उत्‍तराखण्‍ड के मुख्‍य समाचार-4 अक्‍टूबर १८

HIGH LIGHT # उक्त अनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों द्वारा फतह नही किया गया # तिब्बती सांसद ने शिष्टाचार भेंट की #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  हिमालयी संरक्षण अभियान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया #पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य 15 से 18 अक्टूबर 2018 तक उत्तराखंड  # विभिन्न पर्यटन योजनाओं से संबंधित लगभग 3600 करोड़ की निवेश  योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर # हरिद्वार  समाचार # देहरादून समाचार # चमोली समाचार
##हिमालयायूके 
देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो /हिमालयायूके)
 गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में राज्य में विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना से सम्बंधित लगभग 3000 करोड़ की निवेश योजनाओं के एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये गये। राज्य सरकार की ओर से निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल तथा पी.एच.डी. चैम्बर आॅफ कामर्स उत्तराखण्ड, हरिद्वार सिडकुल मैन्यूफैक्चर्स एसोसियेशन तथा भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसियेशन से जुड़े उद्यमियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये।
लगभग 3000 करोड़ की निवेश योजनाओं के एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये गये। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को उद्योगों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने का प्रतिफल है कि बडी संख्या मे उद्यमी प्रदेश मे निवेश के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों द्वारा प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना तथा पुराने उद्यमों को विस्तारित करने जैसे प्रयासों से निश्चित रूप में प्रदेश मे उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी तथा अधिक से अधिक उद्यमी प्रदेश के प्रति आकर्षित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को उद्योगों के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने का प्रतिफल है कि बडी संख्या मे उद्यमी प्रदेश मे निवेश के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमियों द्वारा प्रदेश में नये उद्योगों की स्थापना तथा पुराने उद्यमों को विस्तारित करने जैसे प्रयासों से निश्चित रूप में प्रदेश मे उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी तथा अधिक से अधिक उद्यमी प्रदेश के प्रति आकर्षित होंगे।
मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से अपेक्षा की कि राज्य के मैदानी क्षेत्रों के अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में भी औद्योगिकरण की दिशा में आगे आयें। पर्वतीय क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना के लिये राज्य सरकार द्वारा कई रियायतंे दी जा रही हैं। उन्होंने उद्यमियों को राज्य सरकार के स्तर पर सभी आवश्यक सहयोग का भी आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार श्री के.एस.पंवार, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर सहित पी.एच.डी. चैम्बर आॅफ कामर्स उत्तराखण्ड के श्री राजीव घई, श्री वीरेन्द्र कालरा, श्री हरेन्द्र गर्ग सहित हरिद्वार सिडकुल मैन्यूफैक्चर्स एसोसियेशन तथा भगवानपुर इंडस्ट्रीज एसोसियेशन से जुडे उद्यमी उपस्थित थे।
################
उक्त अनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों द्वारा फतह नही किया गया
देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व निम (नेहरू इन्स्टीटयूट आॅफ माउन्टनियरिंग) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित मिशन अटल जाइन्ट एक्सपेडिशन आॅफ यूटीडीबी एण्ड निम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गौरतलब है कि मिशन अटल जाॅइन्ट एक्सपेडिशन के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व निम की सयुंक्त टीमों द्वारा गंगोत्री ग्लेशियर स्थित 6557 मीटर व 6566 मीटर अनाम चोटियों को लगभग 25 से 30 दिन के भीतर फतह किया जाएगा। उक्त चोटियों के नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल-1 व अटल-2 रखे जायेंगे।
मिशन अटल जाॅइन्ट एक्सपेडिशन के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व निम की सयुंक्त टीमों द्वारा गंगोत्री ग्लेशियर स्थित 6557 मीटर व 6566 मीटर अनाम चोटियों को लगभग 25 से 30 दिन के भीतर फतह किया जाएगा। उक्त चोटियों के नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल-1 व अटल-2 रखे जायेंगे।
उक्त अनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों द्वारा फतह नही किया गया है। पर्वतारोही टीम को बधाई व शुुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगोत्री ग्लेशियर की दो चोटियां जिनको अभी तक फतह नही किया गया है, ऐसी चोटियों पर जाना रहस्य व रोमांच से भरपूर होगा। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का व्यक्तित्व भी विशाल व धवल था। यह गौरव कि बात है कि उत्तराखण्ड हिमालय की दो चोटियां श्रद्धेय अटल जी के नाम से याद की जाएगी। पर्वतारोही दल द्वारा वृक्षारोपण, पाॅलीथीन के प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी इस मिशन द्वारा दिया जाएगा, ऐसी आशा है। हम चाहते है कि उत्तराखण्ड अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए। हमारे पूर्वज, संस्कृति, परम्पराएं प्रकृति से गहराई से जुड़ी है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, निम के प्रिंसीपल कर्नल अमित बिष्ट, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के सदस्य श्री अवधेश भट्ट उपस्थित थे।
##################
पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य 15 से 18 अक्टूबर 2018 तक उत्तराखंड
देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके)
 
पंद्रहवें वित्त आयोग के सदस्य 15 से 18 अक्टूबर 2018 तक उत्तराखंड में रहेंगे। राज्य के महत्वपूर्ण भ्रमण के दौरान आयोग अलग अलग क्षेत्रों में वार्ता करेगा। भारत सरकार द्वारा अधिसूचित आयोग करों के अंतरण (केंद्र द्वारा राज्यों को अधिकार दिया जाना) और अन्य वित्तीय मामलों में पांच वित्तीय वर्ष के लिए अनुशंसा करेगा। इस सिलसिले में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने तैयारी बैठक की।
गुरुवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों ने प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि उत्तराखंड के विशेष संदर्भ में आयोग को बताया जाय। राज्य की क्षमताओं और समस्याओं को रेखांकित किया जाय।
सचिव वित्त अमित नेगी ने विभागीय सचिवों को गंभीरता से तैयारी करने के लिए कहा। बताया कि वर्ष 2020 से वर्ष 2024 के लिए अनुमान के आधार पर आयोग को अनुशंसा करनी है।
बैठक में सचिव शिक्षा सुश्री भूपिंदर कौर औलख, सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, सचिव पशुपालन श्री मीनाक्षी सुंदरम, सचिव वन श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, एडीजी श्री राम सिंह मीणा, अपर सचिव श्री आर राजेश कुमार, श्री राम विलास यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा गठित पंद्रहवें वित्त आयोग में श्री एनके सिंह अध्यक्ष और श्री शक्तिकांत दास, प्रोफेसर(डॉ) अनूप सिंह, डॉ अशोक लाहिड़ी और प्रोफेसर(डॉ) रमेश चंद सदस्य है।
#######
तिब्बती सांसद ने शिष्टाचार भेंट की
देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में तिब्बती सांसद श्री जमम्पेल तेन्जीन, श्री दावा छित्डिग, श्री टासी दुन्डुप, श्री कारवल नोर्बु, श्री हिसे तेन्जीड ने शिष्टाचार भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में तिब्बती सांसद श्री जमम्पेल तेन्जीन, श्री दावा छित्डिग, श्री टासी दुन्डुप, श्री कारवल नोर्बु, श्री हिसे तेन्जीड ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर भारत तिब्बत सहयोग मंच के उपाध्यक्ष श्री महेश पाण्डेय, महासचिव श्री इन्द्रपाल कोहली भी उपस्थित थे।
###########
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  हिमालयी संरक्षण अभियान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो/ हिमालयायूके)
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में हिमालयी संरक्षण अभियान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित हिमालयी संरक्षण अभियान रैली 2018 के तहत व्यापार मण्डलों द्वारा चार दिनों की रैली में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, रिस्पना व कोसी पुनर्जीवीकरण को सहयोग के लिए प्रयास किए जाएगे।
हिमालयी संरक्षण अभियान 2018 के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं व बधाई देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व हिमालय संरक्षण में के प्रति जन जागरूकता को निरन्तर बढ़ाना होगा। राज्य सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, नदियों के पुनर्जीवीकरण, पाॅलीथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे है।
सरकार के प्रयासो के साथ ही व्यापक सक्रिय जनभागीदारी से पर्यावरण संरक्षण की दिषा में अच्छे परिणाम मिल सकते है। हिमालय का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अनिल गोयल, प्रान्तीय महामंत्री श्री नवीन वर्मा उपस्थित थे।
############

विभिन्न पर्यटन योजनाओं से संबंधित लगभग 3600 करोड़ की निवेश

योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर

देहरादून 04 अक्टूबर, 2018 (सू.ब्यूरो / हिमालयायूके)
 
गुरूवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में विभिन्न पर्यटन योजनाओं से संबंधित लगभग 3600 करोड़ की निवेश योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। राज्य सरकार की ओर से एम.ओ.यू. पर पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर जिन योजनाओं पर एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किये गये उनमें रोपवे एवं हाॅस्पिटैलिटी के क्षेत्र में, के.के. लाॅजिस्टिक द्वारा 1885 करोड़, होटल व्यवसाय हेतु लेजर रिट्रीट प्रा.लि. द्वारा 513 करोड़, रोपवे के क्षेत्र में  अनन्तराज द्वारा 275 करोड़ तथा हल्दीराम द्वारा 200 करोड़ की योजना प्रमुख रूप से शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी का महत्वपूर्ण साधन है। इस क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश से पर्यटन क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। इससे पर्यटकों को सुविधा होने के साथ ही स्थानीय लोगों तथा युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विभिन्न क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा की जा रही पहल राज्य के पर्यटन के लिये शुभ संकेत है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की ओर से आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्यटन राज्य की आर्थिकी का महत्वपूर्ण साधन है। इस क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश से पर्यटन क्षेत्र की अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। इससे पर्यटकों को सुविधा होने के साथ ही स्थानीय लोगों तथा युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विभिन्न क्षेत्र में उद्यमियों द्वारा की जा रही पहल राज्य के पर्यटन के लिये शुभ संकेत है। मुख्यमंत्री ने निवेशकों का स्वागत करते हुए राज्य सरकार की ओर से आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।
पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं है। हमारा प्रयास राज्य के अनछुये पर्यटन स्थलों को देश व दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का है। इसके लिये विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है तथा निवेश के अनुकूल पर्यटन नीति बनायी गयी है। 
स्चिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में आगामी 07 एवं 08 अक्टूबर को होने वाले डेस्टिनेशन इन्वेस्टमेंट समिट 2018 में राज्य में अवस्थापना विकास कार्य तथा प्रबंधन हेतु अधिक से अधिक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर अब तक 13328 करोड़ रूपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हो चुके हैं, इसके अतिरिक्त लगभग 3600 करोड़ रूपये के एमओयू पर गुरूवार को हस्ताक्षर हुए हैं। 
स्चिव पर्यटन ने बताया कि एमओयू किये गये मुख्य परियोजनाओं में होटल प्रोजेक्ट्स, टैंट सिटी, रोपवे पर्यटन अवसंरचना विकास, अवशिष्ट प्रबंधन तथा हाॅस्पिटैलिटी क्षेत्र के विभिन्न प्रोजेेक्ट शामिल है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने के बाद पर्यटन परियोजनाओं की ओर निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है। सिंगल विंडो  सिस्टम , इज आॅफ डूइंग बिजनेस के साथ तमाम प्रोत्साहनों को सम्मिलित कर लिए जाने से पर्यटन क्षेत्र की परियोजनाएं निवेशकों के बीच एक आकर्षक पैकेज बनकर उभर रही है। पर्यटन विभाग की योजना है कि राज्य के अधिक ऊंचाई पर स्थित पर्यटक गंतव्य को रोपवे से जोडा जाए ताकि हिल स्टेशन की यात्रा को और अधिक आसान और रोमांचक बनाया जा सके। इसके लिए निवेशकों को रोपवे प्रोजेक्ट की ओर आकर्षित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हाॅस्पिटैलिटी तथा वैलनेस के क्षेत्र में निवेशकों को आमंत्रित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध पर्यटकों के पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभर रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार श्री के.एस.पंवार, निदेशक उद्योग श्री सुधीर नैटियाल सहित विभिन्न उद्यमी एवं पी.एच.डी.चैम्बर आॅफ काॅमर्स उत्तराखण्ड के प्रतिनिधिमण्डल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

################################
फोटो : मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जाखन वार्ड में पदयात्रा करते भाजपा कार्यकर्ता।

देहरादून 04 अक्टूबर  (हिमालयायूके) : वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बारीघाट (कण्डोली पुल) के अन्दर अनुसूचित बस्ती से प्रारम्भ करते हुए वैली गैस कैनाल रोड़ पर बालासुन्दरी मंदिर से जाखन गांव होते हुए वसुन्धरा इन्कलेव से स्कालर्स होम राजपुर रोड़ से वांये राजपुर से कांटा से दांये होते हुए राजपुर रोड़ अजंली डेरी से दून विहार होते हुए मीटिंग ग्राउंड, बापूनगर से अंसल ग्रीन वैली भागीरथीपुरम से वापस दून विहार से विवेक विहार भाग-1, श्रीमती भावना बिष्ट के घर से होते हुए श्री ब्रहमदत्त जी वाली गली से बाहर राजपुर रोड़ के बाद इंदरबाबा मार्ग में समापन किया।

मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने बताया कि अस्वस्थता के कारण विधायक गणेश जोशी पदयात्रा में सम्मिलित नहीं हो सके। उन्होनें आगामी दिनों के दौरान पदयात्रा में उपस्थित होने का अनुरोध किया। मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने केद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में गिरावट के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस बार विपक्षियों के पास चुनावों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा होगा।

मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने बताया कि अस्वस्थता के कारण विधायक गणेश जोशी पदयात्रा में सम्मिलित नहीं हो सके। उन्होनें आगामी दिनों के दौरान पदयात्रा में उपस्थित होने का अनुरोध किया। मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने केद्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में गिरावट के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस बार विपक्षियों के पास चुनावों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा होगा।
मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने बताया कि शुक्रवार 05 अक्टूबर को इस पद यात्रा को इंदरबाबा मार्ग पर एकत्रित होकर किशनपुर, कैनाल रोड़ से गबर सिंह बस्ती, लग्जरिया फार्म होते हुए सांई मंदिर से कांठबगला होते हुए राजपुर चौक, दांयी ओर राजपुर चौक से बाजार, शहनशाही में समापन किया जाऐगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, प्रदीप रावत, सत्येन्द्र नाथ, जिला पंचायत सदस्य संध्या थापा, निर्मला थापा, सिकन्दर सिंह, संजय नौटियाल, कुलदीप, अजय राणा, मंसूर खान, भूपेन्द्र कठैत, सुरेन्द्र नेगी, दीपक पुण्डीर, अनुज कौशल, सुन्दर सिंह कोठाल, ज्योति कोटिया, अरविन्द डोभाल, आशीष थापा, आदि उपस्थित रहे।

##########देहरादून समाचार- 4 अक्‍टूबर २०१८

देहरादून, 04 अक्टूबर 2018, जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि एन.डी.ए.एल की वेबसाईट 31 मार्च 2019 तक खोली गई है। उन्होंने जनपद के समस्त लाईसेन्सधारकों को सूचित किया है कि वे उक्त तिथि तक अपने शस्त्र लाईसेन्स एन.डी.ए.एल की वेबसाईट पर अपलोड करवा लें। निर्धारित तिथि तक जिन लाईसेन्स धारकों के लाईसेन्स अपलोड नही कराया जाता, तो ऐसे समस्त लाईसेंस निरस्त समझे जायगें, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शस्त्र लाईसेन्सीं का होगा।

#############ऋषिकेश  समाचार 

*गुमानीवाला व खड़ग माफी में 23 करोड़ की लागत से बनेगी पेयजल योजना*
ऋषिकेश 04 अक्टूबर l
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला एवं खड़गमाफी में जल्द ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति  होगी । विश्व बैंक  द्वारा पोषित  अर्धनगरीय क्षेत्रों हेतु उत्तराखंड पेयजल कार्यक्रम के तहत इस योजना में  23 करोड रुपए  खर्च किए जाएंगे। जिसमें  टैंक, ट्यूब वेल  एवं कई किलोमीटर लंबी  पाइप लाइन बिछाई जाएगी जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है ।
      उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने कहा है कि गुमानीवाला एवं खड़गमाफी में  शीघ्र ही  पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी । श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में यह पहली योजना है जो भूतल से 12 मीटर ऊंचाई तक पानी के प्रेशर वाली योजना होगी । उन्होंने कहा है कि इस पेयजल योजना बनने से निर्विवाद रूप से पेयजल गुणवत्ता मानकों के अनुसार प्रतिदिन 16 घंटे पेयजल आपूर्ति की जाएगी।
      श्री अग्रवाल ने कहा है कि लंबे समय से इन क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की परेशानी हो रही थी  अब शीघ्र ही  इस क्षेत्र के  जनता को  शुद्ध पेयजल आपूर्ति होगी । श्री अग्रवाल ने कहा है कि स्थानीय जनता की मांग पर जल संस्थान को  निर्देशित किया गया था जिस आधार पर  पेयजल आपूर्ति के लिए योजना तैयार की गई थी जो अब अंतिम चरण पर  है ।

#############

HARDWAR NEWS

हरिद्वार। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनपद हरिद्वार में थारू, बोक्सा एवं अन्य जनजातियों की महिलाओं हेतु ‘‘विशेष प्रोत्साहन योजना’’ के अंतर्गत शिल्पियों के संरक्षण, संवर्धन, प्रदर्शन एवं विपणन की समुचित व्यवस्था करने तथा महिला शिल्पियों की उत्पादकता एवं गुणवत्ता में सुधार लाने तथा उनकी आय में अभिवृद्धि करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है, जिससे लाभार्थिंयों के कौशल में अभिवृद्धि होने के फलस्वरूप उनकों रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि दो माह होगी, एक माह में अधिकतम 25 दिन स्वीकार्य होंगे। प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थिंयो की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपना विवरण/आवेदन पत्र कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र रूड़की/पेंटागन माल सिडकुल हरिद्वार में दे सकते हैं। यह जानकारी महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, रूडकी द्वारा प्रदान की गयी।
प्राधिकरण सचिव ने सुनी बंदियों की समस्याएं
  हरिद्वार। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार श्रीमती शिवानी पसबोला ने जिला कारागार का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होेंने बंदियों से कहा की जब वह कारागार से रिहा होकर समाज के बीच जाये तो दोबारा ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे उन्हे दोबारा सलाखों के पीछे आना पडे़। प्राधिकरण के सचिव द्वारा बन्दियांे को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण और सरकार कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं, ताकि बन्दियों के दोषमुक्त होने और सजा की अवधि पूरी होने पर उन्हे समाज के साथ काम करने का मौका मिल सके और वह एक अच्छे नागरिक बनकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें। 
इस अवसर पर डिप्टी जेलर श्री प्रेम सिंह चैहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बन्दी पैरा लीगल वाॅलेन्टियर्स श्री पवन कुमार व श्री कमलैन्द्र सिंह भी मौजूूद रहें।
हरिद्वार। स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ गंगा अभियान को सफल बनाने तथा जन जागरूकता को बढ़ाने के लिए एवरेस्ट विजेता सुश्री बछेंद्र पाल अपने 30 सदस्यी दल के साथ 05 अक्टूबर को हरिद्वार पहुंच रही हैं। सुश्री पाल के नेतृत्व में यह दल गंगा घाटों की सफाई कर, जनपद के लगभग 40 विद्यालयों में जाकर छात्रों से संवाद करेंगी तथा बच्चों को स्वच्छता का संदेश देंगी। विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ जनपद में प्रभात फेरी निकाली जायेगी।
तीन दिन चलने वाले उक्त कार्यक्रम के लिए अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश द्वारा जिला प्रशासन को दिनांक 5,6,7 अक्टूबर को इन सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
##############

चमोली समाचार

चमोली 04 अक्टूबर,2018 (सू0वि0)  
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने गुरूवार को गोपीनाथ मंदिर मार्ग पर स्थित श्री नन्दा देवी महिला लोक विकास समिति के माध्यम से जिला नावाचार निधि से संचालित कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सेनेट्री नैपकीन को मशीन से तैयार करने के बजाय महिलाओं द्वारा मैनुवल तरीके से तैयार किये जा रहे थे। संस्था द्वारा मशीन के बजाय हाथों से नैपकीन तैयार करने तथा इसकी गुणवत्ता सही नही पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए संस्था के संचालाकों को जमकर फटकार लगाई। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजना का उद्देश्य संस्था के माध्यम से अधिक से अधिक मात्रा में सेनेटरी नैपकीन तैयार कर एसएचजी समूहों के माध्यम से विक्रय करना है। जिससे महिलाओं की आजीविका में बृद्वि हो और महिलाओं को कम मूल्य पर सेनेटरी नैपकीन उपलब्ध हो सके। साथ ही विद्यालयों में सेनेटरी नैपकीन संस्था के माध्यम से विक्रय की जानी है।
जिलाधिकारी द्वारा सेनेटरी नैपकीन के मूल्य की जानकारी लेने पर बताया गया कि संस्था के माध्यम से 22 रु. प्रति दर से सेनेटरी नैपकीन (5 पीस) तैयार कर एसएचजी को उपलब्ध करायी जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि संस्था द्वारा तैयार की जा रही नैपकीट से अच्छी क्वालिटी की नैपकिन सस्ते दामों में  मार्केट में उपलब्ध है। उन्होंने संस्था को सेनेटरी नैपकीन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा मशीन से सेनेटरी नैपकीन तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्था को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि संस्था ने सही कार्य नही किया तो संस्था से वसूली भी की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को तीन दिनों के भीतर परियोजना के तहत निर्धारित नियमों के अनुसार संस्था से कार्य कराने एवं इस संबध में पूरी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने बताया कि जिला नावाचार निधि के अन्तर्गत 4.42 लाख की लागत से हाइजेनिक सेनेट्री नैपकीन परियोजना स्वीकृत है। जिसमें से श्री नन्दा देवी महिला लोक विकास समिति को तीन किस्तों में 3.98 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई है।
श्री नन्दा देवी महिला लोक विकास समिति की संचालिका डा0 किरन पुरोहित ने बताया कि सेनेटरी नैपकीन बनाने की मशीन खराब होने के कारण रिपेयरिंग के लिए देहरादून भेजा गया है। उन्होंने अवगत कराया कि 10-15 दिनों के भीतर मशीन रिपेयर होकर आ जायेगी। बताया कि बरसात के कारण काॅटन में सीलन आने से नैपकीन खराब हुई है।

######################

क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शपथ दिलाई 

किच्छा UDHAM SINGH NAGAR (rajesh shukla)   हिमालयायूके-

बहुददेशीय किच्छा दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व समस्त संचालकों को क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने शपथ दिलाई।

आज दक्षिणी किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला का नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रताप सिंह धानक के नेतृत्व में माल्यार्पण कर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संतुष्ट किसानों ने आजादी के बाद पहली बार दक्षिण किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को एक तरफा जीत दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संतुष्ट किसानों ने आजादी के बाद पहली बार दक्षिण किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को एक तरफा जीत दिलाई।

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रगतिशील ईमानदार किसान प्रताप सिंह धानक के दक्षिणी किच्छा किसान सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष बनने से निश्चित रूप से किसान सेवा सहकारी समिति नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रताप सिंह धानक ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर पार्टी ने जो भरोसा किया है निश्चित रूप से समिति को सुधारने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा साथ ही समिति के अंशधारियों का भी पूरा सम्मान करते हुए उनकी समस्याओं का निदान कराऊंगा।

उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए समस्त किसानों एवं पार्टी के पदाधिकारियों का आभार जताया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष हरीश खानवानी, संचालक श्रीमती उषा रानी, रजब बानो, मनजीत सिंह, टीकम दास, मिस्बाउद्दीन, विनोद पंत, रणजीत सिंह, अशोक कुमार, लक्ष्मण दास, रंजीत सिंह व बिरेंद्र के साथ हरीश चंद्र पंत, रोहित कालरा, अजीत पाठक, संदीप अरोरा, शुभाशीष बिष्ट, जगत सिंह परिहार, हरपाल कक्कड़, विपिन जलहोत्रा, गुलशन सिंधी, देवेंद्र शर्मा, दर्शन सिंह सागर, आशीष तिवारी, धर्मराज जयसवाल, मूलचंद राठौड़, कुलदीप बग्गा, नंदकिशोर, रामप्रसाद, छत्रपाल कश्यप, राजकुमार कोहली, त्रिलोक नेगी, तारीक अहमद, सोनी सिंधी, भगवान दास, हीरालाल, ओम कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। by; shukla.rajesh67@gmail.com

######################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में आर्थिक सहयोग करना चाहेगे-
Yr. Contribution:

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND

A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137
#############################################################

Dehradun 04 October, 2018

MoU of Rs 3600 crore investment schemes in tourism sector inked

In the presence of Chief Minister Mr. Trivendra Singh Rawat and Tourism Minister Mr. Satpal Maharaj, MoU of Rs 3600 crore investment schemes related to various tourism projects were signed at Secretariat on Thursday. On behalf of the state government, Tourism Secretary Mr. Dilip Jawalkar signed the MoU. On the occasion, the MoUs that were signed primarily includes ropeway and hospitality sector by K.K. logistics Rs 1885 crore, Laser Retreat Pvt Ltd for hotel business Rs 513 crore, Ropeway sector by Anantraj Rs 275 crore and Rs 200 crore projects by Haldiram. Chief Minister said that tourism is an important sector for the economy of state. With more and more investment in this sector, tourism sector infrastructure facilities will witness development. With this tourists will get more facilities and locals and youth will get more employment and self-employment opportunities. Chief Minister said that initiative being taken by entrepreneurs in different areas of tourism is good sign for tourism of the state. Chief Minister welcomed the investors and assured the necessary assistance from the state government.

Tourism Minister Mr. Satpal Maharaj said that in Uttarakhand, there is immense potential for investment in tourism sector. He said that effort is to present the unexplored tourist destinations of the state to the country and the world. Various schemes are being worked out for this and investment friendly tourism policy has been framed.

Secretary Tourism Dilip Jawalkar said that extensive efforts are being made by the tourism department to attract more investors for the development and management of the infrastructure for the Destination Investors Summit, being held on October 07 and 08 in Dehradun. He said that so far MoUs of Rs 13,328 crores have been signed pertaining to various tourism projects, besides MOU of Rs 3600 crores signed on Thursday.

Secretary Tourism said that the major projects for which MoUs have been signed include Hotel Projects, Tent City, Ropeway Tourism Infrastructure Development, various Projects in Waste Management and Hospitality Sector. He said that after giving industry status to tourism by the state government, the investors’ attraction towards tourism projects has increased. With Single Window System, Ease of Doing Business and including all incentives for promotion, the tourism sector projects are emerging as an attractive package among the investors. Tourism Department has planned that tourist destination located at higher reaches of the state should be connected to the ropeway, so that the journey of Hill Station can be made easier and more exciting. For this, investors are being attracted to the Ropeway project. In addition, there is a plan to invite investors in the areas of Hospitality and Wellness. He said that Tehri Dam is emerging as the preferred destination for tourists.

On this occasion Mr. K.S.Panwar, Industrial Advisor, Chief Minister, Director Industries Mr. Sudhir Nautial, various entrepreneurs and representatives of PHD Chamber of Commerce, Uttarakhand and officials of different departments were present.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *