सत्‍ता के गलियारो से- मुख्‍य समाचार- 29 मार्च 18

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल की प्रस्‍तुति-

मुख्यमंत्री ने किया निर्माणाधीन फ्लाई ओवर और टनल का निरीक्षण
समय से कार्य पूरा करने के निर्देश
निर्माण की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा देहरादून में निर्माणाधीन अजबपुर, आईएसबीटी के फ्लाई ओवर तथा डाटकाली टनल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि के अन्दर पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कार्यदायी संस्था को अजबपुर के फ्लाई ओवर का कार्य जुलाई 2018 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था द्वारा अजबपुर फ्लाई ओवर के ऊपर विद्युत लाईन के होने के कारण कार्य में परेशानी होने के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में सचिव ऊर्जा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
आईएसबीटी के फ्लाई ओवर के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि जो भी फ्लाई ओवर बनाये जा रहे हैं, उनके दोनो तरफ सौन्दर्यीकरण कार्य भी किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने मोहकमपुर के फ्लाई ओवर की कार्यप्रगति की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस से पूर्व दोनों फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इनका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोगों को चैराहों पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
इसके उपरान्त मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने डाटकाली टनल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टनल का निर्माण कार्य एक वर्ष के अन्दर पूर्ण कर लिया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि टनल के प्रवेश द्वारो की दीवारों पर इस तरह सौन्दर्यीकरण किया जाए कि उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विशेषताओं की झलक एक साथ पर्यटकों को दिखाई दे। देवभूमि एवं वीरभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, जिलाधिकारी देहरादून श्री एस.ए.मुरूगेशन, एस.एस.पी सुश्री निवेदिता कुकरेती, भाजपा नेता श्री सुनील उनियाल ‘गामा’, श्री विनय गोयल तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।

 
सड़क हादसे में गंभीर घायल छात्रा के इलाज के लिए सीएम ने दिए 2.5 लाख
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हरिद्वार की छात्रा के इलाज के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम विवेकाधीन कोष से 2.5 लाख की आर्थिक सहायता मंजूर की है।
जिला हरिद्वार के तहसील लक्सर के ग्राम बुढाखेड़ा मीमला की श्रीमती गुरमीत कौर ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र के जरिए अपनी पुत्री गुरप्रीत कौर के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने और इलाज पर अत्याधिक राशि खर्च होने पर आर्थिक सहायता का अनुरोध किया था। गुरमीत कौर ने बताया कि उनकी पुत्री गुरप्रीत कौर हरिओम सरस्वती कालेज धनौरी जिला हरिद्वार से परीक्षा देकर लौट रही थी। रास्ते में दुर्घटना होने पर गुरप्रीत के सिर और शरीर में गंभीर चोटें लग जाने से वह वहीं सड़क पर बेहोश होकर गिर पड़ी थी। अन्जान लोगों ने गुरप्रीत को दून में रिस्पना के नजदीक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया। गुरप्रीत की स्थिति अभी तक गंभीर बनी हुई है। वह गरीब परिवार से हैं और पति मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता है। उसने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर इलाज शुरू किया। लेकिन इलाज पर काफी ज्यादा खर्च हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेकर गुरप्रीत के इलाज के लिए 2.5 लाख की राशि स्वीकृत की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने छात्रा के समुचित उपचार के लिए पूरी मदद का भरोसा दिया।

देहरादून 29 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को पुलिस लाईन रेसकोर्स देहरादून में आईजी श्री संजय गुंज्याल के नेतृत्व में पुलिस विभाग के 15 सदस्यों के दल को ’’माउण्ट एवरेस्ट पर्वतारोहण अभियान-2018’’ का फ्लैग आॅफ कर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने माउण्ट एवरेस्ट के लिए रवाना होने वाले पुलिस दल को शुभकामनाएं दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुलिस का यह दल निश्चित रूप से एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हिमालय साहित्यकारों, पर्यावरणविदों, भूगोलविदों एवं पर्वतारोहियों सबके लिए कोतुहल का विषय रहा है। उन्होंने कहा कि माउण्ट एवरेस्ट के पर्वतारोहण दल को धैर्य एवं हिम्मत के साथ सिर्फ एक लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ना होगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एवरेस्ट पर्वतारोहण के दौरान दल को अनेक अनुभव प्राप्त होंगे, जो आने वाले समय में पर्वतारोहियों के लिए उपयोगी साबित होंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य करना मुश्किल नहीं है, कार्य के प्रति जिजीविषा होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज एवं उत्तराखण्ड पुलिस के ध्वज के साथ दल को देहरादून से रवाना किया ।
पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का ऐसा पहला राज्य है जहां की पुलिस का दल एवरेस्ट के पर्वतारोहण के लिए जा रहा है। उन्होंने कहा कि एवरेस्ट पर्वतारोहण के बाद उत्तराखण्ड पुलिस का मनोबल बढ़ेगा। दुर्गम क्षेत्रों एवं कठिन परिस्थितयों में कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनहित में जोखिम उठाना वर्दीधारी संगठनों का दायित्व है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव श्री अमित नेगी, एडीजी श्री अशोक कुमार, श्री आर.एस.मीणा, श्री बी.विनय कुमार एवं पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

देहरादून 29 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो)
 राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने गुड फ्राईडे को मानवता के प्रति समर्पित करने का दिन बताते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने संसार को कष्टों से मुक्ति के लिए खुद के लिए दुख स्वीकार किए। गुड फ्राईडे का पुण्य दिन, हम सभी को प्रेम, क्षमा व करूणा का संदेश देता है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ’’गुड फ्रईडे’’ पर प्रभु यीशु का श्रद्धापूर्वक स्मरण किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के सर्वोच्च मूल्यों हेतु अपना बलिदान देकर निःस्वार्थ प्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया था। आज का पवित्र दिन प्रभु ईसा मसीह द्वारा दिए गए प्रेम और क्षमा के संदेश को याद करने का है, अपने जीवन में चरितार्थ करने का है।

अपर जिलाधिकारी ने किया गंगा नदी में गिर रहे खुले नालों का निरीक्षण।
हरिद्वार,  । गंगा सेवी रामेश्वर ग़ौर के विगत सप्ताह से च लाए जा रहे गंगा जन जागरण यात्रा का संज्ञान लेते हुए आज अपर जिला अधिकारी(राजस्व) ललित नारायण मिश्रा ने विभिन्न घाटों व स्थलों का मौक़े पर निरीक्षण किया जहां सीवर ,नाले सीधे गंगा नदी में जा रहे है।
ए डी एम ललित नारायण मिश्रा ने गंदे नालों का सीधे गंगा नदी में जाने पर गहरी चिंता जताई।उन्होंने गंगा जान जागरण अभियान से जुड़े गंगा सेवकों के साथ इन नालो का निरक्षण किया।

उन्होंने कहा कि वे अगले कुछ औऱ दिन ऐसे ही अन्य स्थलों व नालों का निरीक्षण कर एक विस्त़ृत रिपोट तैयार करेंगे।ताकि इन नालो को पूर्णतः टेप किया जा सके। ए डीप एम नारायण मिश्रा ने आज हरि पुर कलां,प्रेंम विहार चौक स्तिथ नाला, गीता कुटीर घाट ,सप्तऋषि आश्रम ,परमार्थ निकेतन घाट के समीप सीधे गंगा नदी में जा रहे नालो व गंदगी का निरीक्षण किया। साथ ही होटल,लॉज, गेस्ट हाउस,आश्रम,धर्मशाला आदि से भी गंगा नदी में सीधे जा रहे सीवर,नाली,गंदगी व दूषित पानी वाली जगहों को चिन्हित किया। निरीक्षण उन्होंने गुपचुप तरीके से किया ताकि वस्तुस्तिथि का पता चल सके।शीघ्र ही इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर ज़िला अधिकारी को प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर रामेश्वर ग़ौर ने विभिन्न नालों व सीवर लाइन के बारे मे प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराया जो सीधे गंगा नदी में समा रहे है।

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल की प्रस्‍तुति-

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) 

Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *