मुख्यमंत्री द्वारा समस्‍त मुस्लिम बहनों को बधाई

UK TOP NEWS; 22 AUGUST; www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar;

देहरादून 22 अगस्त, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को ट्वीट कर तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए साइरा बानो सहित समस्त मुस्लिम बहनों को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि बहन साइरा बानो ने महिला समाज के लिए एक बड़ी जीत हासिल की।
उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम बहनों के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई थी। इस फैसले से उनका हक मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के दौर में सभ्य समाज में इस तरह की प्रथाओं की कोई जगह नही बनती।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को पुलिस लाईन में उत्तराखण्ड पुलिस के ट्रेनी आरक्षियों(कांस्टेबल्स) के पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इस अवसर पर प्रशिक्षु पुलिस आरक्षियों और उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक समय में पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ी है। पुलिस का काम पारम्परिक पुलिसिंग से आगे बढ़ कर बहुत से अन्य सामाजिक सरकारों से जुड गया है। पुलिस पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है। राज्य में जहां राजस्व पुलिस की व्यवस्था लागू है, वहां भी लोगों द्वारा रेगुलर पुलिस की मांग की जाने लगी है। उत्तराखण्ड पुलिस में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस में महिलाओं की संख्या 11 प्रतिशत से ज्यादा है, जबकि राष्ट्रीय औसत 7 प्रतिशत है। पुलिस फोर्स में महिलाओं की भागीदारी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड देश के शीर्ष पांच राज्यों में सम्मिलित हो गया है। इसका मतलब यह हुआ कि अब प्रदेश हर थाने में एक या उससे ज्यादा महिला पुलिस की तैनाती हो सकेगी। इससे महिला संबंधी अपराध की रोकथाम और उसके कुशल निवारण में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘जब मैं अपनी बेटियों को इस वर्दी में देख रहा हूं तो मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। आज मैं कह सकता हूं कि उत्तराखंड राज्य में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान खूब फल फूल रहा है। आप सारी बेटियां इस राज्य का गौरव है और आपसे उम्मीद है कि आप सब पूरी ईमानदारी और लगन से पुलिस महकमे में अपनी अलग पहचान बनाऐंगी।’’
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दी गई स्मार्ट पुलिस की परिकल्पना को दोहराते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस को भी स्ट्रिक्ट और सेंस्टिव, माॅरल और मोबाईल, एलर्ट और एकाउंटेबल, रिलाएबल और रिस्पाॅन्सिबल और टेक्नोेलाॅजी सेवी होना पडेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध भी पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि पुलिस का नशे के कारोबार के विरूद्ध एक कठोर अभियान चलाने में भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सभी पास आउट आरक्षियों को उनके सफल कैरियर के लिये शुभकामनाएं भी दी।
पुलिस महानिदेशक श्री अनिल कुमार रतूड़ी ने बताया कि कुल 175 ट्रेनी आरक्षियों का प्रशिक्षण रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर देहरादून में हुआ। कुल सीधी भर्ती के 141 महिला आरक्षियों एवं 34 पुरूष रिक्रूट आरक्षियों को 09 माह का आधारभूत प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षण देने हेतु 27 पुलिस अधिकारी/कर्मी नियुक्त रहे। देहरादून जनपद के अतिरिक्त रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर जनपद हरिद्वार, उधमसिंहनगर, चम्बा(टिहरी गढ़वाल), 31वीं वाहिनी पीएसी में भी कुल 792 प्रशिक्षु महिला आरक्षियों का प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया तथा इन सभी स्थानों पर भी पासिंग आउट परेड विभिन्न तिथियों में आयोजित की जा रही है।
दीक्षांत परेड में प्रशिक्षण अवधि में सर्वांग-सर्वोत्तम श्रेणी में महिला आरक्षी कविता और अंजना बेलवाल और पुरूष आरक्षी अंकित बिष्ट को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एडीजी श्री अशोक कुमार, आईजी श्री दीपम सेठ सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

देहरादून स्मार्ट सिटी के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी के नाम से स्पेशल पर्पज वेहिकल (एस0पी0वी0) के गठन को मंजूरी दे दी गयी है। मंगलवार को शहरी विकास सचिव राधिका झा ने इस सम्बंध में शासनादेश भी जारी कर दिया है। शासनादेश के अनुसार देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 नामक एस0पी0वी0 के अध्यक्ष आयुक्त, गढ़वाल मंडल होंगे। आयुक्त, गढ़वाल मंडल सहित उपाध्यक्ष, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, अपर सचिव, शहरी विकास, अपर निदेशक, शहरी विकास एवं नगर आयुक्त, नगर निगम देहरादून, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 के प्रथम निदेशक होंगे। देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 में निदेशकों की संख्या न्यूनतम पांच एवं अधिकतम 14 रखी जा सकती है। देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 में मुख्य कार्यकारी अधिकारी निदेशक मण्डल के सदस्य भी होंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी का चयन उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य अखिल भारतीय सेवा संवर्ग के अधिकारियों में से अथवा शासन द्वारा निर्धारित योग्यताओं एवं अनुमय के मानदण्डों को पूरा करने वाले व्यक्ति का किया जायेगा। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड कम्पनी, कम्पनी अधिनियम, 2013 के प्राविधानों के अन्तर्गत एक शासकीय कम्पनी होगी। इसका पंजीकरण कम्पनी अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत कराया जायेगा। इसके साथ ही कम्पनी का पंजीकृत कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून द्वारा निर्धारित किये गये स्थान पर अवस्थित होगा।
देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 का अधिकृत शेयर कैपिटल रू0 10,00,000-/ होगा, इसके साथ ही शेयर मूल्य रू0 10.00 प्रति शेयर होंगे। पेड अप कैपिटल भी रू0 10,00,000-/ होंगे जिसमें उपाध्यक्ष, एम0डी0डी0ए0, सचिव एम0डी0डी0, मुख्य लेखाधिकारी एम0डी0डी0ए0, अधीक्षण अभियन्ता एम0डी0डी0ए0, नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, स्वास्थ्य अधिकारी एवं वरिष्ठ वित्त अधिकारी नगर निगम देहरादून शेयर धारक होंगे।

दिनांक 20 अगस्त 2017, को दूनविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वी. के जैन को सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई। प्रोफेसर जैन अपने मूल विभाग जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगें। प्रोफेसर जैन का दून विश्वविद्यालय में लगभग साढ़े पांच वर्षो तक कार्यकाल रहा, उनके अनुकरणीय कार्यो एवं योगदान की विश्वविद्यालय ने सराहना की, साथ ही उनके प्ररेणास्वरूप विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। विश्वविद्यालय परिवार द्वारा उनके उज्जवल स्वास्थ्य, जीवन एवं उत्तम लक्ष्य की कामना की।
अब उनके कार्य दायित्व को जिम्मा नवनियुक्ति कुलपति (कार्यवाहक) प्रो0 कुसुम अरुणाचलम को सौंपी गई है जो कि विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हैं।

 

देसंविवि में मना गुरुगोविन्द सिंह जी का ३५॰वाँ प्रकाशोत्सव
एकता और अखण्डता का प्रतीक है गुरुग्रन्थ साहिब ः डॉ. अहलूवालिया
देसंविवि में स्थापित होगा गुरुग्रन्थ साहिबः डॉ. पण्ड्या
समाज व देश को एकजूट रखने में सिख धर्म का विशेष योगदान ः मुख्यमंत्री
भक्ति और शक्ति का अनुपम संगम ः वी भगय्या
हरिद्वार ख्ख् अगस्त।
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के मृत्युजंय सभागार में सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविन्दसिंह जी के ३५॰वाँ प्रकाशोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुग्रंथ साहिब की अरदास से हुई।
********इस अवसर पर मुख्य अतिथि केन्द्रीय संसदीय राज्यमंत्री डॉ. एस.एस. अहलूवालिया ने कहा कि सिखों का इतिहास वीरता, शहादत एवं शौर्य की गाथाओं से भरा है जिसने भारतीय संस्कृति को बचाये रखा और वर्तमान में भी यह कार्य सिख बखूबी निभा रहे हैं। भारत में लगभग दो प्रतिशत सिख हैं जो विभिन्न देशों में भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ भारत की पहचान के रूप में कार्यरत हैं। गुरुग्रंथ साहिब में ३६ संतों की*वाणी*हैं, जिनके अंतिम श्लोक में भगवान श्रीराम का जिक्र है और जो सभी धर्मों की एकता व अखण्डता को दर्शाता है। आज जन-जन तक इसकी प्रेरणा को पहुंचाने की जरूरत है। गायत्री परिवार इस कार्य को सफलता के साथ कर रहा है। हम इस परिवार का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हैं।
********कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि श्रेष्ठ मानव की तीन अवस्थाएँ होती हैं, संत, सुधारक और शहीद। इन तीनों गुणों का समन्वित रूप थे गुरु गोविन्द सिंह जी, जो कि समाज के सामने एक श्रेष्ठ उदाहरण हैं। धर्म, संस्कृति व राष्ट्र के लिए उन्होंने परिवार तक का बलिदान कर दिया। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि गुरुग्रंथ की ऊर्जा से देवसंस्कृति विवि में प्रकाशित होगा। उन्होंने घोषणा की कि विवि में गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना होगी और गुरुमुखी भाषा की पढाई भी निकट भविष्य में प्रारंभ की जायेगी।
********विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बचाये रखने में गुरु गोविन्दसिंह का अमूल्य योगदान रहा है। आतताइयों के कुचक्रों से संस्कृति को बचाये रखने में सर्वोच्च बलिदान दिया। वे त्याग के प्रतिमूर्ति, संत थे। उन्होंने कहा कि समाज व देश को एकजूट रखने में सिख धर्म के गुरुओं का विशेष योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने बचपन को याद करते हुए गुरु परंपरा के निर्वहन पर जोर दिया।
********राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह वी. भगय्या ने कहा कि जब-जब देश में संकट आई, तब-तब महान् गुरुओं ने आगे बढकर उसका समाधान निकाला। यहाँ भक्ति और शक्ति का अनुपम संगम है। सभी मिलकर युवा पीढी को नई दिशा देने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में आई विपदाओं को गुरुओं ने दूर किया। हम सभी को राष्ट्र देवता की आराधना करनी चाहिए। तख्त श्री हरमिन्दर साहब के प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने कहा कि गंगा स्वच्छता अभियान में गायत्री परिवार के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
********इससे पूर्व देवसंस्कृति विवि परिवार की ओर से प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कुलाधिपति ने अतिथियों को स्मृति चिह्व, युगसाहित्य एवं पौधे भेंटकर सम्मानित किया। वहीं सिख भाइयों ने भी शांतिकुंज व विवि परिवार को रूमाला भेंट किया। इस दौरान गोविंद गीता का विमोचन अतिथियों ने किया। इस अवसर पर कुलपति श्री शरद पारधी, कुलसचिव श्री संदीप कुमार, हरिद्वार के मेयर मनोज गर्ग, जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा सिख सम्प्रदाय के अनेक अनुयायियों के साथ विवि व शांतिकुंज परिवार मौजूद रहे।
*

सिखों के दसवें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह जी के 350वें जन्मदिन को सम्पूर्ण भारत में वर्ष भर प्र्रकाशोत्सव के रूप में मनाये जाने की श्रृंखला में मंगलवार को गायत्री परिवार शंातिकुंज के देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के सभागार में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रकाशोत्सव में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं केंद्र सरकार के संसदीय कार्य एवं कृषि राज्यमंत्री श्री एस.एस.अहलुवालिया ने राष्ट्र की एकजुटता और अखण्डता में विशेष योगदान देने वाले सिख समाज के संतों, आचार्याे तथा सेवादारों को सम्बोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि श्री गुरू गोविंद सिंह जी के 350वंे जन्मदिवस को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सम्पूर्ण देश में प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तराखण्ड मंे इसकी शुरूआत मुख्यमंत्री आवास से की गयी है। उन्होंने गुरू गोविंद सिंह जी के बहादुरी और देश प्रेम से ओत-प्रोत जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे बहुप्रतिभा के धनी, कवि, वेदों के ज्ञाता, साधक, देश भक्तों थे, जिन्होंने देश में देशभक्ति का जन मानस के मन में रोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी कोे सुसंस्कृत एवं एकजुट राष्ट्र के अपने इतिहास को जानने के लिए गुरू गोविंद सिंह के जीवन को जरूर पढ़ना चाहिए। किस प्रकार उनके आह्वान पर देश के अलग-अलग राज्यों एवं किस प्रकार अलग अलग समाज के लोगों ने अपने प्रियजनों का बलिदान दिया और पंच प्यारे कहलाये। ये प्रकाश पर्व एक माध्यम है गुरू गोविंद सिंह जी द्वारा देश हित के लिए किये गये योगदानों के महत्व को समझने का।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि आज फिर से देश को एकजुट कर विश्वशक्ति के रूप मंे स्थापित करने का समय है। कई अवंाछनीय ताकतें देश को बांटने का प्रयास कर रही हैं, इसलिए हम सबको इन ताकतों के खिलाफ एकजुट होना है। संसदीय कार्य एवं कृषि राज्यमंत्री श्री एस.एस. अहलुवालिया ने भी उपस्थित जत्थेदारों को समागम में सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राष्ट्रीय सिख संगत संत गुरूवर्ण सिंह गिल, निर्मल पंचायती अखाड़ा के अध्यक्ष श्री ज्ञानदेव सिंह जी महाराज, तख्त श्री हरमिंदर साहब प्रमुख जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह, राष्ट्रीय सिख संगत के महामंत्री श्री अविनाश जायसवाल, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शरद पारधी, जिलाधिकारी श्री दीपक रावत आदि उपस्थित थे।

चमोली 22 अगस्त,2017 (सू0वि0)
ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत किसानो की आय में वृद्वि करने के उदेश्य से शनिवार को विकासखण्ड जोशीमठ के पाखी गांव में मुख्य कृषि अधिकारी आरएल चन्द्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें किसानों को मक्का उत्पादन एवं विपणन के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

मुख्य कृषि अधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पाखी गांव यात्रा मार्ग से जुडा है, जिसमें आजीविका की भरपूर सम्भावनाऐं है। उन्होंने कहा कि किसानों को यात्राकाल में होने वाले फसलों पर विशेष ध्यान देने चाहिए। यात्राकाल के दौरान मक्का का अधिक से अधिक उत्पादन कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते है। किसानों ने मुख्य कृषि अधिकारी के समक्ष जंगली जानवारों से हो रहे नुकसान की समस्या रखी। जिस पर कृषि अधिकारी ने किसानों को मशीन युक्त घेरबाड़ के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि मशीन युक्त घेरबाड करने से जब कोई जानवार इसके नजदीक आयेगा तो यह तीब्र आवज करेगी, जिससे जानवर भाग जाते है। यदि जानवर फिर भी नजदीक आता है तो यह मशीन करंट के रूप में तीव्र झटका देती है। उन्होंने कहा कि किसान इन मशीनों का प्रयोग कर जंगली जानवरों से अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकते है। इस मशीन का प्रयोग अभी गांवों में ट्रायल के रूप में किया जायेगा तथा इसके अच्छे परिणाम मिलने पर विभाग द्वारा इसे सरकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा।

मुख्य कृषि अधिकारी ने ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी तथा गांव में स्वच्छता की पहल करते हुए एक गन्दे नाली की सफाई भी की गयी। बैठक में ग्राम प्रधान पाखी, अपर जिला कृषि अधिकारी डा. जीतेन्द्र भाष्कर, विकास खण्ड प्रभारी(कृषि) जयवीर नेगी, न्याय पंचायत प्रभारी रघुवीर कमधी, महिला मंगल दल की अध्यक्षा एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्य मौजूद थे।

चमोली 22 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 21 अगस्त को 331 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 559 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 21 अगस्त तक 6,91,730 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 1,05,529 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 22 अगस्त को सायं 4ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 954.68मी0, नन्दाकिनी का 868.48मी0 तथा पिण्डर का 769.15मी0 मापा गया। वही तहसील कर्णप्रयाग में 0.6एमएम, जोशीमठ में 24.2एमएम, थराली में 8.7एमएम तथा गैरसैंण में शून्य एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी। बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड में तथा पीपलकोटी के निकट गडोरा में सडक यातायात के लिए खोल दी गयी है।
चमोली 22 अगस्त,2017 (सू0वि0)
केन्द्र सरकार के विजन 2022 को लेकर निर्धारित लक्ष्यों को ठोस प्लानिंग के साथ हासिल करने हेतु जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक की गयी। विजन डाॅक्यूमेंट में 2022 तक एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने को लेकर चर्चा की गई और विभागवार लक्ष्यों को निर्धारित करने एवं ठोस एक्शन प्लान के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने एक्शन प्लान के तहत निर्धारित लक्ष्यों की समय-सयम पर माॅनिटरिंग भी करने को कहा। उन्होंने योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सभी विभागों को एक सप्ताह के भीतर अपने सुझाव देने के भी निर्देश दिये है।

विदित हो कि केन्द्र सरकार ने भारत को विश्व के अग्रणीय देशों में शामिल करने हेतु राष्ट्र स्तर पर अभियान के तहत सभी शासकीय विभागों द्वारा जनहित एवं राजकीय हित में संचालित योजनाओं के शतप्रतिशत क्रियान्वयन हेतु योजना तैयार करने को कहा है, जिसे विजन 2022 नाम दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2022 तक गरीबी का सभी रूपों से अन्त किया जाना है, जिसके तहत 60 प्रतिशत बीपीएल परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने हेतु सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियान्वयन करने हेतु रणनीति तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरक्षित जीवन एवं परिसंपत्तियों के नुकसान को कम करने हेतु लोगों को प्रशिक्षित करने तथा भुखमरी को समाप्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं बेहतर पोषण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार की जानी है। कार्य योजना के तहत सत्त कृषि को बढावा देकर कृषि उत्पादन को दोगुना करने तथा सभी किसानों/काश्तकारों एवं फसलों का शतप्रतिश बीमा कराने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश कृषि विभाग को दिये। उन्होंने सभी किसानों को सोयल हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध कराने हेतु एक्शन प्लान तैयार करने को कहा।

स्वस्थ जीवन के लिए शतप्रतिशत लोगों को स्वास्थ्य बीमा कबरेज देने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि 2022 तक कुपोषण को जड़ से समाप्त करने हेतु कार्य योजना तैयारी की जानी है। जिले में चाइल्ड सेक्स रेश्यों 889 है, जो कि बहुत खराब है। उन्होंने चाइल्ड सेक्स रेश्यों को ठीक करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। सभी प्राथमिक एवं सेकण्डरी विद्यालयों में गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए तथा शतप्रतिशत साक्षरता हासिल करने हेतु योजना तैयार करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिये। स्कूलों से ड्राॅप रेश्यों को शून्य करने हेतु प्लान बनाने को कहा।

जिलाधिकारी ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल व विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आगामी समय के लिए योजना तैयार करने के निर्देश संबधित विभागीय अधिकारियों को दिये है। सत्त आर्थिक विकास एवं रोजगार के लिए पर्यटन विभाग को 2022 तक 5 नये पर्यटन स्थानों को विकसित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 5 वर्षो में आने वाले पर्यटकों के हिसाब से होमस्टे, शौचालय एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए योजना तैयार की जाय। उद्योग विभाग को सूक्ष्म, लघु उद्योगों की स्थापना कर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोडने हेतु कार्य योजना तैयार करने को कहा। कृषि, उद्योग एवं रेशम विभागों को उत्पादन क्षेत्रफल बढाने हेतु रणनीति तैयार करने को कहा। दुग्ध उत्पादन बढाने के लिए पशुपालन को निर्देशित किया गया। सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को 2022 तक सड़क संपर्क से वंचित अधिक से अधिक गांवों को सड़क से जोडने हेतु ठोस कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, डीएफओ नीतू एम लक्ष्मी, डीएफओ सरेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम परमानंद राम, डीडीओ आनंद सिंह, सीएमओ भागीरथी जंगपांगी, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियंता लोनिवि जीसी आर्य, ईई लोनिवि डीएस रावत, सीवीओ डा. लोकेश कुमार, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, जीएमडीआईसी डा. एमएस सजवाण, टीओ दीपक चन्द्र भटृ सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

दून, 22अगस्त, 2017
श्री राम कोन्टीनेन्टल स्कूल शेरपुर में आयोजित श्री ओ0पी0 मैमोरियल फुटबाल टुरनामेन्ट कें विजेता टीमों को उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने पुरस्कृत किया इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में स्वयं को विजेता बनाना एक चुनौती है।
फुटबाल टुरनामेन्ट के समापन अवसर पर श्री अग्रवाल ने देहरादून के आठ स्कुलो संे आयी हुई टीमो को सम्बोधीत करतें हुए कहा है कि फुटबाल देहरादून का पारम्परिक खेल रहा है। उन्होनें कहा कि खेल में जीत व हार बडी बात नहीं है परन्तु प्रतिभाग करना बडी बात है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि खेल से जहाॅ हमारा स्वास्थ ठीक रहता है वहीं मानसिक रूप से भी हमे लाभ मिलता है ।
इस अवसर पर एशियन स्कूल प्रथम स्थान पर दुन स्कूल की टीम द्वितीय स्थान पर रही इसके अलावा आई.पी.एस. एवं श्रीराम कोन्टीनेन्टल स्कूल की टीमों का भी शानदान प्रदर्शन रहा।
इस अवसर पर चेयरमैन श्री अनिल गर्ग, निदेशक श्री गौरव गर्ग, निदेशक श्री वैभव गर्ग, प्रधानाचार्य श्री संजीव बटोला, सुश्री नीना, श्री सचिन गुप्ता, निर्णयक श्री गोपाल थापा, श्री महेश, श्री प्रदीप नेगी, श्री प्रकाश मल आदि लोग उपस्थित रहें।

देहरादून 22 अगस्त 2017, जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आम जनमानस को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है जिसके लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा ठीक प्रकार से प्रचार-प्रसार किया जाये तथा जिन स्थानों पर ज्याद दुर्घटनाएं हो रही हैं उन स्थानों पर दुर्घटना रोकने हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा उचित प्रबन्धन कराने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग तथा परिवहन के विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे समय-2 पर अपने-2 क्षेत्रों में तेज गति वाले वाहनों की स्पीड को रोकने के लिए चैंकिंग अभियान चलाकर तेज स्पीड तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाही करते हुए ऐसे चालकों के चालान के साथ ही ड्राईविंग लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये हैं कि जनपद में रोड दुर्घटना से सम्बन्धित संवेदनशील स्थानों पर साईन बोर्ड लगायें तथा रोड मार्किंग भी अवश्य करें ताकि वाहन चलाने वालों को सम्बन्धित क्षेत्र की जानकारी हो सके ताकि वाहन की गति कम करते हुए दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये हैं कि स्कूलों के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये तथा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि स्कूल में बाईक एवं स्कूटर पर आने वाले छात्रों को प्रतिबन्धित किया जाय ताकि स्कूल प्रबन्धन के साथ बैठक करते हुए स्कूलों में छात्र/छात्राओं को स्कूल लाने तथा घर ले जाने हेतु बस का प्रबन्ध कराने के निर्देश दिये। यदि कोई स्कूल प्रबन्धन बैठक में शामिल नही होते है तो इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया जा सके।
उन्होने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिये हैं कि सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ताकि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित न होने पाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि सड़क किनारे उपयोग न होने वाले विद्युत एवं टेलीफोन पोलों को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशानुसार छ नियमों का पालन कराना आवश्यक है जिसमें ओवर स्पीड/रेस ड्राविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग करना, रेड लाईट पर जम्प करना, ओवर लोडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाना, माल वाहन में सवारी ले जाना के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए ऐसे करने वालों ड्राईविंग लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जाये। उन्होने नगर निगम को भी निदेश दिये हैं कि शहर से कूड़ा उठान का कार्य प्रातः 8 बजे से पूर्व ही सुनिश्चित करें ताकि कूड़ा उठान वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था बाधित न होने पाये। उन्होने संडे मार्केट में रेड़ी-ठेली लगाने वाले द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो जाती है इसके लिए जांच करते हुए बिना अनुमति रेड़ी-ठेली लगाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, नगर मजिस्टेªट सी.एस मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी, सी.ओ यातायात जया बलूनी अधिशासी अभियन्या लो.नि.वि अनिरूद्ध सिंह भण्डारी , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश व विकासनगर, नगर निगम, सिविल डिफेंस एवं स्वंय सहायता समूह के प्रतिनिधि मौजूद थे।
–0–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *