जोशीमठ स्थित पूर्णागिरी मन्दिर में आमरण अनशन पर बैठे स्वामी जी

UK TOP NEWS; Himalaya Gaurav Uttrakhand; 8 June 2017

देहरादून 08 जून, 2017(सू.ब्यूरो)
‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के लिए हम सभी को मिलजुलकर प्रयास करने होंगे। हम सभी को एक दूसरे से अपने अनुभव साझा करने चाहिए। कश्मीर धरती का स्वर्ग है। कश्मीर जाने वाला पर्यटक अब दूसरी जगहों पर जाने लगा है। हमें सुरक्षित कश्मीर का संदेश देने के प्रयास करने होंगे। गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘‘भारत दर्शन’’ कार्यक्रम के तहत देहरादून में पढ़ने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उक्त बातें कहीं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर सिक्किम जैसे छोटे राज्य की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन आया है। कुछ लोगों के उपद्रव के कारण कश्मीर से गलत संदेश जाता है। जम्मू कश्मीर में भी शांति स्थापित कर पर्यटन व अन्य आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उŸाराखण्ड व जम्मू कश्मीर में काफी समानताएं हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहां पढ़कर जाने वाले बच्चे अपने साथ बेहतर अनुभव व मीठी यादें साथ लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा जो बातें उनके सामने लाई गई हैं, उनके समाधान के पूरे प्रयास किए जाएंगे। कश्मीरी छात्रों को छात्रवृŸिा की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रवृŸिा भारत सरकार से एससी व एसटी छात्र-छात्राओं के लिए प्रदान की जाती है, फिर भी इस मामले को भारत सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जल्द ही जम्मू व उसके बाद श्रीनगर जाने का कार्यक्रम है।
कार्यक्रम में आते ही मुख्यमंत्री श्री रावत छात्र-छात्राओं के बीच में गए और उनकी पढ़ाई व कैरियर प्लान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में अपने अनुभव रखते हुए अल्पाईन इंस्टीट्यूट के छात्र सज्जाद ने कहा कि उŸाराखण्ड के लोगों का व्यवहार बहुत ही अच्छा है। उन्हें यहां घर जैसा अनुभव होता है। एमएससी जूलोजी के छात्र आमिर ने कहा कि उŸाराखण्ड का समाज काफी सभ्य है। जब भी किसी तरह की परेशानी आई यहां के लोगों ने मदद की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कश्मीरी छात्र-छात्राओं को स्कालरशिप देने व अच्छी गुणवŸाा के काॅलेज कश्मीर में भी स्थापित किए जाने की बात केंद्र सरकार के समक्ष रखी जाए। डोल्फिन काॅलेज की छात्रा नुजहत ने कहा कि देहरादून आकर काफी अनुभव हुआ है। यहां के लोगों का मित्रवत व्यवहार सुरक्षा की भावना देता है। उŸाराखण्ड व जम्मू कश्मीर में काफी समानताएं हैं। हमे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कोई भेदभाव किया जा रहा हो। कार्यक्रम में बाबा फरीद इंस्टीट्यूट के सलमान व महक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

 जोशीमठ स्थित पूर्णागिरी मन्दिर में आमरण अनशन पर बैठे स्वामी जी
चमोली 08 जून,2017 (सू0वि0)
मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज जोशीमठ स्थित पूर्णागिरी मन्दिर में आमरण अनशन पर बैठे स्वामी जी से वार्ता हेतु गये हुए है। उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी, ने बताया कि उनके द्वारा आज कोर्ट सम्बन्धी कार्य किये गये तथा इसके अतिरिक्त कार्यालय के दैनिक कार्यो का निपटारा किया गया। उप जिलाधिकारी जोशीमठ योगेन्द्र सिंह ने आज जोशीमठ स्थित पुर्णागिरी मन्दिर में आमरण अनशन पर बैठे स्वामी जी सुरक्षा, स्वास्थ्य, शान्ति एवं कानून व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराये जाने हेतु जोशीमठ स्थित पुर्णागिरी मन्दिरमें बने हुए है तथा लगातार मन्दिर में हो रही गातिविधि पर नजर रखे हुए हैं।
उप जिलाधिकारी गैरसैण, स्मृृता परमार द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मुख्य विकास अधिकारी , चमोली से प्राप्त जाॅच में जाॅच की कार्यवाही पूर्ण की गयी तथा रेवेन्यू से सम्बन्धित मामलों में कोर्ट लगाते हुए कोर्ट वर्क किया गया। उप जिलाधिकारी थराली द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा आज कार्यालय में बैठकर कार्यालय के दैनिक कार्यो को निपटाते हुए लम्बित मामलों एवं वसूली से सम्बन्धित मामलो की विस्तृृत समीक्षा की गई। जिला आपदा प्रबन्धक अधिकारी, नन्द किशोर जोशी द्वारा बताया गया है कि जनपद अन्तर्गत सभी मोटरमार्ग खुले है। तथा बद्रीनाथ एवं हेमकुण्ड साहिब यात्रा निर्बाद्ध रूप से चल रही है, तथा जनपद अन्तर्गत कहीं भी किसी घटना की सूचना प्राप्त नही हुई है। अवगत कराया गया कि 07.06.2017 को 11174 यात्री बद्रीनाथ धाम पहुचे एवं 3477 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब में दर्शनार्थ पहुचें। 07.06.2017 तक श्री बद्रीनाथ धाम में 4,66,673 तीर्थयात्री तथा हेमकुण्ड साहिब में 28,708 तीर्थयात्री तीर्थ धाम के दर्शन हेतु पहुचे। 07.06.2017 तक श्री बद्रीनाथ धाम से 4,46,342 तीर्थयात्री दर्शनोपरान्त अपने गन्तव्य को प्रस्थान कर चुके है। इसी प्रकार हेमकुण्ड साहिब से 07.06.2017 तक 24,950 तीर्थयात्री दर्शनोपरान्त अपने गन्तब्य को वापस जा चुके हैं।
#######

देहरादून 08 जून, 2017(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बृहस्पतिवार को भानियावाला में एक स्थानीय वैडिंग प्वाईंट में भानियावाला ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों द्वारा आयोजित बालिका दीपा के विवाह समारोह में सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि अनाथ बालिका दीपा पुत्री स्वर्गीय रमेश तथा बाॅबी का विवाह भानियावाला ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों द्वारा सामूहिक सहायता से करवाया गया। मुख्यमंत्री श्री रावत भानियावाला ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के निमंत्रण पर उक्त विवाह समारोह में सम्मिलित होने पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया तथा उनकें मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भानियावाला ग्रामीण क्षेत्र वासियों द्वारा सामूहिक आर्थिक सहायता द्वारा अनाथ बालिका का विवाह करवाने का प्रयास समाज के लिए आदर्श तथा प्रेरणास्रोत है। दीपा का विवाह करवाकर स्थानीय लोगों ने मिसाल कायम की है। इससे यह भी संदेश मिलता है कि माॅं बाप की अनुपस्थिति में समाज मजबूती से अभिभावक की भूमिका निभाता है। दीपा के अपने माॅ पिता नहीं है तो क्या, समाज ने उसे अकेले नहीं छोड़ा, उसका विवाह करा जन कल्याण और वसुधैव कुटुम्बकम् की धारणा को सिद्ध किया। इस प्रकार के प्रयासों को प्रोत्साहन देना चाहिए।

##########PRESS RELEASE—–
गैरसैण भावना अपमान करने के विरुद्ध पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया उपवास, कल शुक्रवार को हरिद्वार, हरकी पैड़ी, में मध्यप्रदेश के किसानों की हत्याओं के विरुद्ध करेंगे तप।
देहरादून 08 जून 2017
कांग्रेस ने आज सड़क से सदन तक भाजपा की प्रदेश सरकार को जमकर हमला किया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह कई विधायकों व पूर्व मंत्रियों के साथ धर्मपुर हिम पैलेस होटल से चलकर विधानसभा की ओर निकले रिस्पना पुल के पास बैरिकेट के पास पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले को रोक दिया गया, वे वहीं सड़क जमीन पर दरी बिछा कर बैठ गए उनके साथ सांकेतिक उपवास में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गोविन्द सिंह कुंजवाल, प्रदीप टम्टा सांसद राज्यसभा, करण मेहरा विधायक एंव उपनेता, आदेश चौहान, हरीश धामी सहित वही सांकेतिक उपवास पर बैठ गए लगभग एक घझटे से अधिक समय तक कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक, नेता वहॉ पर जमे रहे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उपवास स्थल पर बोलते हुए कहा कि अच्छे दिन का वादा कर-कर भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों की हत्या की है। उन्होने कहा कि विधानसभा से गैरसैण बजट सत्र करने का प्रस्ताव करा था, भाजपा की प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र गैरसैण में न कर-कर जनता का अपमान किया है, प्रीतम सिंह ने एनएच74 सहित कई मुदद्ों पर प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि बजट सत्र को गैरसैण में करने का निर्णय विधानसभा के संकल्प के रुप में लिया गया था, भाजपा की सरकार ने बजट सत्र वहा न कर उत्तराखण्ड़ की जनता का अपमान किया है, गैरसैण की भावना का अपमान किया है यह राज्य सरकार का उत्तराखण्ड़ की जनता का व शहीदों का भी अपमान है। उन्होने एपीएल गेहू, चावल के दाम बढ़ाने पर कहा कि उनकी सरकार सस्ता गेहू, चावल दे रही थी, भाजपा की सरकार ने उसका कोटा भी कम कद दिया व दाम भी पंद्रह-पंद्रह रुपये बढ़ा दिए, बिजली पानी, गैस सहित आवश्यक वस्तु के दामों में तेजी से बड़ोत्तरी की गई है, वहीं उन्होने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर भी किसानों की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि अच्छे दिन बंदूक की गोली के रुप में किसानों को मिल रहे है बंदूक की नाल से अच्छे दिन निकल रहे है किसान अपने उत्पाद का दाम मांगते है तो उन पर गोलीयॉ बरसाई जा रही है। उपवास स्थल पर किसानों की दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए एक मिनट का मौन रखने के बाद कहा कि वह कल शुक्रवार को हरिद्वार, हरकी पैड़ी, गंगा तट पर बैठकर तप करेगें, जिससें मृत आत्माओं की शान्ति की प्रार्थना करेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने घोषित कार्यक्रम के तहत पौनें दस बजे धर्मपुर हिम पैलेस होटल पहुॅचे, तब तक प्रीतम सिंह, गोविन्द सिंह कुंजवाल, आदेश चौहान, हरीश धामी, करण मेहरा, सहित कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता भी पहुॅच गए, और ठिक दस बजे प्रातः सब लोगो ने जलूस की शक्ल में विधानसभा की ओर कूच किया, रिस्पना पुल के पास पुलिस ने वही रोक लिया सभी लोग वही पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ सांकेतिक उपवास पर बैठ गए। गैरसैण ब्लॉक कमेटी के उपाध्यक्ष दिवंगत बृजलाल शाह के निधन पर भी एक मिनट का मौन रखा गया, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह भी कहा ि कवह प्रदेश कांग्रेस की अनुमति लेकर गैरसैण क्षेत्र की जनता से भी उनके सरोकारों के लिए उनसे मिलने गैरसैण जांएगे। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष से यह भी आग्रह किया कि गेहू, चावल के दाम बढ़ाने के विरुद्ध प्रदेश भर मे आन्दोलन किया जाना चाहिए व कल विधानसभा में सभी विधायक मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों की हत्या के विरोध में उपवास किए जाने का आग्रह भी किया है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, मातवर सिंह कण्डारी, राजेन्द्र भण्डारी, अनुसुईया प्रसाद मैखूरी, मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार, पूर्व विधायक राजकुमार, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य, अनुपमा रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, कमलेश रमन, खष्टी बिष्ट, आशा टम्टा, सुशील राठी, राजपाल खरोला, जयपाल जाटव, दीप शर्मा, जयेन्द्र रमोला, प्रयाग भटट्, प्रभुलाल बहुगुणा, महेश जोशी, सुरेन्द्र बरगली, दिनेश कुजंवाल, सुर्यकान्त धस्माना, राजेश शर्मा, टिका राम पाण्ड़े, लाल चन्द शर्मा, विवेक एम0ड़ी0 शर्मा, राजेश रस्तोगी, संजय सैनी, जगदीश धीमान, नीनू सहगल, एस0पी0 सिंह, ड़ा0 आर0पी0 रतूड़ी, संजय भटट्, मथुरा दत्त जोशी, सतवीर चौधरी, गोदावरी थापली सहित सैकड़ों नेता कार्यकर्ताओं ने शिरकत की है।

##
हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनपद हरिद्वार के समस्त विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक द्वारा एक सप्ताह के अंदर अंकित कराना सुनिश्चित करें एवं विभागीय स्तर पर समस्त व्यवस्थाएं तत्काल सम्पूर्ण करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मिशन इंद्रधनुष एवं सघन डायरिया नियत्रण पखवाडे की समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि 08 से 19 जून तक मिशन इंद्रधनुष के तहत होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में शत प्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करंे। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में किसी भी बच्चे का टीकाकरण छूटना नहीं चाहिए, टीकाकरण के लिए आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण संबंधी जानकारी दी जाए तथा व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता कार्यक्रम चलायें जाए। स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली इत्यादि निकालकर जनसामान्य को जागरूक करें। केबल टीवी के माध्यम से एवं एसएसमएस के द्वारा भी जनजागरूकता लायें। जिलाधिकारी ने वन क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के बच्चों के टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग को वन विभाग से समन्वय कर टीकाकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे का टीकाकरण करना सुनिश्चित करें तथा जिन बच्चों के माता-पिता द्वारा जानकारी के अभाव में टीकाकरण करने से मना किया जाता है उनको जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं धर्म गुरूओं का सहयोग लेने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी स्कूलों में बच्चों को हाथ धोने के लिए साफ पानी, साबुन, टाॅयलेट पेपर इत्यादि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा कहा कि जल्द ही इसका निरीक्षण भी किया जाएगा। 
बैठक में सीएमओ डाॅ0 रविन्द्र थपलियाल द्वारा जानकारी दी गयी कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 से 24 जून 2017 तक जनपद में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत शून्य से 05 वर्ष तक बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा तथा आशा कार्यकत्रियों द्वारा शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चे वाले परिवारों को ओआरएस के पैकेट वितरित किये जाएंगे तथा डायरिया से बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। डायरिया होने पर बच्चे को 14 दिन तक जिंक टेबलेट दी जाएगी। बैठक में मीजल्स, रूबैला पर भी चर्चा की गयी तथा बताया गया कि 2020 तक मीजल्स को पूर्णरूप से समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है तथा सितम्बर माह से चार सप्ताह तक इसका वैक्सीनेशन चलाया जाएगा।
……………………………………………………………………………………….
जिलाधिकारी दीपक रावत ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू नियंत्रण की बैठक लेते हुए कहा कि डेंगू वायरस से फैलने वाला रोग है, जिसके नियंत्रण के लिए जनजागरूकता एवं सही समय पर उपचार की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि स्पे्र मशीन द्वारा फाॅगिग करावायी जाए तथा डूंेगू के पैदा होने वाले स्रोत को नष्ट करने के लिए जरूरी कदम उठायें। उन्होंने कहा कि इसमें सभी की भागीदारी की आवश्यकता है। जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्ग, सिडकुल, स्कूली छात्रों एवं जनसामान्य का सहयोग लेकर कार्य करें। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि छत की टंकियों को ढक कर रखें जिससे डेंगू न पनपने पाएं, कहा कि जागरूकता ही बचाव है। कूलर इत्यादि का पानी समय-समय पर बदलते रहें। शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी सत्र में स्कूल खुलने पर सभी बच्चों को फुल पैंट एवं पूरंे बांह की कमीज पहनकर आने के निर्देशित किया जाए। घरेलू उपाय के तौर पर नीम का तेल, सरसों का तेल शरीर पर लगाने से डेंगू से बचाव किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने डेंगू नियंत्रण हेतु दीघकालिक योजना बनाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग को वेस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान देने के निर्देश दिये। डेंगू नियंत्रण हेतु की जानी वाली फाॅगिग के समय जानकारी के अभाव में लोगों द्वारा अपने घरों की खिडकी दरवाजे बंद करने पर जिलाधिकारी ने कहा कि फागिग के समय लोगों को जागरूक भी करें। 
बैठक में सीएमओ डाॅ0 रविन्द्र थपलियाल, डीएफओ एच.के. सिंह, एएसडीएम रूडकी प्रेमलाल, डाॅ0 शशिकांत, डाॅ0 एच.डी. शाक्य, संदीप निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपराज अग्निहोत्री, मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, प्रतिनिधि रामकृष्ण मिशन, प्रतिनिधि शान्तिकुंज इत्यादि उपस्थित थे।

.#####
चमोली 08 जून,2017 (सू0वि0)
वार्षिक जिला योजना 2017-18 की प्रारम्भिक तैयारी को लेकर आज जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति के सदस्यों के साथ विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के परिव्यय 63 करोड 14 लाख के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिये जिला योजना में शासन द्वारा 52 करोड 15 लाख 26 हजार रूपये परिव्यय निर्धारित किया गया, जो 17.40 प्रतिशत कम है।
बैठक में वर्ष 2017-18 में विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तावित परिव्यय पर सदस्यों द्वारा विभागवार चर्चा की गई। सदस्यों का कहना था कि वन विभाग के प्रस्तावित परिव्यय को कम कर आम आदमी की सुविधा के लिये शिक्षा, सिंचाई, पेयजल आदि विभागों को दिया जाय। बैठक में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत से प्राप्त प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एससीएस गुंसाई ने बताया गया कि विभिन्न विभागों के 715 चालू कार्यो के लिये धनराशि प्रस्तावित की गई। जबकि 609 नई योजनाओं के प्रस्ताव विभागों द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये हैं। सदस्यों द्वारा विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं योजनाओं की संबंधित विभागों से जानकारी ली। विदित हो कि वार्षिक जिला योजना वर्ष 2017-18 की प्रस्तावित परिव्यय का अनुमोदन आगामी जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदित होनी है। इसी परिपेक्ष्य में जिला योजना सदस्यों के साथ विभागवार प्रस्तावित परिव्यय एवं प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह, जिला योजना समिति के सदस्य लक्ष्मी जोशी, देवेन्द नेगी, इन्दु पंवार , गायत्री नेगी, गजपाल सिंह, हीरा फनियाल, भगवती रावत, मनोज भण्डारी, नवल किशोर भट्ट, विष्णु प्रसाद चमोला, गुड्डू राम सहित डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एससीएस गुसांई अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पीएस भण्डारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
##
मोली 08 जून,2017 (सू0वि0)
जिलाधिकारी आशीष जोशी ने लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई डिवीजनों के अधिशासी अभियन्ताओं के साथ बैठक कर उनके विभिन्न स्तरों पर लम्बित वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने सभी अभियन्ताओं को निर्देश दिये कि जिन मामलों में म्यूटेशन, एनपीवी, नामान्तरण की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी हैं उन मामलों में की हार्ड कापी संबंधित वन प्रभागीय अधिकारियों को शीघ्र उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि जिन प्रकरणों की म्यूटेशन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई उन वन भूमि हस्तारण के प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर अपलोड कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के स्तर पर वन भूमि हस्तान्तरण के मामले लम्बित हैं, वह निस्तारण की कार्यवाही में तेजी लाई जाय। कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जिन डिवीजनों के वन भूमि हस्तान्तरण के मामले नोडल स्तर पर लम्बित हैं उन्हें अपने स्तर से प्रस्यू करते हुए शीघ्र कार्यवाही करें, ताकि नोडल स्तर पर लम्बित मामलों का निस्तारण हो सके। इसके अतिरिक्त यह भी कहा कि जिन वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों में संबंधित सड़कों का कार्य प्रारम्भ हो चुका है उन्हें लम्बित प्रकरणों की सूची से हटा लिया जाय और सूची अपडेट कर ली जाय।
लोक निमार्ण विभाग के डिवीजन कर्णप्रयाग की वन भूमि हस्तान्तरण के लम्बित मामलों के निस्तारण में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए उन्हें अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिये और फटकार लगाते हुए कहा कि यदि अगली बैठक तक मामलों का निस्तारण नहीं किया गया तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। डिवीजन के 17 वन भूमि हस्तारण के मामले विभिन्न स्तरों पर लम्बित है। थराली, गौचर लोनिवि डिवीजन के नोडल स्तर पर 05-05 मामले, गैरसैंण डिवीजन के 07 मामले नोडल स्तर पर काफी समय से लम्बित के कारण जिलाधिकारी ने डिवीजनों के अधिकारियों को मामलों में व्यक्तिगत रूचि लेकर प्रश्यू करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई पोखरी डिवीजन व आरईएस के अधिकारियों से कहा कि जिन सडकों में वन भूमि हस्तान्तरण की सभी औपचारिकाताएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन ममलों के पूरे अभिलेख हार्ड काफी वन विभाग को शीघ्र उपलब्ध करा दें। वर्ड बैंक लोनिवि ने अवगत कराया कि उनके 03 पुलों के वन भूमि हस्तान्तरण के मामलों में सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई और उन सभी पर कार्य भी प्रारम्भ कर लिया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने एनएच के अधिशासी अभियन्ता प्रवीण कुमार को लामबगड स्थित पैच के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये लामबगड में पेड कटान का प्रपोजल एवं लामबगड के ऊपर वन भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के नर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा गोपेश्वर -चोपता रोड का निरीक्षण किया गया वहां रोड पर एक दो स्थानों पर भारी गढे है उन्हें जल्द ठीक करा लिया जाय तथा उन स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिये साइनेज लगवा दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, उप वन संरक्षक केदारनाथ नीतू लक्ष्मी एम, उप वन संरक्षक बद्रीनाथ एनएन पाण्डेय सहित गोपेश्वर, गौचर, कर्णप्रयाग, पोखरी, गैरसैंण, थराली व पीएमजीएसवाई के दोनों डिवीजनों के अधिशासी अभियन्ता व आरईएस उपस्थित थे।

HIMaLAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) web & print media, 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *