UTTRAKHAND TOP NEWS; 4 August 2017

रिद्वार-नजीबाबाद को जोड़ने वाले कोटावाली नदी पुल के क्षतिग्रस्त होेने की सूचना #स्वामी विवेकानंद के धरोहर स्थलों को संरक्षित किया जाए : राज्यपाल  # ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग की समीक्षा #देहरादून में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जाए राज्यपाल  # राहुल गांधी के काफिले पर मले की कड़े शब्दों में निन्दा  #मैंने  मुख्यमंत्री के काल में  राज्य को हरा-भरा बनाये रखने  की कई पहल की;  हरीश रावत #चमोली 04 अगस्त   # 18 अगस्त 2017 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  #सेना की गरूड़ डिविजन द्वारा  पाईप बैंड डिस्पले का आयोजन ## उत्तराखण्ड कैसा होना चाहिए उसके चिंतन की दिशा में जो काम स्व.जीना जी ने किया वह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित ;  त्रिवेंद्र सिंह रावत #रक्षा बंधन का पर्व प्रेम एवं सौहार्द का संदेश – मदन कौशिक # पूर्व विधायक श्री सुन्दरलाल मन्दरवाल की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक #गन्ना मंत्री प्रकाश पन्त ने कर्मचारियों को दी रक्षाबंधन की सौगात  #आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर कमलेश पांडे को श्रद्धाजंलि
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)

राजभवन देहरादून, 04 अगस्त, 2017

स्वामी विवेकानंद के धरोहर स्थलों को संरक्षित किया जाए राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने दिए निर्देश
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने राज्य में स्वामी विवेकानंद जी से जुड़े स्थलों को संरक्षित व विकसित किए जाने के निर्देश दिए हैं। संस्कृति निदेशक सुश्री वीणा भट्ट को इसके लिए निर्देशित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का उŸाराखण्ड से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने राज्य में जहां प्रवास किया, जिन-जिन स्थानों पर गए, वे हमारे लिए अनमोल धरोहर हैं। इनको संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है। स्वामी जी से संबंधित स्थलों को शामिल करते हुए एक पर्यटन सर्किट विकसित किया जाए। गौरतलब है कि उŸाराखण्ड में अल्मोड़ा का थामसन हाउस, काकड़ीघाट, कसारदेवी गुफा, स्याहीदेवी सहित अनेक स्थल स्वामी विवेकानंद जी की स्मृतियों से जुड़े हैं।

राजभवन देहरादून, 04 अगस्त, 2017
देहरादून में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गम्भीरता से प्रयास किये जाए राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने दिए निर्देश
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने देहरादून में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने देहरादून में प्रदूषण की स्थित व इसे नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करते हुए सचिव सचिव डी. सेंथिल पांडियन को निर्देशित किया कि देहरादून में प्रदूषण के विभिन्न पक्षों पर काम किए जाने की आवश्यकता है। वाहनों की बढ़ती संख्या से ध्वनि व वायु प्रदूषण, नदी-नालों में प्रदूषण को मानक स्तर से नीचे लाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

हरिद्वार-नजीबाबाद को जोड़ने वाले कोटावाली नदी पुल के क्षतिग्रस्त होेने की सूचना
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार-नजीबाबाद को जोड़ने वाले कोटावाली नदी पुल के क्षतिग्रस्त होेने की सूचना मिलते ही एनएच अधिकारियों की मौजूदगी में पुल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने एनएच पुल निर्माण इकाई के प्रोजेक्ट मैनेजर नरेंद्र कुमार से पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों के बारे में जानकारी ली। नरेंद्र कुमार ने बताया कि नदि में बने पिलर में विशेष रूप् से बीच के पिलरों पर नदि और बरसात के पानी की चोट से पुल को क्षति पहुंची है। पिलरों पर बने पुल के स्लैबों के बीच 12 सेमी का गैप आ गया है जिसके बढ़ने की सम्भवना है।
जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त पुल को स्थायी से सुरक्षित बनाने से पूर्व प्रथम सुरक्षा उपाय करते हएु एनएच अधिकारियों और इंजीनियरर्स को पुल पर सावधानी सूचक बोर्ड लगाने तथा पुल पर वाहन गति सीमा 10 किमी. प्रति घण्टा के हिसाब से चलाने का बोर्ड पर लगाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पुल के स्थायी समाधान के लिए एन अधिकारियों को कार्य शुरू करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि कार्य शुरू करने की अनुमति के लिए कल जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अनुमति प्राप्त करें और शीघ्र ही पुल मरम्मत का काम शुरू करें। पुल की मरम्मत के लिए देहरादून से उत्तराखण्ड में पुल निर्माण के विशेषज्ञ श्री चंदेली को भी सुबह पुल की स्थिति की विस्तृत जानकारी देने के लिए बुलाया गया है। नदि किनारे रहने वाले परिवारों का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। डीएम रमेश नाई के घर पहुंचकर डीएम ने नदि के पानी से हुए नुकसान की जानकारी ली। रमेश ने बताया कि वह हरकी पैड़ी पर मुंडन संस्कार कराने का कार्य करता है। कल रात हुई तेज बारिश में उसके घर का सामान और कुछ बत्तखें बह गयी हैं। कच्चे मकान को भी क्षति पहुंची है। जिलाधिकारी ने एसडीएम मनीष कुमार को पीड़ित परिवार को राहत मुआवजा दिये जाने के निर्देश दिये।

 ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग की समीक्षा
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को गत वर्ष के राजस्व में न्यूनतम 200 करोड़ रूपये की वृद्धि करने का लक्ष्य दिया। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जे0ई0 और ए0ई0 ही नही बल्कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर भी फील्ड में दिखें। विद्युत चोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाय और विशेष रूप से बड़े बिजली चोरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाय। बिजली चोरी रोकने तथा राजस्व वृद्धि के लिये जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी जो वर्षो से एक ही जगह पर जमे हों उनका स्थानांतरण किया जाय। बिना एक्जीक्यूटिव इंजीनियर की अनुमति के शटडाउन न किया जाय। जब भी किसी आवश्यक कार्य के लिए बिजली शटडाउन लेना हो तो उसका जनता में व्यापक प्रचार किया जाए। अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही से बिजली आपूर्ति में बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी। जूनियर इंजीनियर से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक की चरित्र पंजिका में उनकी परफॉर्मेंस बिजली सप्लाई की नियमितता के आधार पर भी देखी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राज्य की सौर ऊर्जा नीति में 5 मेगावाट तक के प्रोजेक्ट केवल उत्तराखण्ड के निवासियों के लिए रखने के निर्देश दिये। इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा। बताया गया कि वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों से राज्य में 597 मिलियन यूनिट बिजली की खपत कम हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपजाऊ भूमि पर सोलर प्लाण्ट परियोजनाए न लगाई जायें। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली सप्लाई में ए0टी0 एण्ड टी0 (एग्रीगेट टेक्निीकल एण्ड कमर्शियल लाॅसेस)को कम किया जाए। वर्ष 2016-17 के 16.72 प्रतिशत हानियों को इस वर्ष अधिकतम 15 प्रतिशत तक सीमित किया जाय।  उल्लेखनीय है कि एक प्रतिशत ए0टी0 एण्ड टी0 हानियां कम होने पर राज्य को लगभग 100 करोड रुपए तक की बचत होगी। जिन क्षेत्रों में बिजली चोरी की घटनाएं अधिक होती है, उन्हें चिन्हित कर वहां ओवरहेड लाइनों को ए0बी0 केबिलों से बदला जाए। इस वर्ष 2000 कि0मी0 ओवरहेड एल0टी0 लाइनों को ए0बी0 केबिलों से बदले जाने का लक्ष्य है। बताया गया कि राज्य के 15745 आबाद ग्रामों में 15681 विद्युतीकृत है। मुख्यमंत्री ने शेष 64 ग्रामों को इस वर्ष के अंत तक विद्युतीकृत करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दूरस्थ सीमांत इलाकों में लगभग 8000 घरों हेतु सोलर ब्रीफकेस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत उत्पादन की आधुनिक एम0आई0एस0टी0 (मिस्ट) तकनीकि का अध्ययन कर किसी एक स्थान पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के निर्देश भी दिए। उत्तराखंड जल विद्युत निगम को इस वर्ष के लिए निर्धारित 4876 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन लक्ष्य को बढ़ाकर कम से कम 5000 मिलियन यूनिट करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जल विद्युत परियोजनाएं न्यायालय वाद या किसी अन्य कारण से रुकी हुई हैं, उनके अतिरिक्त बाकी योजनाओं पर निगम पूरा ध्यान केंद्रित करें। बताया गया कि 120 मेगावाॅट ब्यासी परियोजना वर्ष 2018 दिसम्बर तक तैयार हो जायेगी। उत्तरकाशी की पिलंगाड-1 (2.25 मेगावाॅट) योजना इस वर्ष दिसम्बर तक पूरी हो जायेगी। चमोली में उरगम (3.0 मेगावाॅट)  तथा पौड़ी में दुनाव (1.5 मेगावाॅट) योजना अगस्त के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ हो जायेगी। दुनाव परियोजना टेस्टिंग प्रक्रिया में है। राज्य के दस हजार से कम जनसंख्या वाले 36 शहरों में 192 करोड़ की लागत से बिजली सुधारीकरण किया जाना है। इस वर्ष अप्रैल से जून तक बिजली चोरी के लगभग 486 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अप्रैल-जून अवधि के बिजली आपूर्ति की नियमितता और अवधि में सुधार हुआ है। 
बैठक में सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव रणवीर सिंह चैहान सहित ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

# उत्तराखण्ड कैसा होना चाहिए उसके चिंतन की दिशा में जो काम स्व.जीना जी ने किया वह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित ;  त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौसम की खराबी के कारण शुक्रवार को सोमेश्वर, अल्मोडा में प्रस्तावित स्व.श्री सोबन सिंह जीना की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति अनावरण कार्यक्रम एवं जनसभा में सम्मिलित नही हो पाए। परन्तु इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने दूरभाष पर वहां आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबांधित करते हुए कहा कि स्व.जीना जी की राजनीति में एक आदर्श पुरूष के रूप में गणना होती है। स्व.जीना ने उत्तराखण्ड राज्य निर्माण एवं सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राज्य निर्माण से पूर्व उत्तराखण्ड कैसा होना चाहिए, उसके चिंतन की दिशा में जो काम स्व.जीना जी ने किया वह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि स्व.जीना जी का राजनीतिक जीवन साफ-सुथरा रहा है। इसके साथ ही उनकी पहचान नई पीढ़ी के लिए एक आदर्श पुरूष के रूप में सदैव बनी रहेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने स्व. सोबन सिंह जीना की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोमेश्वर विधानसभा के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने तालुका में 33/11 के.वी. उपसंस्थान निर्माण का कार्य, राजकीय जूनियर हाईस्कूल भटूली का पुर्ननिर्माण कार्य, जनपद अल्मोड़ा के विकासखण्ड तालुका में सोमेश्वर में स्थित पुलिस थाना भवन की सांई नदी से बाढ़ सुरक्षा का कार्य, दौलाघाट ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य एवं शीतलाखेत को पर्यटन सर्किट से जोड़ने की स्वीकृति प्रदान की।  
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने जनपद अल्मोडा के विकासखण्ड ताडीखेत में कोसी नदी पर वृहद श्रोत संवर्धन कार्य के अन्तर्गत काकडीघाट के पास प्रस्तावित झील निर्माण हेतु सर्वेक्षण, अनुसंधान एवं डी.पी.आर. तैयार करने के कार्यों का प्राक्कलन बनाने, सोमेश्वर के सुनियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करना, सोमेश्वर में पार्किंग का निर्माण, सोमेश्वर में आधुनिक शौचालय निर्माण का कार्य, जनपद अल्मोडा के विधान सभा सोमेश्वर के अन्तर्गत नैनी जाना गिनाई मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण (लगभग 8 किमी) के कार्य की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने जनपद अल्मोडा के विधानसभा सोमेश्वर के अन्तर्गत कालिका दलमोटी मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधार(5.40किमी) का कार्य, जनपद अल्मोड़ा के विधान सभा सोमेश्वर के अन्तर्गत मजखाली-सुन्दरखाल-बिटुलिया मोटर मार्ग के अवशेष भाग के पार्ट-1 एवं पार्ट-2 का निर्माण(लगभग 1.750 किमी) का कार्य, सोमेश्वर में पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति एवं काकडीघाट में मेडिटेशन सेंटर बनाने की भी घोषणा की।
######
गन्ना मंत्री प्रकाश पन्त ने कर्मचारियों को दी रक्षाबंधन की सौगात
चार माह से वेतन न मिलने से थे कर्मचारी परेशान, मंत्री ने 1 करोड़ 65 लाख की धनराशी की जारी
देहरादून। द किसान सहकारी चीनी मिल सितारगंज के कर्मचारियों को चार माह का रूका हुआ वेतन मिलने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के गन्ना मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने चीनी मिल को 1 करोड़ 65 लाख रुपये की धनराशी दी है। 
गौरतलब है कि चीनी मिल सितारगंज निरन्तर घाटे के कारण  कर्मचारियों को पिछले चार माह से वेतन नहीं मिल पा रहा था। नतीजतन कर्मचारियों में रोष व्याप्त था। ऐसे में प्रदेश गन्ना मंत्री श्री प्रकाश पन्त ने कर्मचारियों के हितो को देखते हुए तथा रक्षाबन्धन के त्योहार को मध्यनजर रखते हुए सरकार की ओर से मिल को 1 करोड़ 65 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है।  श्री पन्त जी का कहना है कि कर्मचारियों को इस धनराशि से वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रक्षाबन्धन से पूर्व ही कर्मचारियों को वेतन बांट दिया जायेगा। जिससे कर्मचारी रक्षाबंधन का त्योहार खुशियों के साथ मना सकें। 
इधर, श्री पन्त ने अवगत कराया कि गन्ना किसानो के अवशेष गन्ना मूल्य को लेकर भी सरकार गंभीर है और शीघ्र ही उनका अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जायेगा। 

######

मैंने मुख्यमंत्री के काल में  राज्य को हरा-भरा बनाये रखने  की कई पहल की;  हरीश रावत

देहरादून 4 अगस्त, 2017 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंगेजिंग यंग इंडिया, देहरादून द्वारा आयोजित वृक्षारोपण हेतृ पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत अपने राजपुर रोड स्थित कार्यालय में विभिन्न सामाजिक संगठनों व युवाओं को फल, फूल, बेल, अमलताश, आंवला, आदि पौधों का वितरण किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगली पीड़ी को स्वच्छ निर्मल पर्यावरण देने की हमारी जिम्मेदारी है। मैंने राज्य में अपने मुख्यमंत्री के काल में ऐसी कई पहल की हैं जिसका लाभ राज्य को हरा-भरा बनाये रखने में मिलेगा। चाहे मेरा गांव-मेरा वृक्ष चाहे छोटे-छोटे दस हजार तालाब बनाने के कार्यक्रम रहे हों, गाढ़-गधेरों को पुर्न जीवित करना हो इन सबका लाभ भूमि को चार्ज करने पर प्राप्त होगा और कहा चौड़ी पत्ती वाले पेड़ व बागवानी से जुड़े कई कार्यक्रमों को चलाकर मैंने इन सबको राज्य की अर्थव्यवस्था से जोड़ने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि हरेला भी मेरे उसी प्रयास का फल है, मुझे प्रशन्नता है कि हरेला को राज्य की जनता ने जोर-शोर से अपना लिया है। इस अवसर पर इंगजिंग यंग इंडिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा जितनी भी पहल की गई थी, का लाभ राज्य को मिल रहा है। यह उनका ही कार्यक्रम रहा है कि हरेला, घी-सक्रान्त व जल संरक्षण व जल संर्मधन कार्यक्रमों को जनता ने अपनाया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति व परम्पराओं को आगे बढ़ाने में पूर्व मुख्यमंत्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम का आयोजन इंगेजिंग यंग इंडिया की अध्यक्षा आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर मनीष कर्णवाल, प्रवक्ता, उ0प्र0कां0 कमेटी, बीना बिष्ट, पार्षद, महिला कामगार समिति की अध्यक्ष, नसीबा खान, हरजीत सिंह मिन्टू, राहुल सहगल, सरोजनी रावत, सारिका, ऊषा साहू, विमला पन्त, नीटू नेगी, रेखा डिगंरा, रूबी चौधरी, सुनीता, सुषमा आदि लोग मजूद रहे।

देहरादून 4 अगस्त,
    प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने पूर्व विधायक श्री सुन्दरलाल मन्दरवाल की धर्मपत्नी के आकस्मिक निधन पर गहरा षोक प्रकट किया है। प्रदेष अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने श्री मन्दरवाल के बद्रीपुर स्थित निवास स्थान पर जाकर श्रीमती मन्दरवाल के निधन पर षोक प्रकट करते हुए षोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईष्वर मृत आत्मा को षांन्ति प्रदान करें तथा षोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की षक्ति देवें।
    श्री प्रीतम सिंह के साथ षोक प्रकट करने वालों में प्रदेष कंाग्रेस कमेटी के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र षाह, संजय डोभाल एवं हरिमोहन नेगी भी षामिल थे। 
राहुल गांधी के काफिले पर हमले  की कड़े शब्दों में निन्दा 

देहरादून 4 अगस्त,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने गये कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के काफिले पर बनासकांठा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निन्दा की है। 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता देश की कानून व्यवस्था को धता बताकर जिस प्रकार विपक्षी नेताओं पर प्राण घातक  हमले कर रहे हैं वह देश की कानून व्यवस्था तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्तारूढ़ हुई है देश के विभिन्न राज्यो में कानून व्यवस्था चरमरा गई है तथा भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के इशारे पर उसके कार्यकर्ताओं द्वारा विपक्षी नेताओं पर इस प्रकार के जानलेवा हमले किये जा रहे हैं। उन्होंनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार के इशारे पर उसके कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी जी के काफिले पर पथराव कर किया गया हिंसात्मक प्रदर्शन लोकतंत्र की व्यवस्था और मर्यादाओं का घोर उलंघन है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के काफिले पर यह पथराव भाजपा का एक सुनियोजित षड़यंत्र है। भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राहुल गांधी जी के काफिले पर किये गये अकस्मात हमले से उनके शरीर को भारी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। 
श्री प्रीतम सिह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बनासकांठा में राहुल गांधी जी के काफिले पर किये गये हमले की कठोर शब्दों में निन्दा करती है तथा मामले की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतर कर आन्दोलन करेंगे। 

######
सेना की गरूड़ डिविजन द्वारा  पाईप बैंड डिस्पले का आयोजन
देहरादून 04 अगस्त 2017, युवकों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए सेना की गरूड़ डिविजन द्वारा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के मैदान में 3-4 अगस्त 2017 को सुसज्जित पाईप बैंड डिस्पले का आयोजन किया, जिसमें मार्शल धुनों के साथ शास्त्रीय सदाबहार गानों की धुनों का बजाया गया। यह पाईप बैण्ड डिस्पले स्वतंत्रता दिवस समारोह का एक भाग है जो 15 अगस्त 2017 को ध्वजारोहण व सेना तथा अर्धसैनिक बलों द्वारा राष्ट्रीय घ्वज को सलामी के साथ सम्पन्न हो जाएगा। डिस्पले बैण्ड कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष/स्थानीय विधायक श्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा किया गया। यह पाईप बैंड कार्यक्रम द्वितीय बटालियन पांचवी गोरखा राईफल फ्रंटियर फोर्स के मेजर पीटर के दिशा-निर्देशन में 12 मद्रास रेजिमेंट तथा 23 मराठा लाईट इन्फेंट्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा पाईप बैंड के डिस्पले के बेजोड़ प्रदर्शन , मनमोहक धुन, पहनावा तथा परेड की प्रशंसा करते हुए सेना एवं पाईप बैंड डिस्पले टीम की हौसला अफजाई की। उन्होने  सेना के पाइप बैण्ड की परम्परा और उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेना बैंड की धुन सेना में जोश और आत्मविश्वास को बढाती है साथ ही अनुशासन और समन्वय की भावना को बल प्रदान करती है। उन्होने नव युवक/युवतियों को सेना में  जाने का आहवान करते हुए कहा कि नई पीढी को सेना के जवानों के त्याग, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना से शिक्षा लेनी चाहिए। 
इस समारोह में हरिद्वार व ऋषिकेश के जाने माने व्यक्तित्व, रायवाला छावनी के वरिष्ठ व कनिष्ठ सेना अधिकारी, उनके परिजनों के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों द्वारा बैंड डिस्पले में मार्शल धूनों एवं शास्त्रीय संगीत का आनन्द लेते हुए जोशों-खरोश के साथ प्रतिभाग किया गया साथ ही बैंड डिस्पले टीम का हौसला भी बढाया।  कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा पाईप बैंड डिस्पले के बेजोड़ प्रदर्शन तथा मनमोहक धुन के साथ ही टीम के पहनावे तथा परेड की सराहना की।  
               
—0—
18 अगस्त 2017 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
देहरादून 04 अगस्त 2017, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के कौशिक ने अवगत कराया है कि पूर्व सैनिकों के पुत्रो को सेना/नौ सेना/वायु सेना एवं पुलिस बलों में भर्ती हेतु 18 अगस्त 2017 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भोजन व आवास की व्यवस्था निःशुल्क है। जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 18 अगस्त से 19 अगस्त 2017 को भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर मिलिट्री हास्पिटल कम्पाउण्ड में किया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए आयु 17 1/2 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत् अंको के साथ) है। भारतीय मूल के गोरखाओं हेतु शैक्षिक योग्यता केवल 10वीं पास है। वजन 46 किग्रा व सीना 77-82 सेमी होना चाहिए। अभ्यर्थी को चिकित्सा प्रमाण पत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, अभिलेख कार्यालय का पार्ट-2 आर्डर एवं इन्डेमनिटी बांड साथ में लाना अनिवार्य है। पूर्ण जानकारी हेतु सम्बन्धित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।  

आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर कमलेश पांडे को श्रद्धाजंलि

देहरादून 4 अगस्त, 2017 शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार नेे दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखण्ड के हल्द्वानी निवासी मेजर कमलेश पांडे को श्रद्धाजंलि देते हुए दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके परिवार वालों को ईश्वर शक्ति दे।

गोविन्दगढ़ स्थित शिव सेना के प्रदेश कार्यालय में उत्तराखण्ड के सपूत मेजर कमलेश पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए गौरव कुमार ने कहा कि हमारा प्रदेश कब तक अपने लालों को खोते हुए देखेगा। पाकिस्तान अपनी हरकतों को बार-बार दौहरा रहा है अब पानी सिर से ऊपर पहुंच गया है समय आ गया है कि सरकार इस ओर कोई ठोस कदम उठाये और पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से दें। गौरव ने कमलेश को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम कमलेश की शहादद को व्यर्थ नहीं जाने देगें।

इस दौरान जिला प्रमुख अमित कर्णवालसंजीव मैठाणीमनोज बोहरारोहित बेदीअभिषेक साहनीअमन अहूजामनमोहन साहनीअजय कुमारअजय साहनीनितिन शर्माहरीश रावतनितिन कुमारसागर रघुवंशीदेवेन्द्र साहनीसरदार जोगेन्द्र सिंहशिव नारायणरजनीश गर्गरवि गैरोलावासु परविंदारवि ग्रोवर आदि मौजूद रहे।

#####रक्षा बंधन का पर्व प्रेम एवं सौहार्द का संदेश – मदन कौशिक

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्र मदन कौशिक ने भारत सेवा आश्रम में आयोजित रक्षा सूत्र कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करते हुए कहा कि रक्षा बंधन का पर्व प्रेम एवं सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित मंे अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। बेटी के पैदा होने से उसकी शादी होने तक उसके नाम पर राज्य सरकार द्वारा कुल 51 हजार की धनराशि एफडी के रूप में जमा करायी जाएगी, जिससे महिलाओं को आर्थिक लाभ मिलेगा। हरिद्वार के सौंदर्यीकरण भी सरकार द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा रोशनाबाद में स्किल इंडिया का सेंटर शुरू किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने रक्षा सूत्र कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। 
मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए इस रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए उन्हांेने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार महिलाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचितों को आवासीय लाभ सरकार द्वारा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को महिलाओं के सम्मान के प्रति संकल्पित होना चाहिए।
इस अवसर पर मंडल जिला उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, अध्यक्ष कामनी सडाना, अनिरूद्ध भाटी, देवेन्द्र मनवाल, पारूल चैहान, अन्नू कक्कड़, गोमती मिश्रा, नीरू चतुर्वेदी, अंजू वद्वार, पूनम मखीजा बीना राजपूत गुड्डी देवी, विदित शर्मा, ललित रावत आदि उपस्थित थे।

##चमोली 04 अगस्त 

चमोली 04 अगस्त,2017 (सू0वि0) 
विगत्् 21 जुलाई,2017 को लगभग सांय 4ः00 बजे कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ मोटर मार्ग पर कर्णप्रयाग में वाहन संख्या-11 पी0ए0-0040 बस दुर्घटनाग्रस्त हो थी। इस दुर्घटना में स्थल पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी तथा 34 व्यक्ति घायल हुए थे। 
जिला मजिस्टेªट चमोली के आदेश पर इस बस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच उप जिला मजिस्टेªट, कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी द्वारा की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्टेªट ने बताया कि उक्त दुर्घटना के बारे में जो कोई व्यक्ति भी साक्ष्य/जानकारी रखता हो अथवा सूचना देना चाहे/प्रस्तुत कराना है तो, वह व्यक्ति सूचना लिखित एवं मौखिक रूप से तत्काल उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। 
चमोली 04 अगस्त,2017(सू0वि0)  
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 03 अगस्त को 958 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 351 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 03 अगस्त तक 6,74,078 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 97,077 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 04 अगस्त को सायं 4ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 954.75मी0, नन्दाकिनी का 868.54मी0 तथा पिण्डर का 769.12मी0 मापा गया।  
चमोली 04 अगस्त,2017 (सू0वि0) 
विगत्् 29 जुलाई,2017 को लगभग 18ः30 बजे जिला कारागार पुरसाडी, चमोली में विचाराधीन बन्दी जयवीर राम पुत्र राजू राम निवासी तुगेश्वर राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र तलवाड़ी तहसील थराली, जिला चमोली ने चक्र संख्या 4क भूतल के लेट्रीन/बाथरूम बरामदा के लोहे के जाल में जूते के फीते से फांसी लगा दी थी, बन्दी जयवीर राम को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया, जहाॅ उसकी मृत्यु हो गयी थी। इस घटना की मजिस्टेªटी जांच उप जिला मजिस्टेªट, चमोली परमानंद राम द्वारा की जा रही है। यह जानकारी देते हुए उप जिला मजिस्टेªट ने बताया कि इस घटना के विषय में जो कोई व्यक्ति साक्ष्य/कोई जानकारी रखता हो अथवा देना चाहे/प्रस्तुत करनी है, तो वह व्यक्ति सूचना लिखित एवं मौखिक रूप में सूचना प्रकाशन के 03 दिन के भीतर उनके कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकता है।
चमोली 04 अगस्त,2017(सू0वि0)  
जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक 09 अगस्त को सायं 4ः00 बजे से जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आहूत की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. लोकेश कुमार ने समिति के सभी सदस्यों एवं संबधित अधिकारियों को बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
चमोली 04 अगस्त,2017(सू0वि0)  
क्षेत्र पंचायत दशोली की त्रैमासिक बैठक 10 अगस्त को प्रातः 11ः00 बजे क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रर्मिला सजवाण की अध्यक्षता में विकासखण्ड कार्यालय सभागार, चमोली में आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी आरएस नेगी ने सभी सम्मानित सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बैठक में उपस्थित रहने अपील की है।
चमोली 04 अगस्त,2017(सू0वि0)  
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के उदेश्य से 08 अगस्त को सायं 4ः00 बजे जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आहूत की गयी है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कार्यालय के प्रभारी अधिकारी/उप जिलाधिकारी सदर परमानंद राम ने निर्धारित समय पर बैठक में प्रतिभाग करने को कहा है।
चमोली 04 अगस्त,2017(सू0वि0)  
जोशीमठ विकासखण्ड के राजकीय इण्टर काॅलेज तपोवन में जन समस्याओं के निराकरण एवं जन सुविधाऐं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष जोशी की अध्यक्षता में 05 अगस्त शनिवार को प्रातः 11 बजे से बहुउदेशीय शिविर/जनता दरवार का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं, ताकि मौके पर ही जन समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इसके साथ ही शिविर के माध्यम से जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। उन्होंने शिविर में सभी अधिकारियों को अपना विभागीय स्टाॅल लगवाने के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *