूप में देख रही है। टिहरी झील में कैबिनेट बैठक आयोजित करने का एक बड़ा मकसद यही था कि टिहरी झील सहित उत्तराखण्ड के तमाम पर्यटन स्थलों को दुनिया के पर्यटन नक्शे पर लाया जा सके।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इसी कड़ी में टिहरी लेक फेस्टिवल भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टिहरी झील के सर्वांगीण विकास से घनसाली, प्रतापनगर व चिन्यालीसौड़ तक लोगों को विकास का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार रोजगार वर्ष के रूप में यह वर्ष मना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा लाई गई पिरूल नीति में प्रदेश में हर साल उपलब्ध लगभग 14 लाख मीट्रिक टन पिरूल से 150 मेगावाट बिजली बनने की तथा 60 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। पिरूल नीति का लाभ उठाकर गांव की महिलाएं और नौजवान हर माह 8 से 10 हजार रूपये की आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 25 किलोवाॅट बिजली के उत्पादन के लिए लगभग ढाई नाली जमीन(500 वर्ग मीटर) की आवश्यकता होगी और इससे लगभग 10 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार भी प्राप्त होगा।

 इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को टिहरी की कोटी कालोनी में पहुँच कर टिहरी लेक फेस्टिवल की तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र कैबिनेट की मीटिंग में प्रतिभाग करने टिहरी पहुँचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी लेक फेस्टिवल का राष्ट्रीय स्तर के साथ ही विदेशी पर्यटकों के मध्य भी प्रचार किया जाय। टिहरी को इंटरनेशनल स्तर का टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाना है। बाहर से सैलानियों को आकर्षित किया जाय। उनके अनुभवों को रेकार्ड करने तथा इसके फीड्बैक की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि आज के प्रयास आने वाले कल को ध्यान में रखते हुए नियोजित किया जाय। मुख्यमंत्री ने बोट के द्वारा टिहरी झील का लगभग 30 मिनट तक निरीक्षण किया। उन्होंने झील और आसपास के क्षेत्र को पर्यटन विभाग की शीर्ष प्राथमिकता वाली योजनाओं में रखने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज भी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर डीएम टिहरी श्रीमती सोनिका ने लेक फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर एक प्रस्तुतीकरण भी दिया। यह फेस्टिवल 25 से 27 मई तक आयोजित किया जाएगा। फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साहसिक खेल गतिविधियों तथा योग-ध्यान के कई आयोजन भी होंगे। फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण झील की फ्लोटिंग हट्स भी होंगे, जिनकी बुकिंग गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा की जा रही है। डीएम ने बताया की टूर आपरेटर्स के साथ बात की जा रही कि वे अपने पैकेज में टिहरी लेक फेस्टिवल के लिए भी जगह बनाए।

 कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय

उत्तराखण्ड सरकार ने रोजगार वर्ष मनाने के अपने निर्णय को मजबूती देते हुए आज कैबिनेट में 3 बड़े फैसले लिए।

पहली  बार टिहरी झील में आयोजित ऐतिहासिक कैबिनेट के फैसलो की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता श्री मदन कौशिक ने बताया कि सरकार ने एमएसएमई पॉलिसी में संशोधन करते हुए अब पर्यटन से जुड़ी बहुत सी गतिविधियों को उद्योग का दर्जा दे दिया है। उन्होंने बताया कि अब कायाकल्प रिजॉर्ट, आयुर्वेद, योगा, पंचकर्मा, बंजी जंपिंग, जॉय राइडिंग, सर्फिंग, कैंपिंग, राफ्टिंग जैसे उद्यम एमएसएमई नीति के अंतर्गत आएंगे और उद्यमियों को नीति के अंतर्गत अनुमन्य तमाम सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

इसी प्रकार सरकार ने मेगा इंडस्ट्री इन्वेस्टमेंट नीति के अंतर्गत आयुष और वेलनेस सेक्टर को लाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के उपरांत होटल, रिजॉर्ट, क्या किंग, सी प्लेन उद्योग आयुर्वेद, योगा जैसी 22 गतिविधियाँ/सेक्टर मेगा इंडस्ट्रियल पॉलिसी के अंतर्गत विभिन्न लाभों के लिए अनुमन्य होंगे। माइक्रो सेक्टर में रोजगार सृजन करने के लिए सरकार ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली नीति में 11 नई गतिविधियों को शामिल किया है। इन गतिविधियों में क्याकिंग, टेरेंनबाइकिंग, कैरावैन, ऐंग्लिंग, स्टार गेसिंग, बर्ड वाचिंग जैसे कार्यों के लिए उपकरणों के क्रय हेतु सहायता दी जाएगी।

कैबिनेट मंत्री श्री कौशिक ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य पर्यटन और रोजगार को आपस में जोड़कर प्रदेश के युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है। बुधवार को टिहरी में आयोजित कैबिनेट में लिए गए एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत सभी 13 जनपदों के 13 नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की मंजूरी दी गई। अल्मोड़ा में कटारमल, नैनीताल में मुक्तेश्वर, पौड़ी में सतपुली, खैरासैण, चमोली में गैरसैंण-भराड़ीसैंण, देहरादून में लाखामंडल, हरिद्वार में 52 शक्तिपीठ थीम पार्क उत्तरकाशी में हर की दून-मोरी, टिहरी में टिहरी झील, रुद्रप्रयाग में चिरबिटिया, उधमसिंह नगर में गूलरभोज, चंपावत में देवीधुरा, बागेश्वर में गरुड़ वैली और पिथौरागढ़ में मोस्ट मानु को इस योजना के अंतर्गत न्यू डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाएगा।

बुधवार को कैबिनेट द्वारा लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 50 लाख का फण्ड बनाकर तलाकशुदा/परित्याक्ता/एकल महिला के अतिरिक्त किन्नर श्रेणी को सुरक्षा प्रदान करने के लिये 01 प्रतिशत की दर से 01 लाख का सहकारिता ऋण दिया जायेगा। इस कोष का संचालन जनपद स्तर पर बनी कमेटी द्वारा किया जाता है। जिसमें सीडीओ अध्यक्ष होते हैं। एक अन्य निर्णय में रुद्रप्रयाग जिले के बेला कोटेश्वर में स्वामी माधवाश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट चिकित्सालय को सरकार द्वारा संचालित करने का निर्णय लिया गया है। मेंथा प्रजाति के उत्पादों के लिए मंडी शुल्क माफ कर दिया गया है। एमसीआई के पूर्व के 07 पदों को बढ़ाकर 15 पद करने का निर्णय लिया गया है। आज कैबिनेट द्वारा उत्तराखण्ड राज्य अधीन सेवा में वैयक्तिक सहायक के संवर्गीय पदोन्नति पद और अधीनस्थ वैयक्तिक सहायक सीधी भर्ती के पदों के लिए 02 नियमावलियों को भी स्वीकृति दी गई है। एससी/एसटी और ओबीसी के आरक्षण गणना में 1.5 से ऊपर को 2 पद मानने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

बिहार विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायतीराज समिति के सदस्यों ने आज उत्तराखंड विधानसभा का भ्रमण

देहरादून 16 मई

बिहार विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायतीराज समिति के सदस्यों ने आज उत्तराखंड विधानसभा का भ्रमण किया। इस मौक़े पर उत्तराखंड विधानसभा सचिव श्री जगदीश चंद ने समिति के सभी सदस्यों को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

उत्तराखंड अध्ययन भ्रमण के दौरान समिति के सदस्यों ने उत्तराखंड विधानसभा सचिव से बहुत से विषयों पर जानकारी प्राप्त की जिसमें उत्तराखंड में जिला पंचायत चुनावों संबंधी प्रक्रिया एवं पंचायतों की योजनाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई ।इस दौरान समिति के सदस्यों एवं उत्तराखंड विधानसभा सचिव ने अपनी-अपनी विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर बिहार के जिला परिषद एवं पंचायतीराज समिति के सदस्यों ने उत्तराखंड विधानसभा सदस्यों के वेतन भत्ते एवं विधायकों को दी जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। समिति के सदस्यों ने कहा कि यह समिति जिला परिषद एवं पंचायतीराज सम्बंधी कार्यों एवं विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा के साथ इसके संबंध में सुझाव भी देती है ।समिति के सदस्यों ने बताया कि यह समिति जिला परिषद एवं पंचायतीराज से संबंधित विषयों की जाँच एवं ऐसे कार्य करती है जो अध्यक्ष द्वारा समय समय पर इस समिति को सौंपा जाता है।

समिति के सदस्यों द्वारा उत्तराखंड विधानसभा के सदन का भी जायज़ा लिया गया साथ ही सदन में लगे उत्तराखंड आंदोलनकारियों के चित्रों को देखकर उनके संबंध में जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य के रूप में बिहार विधानसभा के विधायक श्री मनोरंजन सिंह, जनार्दन माँझी ,श्रीमती समतादेवी,जीवेश कुमार ,श्याम बाबू प्रसाद यादव ,वशिष्ठ सिंह एवं बिहार विधानसभा के अधिकारीगण मौजूद थे।

‘‘ग्लोबल एग्जीबिशन आॅन सर्विसेज’’ का उद्घाटन

देहरादून 16 मई, 2018(सू.ब्यूरो)

 उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मुम्बई में 15-18 मई, 2018 तक आयोजित होने वाली ‘‘ग्लोबल एग्जीबिशन आॅन सर्विसेज’’ का उद्घाटन मंगलवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द द्वारा किया गया। इस चार दिवसीय एग्जीबिशन में 150 देश, 22 राज्य तथा भारत सरकार के मंत्रालय भाग ले रहे हैं।

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भी इस प्रदर्शनी मेें भाग लिया गया है। उत्तराखण्ड के उद्योग निदेशक श्री सुधीर नौटियाल द्वारा अवगत कराया गया कि इस एग्जीबिशन में हिमाद्री हस्तशिल्प तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योग नीति को प्रदर्शित किया गया है।

सूचना विभाग के अधीन उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी/उप निदेशक सूचना श्री के.एस.चैहान द्वारा अवगत कराया गया कि इस एग्जीबिशन में उत्तराखण्ड में फिल्म की शूटिंग डेस्टिनेशन तथा फिल्म नीति को प्रदर्शित किया गया है। स्किल डेवलमेंट उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में युवाओं के कौशल विकास से संबंधित कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया है। इसके माध्यम से राज्य के युवाओं को उद्यमिता एवं रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्रों में किये जा रहें कार्यों एवं पयर्टक क्षेत्रों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त आईटीडीए तथा यूएचएचडीसी, बी.टूआर टेक्नोलाॅजी, नैनीताल द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है।

राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जयन्त सिन्हा तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव श्री अनूप वधावन ने उत्तराखण्ड राज्य की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उत्तराखण्ड राज्य में विभिन्न सेक्टरों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कई देशों के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तराखण्ड के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

इस अवसर पर उद्योग विभाग के निदेशक श्री सुधीर नौटियाल, सूचना विभाग के उप निदेशक एवं उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान, उद्योग निदेशालय के उप निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार, उद्योग विभाग से नोडल अधिकारी श्री के.सी.चमोली, स्किल डेवलपमेंट मिशन उत्तराखण्ड के श्री सावेज, पर्यटन विभाग के श्री ओ.पी.बडोनी आदि उपस्थित थे।

चमोली  NEWS; 

चमोली 16 मई,2018 (सू0वि0)

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का निर्वाचन व्यय रजिस्टर का तीन बार व्यय प्रेक्षक द्वारा निरीक्षण किया जाना है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक विलास वी0 सिन्दे द्वारा निर्वाचन व्यय रजिस्टर का पहला निरीक्षण 17 मई, दूसरा निरीक्षण 21 मई तथा तीसरा निरीक्षण 25 मई को प्रातः 11ः00 बजे से रिर्टनिंग आॅफिसर कार्यालय थराली में किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रत्याशियों को अपने निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर स्वयं या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से आरओ कार्यालय में निर्वाचन व्यय संबधी सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने को कहा है। इसके साथ ही निरीक्षण में सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा टीम को छाया प्रेक्षण रजिस्टर व साक्ष्यों के फोल्डर के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। 

हरिद्वार  NEWS; 

हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में राज्य द्वारा जारी मनरेगा रैकिंग की समीक्षा को लेकर एक बैठक की गयी, जिसमें राज्य द्वारा जारी रैकिंग के कुछ परिणामों को और अधिक बेहतर करने के प्रयासों की रणनीति तय की गयी तथा आगामी तीन माह बाद जारी होने वाली रैकिंग की तैयारी पर चर्चा की गयी। विगत माह की तैयारी के सकारात्मक बिन्दु ये रहे कि जनपद द्वारा प्रदेश भर में सर्वाधिक 641 आँगनबाड़ी भवन, नये कलेवरों के साथ तैयार किये जा रहे हैं, जो कि आकांक्षी जनपदों की सूची में जनपद की रैकिंग बढ़ाने में मददगार होगी।

जनपद हरिद्वार में विगत वर्ष 4697 शौचालय बनाये गये जो कि प्रदेश भर में सर्वाधिक कार्यों की 

श्रेणी में है। जनपद में 32.00 करोड़ के वित्तीय लक्ष्य के सापेक्ष 42.00 करोड़ रुपये व्यय किये गये जो लक्ष्य से 132 प्रतिशत अधिक रहा। केन्द्राभिशरण/युगपतिकरण में 2806 कार्य किये गये, जिन पर 3580.47 लाख की धनराशि व्यय की गयी, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक है। जनपद में व्यक्तिगत कार्यों की श्रेणी में 3154 कार्य सम्पादित किये गये, जिसमें लगभग 609 कार्य बकरी बाड़ा/मुर्गी बाड़ा/पशु बाड़े शामिल हैं, इससे मनरेगा श्रमिकों को दोहरा लाभ होगा। व्यक्तिगत ट्यूबवैल के सिंचाई पाईप लाईन के 1714 कार्य किये गये जिस पर 657.00 लाख रुपये व्यय कर 5400.00 मीटर पाईप लाईन स्थापित करायी गयी व 1000 हैक्टेयर नया क्षेत्र सिंचाई के अधीन लाया गया।

      रतमऊ नदी के पुनर्जीवन हेतु सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई व खण्ड विकास अधिकारी, भगवानपुर, रूड़की व बहादराबाद को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी वर्ष में जनपद द्वारा हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सहयोग से 220.02 लाख से विकास खण्ड  भगवानपुर, बहादराबाद एवं रूडकी में ग्रामीण हाटों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों के लाभ के लिए आजीविका के स्त्रोत बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आजीविका प्रदत्त करने वाले कार्यों पर केन्द्रित रहेगा, ताकि जनपद श्रम रोजगार से स्वरोजगार की ओर बढ़े सके, यानी काम मांगने की बजाय काम देने की स्थिति में हो सके।

हरिद्वार NEWS;  हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आज शहर में गंदे नालों, सीवरेज आदि की शिकायत मिलने पर ऋषिकुल एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने आज शहर में गंदे नालों, सीवरेज आदि की शिकायत मिलने पर ऋषिकुल एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने ऋषिकुल टंकी नम्बर 06 के पास बह रहे नाले का पानी टेपिंग के अभाव में गंगा में बहता पाये जाने व उक्त नाले के पानी को पम्पिंग स्टेशन के माध्यम से जगजीतपुर एसटीपी भेजने के लिए स्टेशन तो बनाया गया परन्तु स्टेशन को वर्किंग भी नहीं रखा गया जिसकी वजह से नाले की स्पलाई गंगा चैनल में होती पायी। इस पर डीएम ने एई जल संस्थान राजेश कुमार चैहान मायापुर क्षेत्र के विरूद्ध अनुशासनात्मक काईवाई तथा हरिद्वार से अन्यत्र इनका स्थानांतरण किये जाने की संस्तुति शासन की किये जाने बात कही। 

      भौतिक रूप से जांचने पर जिलाधिकारी ने पाया कि नाले का मात्र टेपिंग स्ट्रक्चर ही निर्मित किया गया, जबकि अधिकारी नाला टैप कर दिये जाने की गलत जानकारी डीएम को दे रहे थे। डीएम ने इन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि टेपिंग से छूटे नालो टैप किये जाने का कार्य नमामि गंगे योजना के माध्यम से किया जाना है, लेकिन अधिकारी गलत जानकारी देकर सही ढंग से काम होेने में बाधा पहुंचा रहे हैं। उक्त नाला कागजों में टैप हो चुका दर्शाया गया है।

      डीएम ने हरकी पैड़ी पर चोटीवाला होटल संचालक द्वारा होटल का गंदा पानी कूड़ा सहित नाली के माध्यम से सीवेज में बहता पाया गया। इस कूड़े की वजह से रोजाना सीवर चोक होकर गटर के उबलने से गंदा पानी हरकी पैड़ी पर फैल रहा था। लोगों द्वारा की गयी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने उक्त होटल स्वामी पर निगम के माध्यम से 15 हजार का जुर्माना वसूला। साथ ही चेतावनी दी कि दोबारा पाये जाने पर सीज किया जायेगा। डीएम ने निर्र्देश दिये कि नगर निगम से दो कार्मिक हरकी पैड़ी क्षेत्र के होटल आदि की जांच करेंगे कि कहां कूड़ा व गंदगी निस्तारण किया जाय रहा है। 

      इसके बाद जिलाधिकारी ने ज्वालापुर कटहरा बाजार में पाॅलीथीन के पाॅलीथीन स्पलायर अल्फा प्लास्टिक के स्वामी राकेश द्वारा कटहरा बाजार मस्जिद में गोदाम बनाकर स्पलाई करते रंगे हाथ पकडा। मस्जिद के गोदाम में भारी मात्रा में पाॅलीथीन बरामद की गयी। उक्त गोदाम व दुकान को सीज कर दिया गया है।

     छापेमारी के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम श्री नितिन भदौरिया सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह सहित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल, गंगा प्रदूषण के अधिशासी अभियंता राजीव जैन, पेयजल निगम एई आर एस गुप्ता, जल संस्थान के एई राजेश कुमार उपस्थित रहे। 

 Uttarakhand government committed to bring Tehri Lake on world tourism map: CM Rawat

Uttarakhand Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat, while interacting with media persons, on Wednesday has said that the state government was eyeing tourism in a big way for the generation of employment in Uttarakhand. He said that one main reason behind organizing the Cabinet meeting at Tehri Lake was to bring Tehri Lake and all the tourist destinations of the Uttarakhand on the world tourism map. Chief Minister said that as part of this initiative, the Tehri Lake Festival is also being organised. He said that with the all- round development of the Tehri Lake, the benefit of the development will reach to the people upto Ghansali, Pratapnagar and Chinyalisaur. Chief Minister said that government is celebrating this year as ‘Employment Year’. He said that more and more employment opportunities would be generated for the youth of the state.

Chief Minister said that ‘Pirul’ policy (Pine Needles Policy) brought by the government is expected to annually generate 150 MW power from 14 lakh metric tonne ‘Pirul’ besides employment for 60,000 people. He said that from the benefit of ‘Pirul’ policy, the village women and youth can monthly earn Rs 8,000 to Rs.10,000. He further said that for 25 KW power, about 500 square meter land is required and it would provide direct and indirect employment to ten persons.      

Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat reached Koti Colony, Tehri on Wednesday and reviewed the preparations for the Tehri Lake Festival. Chief Minister had gone to Tehri to preside over the cabinet meeting. He said that Tehri Lake Festival would be publicized not only at the national level but among the foreign tourists as well. He asserted that Tehri has to be developed as a tourist destination of international level. Tourists from outside places have to be attracted towards this destination. He said that arrangements should be done to record the experiences of the tourists besides taking feedback from them.

Chief Minister said that today’s efforts should be made keeping in mind the coming tomorrow. The Chief Minister conducted inspection in Tehri Lake for about 30 minutes in a boat. He also instructed the Tourism Department that lake and the surrounding areas must be kept on top priority schemes. On this occasion, Tourism Minister Satpal Maharaj was also present.

On this occasion, Tehri District Magistrate Sonika gave information about the preparations for the Lake Festival. The festival will be organized from May 25 to 27. Many events would be organized that will include cultural programmes, adventure sports and Yoga. The main attraction of the festival would be the floating huts of the Lake, the bookings for which are being done by the Garhwal Mandal Vikas Nigam. DM said that a dialogue has been initiated with tour operators asking them to include Lake Festival also in their packages. On this occasion, Chief Secretary Utpal Kumar Singh and Secretary, Tourism, Dilip Jawalkar were also present.

 

Uttarakhand participates in “Global Exhibition on Services” in Mumbai

The “Global Exhibition on Services” organised by Ministry of Commerce and Industry, Government of India from May 15 to 18 was inaugurated by President Ramnath Kovind at Mumbai on Tuesday. Around 150 countries, 22 states and several ministries from Government of India are participating in the four-day exhibition here. Uttarakhand Government is also participating in the event.

The Industry Director Sudhir Nautiyal informed that Uttarakhand is showcasing micro and small-scale industry policy and ‘Himadari’ handicraft through the exhibition. KS Chauhan, the Nodal officer Uttarakhand Film Development Council/ Deputy Director, Information department informed that Uttarakhand is being showcased as a film shooting destination and the film policy is also being displayed.  The skill development Uttarakhand presented programs showcasing the skill development of the youths of the state.   Through this youth are being provided opportunity for employment and entrepreneurship.  The works being done in the field of tourism were also showcased in the exhibition.  In addition to this an exhibition was also showcased by ITDA, UHHDC, B2R Technology, Nainital.

 

The Union Minister of State Jayant Sinha and commerce and industry ministry special secretary Anup Vadhavan also viewed the exhibition of the state and enquired about the works being done in various sectors in the state.   Several dignitaries from other countries also enquired about Uttarakhand during the exhibition.  Director Industry Sudhir Nautiyal, Deputy Director Information and Nodal Officer Uttarakhand Film development council  KS Chauhan, Deputy director Rajendra Kumar, Nodal officer KC Chamoli, Skill development Mission Uttarakhand Savej, Tourism department OP Badoni and others were present on the occasion

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar,  Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media   ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)

CHANDRA SHEKHAR   JOSHI- EDITOR   Mob. 9412932030  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *