श्रावण मास शिव रात्रि पर्व की हार्दिक बधाई ;मुख्यमंत्री उत्‍तराखण्‍ड

UK TOP NEWS;20 july 17;  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश वासियों को श्रावण मास के शिव रात्रि पर्व की हार्दिक बधाई दी है। अपने संदेश में श्री त्रिवेन्द्र ने कहा है कि वे भगवान शिव से प्रदेश की खुशहाली और उन्नति की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कांवड ले जा रहे शिव भक्तों को बधाई देते हुए उनकी सुरक्षित सुगम यात्रा की कामना भी की है। (www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper: publish at Dehradun & Haridwar; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in 

विधान सभा अध्यक्ष ने दी प्रदेशावासियों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं
देहरादून 20 जुलाई (विधान सभा)।
विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने श्रृावण मास की शिवरात्रि पर समस्त प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारत की संस्कृति में त्यौहारों का विशेष महत्व है। इसी परिप्रेक्ष्य में श्रृावण मास की शिवरात्रि का पर्व सम्पूर्ण देश में धूमधाम से मनाया जाता है। श्री अग्रवाल ने शिवरात्रि की शुभकामना देते हुए समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

चमोली NEWS;  

चमोली 20 जुलाई,2017(सू0वि0)
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को 1,732 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 634 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 19 जुलाई तक 6,56,961 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 91,249 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 20 जुलाई को सायं 5ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 954.38मी0, नन्दाकिनी का 868.10मी0 तथा पिण्डर का 768.51मी0 मापा गया। वही तहसील चमोली में 2.5एमएम, कर्णप्रयाग में 42.0एमएम, पोखरी में 30.0एमएम, थराली में 2.0एमएम, जोशीमठ मं 3.2एमएम तथा गैरसैंण में शून्य एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी। कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ, कर्णप्रयाग-ग्वालदम तथा कर्णप्रयाग-गैरसैंण मुख्य मोटर मार्ग यातायात के लिए खुले है।

20 जुलाई TOP NEWS; 

देहरादून 20 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद सिंह रावत ने श्री रामनाथ कोविंद को भारत के १४ वें राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने आशा व्यक्त की कि श्री कोविंद के मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नयी ऊँचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि श्री कोविंद का विशाल राजनैतिक, प्रशासनिक अनुभव और सार्वजनिक जीवन के उच्च मापदंड सभी के लिए प्रेरणा स्रोत होंगे।.

राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर विधान सभा अध्यक्ष ने दी रामनाथ कोविंद को बधाई
विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने श्री रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर अपनी शुभकामनाएं दी।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आज सम्पूर्ण देश में हर्षो उल्लास का माहौल है। उन्होंने कहा कि श्री कोविंद का अनुभव एवं विद्वन्ता का लाभ देश को मिलेगा।
श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री कोविंद को संसदीय कार्यप्रणाली का अच्छा ज्ञान वे एक अच्छे राष्ट्रपति साबित होंगे और मानवता के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि श्री कोविंद के निर्वाचित होने पर न केवल दलित समुदाय बल्कि सम्पूर्ण जातियों एवं समुदाय में हर्ष की लहर है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत के ओल्ड मसूरी रोड़ स्थित आवास पर जाकर उनकी कुशलछेम पूछी। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य भी थे। ज्ञातव्य है कि श्री हरीश रावत पर एक बाईक सवार युवक ने टक्कर मारी थी, जिससे वह चोटिल हुए थे।

देहरादून 20 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋषिकेश निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित सत्यानंद पैन्यूली के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

देहरादून 20 जुलाई, 2017(सू.ब्यूरो)

नगर विकास मंत्री, उत्तराखण्ड श्री मदन कौशिक को इंदौर और उज्जैन दौरे के दौरान इंदौर में आयोजित अल्मा टुडे पत्रिका द्वारा नगर विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। सफाई के राष्ट्रीय सर्वें में प्रथम स्थान पाने वाले इंदौर के सफाई व्यवस्था के अध्ययन एवं उद्देश्य की दृष्टि से वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर नगर विकास मंत्री, उत्तराखण्ड ने व्यवस्था की जानकारी ली। उज्जैन में कुम्भ व्यवस्था की जनकारी लेने के दौरान उन्होंने हरिद्वार कुम्भ व्यवस्था के कुशल प्रबंधन के अनुभव को भी साझा किया। श्री कौशिक ने कहा कि आगामी हरिद्वार कुम्भ व्यवस्था को भीड प्रबंधन की दृष्टि से विशेष रूप से फोकस किया जायेगा, तथा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके धर्म आध्यात्म को अधिक आकर्षक ढ़ग से श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
इस दौरान नगर विकास मंत्री श्री कौशिक ने कहा कि इस दौरे से मिले अनुभव का उपयोग संपूर्ण उत्तराखण्ड के स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए किया जायेगा। उन्होंने कहा स्वच्छता संबंधी कार्य योजना के लिए अन्य राज्यों के अनुभवों का भी उपयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता अभियान को अपने प्रमुख एजेण्डे में शामिल किया है।

देहरादून 20 जुलाई (विधान सभा)।

ऋषिकेश 20 जुलाई।
विगत कई दिनों से ऋषिकेश में चिकित्सक ने होने के कारण सर्वदलीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा था। आज धरना स्थल पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी पहुंचे।
श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में डाक्टरों के स्थानान्तरण से सम्बन्धित चर्चा वार्ता करते हुए कहा है कि मुझे खुशी है कि ऋषिकेश चिकित्सालय से 9 चिकित्सकों के स्थानान्तरण हुए थे जबकि उनके स्थान पर 10 चिकित्सक अपनी सेवायें दे रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि सर्वदलीय धरना प्रदर्शन किसी भी समस्या के लिए जरूरी है परन्तु यदि समस्या का समाधान हो जाता है इस प्रकार के धरना प्रदर्शन की आवश्यकता नहीं रहती है। श्री अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में पहाड से लोगों का शहर की ओर पलायन हुआ है। जिससे यह ध्यान में आता है कि चिकित्सकों एवं शिक्षकों के लिए लोग पर्वतीय क्षेत्रों से शहर की ओर पलायन कर रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश से जिन चिकित्सकों का स्थानान्तरण हुआ था उन चिकित्सों को स्थानान्तरण करके पर्वतीय क्षेत्रों में भेजा गया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सकों की समस्या के समाधान हेतु जब उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री एवं अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश से चर्चा वार्ता की तो उनका कहना था कि पहाड़ में जब चिकित्सक मौजूद होंगे तो वहां के रोगी उपचार हेतु शहरों की ओर पलायन नहीं करेंगे। पहाड़ की इन्हीं भावनाओं को ध्यान देखते हुए केवल ऋषिकेश ही नही बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड से चिकित्सकांे के स्थानान्तरण हुए है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि चिकित्सकों के स्थानान्तरण को लेकर जितने चिंतित सर्वदलीय कार्यकर्ता थे उससे अधिक चिंता मैं स्वयं कर रहा था। परिणामस्वरूप एम्स ऋषिकेश के तीन चिकित्सक अपनी सेवायें ऋषिकेश सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में दे रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी यहां पहुंच चुके हैं।
अंत में श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार के माध्यम से सेना के सेवानिवृत्त चिकित्सक भी प्रदेश के स्वास्थ्य केन्द्रों में अपनी सेवायें देने को तैयार हैं। इससे भी प्रदेश को अच्छे चिकित्सक प्राप्त होंगे। श्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में चिकित्सक उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन के संयोजक जयन्त रमोला, विजेन्द्र शर्मा आदि लोगों ने समस्या के समाधान हेतु विधान सभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर पालिका ऋषिकेश के अध्यक्ष दीप शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य चेतन शर्मा, कांग्रेस नेत्री मधु जोशी, राजपाल ठाकुर, शिव कुमार गौतम, वेद प्रकाश शर्मा, सुमित पवांर, विमला रावत सहित आदि लोग मौजूद थे।

ऋषिकेश 20 जुलाई।
भारतीय जनता युवा मोर्चा परवादून द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विजेता टीमों को पारितोषिक वितरण किया।
भरत मन्दिर इण्टर काॅलेज के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हरेला के पर्व पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करना एक सराहनीय पहल है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि टीम भावना के साथ ऊंच-नीच, जात-पात को भूलकर जब हम कबड्डी खेलते हैं तो जीत की भावना प्रबल होती है जिसके कारण हमारे मन में आगे बढ़ने की ललक जागृत होती है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने बालावाला की विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस कबड्डी प्रतियोगिता में परवादून की 6 टीमों ने भाग लिया था जिनमें ऋषिकेश, रायपुर, बालावाला, भानियावाला, डोईवाला एवं रायावाला की टीम शामिल थी।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष सेमवाल, जिला महामंत्री मोहित जी, श्यामपुर मण्डल युवा मोर्चा के अध्यक्ष रवि रावत, ऋषिकेश मण्डल के अध्यक्ष अंकित पाण्डे, गोपाल चन्देल, शिव कुमार गौतम, देवेन्द्र नेगी, कविता साह, राजेन्द्र सिंह, राजू नरसिम्हा, अविशेख, चन्द्रशेखर यादव, शुभम संगल, शिवराम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।
देहरादून 20 जुलाई (विधान सभा)।
विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने विगत दिनों वाहन दुर्घटना में घायल हो जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से दूरभाष पर उनकी कुशलक्षेम पूछी साथ ही उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

देहरादून, जुलाई 20, 2017- उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कैंप कार्यालय का दौरा किया और विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस रावत से मिलकर विश्वविद्यालय के कामकाज से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। विश्वविद्यालय के कामकाज और अब तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का हर तरह से सहयोग करेगी। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय का कैंपस देहरादून में भी खोले जाने पर चर्चा की और इसके लिए शीघ्र ही देहरादून में जमीन मुहैया कराने की दिशा में कदम उठाने का आश्वसन दिया।
डॉ. यू. एस. रावत ने उच्च शिक्षा मंत्री को कैंप कार्यालय में किए जाने वाले विभिन्न क्रियाकलापों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने परीक्षाओं के उपरांत कॉपियों के कैंप ऑफिस में किए जाने वाले केंद्रीय मूल्यांकन के विषय में भी बताया। उच्च शिक्षा मंत्री ने संतोष जताया कि मात्र तीन कर्मचारियों ( उपनल से आउटसोर्स) के सहारे कैंप ऑफिस में तमाम कार्य समय पर किए जा रह हैं।
कुलपति डॉ रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह की मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय का कैंपस देहरादून में बनाए जाने, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्तियों, विश्वविद्यालय के अधिनियमों को अंतिम रूप देने, गढ़वाल विश्वविद्यालय के जुड़े कालेजों को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के संबंद्ध किए जाने समेत कई मसलों पर चर्चा की विस्तृत गई।

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार भिुक्षुक गृह रोशनाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में भिक्षुक गृह के लिए मूलभूत आवश्यकताओं का अभाव पाये जाने तथा किशोर न्याय बोर्ड के पीठासीन अधिकारियों द्वारा दयनीय स्थिति से अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार की लापरवाही तथा समाज कल्याण कार्यलय कर्मियों को बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाये जाने के मामले में अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारियों ने इन कर्मियों को निर्धारित अवधि के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने के भी निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने भिक्षुक गृह के निरीक्षण के दौरान पाया कि भिक्षुक गृह के टाॅयलेट और बाथरूमों में पानी की आपूर्ति ही नहीं है। जिससे यहां कार्यरत कर्मचारियों सहित बाल बन्दियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर उपस्थित पीठासीन अधिकारी किशोर न्याय बोर्ड ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि पानी की समस्या के अलावा भिक्षुक गृह में खाली पड़े कमरों में भी ताले लगा दिये गये हैं, जबकि इन कमरों का प्रयोग शासकीय कार्यो के सम्पादन हेतु पीठासीन अधिकारियों द्वारा किये जाने की मांग भी कईं बार की गयी है।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अनिल कुमार सैनी एडीओ समाज कल्याण, राजेश डंगवाल लिपिक दोनों अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी ने भिक्षुक गृह में तैनात प्रवर सहायक विनोद तोमर एवं प्रशिक्षक ओंकारनाथ से भिक्षुक गृह में उपलब्ध बाल भिक्षुओं की संख्या की जानकारी मांगी तो दोनो कर्मचारी कोई जानकारी उन्हे नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार दीपराज अग्निहोत्री को भिक्षुक गृह रोशनाबाद में टाॅयलेट तथा बाथरूम में पानी की आपूर्ति शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करवाये जाने के निर्देशों के साथ ही उनको तथा उनके अधीनस्थ अनिल कुमार सैनी, राजेश डंगवाल, विनोद तोमर तथा ओंकारनाथ को बरती गयी लापरवाही केे कारण बताते हुए तीन दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही मुख्य कोषाधिकारी को भी निर्देशित किया कि जिलाधिकारी के अग्रिम आदेशों तक इनका वेतन आहरित न किया जाये।
जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर ही उक्त अधिकारी और कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई किये जाने की बात कही।

चमोली 20 जुलाई,2017 (सू0वि0)
मानसून अवधि को देखते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिये गोपेश्वर जिला आपदा कन्ट्रोल रूम बनाया गया हैं। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि जिला आपदा कन्ट्रोल रूम 24ग7 की तर्ज पर क्रियाशील है। जनपद में आपदा से संबंधित किसी प्रकार की सूचना इन दूरभाष नम्बरों पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि जिला कन्ट्रोल रूम में दूरभाष नम्बर 01372-251437, 1077 (टोल फ्री) के अतिरिक्त 7830839443, 7055753124, 9068187120 एवं 7579004644 स्थापित किये गये है। उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये है।

चमोली 20 जुलाई,2017 (सू0वि0)
मतदाता पंजीकरण विशेष अभियान के तहत आज स्वीप द्वारा जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्कूली छात्र-छात्राओं के सहयोग से जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पुलिस मैदान से मुख्य बाजार होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक रैली निकालकर लोगों निर्वाचन नार्वाचक नामावली में पंजीकरण कराने हेतु जागरूक किया गया। रैली में राइका गोपेश्वर, राबाइका गोपेश्वर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेग्वाड सुभाष नगर के छात्र-छात्राऐं शामिल थी। 01 जनवरी,2017 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु 22 व 23 जुलाई तथा 5 व 6 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि विधान सभा निर्वाचक नामावली में नागरिकों का नाम सम्मिलित करने एवं निर्वाचक नामावली को शुद्व, अद्यावधिक एवं त्रुटिरहित बनाने हेतु 10 जुलाई से 10 अगस्त तक बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने घर आ रहे बीएलओ को अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों का नाम मतदात सूची में पंजीकृत होने की पुष्टि करते हुए उन्हें सही-सही जानकारी देने में अपना सहयोग दे। 01 जनवरी, 2017 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है और मतदाता बनने की समस्त अर्हतायें रखते हो तो घर-घर आ रहे बीएलओ से निर्धारित प्रारूप-6 प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नही है या उनके नाम मतदाता सूची में अपमार्जित हो गया हो, वे भी प्रारूप-6 पर आवेदन कर अपना नाम सम्मिलित करवा सकते है। मृत्यु, स्थानान्तरण एवं अन्य कारणों से बाहर चले गये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रारूप-7 तथा मतदाता के किसी भी विवरण में हुई त्रुटि के लिए संशोधन हेतु प्रारूप-8 में आवेदन कर सकते है।

रैली में प्रधानाचार्य राइका बीएस बिष्ट, प्रधानाचार्या राबाइका ममता शाह, एनसीसी के ले0 केएस रावत, सेकण्ड आॅफिसर विजपाल सहित अन्य शिक्षकगण शामिल थे।
चमोली 20 जुलाई,2017(सू0वि0)
आगामी 21 सितम्बर से 13 अक्टूबर चलने वाले राष्ट्रीय खसरा-रूबेला प्रतिरक्षण अभियान के सफल सम्पादन को लेकर जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें टीकाकरण अभियान की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा एवं जानकारी दी गई।

जिलाधिकारी श्री जोशी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के दौरान 09 माह से 15 वर्ष तक का कोई भी बच्चा खसरा-रूबेला टीकाकरण से न छूटंे। इसके लिये सभी की जनसहभागिता एवं संबंधित विभागों के सहयोग से शत् प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चत किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी को जागरूक होना पडेगा तभी टीकाकरण अभियान को सफल हो सकेगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि अभियान की बेहतरी के लिये ग्राम सभाओं की खुली बैठकों में मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण एजेन्डे को शामिल करते हुए एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री के माध्यम से लोगों टीकाकरण के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाय। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण के बारे में जानकारी के लिये पर्याप्त मात्रा में पम्पलेट, बैनर, स्टीगर आदि प्रचार साहित्य के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने के लिये सभी स्कूलों में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठकें आयोजित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी स्कूलों से बच्चों की संख्या हेतु उपलब्ध कराये गये फार्म-2 ए संबंधित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी ब्लाक मुख्यालयों में वैक्सीनेटर एवं पर्यवेक्षक के माध्यम से एएनएम, आशा, आंगनवाडी कार्यकत्रियों को मिजिल्स’-रूबेला टीकाकरण हेतु समय से प्रशिक्षण दिया जाय।

बैठक में एसएमओ, डब्लूएचओ डाॅ अजीत गुप्ता ने मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह टीकाकरण अभियान 11 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक (पंाच सप्ताह) तक चलेगा। बताया कि प्रथम सप्ताह में केवल सभी विद्यालयों में 09 माह से 15 साल तक के बच्चों को एएनएम, आशा, आंगवाडी कार्यकत्री, वाॅलियन्टर टीम द्वारा बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। जबकि दूसरे, तीसरे व चैथे सप्ताह के दौरान गांव-गांव, मोहल्लों, तोकों के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण टीमों द्वारा किया जायेगा। बताया कि अंतिम पांचवें सप्ताह के दौरान सभी छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

इस अवसर पर मुख्य चिकिसाधिकारी डाॅ दिनेश चन्द्र सेमवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मंयक बडोला, सीएमएस डा.वीके शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी बी0एस0 दुग्ताल, शिक्षा, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित जिले की सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारी व अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

ग्रामीण क्षेत्रों में आसमानी बारिश के बावजूद पानी की भारी किल्लत
—-?—?—-?——–
केशर जन कल्याण समिति बरसात के मौसम के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए समिति के प्रदेश कार्यालय माजरी माफी में एक आपातकाल बैठक आयोजित की।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष एन के गुसाई ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि बरसात के मौसम के बावजूद हर्रावाला, कुआँवाला,नकरौन्दा,बालावाला,नथुवावाला,मोहकम्पुर,माजरी माफी सहित अस्थाई राजधानी देहरादून के अनेक गाँवों में पिछले 7-8दिनों से पीने के पानी की समस्या दिनोंदिन गहराती जा रहीं है।बीच में बारिश की वजह से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली थी, किन्तु फिर समस्या जस की तस हो गई है।
कहा कि जन समस्याओं के समाधान के बजाय अधिकारियों का नकारात्मक रवैया कतई बर्दाश्त नहीँ किया जायेगा और यदि भविष्य में भी जल संस्थान का यही हाल रहा तो समिति ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को साथ लेकर प्रदर्शन करने को विवश होगी।
गुसाई ने जल संस्थान की दोहरी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ा किया कि कहीँ ऊँची पहुँच रखने वाले एक परिवार के लिये दो इंच की लाइन और कहीँ दर्जनों परिवारों हेतु बमुश्किल एक इंच की लाइन बिछाई गई है।
समिति अध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से शहरी खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों पुरानी पाइप लाइन की जगह नयी पाइप लाइन जल्द बिछाने एवम ग्राम स्तर पर नये नलकूपों को स्थापित करने की माँग की।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग पानी की मुख्य लाइन पर टुल्लू पम्प लगाते हैं जिससे कई परिवारों को पीने का पानी नहीं मिलता है।कहा कि नये नलकूपों हेतु जमीन उपलब्ध करने की मांग को लेकर समिति का एक प्रतिनिधिमण्डल राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से भी मिलेगा।
बैठक में मंजू गुसाईं समीर मुखर्जी, विपिन रावत, मुकेश,विवेक रावत(रीम्पी)शशांक,अमित,प्रताप कुंवर, किशन सिह रावत, उत्तम रावत, योगम्बर राणा, एस डी पेटवाल, मनोज,सच्चिदानंद बहुगुणा,शिशुपाल चौहान,एम एस रावत,मंजू,बीना,मनीष रावत,बलविन्दर नेगी,कुलदीप,रानी,रेखा आदि उपस्थित थे।

देहरादून 20 जुलाई 2017 अपर, शहीद भगत सिंह कालोनी अधोईवाला स्थित अल्पसंख्यक कल्याण भवन में राज्य अल्पसंख्यक कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री एन.एस बिन्द्रा की अध्यक्षता में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही केन्द्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं के उचित क्रियान्वयन के सम्बन्ध में राज्य के समस्त जनपदों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अल्पसंख्यकों के शिकायती प्रकरण, उनसे सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की समीक्षा, जनपदों में 15 सूत्रीय कार्यक्रम के अन्तर्गत शासनादेश के अनुरूप 15 प्रतिशत् धनराशि व्यय करने, जनपदों में शिक्षा विभाग द्वारा छात्रवृत्ति की जांच एवं इस सम्बन्ध में किये गये कार्यों तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी।
बैठक में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने सभी अधिकारियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पंहुचाने तथा छात्रवृत्ति व अन्य वित्तीय सहायता का लाभ बच्चों तक पंहुचाने के निर्देश दिये। उन्होने अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का उचित सत्यापन करने के लिए एक सशक्त मैकेनिज्म बनाने तथा वित्तीय सहायता राशि की प्रक्रिया को आॅनलाइन माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिये, जिससे पारदर्शिता बनी रहे तथा लोगों को योजना का सही लाभ भी मिल सके। उन्होने योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्रदान करने हेतु अल्पसंख्यकों के मध्य उनका प्रचार-प्रसार करने तथा योजना का सही लाभ दिलाने हेतु सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल सहित प्रदेश के सभी जनपदों के समाज कल्याण अधिकारी, शिक्षाविभाग के अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND;

Avaible : Twitter, FB. whatsup Broadcasting Groups & U tube & All Social Media; Mob. 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *