बेरोजगारों की उपेक्षा पर सडकों पर उतरे रघुनाथ नेगी

IMG-20160720-WA0017#सेवायोजन कार्यालय  सरकारी संस्था को उपेक्षित क्‍यों#सेवायोजन कार्यालय द्वारा अग्रसारित अभ्यर्थी ही प्रायोजित #मोर्चा द्वारा किया गया प्रदर्षन #सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग एजेन्सियों को अभ्यर्थी प्रायोजित करने की खुली छूट  #आउटसोर्सिंग एजेन्सियाँ मनमानी खुली लूट  #उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन होता है, जिनकी सैटिंग-गैटिंग#कुछ दिनों पूर्व उपनल कर्मियों के पक्ष में भी आवाज उठायी थी www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 

विकासनगर देहरादून में बेरोजगारों की उपेक्षा पर सडकों पर उतरे रघुनाथ नेगी, जनसंघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील विकासनगर में मोर्चा अध्यक्ष एवं जी०एम०वी०एन० के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में घेराव/प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन एस०डी०एम० UPNALविकासनगर श्री हरिगिरी को सौंपा।

नेगी ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग एजेन्सियों को अभ्यर्थी प्रायोजित करने की खुली छूट दी हुई है, जिसके चलते आउटसोर्सिंग एजेन्सियाँ मनमानी करती हैं तथा साथ-साथ खुली लूट करती हैं। इस खुली छूट के चलते योग्य एवं गरीब अभ्यर्थी पीछे छूट जाते हैं तथा दूसरी और धनाड्य एवं ऊँची पहच वाले युवा रोजगार हासिल कर लेते हैं।

अधिकांश मामलों में एजेन्सी के पास कोई प्रमाणित पंजीकरण की व्यवस्था नहीं होती तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं एजेन्सियों के गठजोड के चलते केवल उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन होता है, जिनकी सैटिंग-गैटिंग होती है। इस सैटिंग-गैटिंग के खेल में अधिकारी रातो-रात लखपति बन जाते हैं।

महत्वपूर्ण यह है कि सेवायोजन कार्यालय एक सरकारी संस्था है तथा इनके द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों को अगर अग्रसारित किया जायेगा तो निष्चित तौर पर ये खुली लूट बंद होगी तथा काफी हद तक योग्य एवं गरीब युवाओं को रोजगार मिल पायेगा।

नेगी ने कहा कि आज तक इस कुव्यवस्था के कारण अधिकांष पदों के सापेक्ष न तो योग्य अभ्यर्थी ही सेवायोजित हो पाये और न ही विभागों को गुणवत्ता युक्त अभ्यर्थी मिल पाये, जो कि भविश्य में स्थायीकरण के समय युवाओं की राह में रोडा बन सकती है।

घेराव/प्रदर्शन में- मोर्चा महासचिव आकाष पंवार, विजयराम षर्मा, डॉ० ओ०पी० पंवार, मौ० आरिफ, दिलबाग सिंह, यमन चौधरी, प्रवीण षर्मा, इदरीष, जयदेव नेगी, सचिन कुमार, आषा सक्सेना, मदनपाल, मौ० नसीम, मौ० इस्लाम, जाबिर हसन, विमला आर्य, जयकृत नेगी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *