अरुणांचल प्रदेश एवं ओडिसा से दबोच लाई उत्तराखण्ड पुलिस

Dehradun (Bureau)  हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो- 

एशिया इन्टरनेशनल कार्ड बने होने, उसमें काफी धनराशि होने एवं विदेश में सम्पत्ति प्राप्त किये जाने तथा 64 करोड़   लॉटरी जीतने के नाम पर फोन व ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर विभिन्न बैंक खातो में धोखाधड़ी से रुपये लगभग 38 लाख एवं 86 लाख जमा कराने के सम्बन्ध में  अभियुक्तगणो को उडीसा, अरूणाचल से दबोच लाई पुलिस

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

दिनांक 12-02-2018 को श्री अशोक कुमार अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में एक प्रेस कान्फ्रेन्स आयोजित कर बताया गया कि महेश एवं सन्दीप कुमार (काल्पनिक नाम) द्वारा अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्ध एशिया इन्टरनेशनल कार्ड बने होने, उसमें काफी धनराशि होने एवं विदेश में सम्पत्ति प्राप्त किये जाने तथा 64 करोड़   लॉटरी जीतने के नाम पर फोन व ईमेल के माध्यम से सम्पर्क कर विभिन्न बैंक खातो में धोखाधड़ी से रुपये लगभग 38 लाख एवं 86 लाख जमा कराने के सम्बन्ध में थाना साईबर क्राईम में मु0अ0सं0 30/17 धारा 420, 120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट एवं मु0अ0सं0 32/17 धारा 420, 120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था ।

साईबर थाने में पंजीकृत विभिन्न साईबर अपराधो के अनावरण हेतु श्रीमती रिधिम अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री पंकज पोखरियाल एवं निरीक्षक श्री मारुत शाह साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये गये मोबाईल नम्बरो, बैंक खातो आदि का विवरण प्राप्त कर टीमों को तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अरुणांचल प्रदेश एवं ओडिसा राज्य रवाना किया गया। टीमों द्वारा दिनांक 06 एवं 07-02-2018 को प्रकाश में आये निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर उत्तराखण्ड लाया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि हम लोग आम जनता को फोन कर विभिन्न तरीकों से ईनाम जीतने का लालच देकर पीडितों की धनराशि फर्जी तरीके से विभिन्न बैंकों में अपने बैंक खातों में जमा करवाते थे। इस प्रकार हमने कई लोगों के पैसे अपने खातों में जमा करवाये पैसों के लालच में आकर कई बार हमारे द्वारा कई बैंको में खाते खोले गये है। अभियुक्तगण द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर इनके अन्य साथियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सूचनायें एकत्रित की जा रही है जिसके आधार पर उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

उपरोक्त अभियुक्तो की बैंक खातो के स्टेटमेन्ट का विश्लेषण करने पर पाया गया कि इनके खातो में पिछले एक साल में ही लाखो रुपयो की धनराशि का लेन-देन किया गया है। यह खाते विशेष रुप से इसी प्रकार के अपराधो हेतु खुलवाया जाना जांच से प्रकाश से आया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से 04 बैंक पासबुक, 02 एटीएम कार्ड व 04 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। इनके गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी की जा रही है।

श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा उत्साहवर्धन हेतु उपरोक्त दोनों टीमों को 10000-10000 रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तः – मु0अ0सं0 30/17 धारा 420, 120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट

1- सोमनाथ साहू पुत्र लक्ष्मीधर साहू निवासी कटक उड़ीसा ।

2- अनिल कुमार बहेरा पुत्र गुरुचरण बहेरा निवासी कटक उड़ीसा ।

गिरफ्तार अभियुक्तः – मु0अ0सं0 32/17 धारा 420, 120बी भादवि व 66 आईटी एक्ट

1- विक्रम सिंघा पुत्र सुशील सिंघा निवासी पाकम-1, वेस्ट सियांग, अरुणांचल प्रदेश ।

2- जोके बाघरा पुत्र टुजो बाघरा निवासी आलू, वेस्ट सियांग, अरुणांचल प्रदेश ।

3- नानी ताबिन पुत्र नानी तटे निवासी ओल्ड जीरो, निचली सुबानसिरी, अरुणांचल प्रदेश ।

मीडिया सैल,

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड।

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

Available in FB, Twitter, whatsups & All Social Media. (Licence by TRAI) 

Mail himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 ; cs joshi- Editor 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *