राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर -त्रिवेन्‍द्र & Top News

17 FEB. 2020 (Himalayauk Newsportal)  

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में धरासू नालू पानी के पास हुई वाहन दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में धरासू नालू पानी के पास हुई वाहन दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व गुरूवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अपेक्षा की है कि समस्त कैबिनेट मंत्रीगण भी प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व गुरूवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश में वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत पेंशन दरों में वृद्धि कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की दरों में वृद्धि की घोषणा के पश्चात् इसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए सचिव श्री एल0फैनई ने बताया कि वृद्धावस्था, निराश्रित विधवा भरण पोषण अनुदान तथा दिव्यांग पेंशन योजनाओं की वर्तमान दर 1000 रूपये प्रतिमाह में 200 रूपये प्रतिमाह की दर से वृद्धि की गई है। बढ़ाई गई दर 01 जनवरी, 2020 से लागू होगी।
उन्होंने बताया कि उक्त बढ़ी हुई दरों में केन्द्रांश भी सम्मिलित है।

आगामी कुम्भ मेला 2021 से सम्बन्धित समस्त कार्यों एवं कुम्भ मेले की अन्य व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु शासन स्तर पर विभागवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं।
यह जानकारी देते हुए सचिव श्री नितेश झा ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा और शिक्षा विभाग हेतु प्रभारी सचिव डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डे, गृह विभाग के लिए अपर सचिव श्री कृष्ण कुमार वी0के0 एवं आवास विभाग के लिये संयुक्त मुख्य प्रशासक ऊडा, श्री आलोक कुमार पाण्डे को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा नई दिल्ली राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धासुमन

नई दिल्ली/देहरादून 17 फरवरी, 2020 (सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों की शौर्य गाथा और पराक्रम को नमन करते हुए पुष्प्प च्रक एवं श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियोें को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा की यह राष्ट्रीय स्मारक, राष्ट्र की रक्षा में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों के बलिदान और समपर्ण की याद दिलाता है। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय पुलिस स्मारक एक प्रेरणादायक स्मारक है। यह सदैव सर्वोच्च बलिदान की गौरवगाथा को बताता है।  

मुख्यमंत्री ने बताया की वर्ष 2013 में उत्तराखण्ड राज्य में आई भीषण आपदा के उपरान्त राज्य में एस.डी.आर.एफ का गठन किया गया है जिसके द्वारा प्राकृतिक आपदा दुर्घटना के समय राहत एवं बचाव का कार्य किया जाता है। वर्तमान में राज्य में एस.डी.आर.एफ की चार कम्पनियाॅ कार्यरत है। मुख्यमंत्री ने कहा की सिटी क्राइम पर नियन्त्रण किये जाने के उद्देश्य से प्रयोग के रूप में उत्तराखण्ड राज्य के चार जनपदों में सीटी पेट्रोल यूनिट (सी.पी.यू) का  गठन किया गया है जिसका कार्य चैन स्नेचिंग, महिला छोड़खानी, आटो लिफिटिंग लूट, एक्सीडेंट रोकना आदि है।
मुख्यमंत्री ने बताया की उत्तराखण्ड में वर्ष 2000 से 2019 तक शहीद पुलिसकर्मियों की संख्या 182 है। मुख्यमंत्री ने बताया की देश में शांति व्यवस्था कायम रखने, प्राकृतिक आपदा या दुर्घटनाओं में बचाव और राहत पहुॅचाने का कार्य हमारे जवान करते है और जब भी इनकी जरूरत होती है, यह उस समय मौजूद रहते है । इनकी कर्तव्यपरायणता हम सभी को प्रेरणा देती है।

मुख्यमंत्री ने विजिटर बुक में लिखा “राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का अवसर मिला। हमारे जवानों की शहादत ने स्मारक बनाने की प्रेरणा दी। देश की राजधानी में स्मारक बनने से उनकी शहादत को ‘‘सलाम‘‘ करने का यह अवसर मिला”।
कार्यक्रम में उत्तराखंड मे कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, सांसद श्रीमती राजलक्ष्मी शाह, सांसद श्री अजय भट्ट, विधायक श्री देशराज कर्णवाल, श्रीमती रितु खण्डूरी, श्री हरबंस कपूर, श्री गणेश जोशी, श्री सुरेन्द्र सिंह जीना, श्री मुन्ना सिंह चैहान, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, पुलिस अपर महानिदेशक श्री विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय गुंज्याल, एस.डी.आर.एफ, सुश्री तृप्ती भट्ट, औद्योगिक सलाहकार मा. मुख्यमंत्री श्री केएस पंवार आदि उपस्थित थे।

HARDWAR NEWS

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार श्री विनीत तोमर की उपस्थिति में जनपद हरिद्वार के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक भेल सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभार्थियों को समयाबद्ध अवधि में लाभान्वित किया जाना हमारा लक्ष्य है, इसके लिए आवश्यक है सभी विभाग एवं बैंक संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने जनपद के सभी पात्र किसानों किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) जारी किये जाने हेतु चलाये गये 15 दिन के विशेष अभियान में प्रत्येक पात्र किसान को कार्ड जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस कार्य को मिशन मोड़ में करने को कहा। जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिये कि अनावश्यक कारणों से किसी भी अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त न करें, पहले संबंधित विभाग को सूचित करें तथा आवेदन की कमियों को दूर करने की कोशिश करें।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के बैंक खाता खोलने तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाताधारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से भी बीमित करने के निर्देश दिये। ऐसे बैंक जिनकी उपलब्धि राष्ट्रीय लक्ष्य के सापेक्ष कम हैं,  जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक मैनेजर को ऐसे बैंकों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति/जनजाति इत्यादि के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने, जिन बैंकों में राष्ट्रीय लक्ष्य के सापेक्ष ऋण जमा अनुपात कम है, अनुपात बढ़ाने तथा लक्ष्यों की अधिकतम प्राप्ति के लिए कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने को कहा जिससे अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति लाभान्वित हो सकें। बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि साइबर क्राइम से खाताधारकों तथा आमजन को बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर, मंडल प्रमुख पीएनबी श्री नीरेन्द्र कुमार, प्रबन्धक रिजर्व बैंक देहरादून श्री सुमन झा सहित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हरिद्वार समाचार

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद हरिद्वार मे जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए नगर निकाय, नगर निगम हरिद्वार, नगर निगम रूडकी, नगर पंचायत झबरेडा, नगर पालिका परिषद मंगलौर, नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर, नगर पालिका परिषद लक्सर, नगर पालिका परिषद पीरान कलियर, नगर पंचायत लंढौरा एवं नगर पंचायत भगवानपुर से निर्वाचित सभासदों/सदस्यों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए जिला योजना समिति की समय सारणी निर्धारित कर दी गयी हैै।
निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन दिनांक 17 फरवरी 2020, निरीक्षण एवं दावा आपत्ति दाखिल करने अवधि 19 फरवरी 2020, दावा/आपत्ति का निस्तारण 20 फरवरी 2020 अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का प्रकाशन दिनांक 24 फरवरी 2020 किया जाएगा।
दावा/आपत्ति प्राप्ति का स्थान जिलाधिकारी कार्यालय -आंग्ल अभिलेखागार/डाक प्राप्ति रोशनाबाद हरिद्वार तथा दावा/आपत्तियों का निस्तारण का स्थान न्यायालय कक्ष जिला मजिस्ट्रेट रोशनाबाद हरिद्वार होगा।

हरिद्वार-17.02.2020- जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में प्रत्येक सोमवार को लगने वाले आयोजित जनता मिलन कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिलाधिकारी द्वारा अधिकतर शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर एक सप्ताह मे निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्रत्येक शिकायत का एक सप्ताह में निस्तारण होना सुनिश्चित कर ले। शिकायत पुनः आने पर माना जायेगा कि शिकायत का निस्तारण नही हुआ है।  

जनता मिलन में अधिकतर आवेदन जमीनी विवाद,बिजली,पानी,अतिक्रमण,अवैध कब्जे,पारिकवारिक विवाद,पैमायश,जलभराव,व प्रदुषण की रही। जनता मिलन में दीप चैहान ज्वालापुर ने शिकायत की कि बाईपास ज्वालापुर में दुकानदारों द्वारा टायरो पर रबड चडाने का कार्य किया जा रहा है जिससे प्रदुषण की समस्या आ रही है जिस पर जिलाधिकारी ने प्रदुषण नियं़त्रण बोर्ड को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। सुनिता मोहनपुर ने स्कूल के रास्ते पर जल भराव की समस्या से अवगत कराया कि स्कूल जाने समय बच्चों के चाटिल होने की सम्भावना रहती है जिस जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि तत्काल कार्यवाही करे।  पशु पालन विभाग के कर्मचारी द्वारा सामान्य भविष्य निधि का भुगतान नही होने की शिकायत पर पूरी जानकारी लेते हुये समाधान निकालने के निदेश जिलाधिकारी ने पशुपालन अधिकारी को दिये।
 राजकुमार इब्राहिम पुर ने बीपीएल से बिजली कनैक्शन दिलाये जाने, किरणपाल भगवानपुर ने ट्यूबवेल में पानी कम आने की,सोनल सिंह लक्सर ने ग्राम समाज की भूमि पर तालाब बनाने,निर्मलादेवी द्वारा जातिप्रमाण पत्र बनाने,सुरेन्द्र कुमार औरगांबाद ने चकरोड खुलवाने,रामकुमार रूडकी द्वारा पारिकवारिक झगडे की शिकायत,फूल सिंह मुस्फाबाद ने शमशान की भूमि पर अतिक्रमण करने, आदि शिकायतें मुख्यतः रही।

 जनता मिलन मे के.के मिश्रा अपर जिलाधिाकरी प्रशासन सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

   हरिद्वार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में 05 हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित 18 धर्मपुर, 23 डोईवाला एवं 24 ऋषिकेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनें दिनांक 18 फरवरी 2020 को प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज, रायपुर में बने स्ट्रांग रूमों से बाहर निकालकर जनपद हरिद्वार के जिला वेयरहाऊस राजकीय बालगृह/भिक्षुगृह रोशनाबाद में रखी जायेंगी।
ईवीएम/वीवीपीएटी मशीनों की शिफ्टिंग के दौरान सामान्य लोकसभा सामान्य  निर्वाचन-2019 में 05 हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थी, अध्यक्ष/मंत्री समस्त राजनैतिक दल, जनपद हरिद्वार एवं रिट याचिका संख्या 01/2019 के वादी एवं प्रतिवादियों को उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।

CHAMOLI NEWS

चमोली 17 फरवरी,2020(सू0वि0)  
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 फरवरी को अपराह्न 3ः00 बजे से जिला स्तरीय पुननिर्रिक्षण एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक क्लेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए लीड बैंक प्रबन्धक जीएस रावत ने बताया कि बैठक में तृतीय तिमाही 31 दिसंबर तक बैंकों की प्रगति समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी संबधित अधिकारियों एवं बैंक शाखा प्रबन्धकों से अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है। 

चमोली 17 फरवरी,2020(सू0वि0)  
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में 18 फरवरी को अपराह्न 12ः00 से क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग मित्र समिति/प्राधिकृत समिति की बैठक आहूत की गई है। यह जानकारी देते हुए सहायक प्रबन्धक उद्योग बीएस कुंवर ने बताया कि बैठक में औद्योगिक विकास, उसमें आने वाली उद्यमियों की समस्याओं एवं मिनी औद्योगिक आस्थान जयकण्डी कालेश्वर में निरस्त किए गए भूखण्डों को पुनः नए उद्यमियों को आवंटन के संबध में निर्णय पर विचार विमर्श और प्रोत्साहन योजनाओं के तहत प्राप्त दावों का निस्तारण किया जाएगा। इसके अलावा हथकरघा, हस्तशिल्प तथा विनिर्माणक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों का पुरस्कार हेतु चयन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबधितों को बैठक में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।

चमोली 17 फरवरी,2020(सू0वि0)  
जन सुनवाई दिवस पर सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पहुॅचे फरियादियों ने सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, क्षतिग्रस्त सिंचाई नहर, मनरेगा, भूमि का मुआवजा, वनाग्नि की रोकथाम, आंगनबाडी भवन निर्माण, आर्थिक सहायता आदि से संबधित 34 शिकायतें दर्ज की। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिला शिकायत प्रकोष्ठ, बहुउद्देशीय शिविर, सीएम हेल्प लाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा भी की गई। 

जन सुनवाई में भारी संख्या में पहुॅचे जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर नगर क्षेत्र में 13 फरवरी को ग्वाड निवासी स्व0 आदर्श बिष्ट की मौत की जाॅच कराने की मांग और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के संदर्भ में जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। वही फायर सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को ग्राम एवं तहसील स्तर पर शीघ्र बैठक कर वनाग्नि की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में काण्डई निवासी भगवती प्रसाद सती ने पगना मोटर मार्ग निर्माण के दौरान लोनिवि द्वारा अधिग्रहित भूमि का मुआवजा न दिए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को तत्काल प्रतिकर का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नंदप्रयाग-भेरणी मोटर मार्ग निर्माण से ग्राम महडबगठी में सिंचाई नहर व पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त किए जाने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता सिंचाई को शीघ्र जाॅच कर आख्या देने को कहा गया। वही मोख मल्ला मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लंबे समय से शुरू न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भटनगर निवासी कल्पेश्वरी देवी की रेलवे में अवाप्त भूमि का प्रतिकर न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने बताया कि सप्लीमेंटरी सूची में उनका नाम भेजा जा चुका है और धनराशि मिलने पर जल्द ही प्रतिकर का भुगतान किया जाएगा। 

नन्दप्रयाग निवासी वली देवी ने एनएच चैडीकरण में अधिग्रहित भवन का मुआवजा न दिए जाने और ग्राम पंचायत सरतोली में बिना ग्रामवासियों को संज्ञान में लिए वन सरपंच का चुनाव किए जाने की शिकायत पर एसडीएम को जाॅच करने को कहा गया। वही माणखी निवासी लीला देवी ने पारिवारिक भूमि के खाता खतौनी में अपना नाम दर्ज कराने की गुहार लगाई। शिक्षक अभिभावन संघ ने हाईस्कूल लाखी में शिक्षकों न होने के कारण बच्चों की पढाई में हो रही समस्या पर जिलाधिकारी ने शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में शिक्षकों की व्यवस्था करने को कहा। वही राइका चैरासैंण के अभिभावक संघ ने विद्यालय के नाम भूमि की रजिस्ट्री करने के लिए रजिस्ट्री शुल्क में दो प्रतिशत की छूट देने की गुहार लगाई। 

मैठाणा निवासी विश्वेश्वर प्रसाद सती ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कार्डो का नवीनीकरण न किए जाने, नंदप्रयाग नगर क्षेत्र के आसपास कार्यरत एनएच के श्रमिकों द्वारा खुले में शौच करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एनएच के डीजीएम और ईओ नगर पंचायत को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मैठाणा में विधवा आश्रम की स्वीकृति के लिए समाज कल्याण अधिकारी तथा बमोटिया में आंगनबाडी भवन निर्माण हेतु डीपीओ को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। दिब्यांग शिल्पकार दीपक कुंवर ने कार्यशाला निर्माण और आर्थिक सहायता की गुहार पर जिलाधिकारी ने सीडीओ को आवश्यक कार्यवाही करने और आर्थिक सहायता के लिए सीएम राहत कोष को आवेदन प्रेषित करने की बात कही। जन सुनवाई में जिलाधिकारी ने अन्य शिकायतों का भी निस्तारण किया। 

इस दौरान एसडीएम बुशरा अंसारी, पीडी प्रकाश रावत, सीएमओ डा0 केके सिंह, टीओ दीपक चन्द्र भट्ट सहित सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *