देहरादून के एक और ट्रांसपोर्टर द्वारा आत्महत्या

इस बार भी आत्महत्या की धमकी नही आई-  TOP NEWS; उत्तराखंड में बुधवार भयानक हादसो का रहा  #उत्तराखंड में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. देहरादून के एक और ट्रांसपोर्टर ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली #काशीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली और मिनी ट्रक की ज़बरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है# सड़क पर फैली बजरी ने देहरादून में एक युवक की जान ले ली. 

हल्द्वानी ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत के बाद हुआ हंगामा अभी पूरी तरह थमा भी नहीं है कि देहरादून के एक और ट्रांसपोर्टर ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली है. प्रकाश पांडे की तरह इस ट्रांस्पोर्टर ने भी आत्महत्या करने की वजह व्यापार घाटा और कर्ज़ बताया है.

व्यापारी के परिजनों समेत ट्रक एशोसिएशन ने ख़ुदकुशी करने वाले ट्रांस्पोर्टर बलवंत भट्ट की मौत की वजह जीएसटी ओर नोट बंदी के बाद कारोबार में हुआ मोटा नुक़सान ओर कर्ज को ही बताया है.

बलवंत ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह कर्जे के चलते बेहद परेशान है. उसने कहा है कि वह अपने परिवार को अधर में छोड़ कर जा रहा है और इसके लिए उसने माफ़ी मांगी है.

बलवंत की 2 बेटियां हैं और एक बेटा है. बलवंत अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे अब उनका परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है. बलवंत का पूरा परिवार शोक में है. परिजनों का कहना है कि नोट बंदी और जीएसटी के बाद बलवंत को कारोबार में भारी नुकसान हुआ था और उस पर मोटा कर्ज़ हो गया था. इसकी वजह से वह डिप्रेशन में था.

थाना पटेलनगर क्षेत्र के कश्मीरी कॉलोनी में परिवार सहित रहने वाले बलवंत ने मंगलवार को ज़हर खा लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. बुधवार को भट्ट का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है.

आत्महत्या की धमकी देना फैशन बन गया-  मुख्यमंत्री

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आत्महत्या की धमकी देना फैशन बन गया है। देहरादून के डीबीएस कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने संबोधित करते हुए यह बड़ा बयान देते हुए कहा था कि इन दिनों आत्महत्या की धमकी फैशन बन गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले हल्द्वानी के एक ट्रांसपोर्ट प्रकाश पांडे की आत्महत्या के बाद राज्य में आत्मदाह की धमकी देने वालों की बाढ़़ आ गई है। इस दौरान सीएम ने एक टैक्स चोरी के मामले का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक संदेश मिला था कि कोई कर चोरी कर रहा है। जिसके बाद अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए गए।  जांच के दौरान 50 लाख रुपए की कर चोरी पकड़ी गई। इस पर उस कर चोरी करने वाले ने धमकी दे दी कि उसे परेशान किया जा रहा है और वह आत्महत्या कर लेगा। ये कुछ समय से फैशन बन गया है। आत्महत्या कायरता है। सरकार इसे प्रमोट नहीं करेगी।

वही दूसरी आेर
चम्पावत स्वाला के पास एनएच सड़क से 600 मीटर खाई में मैक्स वाहन गिरने और दस लोगों की मौत के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है.ककरली गेट और चल्थी चौकी में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है.   भीषण सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. चंपावत में हुई दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी हैं. चम्पावत मुख्यालय से 35 किमी दूर स्वाला के पास एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. गाड़ी में सवार 10 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन में सवार 2 महिलाएं और एक बच्चा भी सवार था और मारे जाने वाले 9 लोगों में ये भी शामिल हैं. दुर्घघटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर एडीएम, एसपी, एसडीएम, आपदा प्रबन्धन अधिकारी पहुँच गए हैं. चंपावत से 22 किमी दूर स्वांला के पास यह हादसा हुआ। वाहन टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रहा था। बताया गया कि वाहन 400 मीटर खाई में जा गिरा।

जिले के डीएम डॉक्टर अहमद इक़बाल और एडीएम हेमन्त वर्मा ने यातायात सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए थे कि बरसात के दिनों में सुबह 6 बजे और अन्य दिनों में ककरली गेट से सुबह 5 बजे के बाद पहाड़ के लिए वाहनों को जाने दिया जाए. स्वाला वाले दुर्घटना स्थल की दूरी है ककरली गेट से लगभग 60 किलोमीटर है और स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह 5:30 बजे वाहन दुर्घटना हुई है. एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल भी घटना की जानकरी सुबह 6:10 पर मिलने की बात कर रहे हैं. स्पष्ट है कि यह वाहन डीएम के निर्देशों का उल्लंघन कर ककरली गेट से निकले थे और यह सुरक्षा में भारी चूक थी जिसकी कीमत 10 लोगों को जान देकर चुकानी पड़ी है.

वही इसके अलावा  काशीपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली और मिनी ट्रक की ज़बरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है. काशीपुर के बाजपुर रोड पर सुल्तानपुर पट्टी के पास कोसी नदी के पुल पर लकड़ी के छिलकों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और पेप्सी से भरी टाटा 407 में टक्कर हो गई.
 टक्कर के बाद दोनों वाहन पुल की रेलिंग तोड़ कर नदी में गिर गए. दुर्घटना में टाटा 407 में सवार चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सामान के नीचे दबे हुए सभी शवों को निकाल लिया है. मृतकों की पहचान चालक गंगाराम निवासी मंसूरपुर बरेली, अमरीश कुमार निवासी ग्राम दतियाना मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई है. मारी गई महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

वही दूसरी आेर सड़क पर फैली बजरी ने देहरादून में एक युवक की जान ले ली. मंगलवार को हादसा गांधी रोड पर सड़क पर पड़ी बजरी पर युवक की बाइक फिसल गई और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई. पुलिस कह रही है कि मौत दीवार से टकराने से हुई है. युवक ने हेलमेट नहीं पहना था.

अवनीश बिजनौर के आलम सराय का रहने वाला था. देहरादून में कमरा किराए पर लेकर रहता था और एक फॉर्म हाउस में नौकरी कर रहा था. मंगलवार सुबह फॉर्म हाउस से घर लौटते समय ये हादसा हुआ सड़क पर पड़ी बजरी पर बाइक फिसलने के बाद वह बाइक समेत दीवार से टकराया. सिर पर गंभीर चोटें आईं. मौके पर  पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से उसे दून अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चौकी प्रभारी अनिल चौहान का कहना है कि अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद बच सकता था. एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह ने भी सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के बारे में जानकारी ली.

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *