UK; विधायक नवप्रभात, राजेन्‍द्र भंडारी होगें 3 माह के मंत्री

SONIA HARISH & RANJEETBreaking News; दिल्‍ली में उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री ने 10 जनपथ में घुसते समय मीडिया से यह स्‍वीकार किया कि वो उत्‍तराखण्‍ड में दो विधायकों को मंत्री बनाने हेतु अनुमति लेने आये हैं, वही कांग्रेस प्रभारी अंबिका सोनी ने भी मीडिया के समक्ष यह स्‍वीकार किया कि कांग्रेस हाईकमान से अनुमति लीी गयी है, इसके अलावा उत्‍तराखण्‍ड की वित्‍तमंत्री श्रीमती इंदिरा हदयेश ने स्‍वीकार किया दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ मुख्‍यमंत्री के दिल्‍ली से लौटते ही तुरंत दिला दी जायेगी, ज्ञात हो कि हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ने यह खबर आज शाम को ही प्रमुखता से प्रकाशित कर दी थी कि मुख्‍यमंत्री का दिल्‍ली दौरा मुख्‍यत- कांग्रेस हाईकमान श्रीमती सोनिया गॉधी से विधायकों को मंत्री बनाये जाने हेतु अनुमति लेने का है, जो रात्रि होते होते सत्‍य साबित हुआ, वही

 दिल्‍ली में उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री ने भाजपा के केन्‍द्रीय मंत्रियों से मुलाकात तथा वार्ता की- यह तो औपचारिकता मात्र थी – असल में हरीश रावत कांग्रेस हाईकमान से उत्‍तराखण्‍ड में विधायक को मंत्री बनाने की अनुमति लेने आये थे-  
26 july को मुख्य मंत्री हरीश रावत दिल्‍ली पहुंंचे, मुख्‍य था उत्‍तराखण्‍ड में कैबिनेट मंत्री बनाने की अनुमति लेना, पर इस बिन्‍दु को मीडिया न पकड ले, इसलिए केन्‍द्र सरकार के बडे मंत्रियों से मिलकर इस ओर ध्‍यान भी न जाये, ऐसी रणनीति बनाकर पहुचे दिल्‍ली,  हरीश्‍ा रावत ने  कांग्रेस हाई कमान से 3 माह का मंत्री बनाने की अनुमति प्राप्त कर ली, क्‍योकि वह स्‍वयं मान रहे हैं तीन माह बाद विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, जबकि इतने कम समय में भी विधायक मंत्री बनने के लिये उतावले हैं,  विधायक राजेन्‍द्र सिंह भंडारी ने हाल ही में कहा था कि चाहे जितने दिन का भी मंत्री रहे, हर विधायक की तमन्‍ना होती है कि वह मंत्री बने, तो वह मंत्री बनना चाहते हैं, जबकि हरीश्‍ा रावत के लिए संकट मोचक बन कर उभरे विधायक नवप्रभात ने इतने कम समय के लिए मंत्री बनने में कोई रूचि नही दिखायी, ऐसे में श्री राजेन्‍द्र भंडारी का मंत्री बनना तय है, इस बात की तस्‍दीक तब सही हो गयी जब सूत्रो से यह बात सामने आयी कि मंत्री बनने के बाद स्‍वागत के लिए भीड होनी जरूरी है, इसको भांप कर श्री भंडारी ने अपनी विधानसभा से अपने खास समर्थकों को देहरादून बुलवा लिया, सुत्रों ने बताया कि- राजेन्द्र भंडारी के ढाई सौ समर्थक चमोली से देहरादून पहुंचे, मुख्‍यमंत्री के दिल्‍ली से आते ही वह कर रहे हैं दो दिनों से शपथ का इंतजार – www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) CS JOSHI-EDITOR 

वही दिल्‍ली में उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍यमंत्री ने भाजपा के केन्‍द्रीय मंत्रियों से मुलाकात तथा वार्ता की-

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भेंट
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा से भेंट की।
नई दिल्ली/देहरादून 26 जुलाई, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद से भेंट कर के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्तर्गत एनआईआई पायलट कार्यक्रम के तहत देश भर के सात राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशो में उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले के चयन करने तथा इससे संबंधित कार्यों को गति प्रदान करने के लिये उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके लिये मांग के सापेक्ष रू.16 करोड की धनराशि भी स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री श्री प्रसाद को अवतग कराया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिले में कार्य प्रगति पर है। जिसमें प्रदेश मुख्यालय, हरिद्वार जिला मुख्यालय, जिले के समस्त छः ब्लाॅक मुख्यालय एवं समस्त ग्राम पंचायतों(312) स्थित विभिन्न कार्यालयों को जोड़े जाने एवं उनमें अवस्थापित स्वान उपकरणो को उच्चीकृत किए जाने का भी प्रवधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम हेतु प्रदेश सरकार की रू. 16 करोड़(जिनमें से लगभग रू.2.5 करोड़ यूपीएस कार्याें से संबंधित एवं लगभग रू. 9.5 करोड़ ग्राम पंचायत स्थित कार्यालयों के संयोजन से संबंधित है) की मांग के सापेक्ष मात्र रू. 01 करोड़ 87 लाख स्वीकृत किए गए है। उन्होंने अवशेष धनराशि भी उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा से भेंट
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा से भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय संचार मंत्री को नये मंत्रालय का स्वतंत्र रूप से पदभार ग्रहण करने के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिन्हा को अवगत कराया कि नोफन के तहत उत्तराखण्ड के 95 विकासखण्डों में से प्रथम चरण में मात्र 27 विकासखण्डों में ही कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि इन विकासखण्डों में चारधाम(श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम) के विकासखण्डों को शामिल नही किया गया है। जबकि राज्य के 13 जिलों में से तीन जिलो(चमोली, रूद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़) में से भी किसी विकासखण्ड को इसमें शामिल नही किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय संचार मंत्री से उत्तराखण्ड में चीन व नेपाल के अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे जनपदों के दुर्गम एवं अतिवृष्टि आच्छादित लगभग 89 स्थानों में (गृह मंत्रालय द्वारा आई.टी.बी.पी./एस.एस.बी. चैक पोस्ट में अवस्थापित किये जा रहे 47 टावरों के अतिरिक्त) ’यू.एस.ओ’ से ’लो पावर सोलर बैटरी आॅपरेटेड मोबाइल टावर’ की स्थापना का भी अनुरोध किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने केन्द्रीय मंत्री से नोफन कार्य के प्रथम चरण में ही(विद्युत खम्बों से एरियल ओ.एफ.सी के माध्यम से) जोशीमठ (चमोली जिले में स्थित श्री बद्रीनाथ जी का पवित्र स्थल), ऊखीमठ (रूद्रप्रयाग जिले में स्थित श्री केदारनाथ जी का पवित्र स्थल), भटवाड़ी एवं नौगांव(उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के पवित्र स्थल) तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित धारचूला(जिला पिथौरागढ़) विकासखण्डों (मात्र 5 अतिरिक्त विकासखण्ड) को शामिल करने हेतु एवं यूएसओ पूंजी से 89(47 के अतिरिक्त) स्थानों पर मोबाइल टावरों की स्थापना ा भी अनुरोध किया ।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उनके द्वारा पहले भी इस संबंध में पूर्ववर्ती संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को राज्य की विषम भोगौलिक परिस्थितियों से अवगत कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *