सनसनीखेज आरोप- शराब माफिया के धन से चुनाव लडा जाता है उत्‍तराखण्‍ड में

NAV PRABHAT#शराब सिंडिकेट का हित साधने के लिए भाजपा ने गैरसैंण में सत्र नही चलने दिया, क्योंकि भाजपा शराब सिंडिकेट व शराब माफियाओं से धन लेकर चुनाव लड़ती है #  मीडिया सलाहकार का सनसनीखेज आरोप#शराब माफिया से धन लेकर चुनाव लडा जाता है उत्‍तराखण्‍ड में # परिवहन एवं खनन मंत्री नवप्रभात  ने परिवहन में युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने की संभावनाओं पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) CS JOSHI

देहरादून 01 अगस्त 2016(मी0से0)
प्रदेश के परिवहन एवं खनन मंत्री नवप्रभात की अध्यक्षता में विधान सभा स्थित सभागार में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
परिवहन मंत्री नवप्रभात ने परिवहन विभाग के सुदृढ़ीकरण हेतु विभाग में रिक्त पदों को सघन अभियान चला कर भरने के निर्देश सचिव परिवहन एवं प्रबन्ध निदेशक परिवहन को दिये। परिवहन मंत्री ने वाह्नों के पंजीकरण शुल्क को कम करने की सम्भावनों पर भी विस्तार से चर्चा की। उनका मानना था, कि पंजीकरण शुल्क कम करने से वैट ज्यादा आने से आय को बढाया जा सकता है। श्री नवप्रभात ने प्रदेश में वर्तमान में चल रहे सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को ज्यादा विकसित करने पर विस्तार से चर्चा की। तथा प्रदेश के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों एवं सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक आहूत करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिये। उनका मानना था, कि यातायात के सार्वजनिक वाहनों यथा विक्रम, मैजिक, मैक्सी कैब, यूटिलिटी आदि के परिवहन में शामिल होने से यातायात में बड़ा परिवर्तन आया है, किन्तु प्रदेश में परिवहन नियमावली में तदालोक में कोई परिवर्तन नहीं आया है, जिस पर विचार करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों से नियमावली में संशोधन का ऐसा ठोस प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये जिसमें स्थानीय बेरोजगारों को ध्यान में रखा जाये। उन्होंने कहा, कि यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए परिवहन विभाग को टूर एवं ट्रेवल्स की तर्ज पर कार्य करने की आवश्यकता है, इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर सुलभ होने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आर्थिकी में उन्नति आयेगी। उनका कहना था, कि स्थानीय परिपेक्ष्य में स्थानीय लोगों के लाभ को ध्यान में रखते हुए रणनीति के तहत परिवहन विभाग को कार्य करने की आवश्यकता है।
उन्होंने स्थानीय युवाओं को परिवहन व्यवसाय में जोड़ने के लिए क्षमता विकास की आवश्यकता पर बल दिया तथा परिवहन में युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने की संभावनाओं पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने अन्य राज्यों की तरह प्रवेश शुल्क को भी आय का बेहतर संसाधन बनाने के लिए रणनीति के तहत कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा प्रवेश शुल्क प्रक्रिया के सुदृढ़ीकरण के लिए आधुनिक उपायों यथा, सीसी टी0वी0कैमरा आदि भी चुंगियों में लगाने के निर्देश दिये।
उन्होंने दुर्घटना राहत निधि की समीक्षा करते हुए दुर्घटना से प्रभावित होने वाले यात्रियों को इस निधि से अधिकाधिक राहत दिलाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। वर्तमान में बस दुर्घटना में मृत के परिजनों को दी जाने वाली 50 हजार रूपये की राहत राशि को एक लाख करने तथा गम्भीर घायल को मिलने वाली राशि 20 हजार को बढ़ाकर 50 हजार रूपये करने तथा साधारण घायल को पाॅच हजार से बढ़ा कर दस हजार तक की राहत राशि करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। परिवहन मंत्री द्वारा पूछने पर अपर आयुक्त सुनिता सिंह ने बताया कि वर्तमान में इस निधि में 26 करोड़ की धनराशि उपलब्ध है, जिसमें से अब तक लगभग 10 करोड़ रू0 की धनराशि प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है। इस पर श्री नवप्रभात ने वितरित धनराशि का विवरण उन्हें जिलावार उपलब्ध कराने के निर्देश दिय।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका विकासनगर नीरज अग्रवाल, आयुक्त एवं सचिव परिवहन सी0एस0नपल्च्याल, अपर सचिव एवं प्रबन्ध निदेशक परिवहन बृजेश संत, अपर आयुक्त परिवहन सुनिता सिंह सहित परिवहन विभाग अधिकारी उपस्थित थे।

#दिनांक: 01 अगस्त, 2016 नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कड़े शब्दों में कहा है कि हम भाजपा के रोल के पोल के रूप में जनता को निश्चित रूप से बताएंगे कि कैसे व्यापम घोटाले में बिना किसी अपील, दलील व वकील के 50 लोगों का ऊपर स्वर्गलोक का टिकट भाजपा ने काटा था। उन्होंने कहा कि हम यह भी बताएंगे कि भाजपा के नेता ललित कला एकेडमी से डिग्री डिप्लोमा हासिल कर जनता से झूठ बोलने की कला में माहिर हो चुके है।
श्री कुमार ने कहा कि हम यह भी बातएंगे कि महंगाई कम करने का वादा करने वाली भाजपा ने कैसे महंगाई कम की है, रू. 80 प्रति किलो बिकने वाली अरहर की दाल को रू. 200 प्रति किलो कर दिया। उन्होंने कहा कि हम बताएंगे कि शराब सिंडिकेट का हित साधने के लिए भाजपा ने गैरसैंण में सत्र नही चलने दिया, क्योंकि भाजपा शराब सिंडिकेट व शराब माफियाओं से धन लेकर चुनाव लड़ती है।
श्री कुमार ने कहा कि हम यह भी बताएंगे कि भाजपा ने पाॅलिहाउस पर 2 दिन विधानसभा नहीं चलने दी। उन्होंने कहा कि हम यह भी बताएंगे कि भाजपा जिनको आपदा का हत्यारा कहती थी, वह अब इनकी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हो गए है। उन्होंने कहा कि हम बताएंगे कि भाजपा जिन लोगों को अपराधी/भ्रष्टाचारी कहती थी, वह अब भाजपा के ब्रांड अम्बेसडर हो गए है।
श्री कुमार ने नेता प्रतिपक्ष श्री भट्ट द्वारा तीर्थ यात्रियों के फंसे होने के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई कठिनाईयां न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही यात्रा मार्ग बाधित होने की दशा में कोई भी यात्री फंसा न रहे। मार्ग बाधित होने के चलते यात्रियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि श्री भट्ट द्वारा दिया गया बयान ठीक उसी तरह का है, जिस तरह का बयान उन्होंने वर्ष 2013 की आपदा के बाद दिया था, कि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री सिर पर कफन बांधकर यात्रा करने आए। श्री कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री भट्ट राज्य की अर्थव्यवस्था को तोड़ने का काम कर रहे है।

#देहरादून 01 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
हरियाली तीज के अवसर पर 3 व 4 अगस्त को राज्य के चार जिलों देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल के प्रमुख स्थानों पर महिला मेहंदी मण्डल योजना के तहत मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
इसके तहत जिन महिलाओं, किशोरियों, महिला स्वयं सहायता समूहों ने मेहंदी का प्रशिक्षण लिया है, उनके द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर 3 व 4 अगस्त को प्रमुख बाजार क्षेत्रों में शिविर लगाकर महिलाओं, किशोरियों व बालिकाओं को सब्सिडाइज्ड रेट पर मेहंदी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा देहरादून में पलटन बाजार स्थित सीएनआई इंटर कालेज में 3 अगस्त को अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।
अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिलाओं, किशोरियों व महिला स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 25 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए व तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपए का है।

#देहरादून 01 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मार्शल स्कूल के प्रबंधक गिरीश जुयाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि स्व0 जुयाल समाजसेवा, शिक्षा व पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए थे। उन्होने स्व0 जुयाल के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया है।
मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने भी श्री जुयाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्व0 जुयाल उनके लिए हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में रहें।

#देहरादून 01 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
संयुक्त सचिव कार्मिक, अतर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जनहित में मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी आशीष भटगई को वर्तमान पदभार के साथ-साथ अपर निदेशक पुनर्वास निदेशालय, टिहरी के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *