शासन में तथा चिकित्साधिकारियों की तैनाती/स्थानांतरण

देहरादून 05 मई, 2017(सू.ब्यूरो) शासन चिकित्साधिकारियों की तैनाती/स्थानांतरण

अपर मुख्य सचिव मा.मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाष ने बताया कि प्रथम बार वरिश्ठता को ध्यान में रखते हुये काउंसलिंग के आधार पर अपर निदेषक स्तर के चिकित्साधिकारियों की तैनाती/स्थानांतरण

प्रभारी सचिव कार्मिक श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी ने बताया है कि शासन द्वारा जनहित में अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल, पौड़ी श्री हरक सिंह रावत को वर्तमान पदभार के साथ-साथ आगामी 02 माह हेतु यात्रा अधिकारी, केदारनाथ यात्रा के पद पर तैनात किया गया है।
संयुक्त सचिव कार्मिक श्री अतर सिंह ने बताया है कि संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून श्री विनीत कुमार को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट, उधमसिंहनगर के पद पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिशासी निदेशक, राजस्व पुलिस एवं भूलेख सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान, अल्मोड़ा तथा उप निदेशक(राजस्व) उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी, नैनीताल श्री जगदीश चन्द्र काण्डपाल को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी(प्रशासन/नजूल) उधमसिंहनगर के पद पर तैनात किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी, उधमसिंहनगर तथा संयुक्त मुख्य प्रशासक, उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकारण(कुमायूं मण्डल) पंतनगर श्री आलोक कुमार पाण्डेय को वर्तमान पदभार के साथ-साथ निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंहनगर के पद पर तैनात किया गया है। निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंहनगर तथा अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी श्री राम दत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधमसिंहनगर के पदभार से अवमुक्त किया गया है। शेष पदभार यथावत रहेंगे। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन/नजूल) उधमसिंहनगर सुश्री ईलागिरी को वर्तमान पदभार से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी चमोली के पद पर तैनात किया गया है।

अपर मुख्य सचिव मा.मुख्यमंत्री श्री ओमप्रकाष ने बताया कि प्रथम बार वरिश्ठता को ध्यान में रखते हुये काउंसलिंग के आधार पर अपर निदेषक स्तर के चिकित्साधिकारियों की तैनाती/स्थानांतरण किये गये। इन अधिकारियों की तैनाती मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं जिला/बेस चिकित्साालयों के प्रमुख अधीक्षकों के रूप में की जा रही है। कतिपय चिकित्साधिकारियों द्वारा क्लीनिकल कार्य करने की इच्छा व्यक्त करते हुये विकल्प दिया गया। प्रदेष में विषेशज्ञ चिकित्सकों की कमी के दश्टिगत् ऐसे चिकित्सकों की तैनाती जिला/बेस चिकित्सालयों में परामर्षदाता के रूप में की गई है। जिन जनपदों में सी०एम०ओ०/पी०एम०एस(प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक)की तैनाती नहीं हो पाई है उन पदों पर तैनाती/स्थानान्तरण के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग दो से तीन दिन में आयोजित की जा रही है। इस प्रकि्रया में पारदर्षिता परिलक्षित हो इस दश्टिकोण से राज्य में प्रथम बार लागू किया गया है जिससे चिकित्साधिकारियों की तैनाती में वरिश्ठता संबंधी विवाद अनावष्यक रूप से उत्पन्न नहीं होगे तथा जनपदों में चिकित्सा सेवा प्रभावी ढंग से सम्पन्न हो सकेगी।
डा० शंकर बल्लभ ओली प्रमुख परामर्शदाता हड्डी रोग विशेषज्ञ, बेस चिकित्सालय, हल्द्वानी।
डा० धनलाल शाह प्रमुख परामर्शदाता, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, हरिद्वार।
डा० हरीश लाल प्रमुख परामर्शदाता, रेडियोलाजी, बेस चिकित्सालय, हल्द्वानी।
डा० संजय कुमार शाह (संयुक्त निदेशक) वरिष्ठ परामर्शदाता चर्मरोग, जिला चिकित्सालय, रूद्रपुर।
डा० शैलजा भट्ट (संयुक्त निदेशक ग्रेड) प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, बागेश्वर।
डा० सरोज नैथानी (संयुक्त निदेशक ग्रेड) प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, रूद्रप्रयाग।
डा० उषा गुन्जयाल (संयुक्त निदेशक ग्रेड) प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, पिथौरागढ।
डा० तारा दत्त रखोलिया (संयुक्त निदेशक ग्रेड) प्रभारी प्रमुख अधीक्षक, बेस चिकित्सालय, अल्मोडा
डा० आर०सी०पन्त (संयुक्त निदेशक ग्रेड) सम्बद्ध चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय, देहरादून।
डा० अर्जुन सिंह सैंगर (संयुक्त निदेशक ग्रेड) सम्बद्ध चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय, देहरादून।
डा० बी०एस०जंगपांगी (संयुक्त निदेशक ग्रेड) सम्बद्ध चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय, देहरादून। ण्
डा.अषोक कुमार गैरोला परामर्षदाता, एनेस्थेटिस, जिला चिकित्सालय, हरिद्वार।
डॉ.मदन सिंह बोरा मुख्य चिकित्साधिकारी, चम्पावत।
डॉ.योगेन्द्र सिंह थपलियाल मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी।
डॉ.नूतन भट्ट मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/परामर्षदाता
संयुक्त चिकित्साधिाकारी, प्रेमनगर, देहरादून।
डॉ.कल्पना गुप्ता मुख्य चिकित्साधिकारी, उत्तरकाषी।

(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (Mail; csjoshi_editor@yahoo.in) Mob. 9412932030 CHANDRA SHEKHAR JOSHI-EDITOR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *