Uttrakhand Govt. Appointed as Deputy Advocate General

सुधीर चौधरी उप महाधिवक्ता  : Deputy Advocate General ; Uttrakhand Govt. Appointed ; 

सुधीर चौधरी को उत्तराखण्ड सरकार ने डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किया हैा विद्वान तथा कर्मठ श्री चौधरी की कानून पर बारीक़ पकड़ मानी जाती है, केसों का वह बहुत अचछी तरह से अध्ययन कर कोर्ट में प्रत्युत्तर देते है-

मूल रूप से कुण्डे्श्वरी काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर जनपद में पले बडे एडवोकेट सुधीर चौधरी को उच्च न्यायालय नैनीताल में उप महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है, एडवोकेट सुधीर चौधरी के उप महाधिवक्ता नियुक्त किये जाने पर विभिन्नि संगठनों ने हर्ष जताते हुए राज्य सरकार का आभार जताया है कि  विद्वान अधिवक्ता‍ की सेवाये उच्च न्यायालय उत्त‍राखण्ड को मिलेगी,

कूर्माचल परिषद देहरादून उत्त‍राखण्ड के केन्द्रीय महासचिव चन्दाशेखर जोशी ने हर्ष जताते श्री सुधीर चौधरी एडवोकेट को बधाई भेजी है, वही पर्वतीय रामलीला कमेटी देहरादून के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह बिष्ट ने भी हर्ष जताते हुए बधाई प्रेषित की है, जबकि लघु एवं मध्यलम समाचार पत्रो के महासंघ इंडियन फैडरेशन आफ स्माल एण्ड‍ मीडियम न्यूेज पेपर्स के प्रदेश महासचिव श्री संजीव शर्मा ने हर्ष जताते हुए श्री सुधीर चौधरी को बधाई दी है,

इसके अलावा विभिन्न अधिवक्ता संगठनों, हाईकोर्ट बार नैनीताल के अध्येक्ष सैयद नदीम, काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी तथा वर्तमान अध्यक्ष आनंद रस्तोगी, काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, सहित अनेक अधिवक्ताओं ने श्री सुधीर चौधरी को सरकार द्वारा उत्तराखण्ड उच्च न्या‍यालय में उप महाधिवक्ता नियुक्त करने पर हर्ष जाहिर किया है, श्री सुधीर को प्रदेश, देश विदेश से बधाईया का तांता लगा है,

सुधीर चौधरी एडवोकेट ने अपनी नियुक्तिक के बाद हिमालयायूके सम्पा्दक चन्द्रशेखर जोशी से बात करते हुए कहा कि इस खुशी के पल पर वह सबको बधाई देते हैं कि उनके आशीर्वाद से उनको उत्तराखण्ड राज्य की हाईकोर्ट में सेवा करने का मौका मिला

20 वर्षो की वकावत के अथक परिश्रम से श्री सुधीर चौधरी एडवोकेट विभिन्न क्षेत्रों के अतिरिक्त् आपराधिक मामलो के अधिवक्ता के रूप में मशहूर हुए हैा जिससे काशीपुर, उधम सिंह नगर, हल्‍द्वानी में उनकी एक विशेष छवि बनी, उनकी प्रारम्भिक शिक्षा एलबर्ट कान्वेंट स्कूल काशीपुर में हुई, जबकि स्ना्तक उन्होने डी0एस0बी0 परिसर नैनीताल कुमायूं वि0वि0 नैनीताल से किया, एल0एल0बी0 मेरठ कालेज मेरठ उ0प्र0 से की,
श्री सुधीर चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह के निकटवर्ती रिश्तेदारों में है, सुधीर चौधरी एडवोकेट पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की बहन के पौत्र है परन्तु उन्होंने कभी भी कही भी इस बात को नही दर्शाया तथा अपनी योग्यंता के बल पर वह मशहूर होते गये, तथा कमेठता एवं कर्तव्यनिष्ठ के कारण वह सीनियर अधिवक्ताओं के भी दुलारे बन गये, काशीपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट उमेश जोशी से उनको विशेष स्नेह मिला, अपने सीनियरों के आशीर्वाद से सुधीर आगे बढते गये और वकीलों की भीड में भी हाईकोर्ट के विद्वान जज उनको व्याक्तिगत पहचानने लगे,

श्री सुधीर चौधरी उच्च न्यायालय नैनीताल में उत्ततराखण्ड राज्य की ओर से विभिन्न मुकदमो की पैरवी करेगें इससे पूर्व भी श्री सुधीर चौधरी उच्च न्यायालय नैनीताल में विभिन्न पदों को सुशोभित कर अपनी योग्‍यता दर्शा चुके हैं,

“हिमालयायूके” परिवार के लिए विशेष खुशी का पल इसलिए भी है कि श्री सुधीर चौधरी हिमालय गौरव उत्तराखण्ड मीडिया संस्थान के लम्बे समय तक क़ानूनी सलाहकार रहे, “हिमालयायूके” एक लीडिंग मीडिया संस्थान है जिसमें हिमालयायूके डॉट ओआरजी नाम से हिन्दी न्यूज पोर्टल तथा हिमालयायूके डॉट इन नाम से इंग्लिश न्यूज पोर्टल तथा हिमालय गौरव उत्तराखण्ड नाम से हिन्दी सांध्य दैनिक देहरादून से प्रकाशित तथा हिमालय गौरव उत्तराखण्ड नाम से हरिद्वार से प्रात- कालीन दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित होता है, इसके अलावा फेसबुक, टविटर, तथा देश भर के प्रमुख न्यूेज वेवसाईटस तथा देश भर के whatsup groups आदि समेत तमाम सोशल मीडिया मे अग्रणी मीडिया संस्थान है- जिसको गूगल ने सर्वोच्च वरियता क्रम में रखा है-  केवल इस लिंक को  क्‍लिक कर तमाम तरह की न्‍यूज को आसानी से देखा जा सकता है-

https://himalayauk.org/

Report by: CHANDRA SHEKHAR JOSHI ;

#Editor in Chief; 

#राज्‍य स्‍तरीय मान्‍यता प्राप्‍त सम्‍पादक 

#सदस्‍य– विज्ञापन मान्‍यता कमेटी, सूचना एवं लोक सम्‍पर्क विभाग, उत्‍तराखण्‍ड सरकार द्वारा गठित

#उत्‍तराखण्‍ड प्रदेश अध्‍यक्ष- इंडियन फैडरेशन आफ स्‍माल एण्‍ड मीडियम न्‍यूज पेपर्स,

#केन्‍द्रीय महासचिव- कूर्माचल परिषद, देहरादून

# उपाध्‍यक्ष- पर्वतीय रामलीला कमेटी, देहरादून

Mob. 9412932030,. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *