लाल किला परिसर में पहाड़ी व्यंजन विधि का लाइव & Uttrakhand: Top News 30 Jan 2020

#केन्द्र सरकार द्वारा मैचिंग ग्राण्ट हेतु वांछित धन उपलब्ध कराने का आश्वासन # सचिवालय मुख्य गेट से हरिद्वार तक अखण्ड रिले मैराथन दौड़ (दूरी लगभग 60 कि0मी0) का आयोजन #भूमिका अब कुपोषण से मुक्त #मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नियुक्त किए आई.टी एवं आर्थिक सलाहकार# चमोली समाचार # शिव सेना मे आक्रोश 

#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report

नई दिल्ली में लाल किला परिसर पर चल रहे भारत पर्व में उत्तराखण्ड राज्य के पारम्परिक व्यंजनो का पर्यटकों ने लिया उठाया लुत्फ

दिल्ली स्थित लाल किला परिसर में मनाये जा रहे भारत पर्व में उत्तराखण्ड पैवेलियन में होटल सैफरन लीफ, उत्तराखण्ड से आये प्रसिद्व शेफ श्री ओम प्रकाश, श्री संदीप सिंह द्वारा पहाड़ी व्यंजनो की बनाने की विधि का लाइव प्रदर्शन किया गया। “लाइव फूड डिमोन्सट्रेशन” में शेफ द्वारा पहाड़ी शिकार, गहत के सवाले, मंडुवे की रोटी के साथ पिडांलू की सब्जी, पहाड़ी रायता, झंगोरे की खीर बनाया गया। जिसके स्वाद को दर्शकों/पर्यटकों द्वारा खूब सराहा गया। उत्तराखण्ड के फूड स्टाॅल में उत्तराखण्ड के व्यंजन भट्ट की चुड़कानी, गहत की दाल, खजूर के पास्ते, काफली, सिगंल, उड़द के बड़े का पर्यटकों द्वारा लुत्फ उठाया जा रहा है। उत्तराखण्ड पैवेलियन में उत्तराखंड हस्तशिल्प एवं हथकरघा, उद्योग विभाग एवं कौसानी से हिमगिरी आजीविका द्वारा उत्पादों का प्रदर्शन, प्योरा, मुक्तेश्वर, नैनीताल से आरोही एन0जी0ओ0 द्वारा होम स्टे उत्पादों का प्रदर्शन एवं उत्तराखंड की प्रसिद्ध म्युजिक जुन्याली डॉल आकर्षण का केन्द्र बना है।

सांस्कृतिक संध्या में संस्कार सांस्कृतिक एवं पर्यावरण संरक्षण समिति अल्मोड़ा के लोक कलाकारों द्वारा वन्दना छपेली, बसन्त झोड़ा, न्योली नृत्य, जौनसारी नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

उल्लेखनीय है कि “भारत पर्व” का आयोजन पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर “देखो अपना देश” एवं “महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती” थीम पर आधारित है। भारत पर्व आयोजन में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद्, संस्कृति विभाग, हस्तशिल्प उद्योग विभाग द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

इस वर्ष उत्तराखण्ड पैवेलियन में उत्तराखंड सरकार की होमस्टे योजना को आर्कषक रूप से प्रदर्शित किया गया है जिसमें कम्यूनिटी होमस्टे बासा खिर्सू, पौड़ी, सरमोली मुनस्यारी, नाबी होम स्टे, पिथौरागढ, प्योरा मुक्तेश्वर, रोज कांडा-बागेश्वर, कीमाना, उखीमठ, पीयर्स एण्ड पीचेज, चमोली, उल्लार जहरीखाल लैन्सडाउन, हिमालयन अबोड जोशीमठ के साथ उत्तराखण्ड राज्य में आगामी पर्यटन के इवेन्ट्स योग महोत्सव, एडवेंचर समिट एवं माउन्टेन बाइकिंग को प्रदर्शित किया गया है।

स्वतंत्रता आन्दोलन के दौर में गांधी जी ने उत्तराखण्ड के हरिद्वार, गुरूकुल कांगड़ी,  हल्द्वानी,  नैनीताल,  ताकुला,  भवाली,  ताड़ीखेत,  अल्मोड़ा,  कौसानी,  बागेश्वर,  काशीपुर,  देहरादून एवं मसूरी जैसी स्थानों की यात्रा की तथा कौसानी को स्विटजरलैण्ड ऑफ इण्डिया का नाम दिया।

केन्द्र सरकार द्वारा मैचिंग ग्राण्ट हेतु वांछित धन उपलब्ध कराने का आश्वासन

देहरादून 30 जनवरी, 2020 (सू.ब्यूरो/ www.himalayauk.org) गुरूवार को सचिवालय सभागार में केन्द्र सरकार के एम.एस.एम.ई. सचिव डॉ0 अरूण कुमार पाण्डा के समक्ष प्रदेश सरकार द्वारा एम.एम.एम.ई. के तहत संचालित कार्यक्रम का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। एम.एस.एम.ई. सचिव भारत सरकार डॉ0 अरूण कुमार पाण्डा ने प्रदेश सरकार से एससी/एसटी उद्यमियों को उच्च तकनीकि प्रशिक्षण दिलाने के लिए उद्यमिता प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने के अपेक्षा की तथा इस सम्बन्ध में पर्याप्त सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने क्लस्टर विकास योजना के अन्तर्गत और अधिक प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने के अपेक्षा की। प्रस्तुतीकरण के दौरान निदेशक उद्योग श्री सुधीर नौटियाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 5 क्लस्टर डेवलपमेंट प्रस्ताव तैयार कर दिये गये हैं तथा 04 प्रस्ताव तैयार करने का कार्य गतिमान है। प्रस्तुतिकरण के दौरान प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट हेतु ग्रोथ सेंटर स्थापित किये गये हैं उन्होंने और ग्रोथ सेंटर स्थापना हेतु केन्द्र सरकार से मैचिंग ग्राण्ट का अनुरोध किया जिस पर सचिव भारत सरकार द्वारा वांछित धन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।

सचिव भारत सरकार द्वारा राज्य में अवस्थित औद्योगिक आस्थानों के विस्तारीकरण एवं उच्चीकरण तथा नये औद्योगिक आस्थानों की स्थापना हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिये गये तथा इस योजना में पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनपदों में स्थित जिला उद्योग केन्द्रों को निर्यातक सुविधा केन्द्र तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के रूप में विकसित करने हेतु भी प्रस्ताव आमंत्रित किये तथा इस कार्य हेतु केन्द्र सरकार से बजट उपलब्ध कराने का स्वीकारोक्ति की। सचिव भारत सरकार ने बताया कि रामनगर में संचालित इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केन्द में बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रोनिक प्रशिक्षण दिया जाता है तथा नये उद्यमियों को इससे सम्बन्धित व्यवसाय स्थापना में सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही युवा आईटी यूनिट वाले उद्यमियों को अग्रिम तकनीकि प्रदान करने में सहायता दी जाती है।

उन्होंने बताया कि सितारगंज में भी केन्द्र सरकार द्वारा 200 करोड़ की लागत का एमएसएमई टूल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने प्रमुख सचिव उद्योग को निर्देश दिये कि समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दे कि वे अपने स्तर में एम.एस.एम.ई. मंत्रालय में संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में अधिक से अधिक प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे। उन्होंने एसएलवीसी में भी इस बात को प्रमुखता से उठाने के निर्देश दिये। 
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने सचिव एमएसएमई का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विश्वास दिलाया कि उनके निर्देशन में प्रदेश एमएसएमई के क्षेत्र में नये आयाम हासिल करेगा।
इस अवसर पर निदेशक इलेक्ट्रॉनिक सेवा एवं प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक श्री संजीव कुमार क्षेत्री, केवीआईसी के निदेशक श्री रामनारायण, महानिदेशक उद्योग श्री एल0फैनई, उपनिदेशक उद्योग श्री अनुपम त्रिवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सचिवालय मुख्य गेट से हरिद्वार तक अखण्ड रिले मैराथन दौड़ (दूरी लगभग 60 कि0मी0) का आयोजन

देहरादून 30 जनवरी, 2020 (सू.ब्यूरो) गुरूवार को सचिवालय परिसर में सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनैस क्लब के प्रतिनिधिमण्डल ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि आगामी 01 फरवरी को सचिवालय एथलेटिक्स क्लब द्वारा निर्मल गंगा एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण अभियान के अन्तर्गत सचिवालय मुख्य गेट से हरिद्वार तक अखण्ड रिले मैराथन दौड़ (दूरी लगभग 60 कि0मी0) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सचिवालय परिवार के 24 अधिकारी एवं कार्मिक प्रतिभाग कर रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा अभियान की प्रशंसा करते हुए सुरक्षित तरीके से अखण्ड मैराथन दौड़ पूरी करने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण हेतु जन जागरूकता फैलेगी तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक अभियान को भी बल मिलेगा।              

सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनैस क्लब के अध्यक्ष श्री गिरधर सिंह भाकुनी ने जानकरी दी कि अभियान दल को अपर सचिव श्री देवेन्द्र पालीवाल हरी झण्डी दिखाकर प्रातः 6ः30 बजे सचिवालय से दौड़ रवाना करेंगे। दौड़ का दोपहर लगभग 1ः00 बजे हरिद्वार मेला नियंत्रण कक्ष (हर की पैड़ी के पास) पर समापन किया जायेगा। अभियान के प्रतिभागियों द्वारा दोपहर 01 बजे से हरिद्वार में गंगा सफाई कार्यक्रम किया जाना है। मैराथन दौड़ के समापन अवसर पर मेला अधिकारी हरिद्वार भी उपस्थित रहेंगे।      

फोटो: भूमिका को पोषण सामाग्री प्रदान करते मसूरी विधायक गणेश जोशी

भूमिका अब कुपोषण से मुक्त – विधायक गणेश जोशी

देहरादून 30 जनवरी: राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत गोद अभियान के तहत सरकार द्वारा मसूरी विधायक गणेश जोशी गोद दी गयी दो वर्षीय भूमिका अब कुपोषण से मुक्त हो गयी है। भूमिका का वजन जनवरी  में 10 किलो 100 ग्राम होने के साथ विभाग ने उसे सामान्य श्रेणी प्रदान कर दी है। अपने जन्मदिवस के एक दिन पूर्व विधायक जोशी ने देहरादून के धर्मपुर स्थित अमरनाथ कालोनी में रहने वाले बच्ची को पोषण सामाग्री, कम्बल एवं पोषण कीट प्रदान की। जोशी ऐसे पहले विधायक हैं जो गोद दी गयी बच्ची से लगातार मुलाकात करते हैं।

           विधायक जोशी ने बताया कि मुझे 02 वर्षीय बालिका भूमिका को पोषित करने का जिम्मा दिया था। मैं लगातार बाल विकास अधिकारी एवं बच्ची के परिवार से संपर्क में था और पिछले 04 माह में दो बार बालिका से मिला। उन्होनें बताया कि भूमिका का वजन अगस्त 2019 में 8.50 किग्रा0, सितम्बर में 8.65 किग्रा0, अक्टूबर में 9.00 किग्रा0, नवम्बर में 9.40 किग्रा0, दिसम्बर में 9.80 किग्रा0 से बढ़कर अब जनवरी 2020 में 10.10 किग्रा0 हुआ है, जो सामान्य की श्रेणी में है। उन्होनें खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 6 माह के भीतर परिवार एवं विभाग के प्रयास से भूमिका कुपोषण की जद से बाहर आ गयी है।

            इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा, भूमिका की माॅ श्वेता, भाजपा नेता पंकज गुप्ता, मनोज जोशी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नियुक्त किए आई.टी एवं आर्थिक सलाहकार

शासन द्वारा श्री रविन्द्र दत्त को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का आई.टी सलाहकार नियुक्त किया गया है। श्री रविन्द्र दत्त पेशे से आई.टी प्रोफेशनल हैं और ई गवर्नेंश, पब्लिक ग्रिवांस रिड्रेसल, साफ्टवेयर डेवलपमेंट और नेटवर्किंग के क्षेत्र के अनुभवी व्यक्ति हैं। श्री रविन्द्र दत्त पूर्व में भाजपा उत्तराखण्ड के प्रदेश आई.टी संयोजक भी रह चुके हैं। श्री रविन्द्र दत्त मा. मुख्यमंत्री के आई.टी सलाहकार के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी एवं सी.एम हैल्प लाइन से संबंधित कार्यों का निर्वहन करेंगे।

इसके साथ ही शासन द्वारा श्री आलोक भट्ट को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड का आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। श्री आलोक भट्ट पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और कॉपोरेट क्षेत्र में भी अपनी सेवायें दे चुके हैं। श्री भट्ट उत्तराखण्ड राज्य में कई सामाजिक उद्यमिता पहलों में भी शामिल रहे हैं। श्री भट्ट सम-सामयिक और आर्थिक मामलों की अच्छी जानकारी रखते हैं। श्री भट्ट मा. मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार की भूमिका में राज्य योजना, आर्थिक रिपोर्टिंग एवं आर्थिक मामलों से सबंधित कार्यों का निर्वहन करेंगे।

चमोली समाचार

चमोली 30 जनवरी 2020 (सू.वि.)
देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में गुरूवार को सभी सरकारी, अद्र्वसरकारी कार्यालयों में सुबह 11ः00 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। क्लेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया सहित अन्य अधिकारियों एवं कार्मिकों ने दो मिनट का मौन रखते हुए स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्वाजंलि दी। 

चमोली 30 जनवरी,2020(सू0वि0)  
स्कूली बच्चें जिन बातों को किताबों में पढ़कर कल्पनाएं विकसित करते है, उन्हें अब चमोली जिले के कोठियालसैंण में लगभग तैयार हो चुके साइंस पार्क में देखा जा सकता है। यहाॅ पर आने वाला हर शख्स विशेषकर स्कूली बच्चें विज्ञान को व्यवहारिक तौर पर समझ सकेंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की खास पहल पर अम्बेडकर भवन कोठियालसैंण में साइंस पार्क बनकर लगभग तैयार हो चुका है और शीघ्र ही इसके संचालन से स्कूली बच्चों को इसका फायदा मिलेगा।

गुरूवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कोठियालसैंण में साइंस पार्क एवं राजकीय उद्यान का भ्रमण कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को 10 फरवरी तक साइंस पार्क के अवशेष निर्माण कार्यो को पूरा करते हुए स्कूली बच्चों के लिए साइंस उपकरणों की प्रदर्शनी का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के प्रयासों से यहाॅ पर बिरला साइंस म्यूजियम हैदराबाद से विज्ञान के सिद्वांतों को समझाने के लिए 22 साइंस उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और स्कूली बच्चों को साइंस पार्क का शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा। ताकि बच्चों को पेंडुलम, रिफलेक्शन, गुरूत्वाकर्षण आदि वैज्ञानिक सिद्वान्तों को व्यवहारिक तौर पर समझने में मदद मिल सके। यही नही यहाॅ पर बच्चे खुद बैठकर इनोवेशन भी कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने साइंस पार्क में रैलिंग, वाॅलपेंन्टिग, प्रवेश द्वार आदि अवशेष निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करने और इसी शिक्षा सत्र में फरवरी से साइंस पार्क का संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए। निश्चित रूप से आने वाले समय में यह साइंस पार्क बच्चों को वैज्ञानिक सिद्वांतों को समझाने में वरदान साबित होगा। 

वही दूसरी ओर जिलाधिकारी ने राजकीय उद्यान कोठियासैंण का निरीक्षण कर पाॅलीहाउस एवं नर्सरी में तैयार किए जा रहे पौधों के बारे में भी जानकारी ली। इस उद्यान में पर्याप्त भूमि एवं हाॅर्टीटूरिज्म की भरपूर सम्भावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने उद्यान को और विकसित करने के लिए विस्तृत रूप से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश डीएचओ को दिए। कहा कि उद्यान में उगाई जा रही विभिन्न प्रजातियों के फल, फूल, सब्जी आदि के बारे में साइनबोर्ड बनाकर जानकारी प्रदर्शित करें, ताकि उद्यान का भ्रमण करने वाले हर किसान, काश्तकार, विद्यार्थियों एवं पर्यटकों को यहाॅ पर तैयार की जा रही विभिन्न प्रजातियों के बारे में असानी से जानकारी मिल सके। जिलाधिकारी ने उद्यान में टयूलिप फ्लावर उगाने हेतु क्षेत्रफल को बढाने, काश्तकारों को प्रशिक्षण देने के लिए भूमि चिन्हित करने, निर्माणाधीन चबूतरे में कैनोपी बनाकर प्रजातियों की जानकारी के लिए साइनबोर्ड लगाने, उद्यान का सौन्दर्यीकरण व सोलर लाईट की व्यवस्था करने, पौधों के संरक्षण के लिए माली रखने तथा समय समय पर काश्तकारों एवं विद्यार्थियों का भ्रमण कराने और उद्यान को हाॅर्टीटूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

 इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि 2.74 हैक्टियर में फैले कोठियासैंण राजकीय उद्यान में पिकन नेट (नट फ्रूट) के पांच हजार व अमेश के दो हजार पौध तैयार किए जा रहे है। इसके अलावा अच्छी प्रजाति के गेंदा व टयूलिप फ्लावर की नर्सरी भी तैयार की गई है। साथ ही दो नाली भूमि पर राई बीज तैयार किया जा रहा है। इस दौरान आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, सहायक परियोजना निदेशक सुमन बिष्ट एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

शिव सेना मे आक्रोश 

देहरादून। कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात प्रेमनगर स्थित सैनिक कॉलोनी अंबीवाला निवासी हवलदार राजेंद्र सिंह के बर्फीले इलाके में फिसलकर पाकिस्तानी सीमा में पहुंचने के बाद से लापता हो रखे हैं। उन्हे बरामद करने मे केंद्र सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये, केंद्र सरकार की हिला हवाली से शिव सेना मे आक्रोश पनप रहा हैं। शिव सेना ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये देहरादून के लैंसडाउन चौक मे मोदी सरकार का पुतला दहन किया। आज दोपहर 12 बजे शिव सेना से जुड़े कार्यकर्ता राज्य उप प्रमुख गौरव खंडेलवाल व दर्शन डोभाल के नेतृत्व मे लैंसडाउन चौक मे एकत्र हुये, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ अक्रामक नारे बाजी करते हुये प्रदर्शन किया और मोदी सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियो की सभा को सम्बोधित करते हुये उपाध्यक्ष संजीव सुजॉय ने कहा की प्रेमनगर स्थित सैनिक कॉलोनी अंबीवाला निवासी भारतीय सेना के 11वीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी बीते दिनों से गुलमर्ग के अग्रिम पोस्ट से लापता हैं। आठ जनवरी की शाम से कश्मीर के गुलमर्ग में लापता हुए जवान राजेन्द्र सिंह नेगी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। राजेन्द्र सिंह नेगी के परिवार में माता-पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं जिनका राजेन्द्र सिंह नेगी के गायब होने के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। लेकिन केंद्र सरकार पर उनके आंसुओ का कोई फर्क नहीं पड़ रहा, सरकार ने अभी तक लापता फौजी को तलाश करने के लिये कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये। शिव सेना केंद्र सरकार की हिला हवाली का विरोध करती हैं, और सरकार से मांग करती हैं लापता फौजी राजेन्द्र को तलाश करने के लिये आवश्यक कदम उठाये जाये।

प्रदर्शन के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुये शिव सेना के जिला महासचिव शिव नारायण ने कहा की केंद्र सरकार यदि समय रहते लापता फौजी की तलाश प्रारम्भ कर देती तो आज उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल ना होता। पूरा देश अपने फौजी भाई की वापसी के लिये दुआ कर रहा हैं। उन्होंने कहा की शिव सेना केंद्र सरकार को चेतावनी देती हैं की यदि समय रहते राजेन्द्र सिंह नेगी की सकुशल वापसी के ठोस कदम नहीं उठाये गये तो, शिव सेना केंद्र सरकार के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन शुरू कर देगी।

पुतला फूकने वालों मे मुख्य रूप से राज्य उप प्रमुख गौरव खंडेलवाल, जिला महासचिव शिव नारायण, मनोज सरीन, शामेंद्र मल्ल, वासु गौरव कुमार,  दर्शन डोभाल, मंजीत भट्ट, विकास सिह, विजय गुलाटी, रोहित बेदी, नितिन शर्मा, रजत विशनोई, नितिन कुमार, विनोद भट्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *