कांग्रेस सरकार में मंत्रियों पर जमकर बरसे- कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी

cong-org-cm-2देहरादून 15 सितम्बरः उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश संस्कृति संवर्द्धन भी अाज कांग्रेस सरकार में मंतियों पर जमकर बरसे-
संगठन चलाने की सीख वे मंत्रीप्रसाद नैथानी जी दे रहे हैं जिन्हें बार-बार घर बदलने की आदत है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए पता नहीं कितने दलों का भ्रमण कर चुके हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी ने प्रदेष महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी थी परन्तु उन्हेांने अपने स्वार्थ के लिए पार्टी को ही छोड़ दिया

उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने सरकार में हिस्सेदार पी.डी.एफ. के मंत्रियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए पी.डी.एफ. के नाम पर भानुमती का कुनबा जोड़ा है तथा बार-बार कांग्रेस सरकार को डराने का काम कर रहे हैं।
वही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव एवं ‘अभियान रानीखेत जिला’ के संयोजक डीएन बड़ोला पी०डी०एफ० को प्रदेश अध्यक्ष की इच्छा के विरुद्ध संरक्षण देना उचित नहीं है l उनका मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष को विधान सभा चुनाव हेतु अपनी सीट चुनने का अधिकार

उत्तराखण्ड प्रदेष संस्कृति संवर्द्धन कांग्रेस के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह ने प्रदेष मंत्रिमण्डल में षामिल पीडीएफ के सहयोगियों द्वारा बार-बार कंाग्रेस संगठन पर टिप्पणी करने पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने प्रदेष सरकार के मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी द्वारा संगठन में की गई बयानबाजी तथा पूर्व में मंत्री दिनेष धनै द्वारा संगठन के बारे में की गई बयानबाजी को एक सोची समझी रणनीति के तहत की गई बयानबाजी बताते हुए कहा कि कंाग्रेस संगठन की ओर से सरकार के किसी भी मंत्री के कामों में कभी भी हस्तक्षेप नहीं किया जाता है फिर मंत्रिमण्डल के पी.डी.एफ. सदस्यों को कंाग्रेस संगठन पर टिप्पणी का अधिकार किसने दिया है।
डाॅ0 आनन्द सुमन ने कहा कि पी.डी.एफ. सदस्यों ने सरकार को समर्थन दिया है संगठन केा नहीं और उस समर्थन के बदले उन्हें मनचाहे मंत्रालय भी दिये गये हैं। उन्होने कहा कि कंाग्रेस ने प्रदेष के विकास के लिए सरकार चलाने के लिए समर्थन लिया है, समर्थन के बदले मंत्री पद दिया है पार्टी संगठन को गिरवी नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार मे बैठे पीडीएफ के मंत्री यह क्यों भूल जाते हैं कि वह सरकार में तभी बैठे है जब कांग्रेस संगठन और कांग्रेस कार्यकर्ता ने जीतोड़ महेनत कर सरकार बनाने के लिए काम किया तथा राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी।
डाॅ0 आनन्द सुमन ने कहा कि अच्छा होता यदि सरकार के सहयोगी मंत्री अपने पदों का सदुपयोग जनता के हित में करते बजाय कांग्रेस संगठन पर छीटा कसी करने के। उन्हेांने कहा कि अपने कार्यकर्ता के मान-सम्मान की रक्षा करना किसी भी पार्टी के संगठन का पहला कर्तव्य हाता है और कंाग्रेस संगठन भी वही कर रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन चलाने की सीख वे मंत्रीप्रसाद नैथानी जी दे रहे हैं जिन्हें बार-बार घर बदलने की आदत है जो अपने निजी स्वार्थ के लिए पता नहीं कितने दलों का भ्रमण कर चुके हैं, उन्हें कांग्रेस पार्टी ने प्रदेष महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी थी परन्तु उन्हेांने अपने स्वार्थ के लिए पार्टी को ही छोड़ दिया। कि वह सरकार चलाने की षर्त पर अपने कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाष्त नहीं करेगा चाहे इसके लिए उसे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े।

(डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह)
अध्यक्ष
प्रदेश संस्कृति संवर्द्धन कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *