चमोली- अत्यधिक वर्षा एवं अतिवृष्टि & Top Uk News 8 Sep 18

Top Breaking; शत्रुघ्‍न सिन्हा और वरुण गांधी का अनौपचारिक रूप से बीजेपी से त्‍यागपत्र?
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से शत्रुघ्‍न सिन्हा और वरुण गांधी नदारद #पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प्प् के लिए सेना का पर्वतारोहण अभियान #मुख्य सचिव का श्री केदारनाथ धाम में निरीक्षण # हिमालय न केवल भारत बल्कि विश्व की बहुत बड़ी आबादी को प्रभावित करता – त्रिवेन्द्र सिंह रावत# मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट # चमोली 08 सितंबर # सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती अनुराधा पौड़वाल के उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत # नौसेना के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का नौसेना में विशेष योगदान – विधानसभा अध्यक्ष # विद्यार्थी जीवन में वाद.विवाद प्रतियोगिताओं की महत्वपूर्ण भूमिका – विधानसभाध्यक्ष # जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेशन एवं नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे की निगरानी में शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया। हिमालयायूके – CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

##########चमोली 08 सितंबर,2018(सू0वि0)
तहसील घाट के अन्तर्गत उस्तोली व सरपांणी गांव में अत्यधिक वर्षा एवं अतिवृष्टि से हुई क्षति को लेकर शनिवार को तहसीलदार सोहन सिंह रांगण राजस्व व रेड क्रास के सदस्यों के साथ राहत सामग्री लेकर गांव पहॅुचे। जहां उन्होंने अपने निर्देशन में गांव में आपदा प्रभावितों को राहत राशि व राहत सामग्री वितरित की।
तहसीलदार श्री रांगण ने बताया कि उस्तोली गांव के आपदा प्रभावित गोपाल लाल, चैता देवी, कस्बी लाल तथा सरपांणी गांव की फगुूणी देवी व प्यारे दास को 2 हजार रूपये नगद राशि तथा 1 हजार 8 सौ रूपये की खाद्य सामग्री प्रति प्रभावित परिवार के हिसाब से वितरित की गई है। साथ ही गोपाल लाल, चैता देवी तथा प्यारे दास को एक-एक टैण्ट भी दिये गये हैं। इसके साथ ही प्रभावित परिवारों की सहआवासीय गौशालाओं की क्षतिग्रस्त का मुआवजा 21-21 सौ रूपये की राशि भी वितरित की गई है। उन्होंने रेड क्रास की ओर से उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री भी प्रभावित परिवारों को वितरित की।
विदित हो कि 06 सितम्बर की रात को घाट तहसील के सरपाणी व उस्तोली गांव के सगोला तोक में 05 लोगों की सहआवासीय गौशालाएं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो गई थी और कुछ मवेशी भी दब गये थे। इसके साथ ही कृषि भूमि व सहआवासीय गौशाला में रखी खाद्य सामग्री भी नष्ट हो गई थी।

उत्तराखण्ड में पिछले दिनों भारी वर्षा व आपदा से हुई क्षति को देखते हुए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए की धनराशि सहायता हेतु प्रदान की गई है। शनिवार को श्री विकास खिथा, चीफ एक्जीक्यूटिव, हाईडल पावर डेवलपमेंट व प्रमुख-स्पेशल इनिसियेटिव, एल एंड टी कन्स्ट्रक्शन, श्री कुलदीप गोयल वाईस प्रेसिडेंट व प्रमुख-काॅरपोरेट अफेयर्स लार्सन एंड टर्बों लिमिटेड व श्री आर.बालासुब्रमण्यम, जनरल मैनेजर एंड हेड-यूटिलीटी पावर डिस्ट्रीब्यूशन, लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उक्त धनराशि का चैक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए लार्सन एंड टर्बो के प्रबंधन व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की गई उक्त घनराशि में से एल एंड टी फाईनेंसियल सर्विसेज के प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा 3 करोड़ 14 लाख 16 हजार 12 रूपए का अंशदान किया गया है जबकि एल एंड टी हाईड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रबंधन व कर्मचारियों द्वारा 2 करोड़ 31 लाख 21 हजार 884 रूपए अंशदान किया गया है।

##############
पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प्प् के लिए सेना का पर्वतारोहण अभियान
लखनऊ, 08 सितंबर 2018
पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प्प् के लिए भारतीय सेना के पर्वतारोहण अभियान दल ने 08 सितंबर 2018 को पर्यनुकुलन का प्रथम चरण पूरा कर लिया है। 20 सदस्यीय यह पर्वतारोहण दल अब दूसरे चरण की सतत् है जो चार दिनों में पूरा कर पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प्प् को फतह हासिल करने की दिषा में आगे बढ़ेगा। गत् 28 अगस्त 2018 को भारतीय सेना का पर्वतारोहण अभियान दल पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प्प् के लिए रवाना किया गया था।
पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प्प् उत्तराखंड के गंगोत्री क्षेत्र में है जो पष्चिमी गढ़वाल हिमालय में स्थित है। यह पर्वत चोटी गंगोत्री की तीसरी सबसे ऊॅंची पर्वत चोटी है। पर्वत षिखर गंगोत्री-प् की ऊॅंचाई 6620 मीटर है वहीं पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प् की ऊॅंचाई 6590 मीटर और पर्वत षिखर गंगोत्री-प्प्प् की ऊॅंचाई 6577 मीटर है।
पर्वतारोहण के लिए उच्च तकनीकी कौषल, विषद अनुभव, उत्साह, षारीरिक एवं मानसिक फिटनेस के साथ-साथ अनुकुल मौसमी परिस्थितियों की जरूरत होती है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पर्वतारोही दल के सदस्यों की सभी प्रकार के सुरक्षा उपायों को अपनाया जा रहा है और इसकी प्रगति पर नजर रखी जा रही है।

##########
नई दिल्ली/देहरादून 08 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पत्रकार श्री तरूण बाबा की माता श्रीमती सीता देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
######

नई दिल्ली/देहरादून 08 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिमालय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि हिमालय हमारे जीवन के सरोकारों से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालय न केवल भारत बल्कि विश्व की बहुत बड़ी आबादी को प्रभावित करता है। हमारी संस्कृति भी हिमालय से प्रभावित है। मानव जीवन के लिए हिमालय का संरक्षण आवश्यक है। हिमालय पवित्रता का भी प्रतीक है। यह हमारा भविष्य और विरासत दोनों ही है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगा की परिकल्पना बिना हिमालय के नहीं हो सकती है। हिमालय अपनी नदियों और जलवायु से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोता है। गंगा एवं यमुना के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था से भी यह स्पष्ट दिखाई देता है। हमारा राज्य हिमालयी क्षेत्र का नवीनतम राज्य है। हिमालय उत्तराखण्ड के लिए एक वरदान है। उत्तराखण्ड में आस्था के प्रतीक चारधाम तो स्थित है ही साथ ही इसकी मनोरम वादियां और प्राकृतिक संसाधन, पर्यटन एवं आर्थिक विकास के लिए अपार संभावनाएं उपलब्ध कराते है। हमें अधिकांश खाद्यान्न व पानी की आपूर्ति हिमालय से ही प्राप्त होती है। उन्होंने हिमालय के संरक्षण के लिये जन सहभागिता की भी जरूरत बतायी।
############
मुख्य सचिव का श्री केदारनाथ धाम में निरीक्षण
केदारनाथ/देहरादून 08 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने श्री केदारनाथ धाम में निर्माणाधीन रेप्लिका, रास्ते, पुलों, उद्वव कुण्ड, भैरव मन्दिर रास्ते व आदि कार्यो का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने श्री केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य कर रही संस्थाओं को तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी माह से यात्रियों की संख्या मे तेजी आएगी। इसलिए अभी से तैयारी कर लें, जिससे कि यात्रियों को बेहतर सुविधायें मुहैया कराई जा सके। यात्रियों को अधिक सुविधायें देने से यात्रा बढ़ेगी व उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को वीआईपी हैलीपेड से मन्दिर के रास्ते तक स्थानीय पत्थर बिछाने, मन्दिर के बगल में निर्मित की जा रही रेप्लिका के मुख्य द्वार पर पारदर्शी शीट लगाने के निर्देश दिए, जिससे लोग आसानी से रेप्लिका को देख सके। इसके साथ ही उद्वव कुण्ड, शंकराचार्य समाधि व भैरव मन्दिर रास्ते के कार्य को शुरू कर जल्द से जल्द पूरा करने व निम व सिंचाई विभाग को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य न करने पर सम्बन्धित निर्माणदायी संस्था के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को मुख्य सचिव के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का विभाग कडाई से अनुपालन करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी के विरूद्व कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
####################
सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती अनुराधा पौड़वाल के उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत
देहरादून 08 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
शनिवार को सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती अनुराधा पौड़वाल के उत्तराखण्ड आगमन पर जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचकर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी श्री के.एस.चैहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री चैहान ने श्रीमती अनुराधा पौड़वाल से फिल्म नीति एवं अन्य विषयों पर चर्चा की। साथ ही आगामी अक्टूबर, 2018 माह में आयोजित होने वाले निवेश सम्मेलन हेतु आमंत्रित भी किया। श्री चैहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में निवेश हेतु एक वृहद स्तर का कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में निवेशको को आमंत्रित किया जा रहा है। फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को भी इसी कड़ी में आमंत्रित किया जा रहा है।
श्रीमती अनुराधा पौड़वाल ने कहा कि उनका उत्तराखण्ड से बहुत पुराना नाता है। हरिद्वार की प्रसिद्ध गंगा आरती देश-विदेश में जानी जाती है। उन्होंने 90 के दशक में टी.सीरीज कंपनी के लिए गंगा आरती गायी है, जिसको काफी पसंद किया गया है। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखण्ड के प्राकृतिक सौन्दर्य से अभिभूत है। श्रीमती पौड़वाल ने राज्य की फिल्म नीति की भी प्रशंसा की। साथ ही कहा कि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता और निर्देशक शूटिंग के लिए आ रहे है, यह अच्छी खबर है।
###################

नौसेना के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का नौसेना में विशेष योगदान – विधानसभा अध्यक्ष
देहरादून 8 सितम्बर।वेटरंस इंडियन नेवल मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक होटल में आज राष्ट्रीय भारतीय नौसैनिक चिकित्सा सम्मेलन एवं प्रथम स्थापना दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सम्मेलन के दौरान संपूर्ण भारतवर्ष से भारतीय नौसेना के चिकित्सा विभाग के अवकाश प्राप्त सैनिकों ने परिवार सहित हिस्सा लिया।

इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने संपूर्ण भारत से आए हुए नौसैनिक परिवारों का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि नौसेना के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का नौसेना में विशेष योगदान है।उन्होंने कहा कि विशेषकर नौसेना के चिकित्सा अधिकारी युद्धपोतों में अन्य सैनिकों के स्वास्थ्य की जिम्मेवारी रखते हैं ।श्री अग्रवाल ने कहा कि सैनिकों का मनोबल हमेशा मजबूत रहा है ।उन्होंने सरहद में डटकर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों को भी सलाम किया।

इस अवसर पर वेटरंस इंडियन नेवल मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ चंद्रशेखर ने संगठन के उद्देश्यों के बारे में सब को जानकारी दी उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग नौसेना की जान है एवं हमें उन पर गर्व है ।

इस अवसर पर 65 वर्ष से ऊपर के नौसैनिकों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से कथक नृत्य प्रस्तुत करने वाली कुमारी प्रियंका जोशी को 5 हजार रुपए,सरस्वती वंदना प्रस्तुत करने वाली आकृति नौटियाल एवं स्नेहा गोदियाल को ढाई -ढाई हजार रुपए एवं विवेकानंद विद्यालय जोगीवाला की छात्राओं द्वारा राजस्थानी गीत प्रस्तुत करने पर सभी को एक-एक हजार रुपए देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर, श्री विल्फ्रेड ,के के यादव ,रमेश सैनी, कमांडर आर के सौखला, कमांडर एन एस धामी, बलवंत राय डॉ जगदीश भट्ट, दीप जोशी, बलराम त्यागी, महेश चंद्र, सत्यनारायण, अभय राम, एन सी प्रेमी, गुज्जर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ विमल नौटियाल द्वारा किया गया।
##############
विद्यार्थी जीवन में वाद.विवाद प्रतियोगिताओं की महत्वपूर्ण भूमिका – विधानसभाध्यक्ष
देहरादून 8 सितम्बर। उदिता गैरा मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज बन्नू स्कूल,देहरादून के सभागार में अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने किया।
ट्रस्ट द्वारा आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में जनपद देहरादून के 74 सरकारी स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें फाइनल में 12 स्कूलों के बच्चे चयनित किए गए। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय सामाजिक दबाव युवा पीढ़ी पर एवं स्वयं पढ़ने अथवा ट्यूशन पढ़ने जैसे विषय पर पक्ष-विपक्ष के विद्यार्थियों ने वाद विवाद प्रतियोगिता में तर्क-वितर्क की बौछारें की ।

इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 84 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें से चयनित होने वाले 5 बच्चों को पारितोषिक दिया गया ।

इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि अभिव्यक्ति कौशल व तार्किकता के विकास के लिए विद्यार्थी जीवन में वाद.विवाद प्रतियोगिताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है केवल मार्ग दर्शन देकर सही दिशा देने की आवश्यकता है।इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 6 बच्चों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रत्येक को पांच-पांच हजार रुपए देने की भी घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रेखा रौथन एवं मुस्कान राणा को पुरस्कार स्वरूप साइकिल भेंट की। साथ ही द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पारितोषिक दिया गया।

कार्यक्रम में श्री हरीश विरमानी, पुनीत मित्तल,हरीश नारायण, राजेंद्र अग्रवाल, मनीष गैरा, विशाल शर्मा, ट्रस्ट के अध्यक्ष संदीप भाटिया ,सचिव कमल कुमार सचदेवा ,कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन अरोड़ा सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे एवं अध्यापक उपस्थित थे।
######################
चमोली 08 सितंबर,2018(सू0वि0)
विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 सितम्बर को भारत रत्न स्व0 पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी शिक्षण संस्थाओं के साथ ही सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में स्व0 पंत को याद करने पर चर्चा करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही खेल विभाग को क्रास कंट्री रेस समपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कार्यालयध्यक्ष, प्राचार्य, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक अपने-अपने कार्यालयों, गैर सरकारी संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं में स्व0 पंत जी के चित्र का माल्यापर्ण करेंगे। साथ ही उनके जीवन परिचय एवं उनके साहित्यिक, सामाजिक एवं स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान पर विचार-विमर्श करेंगे। प्रातः 10.30 बजे जिला मुख्यालय गोपेश्वर कुण्ड कालोनी स्थित शहीद स्मारक पार्क में स्व0 पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति पर श्रद्धापूर्वक माल्यापर्ण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होंने स्व. पंत जी की जयन्ती को तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर तक स्कूलो, विद्यालयों, महाविद्यालयों, सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं के स्तर पर बृहद रूप से मनाने जाने के निर्देश दिये हैं। पंत जी की जीवनी पर स्कूलों में व्याख्यानमाला एवं निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिये मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है।
###################
जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेशन एवं नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे की निगरानी में शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया।
देहरादून, 08 सितम्बर 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेशन एवं नगर आयुक्त नगर निगम विजय कुमार जोगदंडे की निगरानी में शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में सफाई अभियान के अन्तर्गत राजपुर रोड के दोनों जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त ने अपनी मुस्तैदी में सड़क के दोनों तरफ कूड़ा उठाते हुए सफाई करवाई गयी। इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, चकराता रोड, जी.एम.एस रोड, बल्लुपुर, कांवली रोड, माजरा इत्यादि स्थानों पर व्यापक सफाई अभियान चलाकर कूड़ा उठान का कार्य किया गया साथ ही मच्छरों से निजात पाने के लिए फागिंग मंशीन द्वारा फागिंग भी की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार देहरादून शहर के अन्दर सभी शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों, गलियों, पार्क तथा फूटपातों इत्यादि स्थानों से पूरी तरह से कूड़ा उठाने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए जनपद के विभिन्न अधिकारियों को मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तथा नगर निगम के अधीनस्थ सुपरवाईजर और सफाई निरीक्षकों की सहायता से दिये गये स्थलों पर हरहाल में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

हालांकि देहरादून नगर निगम द्वारा पूर्व से ही शहर में लगातार सफाई अभियान चलाया जाता रहा है तथापि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में सफाई अभियान में और अधिक तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा आज माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार देहरादून शहर के अन्दर सभी शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थलों, गलियों, पार्क तथा फूटपातों इत्यादि स्थानों से पूरी तरह से कूड़ा उठाने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए जनपद के विभिन्न अधिकारियों को मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जो नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तथा नगर निगम के अधीनस्थ सुपरवाईजर और सफाई निरीक्षकों की सहायता से दिये गये स्थलों पर हरहाल में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
–0—

देहरादून, 08 सितम्बर 2018,आज दोपहर जिलाधिकारी एस ए मुरुगेशन ने पुरानी तहसील परिसर में रखी गई ईवीएम मशीन की सुरक्षा और सही रखरखाव से संबंधित व्यवस्था के संबंध में निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान विभिन्न कमरों मैं मशीनों को सही हालत में रखने के लिए आवश्यक सभी इंतजाम करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सीसीटीवी कन्टोल रूम में लगाये गये सीसीटीवी निगरानी कैमरे का भी निरीक्षण किया और सीसीटीवी निगरानी की लगातार अपडेट रखने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।

हिमालयायूके – CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्डl www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *