2 स्‍थानों से चुनाव लडेगे हरीश रावत

UK ELECTION#सहसपुूर से पीसीसी चीफ #उत्‍तराखण्‍ड कांग्रेस ने 63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की कांग्रेस ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 63 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की;  राज्‍य गठन के बाद पहली बार कोई मुख्‍यमंत्री दो विधानसभा क्षेत्रो से चुनाव में उतरे  #हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल #यह पूर्णतया अधिक़त सूची है- 

उत्ततराखण्ड कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट आखिरकार २२ जनवरी को जारी हो गयी, इसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत दो विधानसभा चुनावों से चुनाव लडने जा रहे हैं, वही प्रदेश काग्रेस के अध्यक्षः किशोर उपाध्याय सहसपुर से चुनाव मैदान में उतरे हैं, वही कुछ स्थानों पर टिकट दावेदारों की कमी साफ झलकी, रूद्रप्रयाग में लक्ष्मी राणा को कांग्रेस का टिकट दिया गया है, ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व लक्ष्मी राणा पर हरक सिंह रावत की निकटता के कारण जैविक बोर्ड के चैयरमैन से बर्खास्त किया गया था, अब उनको कांग्रेस का टिकट थमाना जनता की समझ से बाहर की बात हो सकता है, जैविक बोर्ड से बर्खास्त होने के बाद उन्होंने कांग्रेस को मजबूत तो नही किया गया, यह जाहिर सी बात है, परन्तु वहां पर कांग्रेस का दावेदार ही नही मिला होगा, तभी बर्खास्त किये हुए को कांग्रेस का टिकट थमाया गयाः भाजपा के दो बागियों को भी कांग्रेस का टिकट थमाये गये हैं, जिसमें रूडकी से सुरेश जैन तथा यमकेश्वर से शैलेन्द्र रावत भाजपा के नेता रहे हैं, कई स्थानों पर अनजान चेहरों को कांग्रेस का टिकट दिया गया है। वही काशीपुर में कांग्रेस के पुराने स्तम्भ केसी सिंह बाबा को टिकट नही दिया गया। पीडीएफ के दुर्गापाल, नैथानी, को कांग्रेस से टिकट दिया गया है।

किशोर उपाध्‍याय का सहसपुर से कोई विशेष सम्‍पर्क नही रहा है, जबकि विगत 10 सालो से वहां सक्रिय रहे आर्येन्‍द्र शर्मा का टिकट काटे जाने का प्रभाव भी पड सकता है, वही हरीश रावत कांग्रेस के बडे नेता के रूप मे जाने जाते हैं, इसके बाद भी दो विधानसभा चुनाव से उतरने से साफ जाहिर होता है कि उनको एक विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण विजय की उम्‍मीद नही थी-

पुरोला से राजकुमार यमनोत्री से संजय डोभाल, गंगोत्री से विजय पाल सजवाण, बदरीनाथ से राजेन्द्र सिंह भंडारी, थरालीः डा० जीत राम, कर्णप्रयाग से डा० अनुसूया प्रसाद मैखुरी, केदारनाथ ः मनोज रावत, रुद्रप्रयाग से लक्ष्मी राणा, घनशाली से भीमलाल आर्या, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, नरेन्द्र नगरः हिमांशु बिजल्वाण, प्रताप नगरः विक्रम सिंह नेगी, चकरोता से प्रीतम सिंह, विकास नगरः नव प्रभात, सहसपुरः किशोर उपाध्याय, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, राजपुरः राजकुमार, देहरादून कैन्टः सूर्यकांत धस्माना, मसूरीः गोदावरी थापली, डोईवालाः हीरा सिंह बिष्ट, ऋषिकेश ः राजपाल खरोला, हरिद्वारः ब्रहम स्वरूप ब्रहमचारी, बीएचईएल रानीपुरः अम्बरीश कुमारः, ज्वालापुरः शीशपाल सिंह, भगवानपुरः ममता राकेश, झबरेडाः राजपाल, पिरान कलियरः फुरकान अहमद, रूडकीः सुरेश चन्द्र जैन, खानपुर से चौ० यशवीर सिंह, मंगलौरः काजी मौ० निजामुददीन, लक्सरः हाजी तसलीम अहमद, हरीश रावतः हरीश रावतः मुख्यमंत्री, यमकेश्वरः शैलेन्द्र सिंह रावत, पौडीः नवल किशोर, श्रीनगरः गणेश गोदियाल, चौबटटाखालः राजपाल सिंह बिष्ट, लैंसडोनः टीपीएस रावत, कोटद्वारः सुरेन्द्र सिंह नेगी, धारचुलाः हरीश धामी, डीडीहाटः प्रदीप सिंह पाल, पिथौरागढः मयूख सिंह महर, गंगोलीहाटः नारायण राम आर्या

कपकोटःः ललित फर्सवान, द्वाराहाटः मदन सिंह बिष्ट, सल्टः श्रीमती गंगा पंचोली, रानीखेतः करन मेहरा, अल्मोडाः मनोज तिवारीः जागेश्वरः गोविन्द सिंह कुंजवाल, लोहाघाटः खुशाल सिंह अधिकारी, चम्पावतः हेमेश खर्कवाल, लालकुआंः हरीश चन्द्र दुर्गापाल, भीमतालः दान सिंह भण्डारी, नैनीतालः सरिता आर्या, हल्द्वानीः इंदिरा हदयेश, कालाढुगीः प्रकाश जोशी, रामनगरः रंजीत रावत, काशीपुरः मनोज जोशी, बाजपुरः सुनीता बाजवा, रूद्रपुरः तिलक राज बेहड, किच्छाः हरीश रावतः मुख्यमंत्री, सितारगंजः मालती विश्वास, नानकमत्ताः गोपाल सिंह राणा, खटीमाः भुवन चन्द्र कापरी

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAD) 

WEB & PRINT MEDIA ; Publish at Dehradun & Haridwar

mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *