विश्व बैंक परि.- चिकित्सा सेवाएं हेतु 120 करोड़ मंजूर & UK NEWS

HIGH LIGHT; राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी # महात्मा गांधी की 150वीं जयंती # पत्रकार के असामयिक निधन पर गहरा दुःख # ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर# विश्वविद्यालयों के संचालन में एकरूपता लाने के उददेश्य से बैठक # विशिष्ट जनों का सम्मान समारोह आयोजित # उच्च शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न # हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन# देश में पहली तरह की यह परियोजना लागू  टिहरी जनपद का चयन –    # Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तsराखण्डl www.himalayauk.org 

देहरादून 05 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। इसके लिये राज्य सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के जरिए यह कार्य किया जाएगा। विश्व बैंक की इस परियोजना के लिए 120 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में प्रोजेक्ट गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ऐसी कारगर व्यवस्था की जाय कि मरीजों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। खासतौर पर सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में जिला अस्पतालों में जांच और इलाज की सभी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय। परियोजना के लगातार मॉनिटरिंग और मूल्यांकन की भी ज़रूरत है।

देश में पहली तरह की यह परियोजना लागू की जा रही है। चिकित्सा के क्षेत्र में यह गेम चेंजर साबित होगा। अल्मोड़ा हॉस्पिटल को ई हॉस्पिटल बनाने के बाद अब सभी अस्पतालों को ऑनलाइन किया जा रहा है। जल्द ही सरकारी अस्पतालों में ई पर्ची की व्यवस्था लागू की जाएगी। पूरे प्रदेश का ई हेल्थ रिकॉर्ड बनाने के लिए सर्वे किया किया जा रहा है।  टिहरी जनपद का चयन – 

सचिव चिकित्सा श्री नितेश कुमार झा ने बताया कि देश में पहली तरह की यह परियोजना लागू की जा रही है। चिकित्सा के क्षेत्र में यह गेम चेंजर साबित होगा। अल्मोड़ा हॉस्पिटल को ई हॉस्पिटल बनाने के बाद अब सभी अस्पतालों को ऑनलाइन किया जा रहा है। जल्द ही सरकारी अस्पतालों में ई पर्ची की व्यवस्था लागू की जाएगी। पूरे प्रदेश का ई हेल्थ रिकॉर्ड बनाने के लिए सर्वे किया किया जा रहा है। उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के बारे में सचिव चिकित्सा ने बताया कि व्यवस्था में सुधार के लिए क्लस्टर मोड में कार्य शुरू किया गया है। पहले क्लस्टर के रूप में टिहरी जनपद का चयन किया गया है। परियोजना के तहत निजी क्षेत्र के सहयोग से नई पहल को लागू किया जाएगा। इसमें हेल्थ केयर की एकीकृत सेवाएं और हेल्थ केयर वित्त पोषण में नई पहल शामिल है। इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र का सहयोग परफॉरमेंस के आधार पर लिया जाएगा। अस्पतालों में मरीजों की संख्या देखी जाएगी। नेशनल एक्रीडिशन बोर्ड फ़ॉर हॉस्पिटल के मानकों के अनुरूप मूल्यांकन किया जाएगा। मरीजों की संतुष्टि भी परखी जाएगी।आपदा की स्थिति में अस्पताल की तैयारी देखी जाएगी। परियोजना को आयुष्मान भारत से भी जोड़ा जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, अपर सचिव श्री रंजीत सिन्हा, परियोजना निदेशक श्री युगल किशोर पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

########
हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन
रायवाला देहरादून 05 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)   l हाम्रो स्वाभिमान ट्रस्ट रायवाला द्वारा एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में हरितालिका तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी उपस्थित हुए।इस मौक़े पर हाम्रो स्वाभिमान  ट्रस्ट द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को प्रतीक चिह्न स्वरूप खुखंरी एवं नेपाली टोपी भेंट की गई।
     इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने कहा  की भारतीय संस्कृति में त्योहारों का विशेष महत्व रहता है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि महिलाएं अपने सुखी जीवन के लिए हरितालिका तीज का उत्सव प्रत्येक वर्ष बड़े धूमधाम से बनाती है । श्री अग्रवाल जी कहा की  गोरखा समुदाय का  समाज के लिए  सराहनीय योगदान है ।
कार्यक्रम में  पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित हुए  उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  भारतीय संस्कृति में विभिन्न त्योहारों को मनाने की अपनी एक परंपरा है और इसी परंपरा का हिस्सा हरितालिका तीज भी है ।
    कार्यक्रम में  पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक भी उपस्थित हुए  उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  भारतीय संस्कृति में विभिन्न त्योहारों को मनाने की अपनी एक परंपरा है और इसी परंपरा का हिस्सा हरितालिका तीज भी है ।
    इस अवसर पर  बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने  सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने  कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से  प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।विधानसभा अध्यक्ष ने विवेकाधीन कोष से 30 हजार रुपए संस्था को देने की घोषणा भी की
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष  कुसुम कंडवाल,  भाजपा के  जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष राम बहादुर क्षेत्री, डॉ पदम प्रसाद जी, रवि महाराज,हरिहर महाराज, दिनेश महाराज दुबे, कैलाश शर्मा,कमल थापा, सरस्वती अधिकारी, तारा प्रसाद शर्मा, मंजू पाठक, लीला शर्मा, माया गुरु, प्रदीप धस्माना, राजकुमार क्षेत्री,ऋषि राम  क्षेत्री, देवी प्रसाद शर्मा, संजय चौहान, गणेश रावत, राजेश जुगरान, टीका बहादुर थापा, तेग बहादुर, पुष्कर भंडारी, गोपाल बहादुर, पार्वती थापा, भवानी शर्मा  आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन केशव अधिकारी ने किया l

#############
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती
अगले दो अक्टूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे प्रदेश में मनाई जाएगी। इस सिलसिले में मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने बुधवार को सचिवालय में बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग कार्यक्रमों का कैलेंडर बनाकर संस्कृति विभाग को प्रस्तुत करें।

सचिव संस्कृति श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि अल्मोड़ा स्थित अनासक्ति आश्रम में महात्मा गांधी ने प्रवास किया था। इसलिए सूचना विभाग द्वारा नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली झांकी अनासक्ति आश्रम पर आधारित होगी।

सचिव संस्कृति श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि अल्मोड़ा स्थित अनासक्ति आश्रम में महात्मा गांधी ने प्रवास किया था। इसलिए सूचना विभाग द्वारा नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली झांकी अनासक्ति आश्रम पर आधारित होगी। इसके अलावा जन सहभागिता से नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा। गांधी युवा महोत्सव, स्वच्छ उत्तराखंड अभियान, पद यात्रा और अन्य विभिन्न कार्यक्रम सालभर चलाये जाएंगे। महात्मा गांधी की विचारधारा पर आधारित कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा रही है।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आनंद बर्धन, सचिव वन श्री अरविंद सिंह ह्यांकी, एडीजी श्री अशोक कुमार, अपर सचिव श्री चंद्रेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
###############

पत्रकार के असामयिक निधन पर गहरा दुःख
देहरादून 05 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री देवेन्द्र सिंह रावत के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवारजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर
देहरादून 05 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
मा.न्यायालय के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य हेतु बनाये गये फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किये गये अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों में ध्वस्तीकरण, चिन्हांकन व सीलिंग का कार्य निरन्तर किया जा रहा है।
सचिव एम.डी.डी.ए. श्री पी.सी.दुमका ने बताया कि इस क्रम में आज बुधवार को 116 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण एवं 61 अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तीकरण का कार्य सम्पादित किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 4587 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 8230 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 123 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित किया जा चुका है।
###############
विश्वविद्यालयों के संचालन में एकरूपता लाने के उददेश्य से बैठक
देहरादून 05 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में विश्वविद्यालयों के संचालन में एकरूपता लाने के उददेश्य से उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों के लिये एक समान एक्ट लाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने प्रतिभाग किया।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने तथा समस्त छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के उददेश्य से उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों के लिये एक अम्ब्रेला एक्ट लाया जाना है। जिसकेे लिये सभी विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगे गये हैं, ताकि सबकी सहमति से विश्वविद्यालय एक्ट तैयार किया जा सके। ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा इस कार्य के लिये 9 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है, जिसमें स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों एसआरएचयू के कुलपति डाॅ. विजय धस्माना, श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पी0पी0ध्यानी, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

बैठक में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने तथा समस्त छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा उपलब्ध कराने के उददेश्य से उत्तराखण्ड के विश्वविद्यालयों के लिये एक अम्ब्रेला एक्ट लाया जाना है। जिसकेे लिये सभी विश्वविद्यालयों से सुझाव मांगे गये हैं, ताकि सबकी सहमति से विश्वविद्यालय एक्ट तैयार किया जा सके। ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा इस कार्य के लिये 9 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है, जिसमें स्ववित्तपोषित विश्वविद्यालयों एसआरएचयू के कुलपति डाॅ. विजय धस्माना, श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 पी0पी0ध्यानी, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पुस्तक दान अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान संचालित किये गये हैं। उन्होंने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इन अभियानों में सहयोग की अपेक्षा की तथा विश्वविद्यालयों के अधीन छात्रावासों में नशा मुक्ति पर जागरूकता अभियान संचालित करने की अपेक्षा की।
बैठक में अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वद्यिालय डाॅ.यू.एस.रावत, अपर सचिव डाॅ. इकबाल अहमद, वी.सी. कुमाऊ विश्वविद्यालय प्रो.डी.के.नौरियाल सलाहकार रूसा प्रो.के.डी.पुरोहित सहित समस्त कुलपति उपस्थित थे।
###########
विशिष्ट जनों का सम्मान समारोह आयोजित – यूआईएचएमटी गु्रप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी
देहरादून 5 सितम्बर, 2018(मी0से0)
5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर, शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले और उत्तराखंड राज्य के विकास में अमूल्य योगदान देने वाले विशिष्ट जनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह सम्मान समारोह उत्तराखंड राज्य विधि आयोग, उत्तराखंड मानवाधिकार संरक्षण केंद्र और दिव्य हिमगिरि पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में आॅफिसर्स ट्रांजिट हाॅस्टल रेसकोर्स में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सूचना विभाग के सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव की एक मोटिवेशनल, प्रेरक पुस्तक ‘निर्णय लेने की शक्ति’ का भी लोकार्पण किया गया। वर्जिन साहित्य पीठ् नई दिल्ली से प्रकाशित पुस्तक में आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पक्षों पर बल दिया गया है। इसके पूर्व श्री मनोज श्रीवास्तव, मेडिटेशन के नवीन आयाम, आत्म दीप बने, योग एवं योगा की शक्ति पुस्तकों का लेखन कर चुके हंै। पुस्तक के प्रमुख अंशों में कहा गया है कि स्वयं के ऊपर विश्वास की कमी के कारण हम हमेशा दूसरों से अपना निर्णय के बारे में पूछते रहते हैं। इससे हमारी निर्णय शक्ति कमजोर होगी। जब हम अपना निर्णय स्वयं लेंगे तब हमारी निर्णय शक्ति विकसित होगी। यदि हमारा स्वयं अपना निर्णय होगा, हम अपने कार्य को पूरा करने के लिए अपनी जान लगा देंगे।

हम अपने निर्णय की व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और हम ब्लैमगेम मंे फंसते जाते हैं और अपनी कमजोरी के लिए दूसरों को दोष देते हैं। इससे हमारी निर्णय शक्ति कमजोर होगी। अपना निर्णय लेते समय अपनी खुशी को सबसे ऊपर रखना चाहिए। हमें दूसरों को खुश करने के लिए अपना निर्णय नहीं लेना चाहिए।
भव्य रूप से आयोजित इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में एवं उत्तराखंड राज्य में विशेष योगदान देने हेतू निम्नलिखित महानुभावों को सम्मानित किया गया। श्री गुरू राम राय एजुकेशन मिशन के प्रबन्धक महन्त देवेन्द्र दास(यह सम्मान एस.जी.आर.आर.डिग्री काॅलेज के प्राचार्य वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो.वीए बौड़ाई ने ग्रहण किया), श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय एवं उत्तराखण्ड तकनीकी वि.वि. के कुलपति यू.एस. रावत, उत्तराॅचल आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज के चेयरमैन अश्वनी काम्बोज, पेसलवीड स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम कश्यप, दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी.एस.मान, राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 प्रदीप भारती गुप्ता, उत्तराॅचल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जितेन्द्र जोशी(यह सम्मान लाॅ काॅलेज देहरादून के प्राचार्य डाॅ0 राजेश बहुगुणा ने ग्रहण किया), सिद्धार्थ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन दुर्गा वर्मा, दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, प्रयाग आई.ए.एस. अकादमी के निदेशक आर.ए.खान, एसोसिएशन आॅफ सैल्फ फाइनैन्स इंस्टीट्यूशन आॅफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, वीआर क्लासेज के निदेशक वैभव राय, राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. सोना कौशल गुप्ता, यूआईएचएमटी गु्रप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन ललित मोहन जोशी, एसोसिएशन आॅफ रोरल स्केटिंग उत्तराखण्ड के सचिव (कोच) अरविन्द गुप्ता, डी.ए.वी. पीजी काॅलेज के सीनियर अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ. हरिओम शंकर, शिवालिक काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के वाइस चेयरमैन ई. अजय कुमार सिंह(यह सम्मान शिवालिक इंजीनियरिंग काॅलेज के कुलसचिव कर्नल श्री ए.के.दत्ता ने ग्रहण किया)।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि शिक्षक दिवस पर साहित्यक एवं शैक्षणिक दुनिया में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने तथा उन्हें सम्मानित करने की परम्परा है। देश भर के स्कूलों में छात्र अपने-अपने शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के अलावा उन्हें तमाम तरह के उपहार देते हैं। कई जगहों पर इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। यह दिन शिक्षक और शिष्यों के बीच प्यार, सम्मान और कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन होता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस राजेश टंडन ने कहा कि शिक्षक दिवस पर साहित्यक एवं शैक्षणिक दुनिया में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने तथा उन्हें सम्मानित करने की परम्परा है। देश भर के स्कूलों में छात्र अपने-अपने शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के अलावा उन्हें तमाम तरह के उपहार देते हैं। कई जगहों पर इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। यह दिन शिक्षक और शिष्यों के बीच प्यार, सम्मान और कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिन होता है।
पूर्व जस्टिस के.डी.शाही ने कहा है कि 5 सिंतबर को हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति तथा दूसरे राष्ट्रपति डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है। राधाकृष्णन का नाम भारत ही नहीं दुनिया भर के महान दार्शनिकों तथा शिक्षाविदों में लिया जाता है। एक बार उनके कुछ शिष्यों ने उनका जन्मदिन मनाने का निश्चय किया। इस बारे में जब उनसे अनुमति लेने गए तो उन्होंने कहा कि मेरा जन्मदिन अलग से मनाए जाने की बजाय अगर इसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो मुझे गर्व महसूस होगा।
शिक्षक दिवस के महत्व के विषय में पूर्व जस्टिस सर्वेश गुप्ता ने कहा कि तमाम प्राचीन और वर्तमान विद्वानों ने गुरू की महत्ता को सबसे ऊपर रखा है। संतों ने भी गुरू को भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया है। शिक्षक अपने ज्ञान तथा अनुभव के आधर पर समाज तथा देश की बौद्धिक चेतना के विकास में अपना योगदान देता है। शिक्षा के प्रसार के माध्यम से वह मानवता को पोषण प्रदान करता है। ऐसे में न सिर्फ छात्र-छात्रा बल्कि सारा समाज तथा पूरा देश ज्ञान के दीप जलाकर प्रकाश करने वाले गुरू को धन्यवाद ज्ञापित करता है तथा उन्हें सम्मानित करने का प्रयास करता है।
कार्यक्रम का संचालन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष डाॅ0 गीता खन्ना ने किया। कार्यक्रम का संयोजन दिव्य हिमगिरि एवं डीएचटी के संपादक कुंवर राज अस्थाना, श्रीनिवास शर्मा, उपाध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण केन्द्र, राजीव वर्मा, सचिव मानवाधिकार संरक्षण केन्द्र, मोनिका डबराल, संपादकीय सहयोगी दिव्य हिमगिरि एवं डीएचटीवी, डाॅ0 कुलदीप दत्ता, सचिव मानवाधिकार संरक्षण केन्द्र, सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानवाधिकार संरक्षण केन्द्र ने किया।

########
उच्च शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न
देहरादून 05 सितम्बर, 2018(सू.ब्यूरो)
बुधवार को उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में उच्च शिक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में रूसा फेज-2 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय को महाविद्यालय हेतु अनुमोदित स्वीकृत योजनाओं पर चर्चा हुई तथा रूसा फेज-1 की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत द्वारा रूसा फेज-1 में स्वीकृत योजनाओं में धनराशि का उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र रूसा कार्यालय को उपलब्ध करानें के निर्देश दिये गये ताकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय से शीघ्र आगामी किस्त जारी कराई जा सके।
डाॅ.धन सिंह रावत द्वारा रूसा फेज-2 में विश्वविद्यालयों के संरचनात्मक अनुदान के अन्तर्गत कुमाऊ एवं दून विश्वविद्यालय के लिये स्वीकृत 20-20 करोड़ रूपये धनराशि का समय से सदुपयोग करने के निर्देश दिये गये। स्वीकृत धनराशि से विश्वविद्यालय में अवस्थापना सुविधाओं का विस्तार किया जाना है। उन्होंने फेज-2 में महाविद्यालयों को संरचनात्मक अनुदान योजना में एस.जी.आर.आर.पी.जी. काॅलेज देहरादून, राजकीय महिला विद्यालय हल्द्धानी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर, बागेश्वर, द्वारहाट, रूद्रपुर, डाकपत्थर, रामनगर, लोहाघाट को स्वीकृत 90-90 लाख रूपये का स्वीकृत अनुदान का समयबद्धता एवं गुणवत्ता से उपयोग करने के निर्देश दिये। शिक्षा मंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन महाविद्यालय का नैक से प्रत्यायन नही हुआ है वे नैक से प्रत्यायन कर अनुदान की पात्रता के लिये शीघ्रता से प्रयास करेंगे। बैठक में 3 नवंबर 2018 का प्रस्तावित ज्ञान कुंभ के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान मंत्री जी को अवगत कराया गया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राजकीय महाविद्यालय जहरीखाल तथा राजकीय महाविद्यालय तलवाडी को माॅडल काॅलेज के रूप में विकसित करने के लिये 4-4 करोड़ रूपये की धनराशि की सैद्धान्तिक स्वीकृति हो गयी है तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला तथा मुन्स्यारी के लिये क्रमशः 3 तथा 2 करोड़ रूपये की धनराशि छात्रावास हेतु स्वीकृत की गई है। राजकीय महाविद्यालय मानिला (अल्मोड़ा), राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्याल्दे (अल्मोड़ा), एम.के.पी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरादून के लिये भी संरचनात्मक अनुदान में रूसा फेज-2 में 2-2 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है।
बैठक में रूसा फेज-1 की प्रगति की समीक्षा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया कि 32 महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को अनुदान की तीसरी किश्त प्राप्त हो चुकी है तथा इसका उपयोग किये जाने पर चैथी किश्त प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डाॅ. रणवीर सिंह, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वद्यिालय डाॅ.यू.एस.रावत, अपर सचिव डाॅ. इकबाल अहमद, वी.सी. कुमाऊ विश्वविद्यालय प्रो.डी.के.नौरियाल, कुलपति दून विश्वविद्यालय सी.एस.नौटियाल सलाहकार रूसा प्रो.के.डी.पुरोहित, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ.जे.सी. घिल्डियाल, डाॅ.देवेन्द्र भसीन सहित महाविद्यालयों के प्राचार्य आदि उपस्थित थे।

Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तsराखण्डl www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER) 2005 से निरंतर आपकी सेवा में-‘ उत्तiराखण्डs का पहला वेब मीडिया-
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *