‘ईद-उल-जुहा’ की बधाई व शुभकामनाएं

01-2‘ईद-उल-जुहा’ की बधाई व शुभकामनाएं  # 100 प्र्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट का सर्वे कार्य पूर्ण #  प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में मसूरी क्षेत्र में अवस्थित लगभग 200 से अधिक प्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट के सर्वे सम्बन्धित बैठक  # मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म नीति लागू करने के साथ ही उत्तराखण्ड फिल्म परिषद का गठन # www.himalayauk.org (UK Leading Digital newsportal 

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को सिल्वर सिटी में आयोजित द्वितीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2016 के समापन कार्यक्रम के अवसर पर आयोजकों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में फिल्म नीति लागू करने के साथ ही उत्तराखण्ड फिल्म परिषद का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कई स्थल फिल्म की शूटिंग के लिहाज से अनुकूल है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर फिल्म फेस्टिवल-2016 में दिखाई गयी फिल्मों के निर्देशकों को भी सम्मानित किया। इनमें निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक, अभिनेता जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता, हेमंत पांडेय, ऋषिता सहित सुदर्शन शाह, वैभव बिष्ट, अनुराग वर्मा, राकेश नैनवाल व मुरलीधर कौशिक शामिल थे। मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा फिल्म फेस्टिवल के दौरान आयोजित लोकल टेलेंट हन्ट के विजेताओं प्रिंस, इशिता, सुभाष, हिमांशु, मनिष व अर्पित को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक व सभा सचिव राजकुमार, सरिता आर्या, निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक, अभिनेता जिमी शेरगिल, दिव्या दत्ता, हेमंत पांडेय, ऋषिता, फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा आदि मौजूद थे।

देहरादून 12 सितम्बर 2016(मी0से0)
प्रदेश के शहरी विकास, राजीव गांधी शहरी आवास योजना, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं उद्यान मंत्री प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में मसूरी क्षेत्र में अवस्थित लगभग 200 से अधिक प्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट के सर्वे सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में सर्वे आॅफ इण्डिया के अधिकारी ने बताया कि 100 प्र्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट का सर्वे कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 76 प्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट का सर्वे का कार्य अन्तिम चरण में है।
कैबिनेट मंत्री श्री पंवार द्वारा सर्वे आॅफ इण्डिया के अधिकारियों को निर्देश दिये गये, कि सर्वे का कार्य शीघ्रता से पूरा कर लिया जाय। बैठक में तय हुआ कि सर्वे विभाग द्वारा इस्टेट का सीमांकन तय के बाद वन विभाग द्वारा तय मानक के अनुसार पिलर बनाकर अवस्थापित कराए जाय। पिलर का निर्माण एम0डी0डी0ए0 द्वारा कराया जायेगा ताकि चैहद्दी निर्माण में एकरूपता रहे। तथा उपाध्यक्ष एम0डी0डी0ए0 आर0मीनाक्षी सुन्दरम ने सर्वे विभाग को युद्धस्तर पर सर्वे कार्य पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए पूर्व में सर्वे विभाग को सर्वे कार्य का ज्यादा से ज्यादा अंशदान भुगतान किया जा चुका है। अवशेष अंशदान शीघ्र जारी कर दिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि सर्वे एवं सीमांकन का भुगतान प्राइवेट फोरेस्ट इस्टेट के मालिकों द्वारा किया जाना है तथा कतिपय मालिकों द्वारा सहमति भी दी जा चुकी है। बैठक में तय हुआ कि इस्टेट का सर्वे एवं सीमांकन (मुनारे स्थापना) पर आने वाला व्यय इस्टेटवार जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जायेगा जो जिला प्रशासन द्वारा वसूल कर सरकार के खाते में जमा किया जायेगा।
बैठक में उपाध्यक्ष एम0डी0डी0ए0 आर0मीनाक्षी सुन्दरम जिलाधिकारी रविनाथ रमन, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी, संयुक्त प्रशासक उत्तराखण्ड हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथोरिटी(हूडा) बंशीधर तिवारी, सचिव एम0डी0डी0ए0पी0सी0दुम्का, वरिष्ठ शहर नियोजक वी0पी0शर्मा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

राजभवन नैनीताल/देहरादून 12सितम्बर, 2016

उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल ने प्रदेश के सभी नागरिकों को ‘ईद-उल-जुहा’ की बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इस पर्व की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में राज्यपाल ने कहा है – ’’त्याग व बलिदान का प्रतीक ‘ईद-उल-जुहा’ का त्यौहार करूणा, प्यार तथा आपसी मेल-जोल की भावना को पोषित करता है। यह दिन ’हजरत इब्राहिम’ द्वारा मानव सेवा के लिए किए गए उन महान कार्यों को शालीनता से याद करने का है जो हम सबको दूसरों की मदद करने के लिए प्रेरित करते हैं।’’

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर मुस्लिम भाईयों व बहनों सहित सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा कि ईद-उल-जुहा त्याग और ईश्वर के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ईद का यह त्यौंहार प्रदेशवासियों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाएगा।
देहरादून 12.09.2016 2016(मी0से0)
विधान सभा अध्यक्ष माननीय गोविन्द सिंह कुंजवाल ने प्रदेश व देश के मुस्लिम समुदाय को ईद-उल-जुहा(बकरीद) की बधाई देते हुए सभी की सुख समृद्धि की कामना की है।
यहां जारी एक बयान में श्री कुंजवाल ने मुस्लिम समुदाय को बकरीद की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हमें आपसी भाई-चारे प्रेम-सद्भाव व सामाजिक सौहार्द की प्रेरणा देता है। उन्होंने बकरीद का त्योहार शान्ति व सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है।
—0—
देहरादून 12.09.2016 2016(मी0से0)
विधान सभा अध्यक्ष माननीय गोविन्द सिंह कुंजवाल कुमायूॅ क्षेत्र के एक सप्ताह के व्यापक भ्रमण के बाद बीती देर रात्रि देहरादून पहुचे।
श्री कुंजवाल ने आज अपने आवास व विधान सभा मे जहाॅ सरकारी कामकाज निपटाया वहीं देहरादून, हरिद्वार चम्पावत जनपदों से आये लोगों की समस्याऐं सुनी तथा शासन के आला अधिकारियों को दूरभाष पर जनसमस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिये।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने समस्त प्रदेषवासियों को ईद-उल-अद्हा की पूर्व संध्या पर हार्दिक बधाई एवं षुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *