देहरादून चिकित्सालय में डेंगू के 13 मरीज भर्ती; स्वास्थ्य मंत्री ने स्‍वीकारा


#राजीव गांधी की जयंति की पूर्व संध्या पर उनका भावपूर्ण स्मरण # डेंगू रोग का अंदेशा- राज्य स्तर पर उपलब्ध टोल फ्री नम्बर 18001801200 #परिवहन मंत्री नव प्रभात, विशाखापत्तम में 19 अगस्त से आरम्भ होने वाली 2 दिवसीय सड़क सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग# www.himalayauk.org (UK Leading Digital newsportal) 
ss negi

देहरादून 19 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंति की पूर्व संध्या पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा है कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे देश में संचार क्रांति व कम्प्यूटराईजेशन के जनक थे। उनके द्वारा संचार व कम्प्यूटर के क्षेत्र में की गई पहल का ही परिणाम है कि भारत आज विश्व की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ‘‘स्व0 राजीव जी एक ओर देश को संचार क्रांति के माध्यम से 21 वीं सदी में ले गए वहीं उन्होंने आर्थिक विकास व निर्णय प्रक्रिया में पंचायतों व स्थानीय निकायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संविधान संशोधन के माध्यम से पंचायतीराज व्यवस्था को सशक्त किया।’’

350 संदिग्ध मरीजों का एलाईजा टेस्ट ; सुरेन्द्र सिंह नेगी
देहरादून 19 अगस्त, 2016(मी0से0)
प्रदेश के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुरेन्द्र सिंह नेगी ने आज विधान सभा में स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि वर्तमान में देहरादून चिकित्सालय में डेंगू के 13 मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है, और वे ठीक हैं केवल एक मरीज में प्लेटलेट्स की कमी पाई गयी थी, जिसका उपचार कर ठीक कर लिया गया है। श्री नेगी ने कहा कि उन्होंने शासकीय अस्पतालों को निर्देश दिये हैं कि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज को प्लेटलेटस की आवश्यकता हो, तो उपलब्ध करा दी जाय। तथा अस्पतालों को डेंगू के मरीजों को अलग से उपचार करने की हिदायतें दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 350 संदिग्ध मरीजों का एलाईजा टेस्ट भी कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज में प्राथमिक लक्षण वाइरल बुखार के रूप में दिखायी देते हैं। उन्होंने लोगों से कूलर में रखे पानी को सुखाते रहने की अपील की।
उन्होंने कहा, कि उनके द्वारा पूर्व में ही जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि वे पानी से जुडे़ विभागों यथा जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई के साथ निरन्तर अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग द्वारा डेंगू के नियंत्रण के लिए फागिंग की जाने वाली प्रभावी एवं टेस्टेड दवा Pyriproxifen का निरन्तर छिड़काव किया जा रहा है। तथा यह दवा पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध है।
स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि डेंगू की रोक-थाम के लिए बचाव एवं उपायों को अपनाने से सम्बन्धित जागरूकता की आवश्यकता है, उन्होंने अभियान में सबसे जुड़ने का आह्वान किया। जिसमें सभी लोगों से आगे आने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि लोक-निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल संस्थान, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं के सक्रियता से संचालन तथा कार्यदायी संस्थाओं को अपनी परियोजनाओं के निर्माण स्थल के आस-पास गढ्ढे एवं पानी के जमाव को खत्म करने के निर्देश पूर्व में दिये जा चुके हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को पुनः निर्देश दिये हैं, कि निर्माण कार्य के दौरान कार्यदायी संस्थाऐं यह भी सुनिश्चित करें, कि उनकी परियोजना के आसपास पानी का जमाव न हो तथा डेंगू रोग को बढ़ावा देने वाली स्थिति यथा पानी का जमाव न हो पाय।
उन्होंने राज्य स्तर पर उपलब्ध टोल फ्री नम्बर 18001801200 की जानकारी देते हुए आम जन से अपील की, कि यदि कही पर भी डेंगू रोग का अंदेशा लगता है तो इस नम्बर पर जानकारी दें, ताकि प्रभावित क्षेत्र में तुरन्त चिकित्सा टीम भेजी जायें।
—0—
देहरादून 19 अगस्त, 2016(मी0से0)
प्रदेश के परिवहन मंत्री नव प्रभात, विशाखापत्तम में 19 अगस्त से आरम्भ होने वाली 2 दिवसीय सड़क सुरक्षा राष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे हैं। उनके साथ परिवहन के अधिकारी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। विगत दिन परिवहन विभाग के साथ हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने परिवहन के अधिकारियों से प्रदेश में वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़क सुरक्षा पर चिन्ता व्यक्त की। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ, नीति निर्धारक विचार विमर्श करेंगे तथा कार्यशाला में आने वाली संस्तुतियों को सड़क सुरक्षा के परिपेक्ष में आगे बढ़ायेंगे। परिवहन मंत्रालय उत्तराखण्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यशाला का आयोजन आन्ध्र प्रदेश सरकार केन्द्र के सहयोग से कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *